कांकेर में कोपा एवं हिन्दी स्टेनो जैसे विभिन्न पदों पर भर्त्ती, 5 मार्च 2024 तक कर सकते है आवेदन

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर, जिला –

उ०ब० कांकेर (छत्तीसगढ) — प्राचार्य एवं नोडल संस्था महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर के अधीनस्थ संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र 2023-24 एवं 2023-25 में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु व्यवसाय विद्युतकार, सीविंग टेक्नालॉजी, ड्रेस मेकिंग, वर्कशाप केल्कुलेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्राईंग, स्टेनो हिन्दी एवं कोपा के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 05.03.2024 को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर जिला – उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ पिन – 494334 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक / सामान्य डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक आवेदक भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे विभाग का नाम (Name Of Department), पद संख्या (Number Of Posts), पद का नाम (Name Of Posts), शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Education Qualifications & Experience), नौकरी करने का स्थान (Job Location) आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process) इस पोस्ट में दी आयी है , ध्यान से पढ़े | 

विज्ञापित पद की जानकरी

संस्था का नामकार्यालय प्राचार्य, शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर
पद का नामविद्युतकार, सीविंग टेक्नालॉजी, ड्रेस मेकिंग, वर्कशाप केल्कुलेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्राईंग, स्टेनो हिन्दी एवं कोपा
पदों की संख्या08
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि05.03.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://kanker.gov.in/

आयु सीमा

आयु सीमा21- 40 वर्ष
  • अभ्यार्थीयों की आयु सीमा की गणना दिनांक 01.001.2023 से की जायेगी l

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 5/8/10/11/12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

वेतनमान:

15000/- रूपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया:

योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्कार(जो भी लागू हो ) विज्ञापन के आधार पर आयोजन किया जाएगा l 

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क:

  • फ्री है

आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10वीं का अंकसूची 
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो 
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन प्रेषित करने का पता – सबसे पहले दिए गये आवेदन फॉर्म को भर कर फिये गये पता में स्पीडपोस्ट करे

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
Notification Click Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

अन्य जानकारी के लिए निचे कमेन्ट करे

Leave a Comment