जैविक खेती योजना छत्तीसगढ़ में कब लागू हुआ

By
On:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ जैविक खेती योजना परिचय 

शुभारंभ – 2014

उद्देश्य – छत्तीसगढ़ में जैविक खेती को बढ़ावा देना

प्रकार – राज्य पोषित योजना 

जैविक खेती योजना छत्तीसगढ़ में कब लागू हुआ – 2014 को

छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मिलित जिले 

इस योजना के तहत प्रदेश के 5 जिले को पूर्ण जैविक जिला के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है जो इस प्रकार है – 1. सुकमा 2. बीजापुर 3. नारायणपुर 4. दंतेवाड़ा 5 गरियाबंद ( Trick – सुबीना दंग ) 

शेष 22 जिले के एक- एक विकासखण्ड को पूर्ण जैविक विकासखण्ड बनाने हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 

उपलब्धि

  •  इस योजना के तहत 2020-21 में 7290 एकड़ क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। 
  • वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत 15000 एकड़ क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment