भारत की राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 8

  1. संघ लोक सेवा आयोग की वार्षिक रिपोर्ट किसे प्रस्तुत की जाती है ?

(A) राष्ट्रपति को

(B)  उच्चतम न्यायालय को

(C) प्रधानमंत्री को

(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कों

उत्तर- (A)

  1. राष्ट्रीय राजनीतिक दल वह होता है जिसने –––– में पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो।

(A) दो या अधिक राज्यों में

(B) राजधानी में

(C) चार या अधिक राज्यों में

(D) सभी राज्यों में

उत्तर-  (C)

  1. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति है

(A) आकलन समिति

(B)  प्रवर समिति

(C) लोक लेखा समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (C)

  1. प्रादेशिक दल बनने के लिए दल को किसी चुनाव में मतों का न्यूनतम कितने प्रतिशत प्राप्त करना होता है ?

(A) 2%

(B)  3%

(C) 4%

(D) 5%

उत्तर-  (*)

  1. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था?

(A) 1988

(B)  1989

(C) 1990

(D) 1991

उत्तर- (B)

  1. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है –

(A) छ: वर्ष के लिए

(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक

(C) छ: वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

(D) पांच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

उत्तर-  (C)

  1. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे?

(A) 1947-48

(B)1948-49 (C) 1950-51

(D) 1951-52 उत्तर-  (D)

  1. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम-से-कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए ?

(A) 10% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में

(B) 4% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में

(C) 15% वैध मत दो राज्यों में

(D) 25% वैध मत एक राज्य में

उत्तर- (B)

  1. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा, किस दल को पहले एक राष्ट्रीय दल के रूप में अमान्य घोषित करके बाद में फिर से मान्यता प्रदान कर दी गई ?

(A) भारत का साम्यवादी दल

(B)  भारत का साम्यवादी दल—मार्कसिस्ट (मार्क्सवादी)

(C) समाजवादी दल

(D) भारत का रिपब्लिकन दल

उत्तर- (B)

  1. चुनाव के समय, किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बन्द करना होता है ?

(A) मतदान प्रारम्भ होने से 24 घण्टे पहले

(B)  मतदान समाप्त होने से 24 घण्टे पहले

(C) मतदान प्रारम्भ होने से 48 घण्टे पहले

(D) मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पहले

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय राजनीतिक दल’ के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है?

(A) इंडियन नेशनल कांग्रेस

(B)  भारतीय जनता पार्टी

(C) बहुजन समाज पार्टी

(D) तृणमूल कांग्रेस

उत्तर-  (D)

  1. एक व्यक्ति :

(A) एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है

(B) दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है

(C) तीन से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है

(D) चार से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है

उत्तर- (B)

  1. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?

(A) 1%

(B) 3%

(C) 2%

(D) 4%

उत्तर-  (C)

  1. भारत का पहला चुनाव आयुक्त थे :

(A) एस.पी. सेन वर्मा

(B)  डॉ. नगेन्द्र सिंह

(C) के.वी.के. सुंदरम

(D) सुकुमार सेन

उत्तर-  (D)

  1. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

(A) जी. वी. मावलंकर

(B) टी. स्वामीनाथन

(C) के.वी.के. सुंदरम

(D) सुकुमार सेन

उत्तर-  (D)

  1. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है?

(A) भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना

(B) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करना

(C) राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना

(D) राजनीतिक दलों का चुनाव चिह्न नियत करना

उत्तर-  (A)

  1. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) राष्ट्रपति

(B) आरबीआई गवर्नर

(C) वित्त सचिव

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर-  (D)

  1. चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाली आदर्श आचरण संहिता है

(A) उच्चतम न्यायालय द्वारा व्यादेश दिया गया

(B)  मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के बीच स्वैच्छिक समझौते द्वारा सहमत

(C) भारत के संविधान में निर्धारित

(D) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में विनिर्दिष्ट

उत्तर-  (D)

  1. भारत के नागरिक कितने वर्ष में वोट दे सकते हैं?

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 22 वर्ष

(D) 25 वर्ष

उत्तर-  (A)

  1. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B)राष्ट्रपति

(C) संसद

(D)प्रधानमंत्री

उत्तर- (B)

  1. भारत का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

(A) टी. स्वामीनाथन

(B)  सुकुमार सेन

(C) के.वी. के. सुंदरम

(D) एस.पी. सेनवर्मा

उत्तर- (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सबसे छोटा (क्षेत्रफल की दृष्टि से) लोक सभा चुनाव क्षेत्र है?

(A) चांदनी चौक

(B) दिल्ली-सदर

(C) कोलकाता उत्तर-पश्चिम

(D) मुम्बई दक्षिण

उत्तर- (A)

  1. वह निर्वाचन पद्धति क्या कहलाती है जिसके अंतर्गत एक विधान मंडल विविध राजनीतिक दलों की शक्ति प्रतिबिंबित करता है?

(A) आनुपातिक प्रतिनिधित्व

(B) प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली

(C) गैलप पोल

(D) जेरीमेंडरिंग

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा अखिल भारतीय सेवा नहीं है?

(A) भारतीय विदेश सेवा

(B) भारतीय वन सेवा

(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा

(D) भारतीय पुलिस सेवा

उत्तर-  (A)

  1. भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ?

(A) संसद

(B)  स्थानीय प्रशासन

(C) निर्वाचन आयोग

(D) निर्वाचन अधिकारी

उत्तर-  (C)

  1. मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित है?

(A) मानवाधिकार

(B) नागरिक अधिकार

(C) प्राकृतिक अधिकार

(D) राजनीतिक अधिकार

उत्तर-  (D)

  1. भारत में आम चुनाव किस सिद्धान्त पर आधा रित हैं?

(A) आनुपातिक प्रतिनिधत्व

(B) प्रादेशिक प्रतिनिधत्व

(C) कार्यात्मक प्रतिनिधत्व

(D) सामान्य प्रतिनिधत्व

उत्तर- (B)

  1. दिल्ली में विधान सभा चुनाव 2013 के अनुसार कितने विधान सभा क्षेत्र हैं?

(A) 70

(B)  72

(C) 66

(B)  68

उत्तर- (A)

  1. विधान सभा चुनाव-2013 में निम्नलिखित में से किस राज्य में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत रहा?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) मिज़ोरम

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से क्या एक सदस्यी निर्वाचन क्षेत्र पद्धति की विशेषता है ?

(A) यह पद्धति प्रतिनिधियों के लिए किफायती होती है ।

(B)  इस पद्धति में गोलमाल करना संभव नहीं होता है ।

(C) इससे विधान मंडल में स्थिर बहुमत प्राप्त होता है ।

(D) उम्मीदवार को चुनाव संबंधी खर्च कम करना होता है ।

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है?

(A) लोका लेखा समिति

(B)  प्राक्लन समिति

(C) वित्त मंत्रालय

(D) लोक उपक्रम समिति

उत्तर-  (A)

  1. मोदी सरकार ने केंद्र में निम्नलिखित में से किस आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया है?

(A) राजकोषीय आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) कृषि मूल्य आयोग

(D)योजना आयोग

उत्तर-  (D)

  1. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है ?

(A) संसद

(B) उच्चतम न्यायालय

(C) उच्च न्यायालय

(D) चुनाव आयोग

उत्तर-  (C)

  1. लोक सभा या विधान सभा के निर्वाचन में एक उम्मीदवार अपनी जमानत की राशि खो देगा अगर उसे कुल वैध मतों का

(A) 1 5 से कम मत प्राप्त हों।

(B) 1 7 से कम मत प्राप्त हों।

(C) 1 6 से कम मत प्राप्त हों।

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (C)

  1. वित्त आयोग किस प्रकार की संस्था है?

(A) सांविधिक संस्था

(B) संवैधानिक संस्था

(C) गैर-संवैधानिक संस्था

(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है

उत्तर- (B)

  1. वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया ?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) कर्नाटक

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया ?

(A) 1909 का अधिनियम

(B) 1919 का अधिनियम

(C) 1935 का अधिनियम

(D) 1947 का अधिनियम

उत्तर-  (C)

  1. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक लेखा-जोखा संबंधी रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करते हैं?

(A) वित्त मंत्री

(B) प्रधान मत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर-  (C)

  1. अखिल भारतीय सेवा के सदस्य किसकी सेवा करते हैं ?

(A) केवल केन्द्र सरकार

(B)  केवल राज्य सरकार

(C) केवल संघ राज्य क्षेत्र

(D) संघ और राज्य सरकार दोनों

उत्तर-  (D)

  1. राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में उठने वाले सभी संदेह एवं विवादों की जाँच पड़ताल और निर्णय किसके द्वारा किये जाते हैं?

(A) चुनाव आयोग

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) संसद

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर- (B)

  1. नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक प्राथमिक रूप से संसद की निम्नलिखित में से किस समिति से जुड़ा हुआ है?

(A) प्राक्कलन समिति

(B) सार्वजनिक उपक्रम समिति

(C) लोक लेखा समिति

(D) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवि- धानिक निकाय नहीं है ?

(A) भारत का निर्वाचन आयोग

(B)  वित्त आयोग

(C) राजभाषा आयोग

(D) राष्ट्रीय महिला आयोग

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद के अधीन निश्चित उपबंध के अनुसार की गई थी?

(A) संघ लोक सेवा आयोग

(B)  राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

(C) चुनाव आयोग

(D) केन्द्रीय सतर्कता आयोग

उत्तर-  (C)

  1. संविधान में निम्नलिखित में से किसके बारे में उपबंध नहीं है ?

(A) निर्वाचन आयोग

(B)  वित्त आयोग

(C) लोक सेवा आयोग

(D) योजना आयोग

उत्तर-  (D) 847. लोकसभा के चुनावों के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 18 वर्ष

उत्तर-  (A)

  1. भारत में, निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संवैधानिक रूप में है?

(A) नीति आयोग

(B)  राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

(C) केंद्रीय सतर्कता आयोग

(D) वित्त आयोग

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है?

(A) चुनाव-चिह्नों का आवंटन

(B)  निर्वाचन की तारीखें तय करना

(C) चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखना

(D) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य ग्राम पंचायत का प्रशासनिक कार्य नहीं है ?

(A) सफाई तथा अपवहन-तंत्र उपलब्ध कराना

(B)  कब्रगाह तथा श्मशान उपलब्ध कराना

(C) कॉलेज शिक्षा उपलब्ध कराना

(D) सड़कों, तालाबों और कूओं का अनुरक्षण करना

उत्तर-  (C)

  1. 1977 में पंचायती राज की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) बलवन्त राय मेहता

(B)  अशोक मेहता

(C) के. एन. काटजू

(D) जगजीवन राम

उत्तर- (B)

  1. पंचायती राज प्रणाली भारत के किस राज्य ने सबसे पहले लागू की ?

(A) पंजाब

(B)  राजस्थान

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर- (B)

  1. एक संशोधन द्वारा समावेशित भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित है ?

(A) मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना

(B) भूमि सुधार

(C) राजभाषाओं की सूची में कोंकणी, मणिपुरी तथा नेपाली को शामिल करना

(D) पंचायती राज व्यवस्था

उत्तर-  (D)

  1. 3-स्तरीय पंचायती राज तंत्र में शामिल हैं

(A) ग्राम सभा, अंचल पंचायत, पंचायत समिति

(B)  जनपद पंचायत, तालुका पंचायत, अंचल पंचायत

(C) ग्राम पंचायत, ब्लॉक तथा पंचायत समिति, जिला परिषद्‌्‌

(D) ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद्‌्‌

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से 3-स्तरीय पंचायती राज्य प्रणाली सबसे पहले किसने अपनाई थी ?

(A) बिहार

(B)  उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-  (C)

  1. भारत में पंचायती राज प्रणाली कब शुरू की गई थी?

(A) 1950 ईस्वी

(B) 1945 ईस्वी

(C) 1947 ईस्वी

(D) 1962 ईस्वी

उत्तर-  (*)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था पंचायती राज संस्था नहीं है ?

(A) ग्राम सभा

(B)  ग्राम पंचायत

(C) ग्राम सहकारी सोसाइटी

(D) न्याय पंचायत

उत्तर-  (C)

  1. अभिव्यक्ति ‘ग्राम सभा’ सही रूप में निरूपित करती है :

(A) किसी गाँव के बुजुर्ग नागरिकों को

(B)  किसी गाँव की सारी आबादी को

(C) पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को

(D) पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को

उत्तर-  (C)

  1. कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है?

(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य

(B) स्वच्छता

(C) कानून और व्यवस्था

(D) लोकोपयोगी सेवाएँ

उत्तर-  (C)

  1. पंचायत राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी ?

(A) आंध्र प्रदेश और राजस्थान

(B)  असम और बिहार

(C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब और चंडीगढ़

उत्तर-  (A)

  1. राजस्थान पहला राज्य है जिसने

(A) स्थानीय स्व-शासन प्रारंभ किया

(B)  मंडल प्रणाली प्रारंभ की

(C) चेयरपर्सन के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन

(D) चेयरपर्सन का अप्रत्यक्ष निर्वाचन

उत्तर- (A)

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायत राज प्रणाली प्रारंभ की ?

(A) राजस्थान

(B)  हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (A)

  1. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जाँच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई ?

(A) अशोक मेहता

(B)  श्रीराम मेहता

(C) बलवंत राय मेहता

(D) मनोहर लाल मेहता

उत्तर- (A)

  1. बिहार पंचायती राज अधिनियम में ग्राम पंचायत की अवधि पाँच वर्षों की निर्धारित है। इसकी गणना

(A) पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि से की जाती है।

(B)  पंचायत की पहली बैठक की तिथि से की जाती है।

(C) पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित करने की तिथि से की जाती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

  1. पृथक पंचायती राज मंत्रालय का गठन कब हुआ?

(A) 1956

(B)  1965

(C) 2010

(D) 2004

उत्तर-  (D)

  1. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 में दो ग्राम की बैठकों के बीच अधिकतम कितनी अवधि निर्धारित है ?

(A) 30 दिन

(B)  60 दिन

(C) तीन महीने

(D) चार महीने

उत्तर-  (C)

  1. ग्राम पंचायत का कोई सदस्य हस्तलिखित आवेदन मुखिया को समर्पित कर त्यागपत्र दे सकता है। आवेदन समर्पित करने के कितने दिनों बाद त्यागपत्र प्रभावी माना जाएगा?

(A) सात दिनों बाद

(B)  15 दिनों बाद

(C) 21 दिनों बाद

(D) 28दिनों बाद जिसमें रविवार शामिल नहीं है

उत्तर- (A)

  1. मुखिया स्वहस्ताक्षरित आवेदन देकर अपने पद से परित्याग कर सकता है। बिहार पंचायती राज अधि नियम, 2006 के अन्तर्गत उसे अपना आवेदन किसे प्रेषित करना होगा ?

(A) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

(B) उप विकास आयुक्त

(C) जिलाधिकारी

(D) जिला पंचायती राज पदाधिकारी

उत्तर-  (D)

  1. ग्राम पंचायत के चुने हुए सदस्य उप-मुखिया का चुनाव करते हैं। उप-मुखिया के निर्वाचन के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है ?

(A) उप-मुखिया के चुनाव में मुखिया मतदाता होगा।

(B) निर्वाचन में मतों की बराबरी की स्थिति में विजेता का निर्णय लॉटरी द्वारा होगा।

(C) राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में ग्राम पंचायात अपनी पहली बैठक में उप-मुखिया का चुनाव करेगा।

(D) उप-मुखिया के निर्वाचन में मुखिया मतदाता नहीं होगा।

उत्तर-  (D)

  1. ग्राम सभा एक या अधिक संख्या में निगरानी समिति का गठन कर सकती है। इस समिति का गठन किनसे किया जा सकता है ?

(A) वार्ड सदस्यों

(B)  मुखिया, उप-मुखिया तथा वार्ड सदस्य

(C) कोई व्यक्ति जो ग्राम-पंचायत का पद धारक हो।

(D) ऐसे व्यक्तियों से जो ग्राम-पंचायत के सदस्य न हों।

उत्तर-  (D)

  1. अपील की सुनवाई में ग्राम कचहरी में न्यूनतम पंचों की गणपूर्ति नियमत: क्या होनी चाहिए ?

(A) पाँच

(B)  सात

(C) तीन

(D) नौ

उत्तर- (B)

  1. पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है ?

(A) जनपद पंचायतें

(B)  ग्राम पंचायतें और ग्राम सभाएँ

(C) जिला परिषदें

(D) आंचल पंचायतें

उत्तर-  (C)

  1. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य को ग्राम पंचायत स्थापित करने का आदेश देता है?

(A) अनुच्छेद 32

(B)  अनुच्छेद 40

(C) अनुच्छेद 44

(D) अनुच्छेद 57

उत्तर- (B)

  1. स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहाँ लागू किया गया था?

(A) बिहार

(B)  केरल

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. जिला कलक्टर का पद कब बनाया गया ?

(A) 1786

(B)  1772

(C) 1771

(D) 1773

उत्तर- (B)

  1. पंचायती राज व्यवस्था में “पंचायत समिति” का गठन किस स्तर पर किया जाता है?

(A) ब्लॉक स्तर

(B) जिला स्तर

(C) राज्य स्तर

(D) ग्राम स्तर

उत्तर-  (A)

  1. पंचायती राज की संरचना है :

(A) जिला पंचायत ब्लाक पंचायत ग्राम पंचायत ग्राम सभा

(B)  खाप पंचायत जिला पंचायत ब्लॉक पंचायत ग्राम पंचायत ग्राम सभा

(C) खाप पंचायत oजिला पंचायत ब्लॉक पंचायत ग्राम पंचायत

(D) नगर पंचायत जिला पंचायत ब्लॉक पंचायत ग्राम पंचायत ग्राम सभा

उत्तर- (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सामुदायिक सरकार के संदर्भ में सही है ? I. इस सरकार का चुनाव एक ही भाषा बोलने वाले लोग करते है। II. इस सरकार को संस्कृति, शिक्षा और भाषा जैसे मसलों पर फैसले लेने का अधिकार है।

(A) I तथा II दोनों

(B)  केवल I

(C) केवल II

(D) न तो I न II

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से क्या प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण है?

(A) नगर पंचायत

(B) जिला पंचायत

(C) ग्राम सभा

(D) ग्राम पंचायत

उत्तर-  (C)

  1. यदि कोई ग्राम पंचायत विघटित होती है, तो कितनी अवधि के भीतर चुनाव करवाए जाते हैं?

(A) ढाई साल

(B)  एक साल

(C) 6 माह

(D) 3 माह

उत्तर-  (C)

  1. यदि कोई ग्राम पंचायत विघटित होती है, तो कितनी अवधि के भीतर चुनाव करवाए जाते हैं?

(A) ढाई वर्ष

(B) एक वर्ष

(C) छ: माह

(D) तीनमाह

उत्तर-  (C)

  1. वर्तमान समय में भारत में कितने क्षेत्रीय परिषदें कार्यरत हैं?

(A) 4

(B)  5

(C) 6

(D) 7

उत्तर-  (C)

  1. किसे पंचायत का मुखिया भी कहा जाता है?

(A) वार्ड मेंबर

(B)  सरपंच

(C) ग्राम सभा का सचिव

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

  1. संसद द्वारा पारित संविधान संशोधन विधेयक के लिए निम्नलिखित में से किसके संबंध में कम से कम आधे राज्यों के विधान-मंडलों का अनुसमर्थन प्राप्त करना भी आवश्यक है ?

(A) मौलिक अधिकार

(B)  मौलिक (मूल) कर्तव्य

(C) संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व

(D) सांविधानिक आपात-काल

उत्तर-  (C)

  1. भारत के संविधान की उद्‌देशिका में निम्नलिखित में से वह कौन-सा शब्द है जिसे संविधान (बयालीसवां संशोधन अधिनियम) 1976 के माध्यम से शामिल नहीं किया गया था ?

(A) समाजवादी

(B) पंथनिरपेक्ष

(C) गरिमा

(D) अखंडता

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा तीन स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?

(A) 72वाँ संशोधन अधिनियम, 1992

(B) 73वाँ संशोधन अधिनियम, 1993

(C) 74वाँ संशोधन अधिनियम, 1993

(D) 75वाँ संशोधन अधिनियम, 1994

उत्तर- (B)

  1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना पहली बार कब संशोधित हुई ?

(A) 24वें संशोधन द्वारा

(B) 42वें संशोधन द्वारा

(C) 44वें संशोधन द्वारा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

  1. संविधान का अनुच्छेद –1भारत को घोषित करता है

(A) संघीय राज्य के रूप में

(B)  अर्ध-संघीय राज्य के रूप में

(C) एकात्मक राज्य के रूप में

(D) राज्यों के संघ के रूप में

उत्तर-  (D)

  1. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद पंचायती राज स्थापित करने का उपबंध करता है?

(A) अनुच्छेद 36

(B)  अनुच्छेद 39

(C) अनुच्छेद 40

(D) अनुच्छेद 48

उत्तर- (B)

  1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में उपबंध किया गया है ?

(A) जम्मू और कश्मीर के लिए अस्थायी प्रावधानों का

(B)  नगालैण्ड के संबंध में विशेष प्रावधानों का

(C) मणिपुर के संबंध में विशेष प्रावधानों का

(D) वित्तीय आपात स्थिति के संबंध में विशेष प्रावधानों का

उत्तर-  (A)

  1. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को विशेष सांविधानिक स्थिति प्राप्त है ?

(A) अनुच्छेद – 356

(B)  अनुच्छेद – 124

(C) अनुच्छेद – 170

(D) अनुच्छेद – 370

उत्तर-  (D)

  1. संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है?

(A) 42वें

(B) 44वें

(C) 52वें

(D) 56वें

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है:

(A) राज्य विधानसभाओं द्वारा एक साथ मिलकर

(B) अकेली संसद्‌ द्वारा

(C) संसद्‌ और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा

(D) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही

उत्तर- (B)

  1. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं?

(A) 6

(B) 12

(C) 18

(D) 24

उत्तर- (B)

  1. भारतीय संविधान के आधारभूत अभिलक्षण कौन से हैं जिन्हें अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संशोधित नहीं किया जा सकता?

(A) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली और न्यायिक समीक्षा

(B) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता और शासन की संसदीय प्रणाली राजव्यवस्था एवं संविधान

(C) न्यायिक समीक्षा और संघीय प्रणाली

(D) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली

उत्तर-  (D)

  1. वित्तीय आपात स्थिति घोषित की जा सकती है

(A) अनुच्छेद 360 लागू करके

(B)  अनुच्छेद 361 लागू करके

(C) अनुच्छेद 370 लागू करके

(D) अनुच्छेद 371 लागू करके

उत्तर- (A)

  1. संविधान में ‘मौलिक कर्तव्य’ किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे?

(A) 40 वाँ संशोधन

(B)  42 वाँ संशोधन

(C) 44 वाँ संशोधन

(D) 45 वाँ संशोधन

उत्तर- (B)

  1. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी भाषाएँ बाद में जोड़ी गई थीं?

(A) अंग्रेजी, सिंधी, मराठी, संस्कृत

(B)  संस्कृत, सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी

(C) सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली

(D) मराठी, उड़िया, कोंकणी, नेपाली

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द “समाजवादी” और “धर्म निरपेक्ष” जोड़े गए थे ?

(A) 28वें

(B) 40वें

(C) 42वें

(D) 52वें

उत्तर-  (C)

  1. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

(A) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा

(B)  संवैधानिक संशोधन द्वारा

(C) कार्यपालक आदेश द्वारा

(D) संसदीय विधान द्वारा

उत्तर- (B)

Leave a Comment