जंतु ऊतक सामान्य ज्ञान GK Questions and Answers on Animal Tissue

By
Last updated:
Follow Us

MCQ on Animal Tissues | SCIENCE GK | Biology GK |

जंतु ऊतक से संबंधित प्रश्न उत्तर सामान्य विज्ञान

  1. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते है ? – न्यूटोफिलिया
  2. मानव शरीर में वसा कहाँ जमा होती है ? – वसा ऊतक में
  3. किसी रोगी की जैविक मृत्यु का अर्थ उसके किस अंग के ऊतकों के मर जाने से हैं ? — मस्तिष्क
  4. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता ? – तंत्रिका
  5. मानव त्वचा का रंग किससे बनता है ? – मेलानिन से
  6. कौन – सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेद्य बनाता है ? – किरेटिन
  7. कठोर शारीरिक श्रम करने वाले श्रमिकों की हथेलियों तथा तलवों की त्वचा मोटी हो जाने का क्या कारण है ? – मोटा अवत्वक ऊतक
  8. बिच्छू का विष कहां पर होता है ? – डंक में
  9. केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं ? – केंचुआ के नेत्र नहीं होता है
  10. कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं का चारा उपयोग कम करते दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है ? – हारमोन सेवन द्वारा
  11. सबसे बड़ा शावक कौन – सा जानवर पैदा करता है ? – नीली व्हेल
  12. पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय सांस की परेशानी क्यों नहीं महसूस होती ? – उनमें अतिरिक्त वायु – कोश होते हैं
  13. शीतकाल में पौधे पाले (Frost) से मर जाते हैं , क्योंकि : – ऊतकों की यान्त्रिक क्षति और शुष्कन हो जाता है
  14. ‘ ऊतक संवर्झन ‘ का सही वर्णन क्या है ? – उद्यान कृषि की फसलों का विकास और प्रसार

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

2 thoughts on “जंतु ऊतक सामान्य ज्ञान GK Questions and Answers on Animal Tissue”

  1. p;lease give a site whom for animal tissue quiz is found and 4 options will be given almost 100 questions will be presented thanks it is my idea for you to publish your site in social media very much i trusted you that i tell this site information to allmy friend my friends telling telling to his family sisters and etc please thanks

    Reply

Leave a Comment