भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Geography Mcq Gk in Hindi

By
Last updated:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

bharat ka bhugol objective question

  1. निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम हैं?
    (a) कोलकाता
    (b) दिल्ली
    (c) जोधपुर
    (d) नागपुर
    उत्तरः (a)

    (IAS (Pre) G.S. 2003)
  2. भारत के निम्नलिखित नगरों में से कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक हैं?
    (a) इम्फाल
    (b) अगरतला
    (c) रायपुर
    (d) आइजोल
    उत्तरः (d)

    UPPCS (Pre) 2016
  3. भारत विस्तृत है –
    (a) 37° 1753″ उत्तर तथा 8° 4′ 28″ दक्षिण के बीच
    (b) 37°17′ 35° उत्तर तथा 8° 6′ 28″ दक्षिण के बीच
    (c) 37° 1753″ उत्तर तथा 8° 28° उत्तर के बीच
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तरः (d)

    BPSC (Pre) G.S. 1994
  4. भारत अवस्थित (Located) है
    (a) अक्षांश 84′ उ. से 37°6′ द. तथा देशांतर 687′ पू. से 97°25′ प. के मध्य
    (b) अक्षांश 84′ द. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 687′ प. से 9725′ पू. के मध्य
    (c) अक्षांश 84′ उ. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 687′ पू. से 97°25′ पू. के मध्य
    (d) अक्षांश 8’4′ द. से 37°6′ द. तथा देशांतर 6807′ प. से 9725′ प. के मध्य
    उत्तरः (c)

    BPSC 2003-04 UPPCS (Pre)1999
  5. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
    (a) भारत का अक्षांशीय विस्तार- 84′ उ.से 37°6’उ.
    (b) भारत का कुल क्षेत्रफल – 3.28 मिलियन वर्ग किलोमीटर
    (c) भारत का रेखांशीय विस्तार- 687 पू.-9725 ‘पू.
    (d) भारत में राज्यों की संख्या- 26
    उत्तरः (d)

    Jharkhand PSC (Pre) G.S. Ist 2016
  6. कर्क रेखा गुजरती है
    (a) त्रिपुरा से
    (b) मध्य प्रदेश से
    (c) मिजोरम से
    (d) इन सभी से
    उत्तरः (d)

    UPPCS (Pre.) Paper 2005 MPPSC (Pre.) Paper 2014
  7. कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
    (a) 33 30′ उत्तर
    (b) 2330′ दक्षिण
    (c) 00
    (d) 23° 30′
    उत्तरः (d)

    MPPSC (Pre) GS.2008 UPPCS (Pre) 0pt. 1996
  8. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा (Tropic of Cancer) गुजरती है?
    (a) 8
    (b) 6
    (c)7
    (d) 9
    उत्तरः (a)

    Uttarakhand PCS (Pre) 2009-10 UPPCS (Pre.) 2001
  9. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
    (a) मणिपुर
    (b) झारखण्ड
    (c) मिजोरम
    (d) त्रिपुरा
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Main) G.S. Ist Paper 2008 UPPCS (Pre.) 0pt. Geog. 2003
  10. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
    (a) गाँधीनगर
    (b) अगरतला
    (c) जबलपुर
    (d) उज्जैन
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre.) 1999
  11. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की “प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
    (a) 85°30′ पूर्वी
    (b) 87°30′ पूर्वी
    (c) 84°30′ पूर्वी
    (d) 82°30′ पूर्वी
    उत्तरः (d)

    UPPCS (Pre) GS, 2013
  12. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री चैनल अलग करता है?
    (a) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
    (b) लक्षद्वीप एवं मिनिकोय
    (c) अंडमान तथा निकोबार
    (d) पंबन तथा मन्नार
    उत्तरः (c)

  13. दस डिग्री चैनल पृथक् करता है
    (a) अण्डमान को म्यांमार से
    (b) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
    (c) भारत को श्रीलंका से
    (d) लक्षद्वीप को मालदीव से
    उत्तरः (b)

    UPPCS (Pre) G.S. 2003, 2005
  14. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक “दस अंश जलमार्ग’ (Ten Degree Channel) द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
    (a) निकोबार एवं सुमात्रा
    (b) अंडमान एवं निकोबार
    (c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
    (d) सुमात्रा एवं जावा
    उत्तरः (b)

  15. 80° पूर्वी देशान्तर और कर्क -रेखा का मिलन बिन्द
    (a) महाराष्ट्र में
    (b) आन्ध्र प्रदेश में
    (c) उत्तर प्रदेश में
    (d) मध्य प्रदेश में
    उत्तरः (d)

    UPPSC Food & Sanitary Inspector Exam 2013
  16. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है
    (a) लखनऊ
    (b) इलाहाबाद (नैनी)
    (c) मेरठ
    (d) मुजफ्फरनगर
    उत्तरः (b)

    UPPCS (Pre.) 1993
  17. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82° 30′) किस नगर से होकर गुजरती है?
    (a) दिल्ली
    (b) नागपुर
    (c) पटना
    (d) इलाहाबाद
    उत्तरः (d)

    MPPSC (Pre) GS. 1996
  18. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है?
    (a) फैजाबाद
    (b) बिलासपुर
    (c) कोरापुट
    (d) मिर्जापुर
    उत्तरः (d)

  19. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है।
    (a) छत्तीसगढ़ से
    (b) आन्ध्र प्रदेश से
    (c) महाराष्ट्र से
    (d) उत्तर प्रदेश से
    उत्तरः (c)

    UPPCS (Main) GS. Lt Paper 2010
  20. यदि भारत मानक समय याम्योत्तर पर मध्यान्ह है। तो 120° पूर्वी देशान्तर पर स्थानीय समय क्या होगा?
    (a) 14.30
    (b) 09.30
    (c) 17.30
    (d) 20,00
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre.) 2001)
  21. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) पर होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
    (a) लगभग 6.00 प्रातः
    (b) लगभग 5.30 प्रातः
    (c) लगभग 7.00 प्रातः
    (d) लगभग 7.30 प्रातः
    उत्तरः C

    UPPCS (Pre) 2010
  22. नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है
    (a) अमीनदीवी तथा करवत्ती के बीच
    (b) कवरती तथा मिनीकोय के बीच
    (c) कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच
    (d) अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
    उत्तरः (b)

    UPPCS (Pre) 2002
  23. निम्नलिखित में से कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है।
    (a) कोको चैनेल
    (b) ग्रेट चैनेल
    (c) आठ डिग्री चैनेल
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तरः C

    UPPCS (J) (Pre) G.S. 2016
  24. पटना का स्थानीय समय –
    (a) वही है जो भारतीय मानक समय है।
    (b) भारतीय मानक समय से आगे है
    (c) भारतीय मानक समय से पीछे है।
    (d) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है
    उत्तरः (a)

    BPSC (Pre) 1996
  25. भारतीय प्रामाणिक समय (I.S.T.) एवं ग्रीनविच माथ्य समय (G.M.T.) में अन्तर पाया जाता है।
    (a) 152-2घंटे
    (b) 142-0घंटे
    (c) 152-7घंटे
    (d) 142–घंटे
    उत्तरः (a)

    BPSC (Pre.) G.S. 2002
  26. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु है .
    (a) रामेश्वरम्
    (b) कन्याकुमारी
    (c) इन्दिरा प्वाइंट
    (d) प्वाइंट कालीमेर
    उत्तरः C

    UP Lower (Pre) G.S. 2002
  27. भारत में सबसे पहले निम्नलिखित में से किस राज्य में सूरज दिखाई देता है?
    (a) असम
    (b) मिजोरम
    (c) अरुणाचल प्रदेश
    (d) नागालैंड
    उत्तर-(c)

    UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015
  28. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा । एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है?
    (a) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
    (b) असम और राजस्थान
    (c) असम और गुजरात
    (d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
    उत्तरः (d)

    IAS (Pre) 2015
  29. भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है –
    (a) 68° 7′ पश्चिम, राजस्थान में
    (b) 68° 7′ पश्चिम, गुजरात में
    (c) 68° 7′ पूर्व, गुजरात में
    (d) 68 7′ पूर्व, राजस्थान में
    उत्तरः C

    MPPSC (Pre) 2008
  30. गुजरात के सबसे पश्चिमी गाँव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांग के समय में कितने घंटे का अन्तराल होगा
    (a) 2 घंटा
    (b) 1 घंटा
    (c) 3 घंटा
    (d) 1/2 घंटा
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre.) 1992
  31. भारत ने नई सहदााब्दि के सूर्योदय की पहली । किरण निम्नलिखित में से किस देशान्तर (Meridian) पर देखी?
    (a) 82°30′ पूर्व
    (b) 2°30 पश्चिम
    (c) 92°30′ पश्चिम
    (d) 92°30′ पूर्व
    उत्तरः (d)

    UPPCS (Pre) 2004
  32. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
    1. जबलपुर की देशान्तर रेखा इन्दौर व भोपाल की देशान्तर रेखाओं के बीच है।
    2. औरंगाबाद का अक्षांश बड़ोदरा व पुणे के अक्षांशों के बीच है।
    3. बंगलौर की अवस्थिति चेन्नई की तुलना में अधिक दक्षिणवर्ती है। इनमें कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 2
    (b) 1 और 3
    (c) 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    उत्तरः C

    (IAS (Pre)  2003)
  33. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
    (a) पंजाब
    (b) राजस्थान
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) जम्मू-कश्मीर
    उत्तरः (b)

    (IAS (Pre) 2010)
  34. भारत का दक्षिणी अन्तिम बिन्दु कौनसा है?
    (a) गोआ
    (b) कन्याकुमारी
    (c) इन्दिरा पॉइण्ट
    (d) रामेश्वरम्
    उत्तरः (c)

    MPPSC (Pre) 2007-08
  35. भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
    (a) छोटा निकोबार
    (b) तमिलनाडु
    (c) बड़ा निकोबार
    (d) कार निकोबार द्वीप
    उत्तरः (c)

    MPPSC (Pre) G.S. 2005-06
  36. रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है –
    (a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
    (b) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
    (c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
    (d) भारत एवं चीन के बीच
    उत्तरः C

    UPPCS (Pre) 2014
  37. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत का ग्रीनविच कहा जाता है?
    (a) अवंती
    (b) रोहतक
    (c) उज्जैन
    (d) कुरुक्षेत्र
    उत्तरः C

    UPPCS (Pre) 2016
  38. निम्नलिखित चार नगर लगभग 76° पूर्वी देशांतर पर स्थित है :
    (a) इन्दौर
    (b) शोलापुर
    (c) लुधियाना
    (d) जयपुर
    उत्तरः a

  39. जिस जिले से 70° पूर्वी देशान्तर रेखा गुजरती है, वह है
    (a) जैसलमेर
    (b) जोधपुर
    (c) धौलपुर
    (d) नागौर
    उत्तरः (b)

    RAS/RTS (Pre) 2009
  40. किसी जगह का स्थानीय समय 6.00 प्रातः है, जबकि ग्रीनविच मीन टाइम (जी.एम.टी.) 3.00 प्रातः है। उस जगह की देशान्तर (Longitude) रेखा क्या होगी?
    (a) 45° पूर्व
    (b) 45° पश्चिम
    (c) 120° पूर्व
    (d) 120° पश्चिम
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre) 1994
  41. मैकमोहन लाइन क्या है?
    (a) भारत-नेपाल सीमा
    (b) भारत-चीन सीमा
    (c) भारत-पाकिस्तान सीमा
    (d) भारत-बांग्लादेश सीमा
    उत्तरः (b)

    MPPSC (Pre) 1999
  42.  डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी?
    (a) बर्मा
    (b) अफगानिस्तान
    (c) नेपाल
    (d) तिब्बत
    उत्तरः (b)

  43. रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
    (a) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
    (b) अमेरिका-कनाडा सीमा रेखा
    (c) भारत-चीन सीमा रेखा
    (d) रूस-फिनलैण्ड सीमा रेखा
    उत्तरः (a)

    MPPSC (Pre) 2005-06
  44. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी
    उत्तरः रेडक्लिफ रेखा द्वारा

    (I.AS. (Pre) 2008)
  45. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है –
    (a) पंजाब का भाग
    (b) हरियाणा का भाग
    (c) राजस्थान का भाग
    (d) उत्तर प्रदेश का भाग
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Main)tPaper 2008
  46. दिल्ली है
    (a) एक केंद्र शासित प्रदेश
    (b) एक राज्य
    (c) एक स्वायत्तशासी परिषद्
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तरः (a)

    BPSC (Pre) 1997-98
  47. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है –
    (a) पुडुचेरी
    (b) दमन और दीव
    (c) दिल्ली
    (d) चण्डीगढ़
    उत्तरः c

    UPPCS (Pre)  2014
  48. सिलवासा राजधानी है
    (a) दादरा एवं नगर हवेली की
    (b) दमन एवं दीव की
    (c) लक्षद्वीप की
    (d) अरुणाचल प्रदेश की
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre) 2007
  49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
    1. क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से बड़ा है।
    2. जनगणना-2001 के अनुसार, पश्चिम बंगाल की जनसंख्या छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से अधिक है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 2
    (b) केवल ।
    (c) दोनों । और 2
    (d) न ही 1 और न ही 2
    उत्तरः c

    IAS (Pre) 2005
  50. झारखण्ड राज्य की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है?
    (a) पटना
    (b) जमशेदपुर
    (c) राँची
    (d) धनबाद
    उत्तरः (c)

    Uttarakhand (Pre) 2006
  51. रांची शहर स्थित है
    (a) मध्य प्रदेश में
    (b) बिहार में
    (e) उड़ीसा में
    (d) झारखंड में
    उत्तरः (d)

    BPSC (Pre) G.S. 2007-08
  52. सारनाथ स्थित है
    (a) महाराष्ट्र में
    (b) केरल में
    (c) गुजरात में
    (d) उत्तर प्रदेश में
    उत्तरः (d)

    UPPCS (Main) Paper 2004
  53. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनों के क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
    1. आन्ध्र प्रदेश
    2. अरुणाचल प्रदेश
    3. छत्तीसगढ़
    4. उड़ीसा
    कूट :
    (a) 1,2,3,4
    (b) 1, 3, 4, 2
    (c) 4.3,1,2
    (d) 2,1,43
    उत्तरः (b)

    MPPSC (Pre) Paper, 2016
  54. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके क्षेत्रीय आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये
    1. आन्ध्र प्रदेश
    2. मध्य प्रदेश
    3. राजस्थान
    4. उत्तर प्रदेश
    नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये
    (a) 3, 2, 1,4
    (b) 3.1, 4, 2
    (c)4,2,1,3
    (d) 1,3, 2, 4
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Main) 2003)
  55. चेरापूंजी अवस्थित है –
    (a) मणिपुर राज्य में
    (b) असम राज्य में
    (c) मेघालय राज्य में
    (d) मिजोरम राज्य में
    उत्तरः c

    BPSC (Pre) 1996
  56. निम्न राज्यों में से किसका क्षेत्रफल सबसे कम है?
    (a) गुजरात
    (b) आन्ध्र प्रदेश
    (c) कर्नाटक
    (d) तमिलनाडु
    उत्तरः (d)

    IAS (Pre) 2003
  57. निम्नलिखित राज्यों के निर्माण का सही अवरोही। क्रम है
    (a) हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र
    (b) महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा
    (c) राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा
    (d) हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान
    उत्तरः (c)

    UPPCS (Main) Paper, 2006)
  58. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन सा स्थान है?
    (a) छठाँ
    (b) पांचवाँ
    (c) सातवाँ
    (d) आठवाँ
    उत्तर: (c)

    Jharkhand PCS (Pre) 2016
  59. भारत के कुल भूभाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है?
    (a) 7.9%
    (b) 10.46
    (c) 13.3%
    (d) 11.4%
    उत्तरः (b)

    RAS/RTS (Pre) 2016
  60. भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.42% है, परन्तु इसकी
    (a) सम्पूर्ण मानव जाति की 17% जनसंख्या है।
    (b) सम्पूर्ण मानव जाति की 16% जनसंख्या है।
    (c) सम्पूर्ण मानव जाति की 18% जनसंख्या है।
    (d) सम्पूर्ण मानव जाति की 28% जनसंख्या है।
    उत्तरः (a)

    BPSC (Pre) 1994
  61. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों से घिरा हुआ हैं?
    (a)7
    (b)6
    (c) 8
    (d) 9
    उत्तरः (a)

    BPSC (Pre.) 2002
  62. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
    (a) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
    (b) बदरपुर – दिल्ली
    (c) उतारन – गुजरात
    (d) पारस – आन्ध्र प्रदेश
    उत्तरः (d)

    UPPCS (Main) Paper, 2006
  63. निम्न वाक्यों में कौन सा सही है
    (a) भोपाल कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है।
    (b) मध्य प्रदेश की सीमा सात राज्यों से लगी है।
    (c) पंजाब राज्य की सीमा कहीं भी जम्मू-कश्मीर से नहीं मिलती
    (d) अरुणाचल प्रदेश में कोई राष्ट्रीय पार्क नहीं है।
    उत्तरः (b)

    UPPCS (Pre.) 1993
  64. निम्नलिखित में से किस राज्य का समुद्री तट दक्षिण अमेरिका के विशाल ऑलिव रिडले कछुओं के निलय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है?
    (a) गुजरात
    (b) गोवा
    (c) उड़ीसा
    (d) तमिलनाडु
    उत्तरः (c)

    (IAS (Pre) 2002)
  65. निम्न नगरों में से माध्य समुद्रतल से जिसकी ऊँचाई अधिकतम है?
    (a) दिल्ली
    (b) बंगलौर
    (c) जोधपुर
    (d) नागपुर
    उत्तरः (b)

    (IAS (Pre) 2003)
  66. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्याँमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
    (a) नागालैण्ड
    (b) असम
    (c) अरुणाचल प्रदेश
    (d) मिजोरम
    उत्तरः (b)

    UPPCS (Main) Paper 2012
  67. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
    1. असम, भूटान तथा बंगलादेश की सीमाओं से लगा हुआ है।
    2. पश्चिम बंगाल, भूटान तथा नेपाल की सीमाओं से लगा हुआ है।
    3. मिजोरम, बंगलादेश तथा म्यांमार की सीमाओं से लगा हुआ है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
    (a) केवल । तथा 2
    (b) 1, 2 तथा 3
    (c) केवल 2 तथा 3
    (d) केवल । तथा 3
    उत्तरः (b)

    IAS (Pre) 2006
  68. कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है।
    (a) अरुणाचल प्रदेश
    (b) मणिपुर
    (c) मिज़ोरम
    (d) नागालैण्ड
    उत्तरः (a)

    Rajasthan (Pre), 2006-07
  69. म्यांमार की सीमा के सहारे भारत के राज्यों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम क्या है?
    (a) अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैण्ड, मणिपुर
    (b) अरुणाचल प्रदेश, नगालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम
    (c) असम, नगालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम
    (d) अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैण्ड, मिजोरम
    उत्तरः (b)

    Uttarakhand ROIARO 2016
  70. भारत के निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से कौन क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है?
    (a) लक्षद्वीप
    (b) चण्डीगढ़
    (c) अण्डमान एवं निकोबार
    (d) दमन एवं दीव
    उत्तरः (c)

    UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013
  71. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अन्तर्राष्ट्रीय सीमायें हैं?
    (a) नागालैंड
    (b) असम
    (c) त्रिपुरा
    (d) पश्चिम बंगाल
    उत्तरः (c)

    UPPCS (Main) Paper 2008
  72. भारत के निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
    (a) पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात
    (b) जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान
    (c) पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर तथा राजस्थान
    (d) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre.) 2003
  73. बंगलादेश की सीमा से लगे भारत के राज्य हैं
    (a) नागालैंड, असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल
    (b) पश्चिम बंगाल, नागालैण्ड, असम, मेघालय
    (c) मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा
    (d) नागालैंड, असम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर
    उत्तरः (c)

    Chhattisgarh PSC (Pre) 2003
  74. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
    (a) नागालैंड
    (b) असम
    (c) मेघालय
    (d) मिज़ोरम
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Main) 2016
  75. निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
    (a) त्रिपुरा
    (b) मेघालय
    (c) मणिपुर
    (d) मिजोरम
    उत्तरः c

    UPPCS (Pre.) 2002 UP Lower (Pre) 2002 UPPCS (Main) Spl. G.S. 2004
  76. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन सा स्थान है?
    (a) छठाँ
    (b) पांचवाँ
    (c) सातवाँ
    (d) आठवाँ
    उत्तरः (c)

    Jharkhand PSC (Pre) G.S. 2016
  77. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएँ भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती है?
    (a) मेघालय
    (b) सिक्किम
    (c) अरुणाचल प्रदेश
    (d) पश्चिम बंगाल
    उत्तरः (a)

    MPPSC (Pre) G.S. Paper 2012
  78. नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है
    (a) सिक्किम, बिहार
    (b) सिक्किम, भूटान
    (c) असम, बिहार
    (d) उत्तर प्रदेश, हरियाणा
    उत्तरः (a)

    RAS/RTS (Pre) 1999
  79. निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा है?
    (a) चीन
    (b) नेपाल
    (c) पाकिस्तान
    (d) बांग्लादेश
    उत्तरः (d)

    MPPSC (Pre) G.S. Paper, 2016
  80. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम वनाच्छादित क्षेत्र हैं?
    (a) असम
    (b) आन्ध्रप्रदेश
    (c) गुजरात
    (d) तमिलनाडु
    उत्तरः (a)

    (IA.S. (Pre) 2006)
  81. भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली तीन पर्वत श्रेणियाँ हैं
    (a) अकाई पर्वत श्रृंखला
    (b) खासी, पटकाई और अराकान-योमा
    (c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
    (d) उक्त कोई नहीं
    उत्तरः (d)

    UPLower (Pre) G.S. 2004
  82. भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
    (a) तट से 6 समुद्री मील तक
    (b) तट से 3 समुद्री मील तक
    (c) तट से 12 समुद्री मील तक
    (d) तट से 24 समुद्री मील तक
    उत्तरः (c)

    UPPCS (Main) G.S. Paper, 2005
  83. निम्नलिखित में से कौन सा प्लेट विवर्तन सिद्धान्त से संबंधित नहीं है?
    (a) ध्रुवों का भ्रमण
    (b) महाद्वीपीय प्रवाह
    (c) रूपान्तर अंश
    (d) सागर-नितल प्रसरण
    उत्तरः (a)

    UPPCS (Pre) 2007
  84. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    (a) पापघनी सिरीज – निचली विन्ध्य
    (b) भाण्डेर सिरीज – ऊपरी विन्ध्य
    (c) खोंडलाइट सिरीज – धारवाड़
    (d) पंचेत सिरीज – गोंडवाना
    उत्तरः (a)


Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment