head दंतेवाड़ा कृषि विभाग भर्ती 2024 | CG Dantewada WCDC JOB Recruitment 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दंतेवाड़ा कृषि विभाग भर्ती 2024 | CG Dantewada WCDC JOB Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा कृषि विभाग भर्ती 2024 : आजीवक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

WDC-PMKSY Dantewada Vacancy 2024 : कृषि कार्यालय विभाग दंतेवाड़ा में निकली सीधी भर्ती

दंतेवाड़ा जिला केंद्र के अंतर्गत तकनिकी विशेषज्ञ , लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा परियोजना एजेंसी अंतर्गत सदस्य आजीविका , WDT सदस्य समूह विकास , WDT सदस्य यांत्रिकी एवं माइक्रोवाटर स्तर पर सचिव पदों की संविदा भर्ती विज्ञापन

छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेन्सी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विस्त्रविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक / 668 / CGSWMA / 22 रायपुर दिनांक 29.09. 2022 एवं 735/CGSWMA / 22 के द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC – PMKSY – 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु एक वर्ष की संविदा नियुक्ति जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) एवं क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) हेतु अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने, विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 08/03/2024 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है:-

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

विज्ञापित पद की जानकरी

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष , जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र
पद का नाम तकनिकी विशेषज्ञ , लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा परियोजना एजेंसी अंतर्गत सदस्य आजीविका , WDT सदस्य समूह विकास , WDT सदस्य यांत्रिकी
पदों की संख्या08
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि08.03.2024
ऑफिशियल वेबसाइटdantewada.nic.in

छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा WCDC वेकेंसी 2024

आयु सीमा

आयु सीमा18- 40 वर्ष

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती जिला दंतेवाड़ा में वेकेंसी

कृषि विभाग भर्ती जिला दंतेवाड़ा रिक्रूटमेंट 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी Dantewada WCDC की आधिकारिक वेबसाइट Dantewada .gov.in/en/notice_category/recruitment से pdf अधयन करके नौकरी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा कृषि विभाग भर्ती जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

सीजी लेखापाल, सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, कृषि रिक्रूटमेंट 2024

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 22-02-2023
  • अंतिम तिथि : 08-03-2024

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

वेतन (Salary) + 27,000

स्थान

  • CG दंतेवाड़ा जिला – मे

कृषि विभाग जिला दंतेवाड़ा में विभिन्न पदों पर भर्ती रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पदों की संख्या

पद      संख्या      
तकनीकी विशेषज्ञ ( अभियांत्रिकी )
सदस्य (यांत्रिकी)
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
आजीविका
यांत्रिकी
total8

Krishi Vibhag Dantewada Recruitment 2024

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे

Notificationpdf
NotificationClick here
Whatsapp ग्रुपClick here
Telegram Channel Join

योग्यता

12 वी पास से लेकर स्नातक पास योग्यता के हिसाब से सबका अलग अलग योग्हैयता

आवेदन कैसे करे 

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ सलंग्न प्रारूप में वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूचियों की सत्यापित छायाप्रति सहित प्रस्तुत किये जा सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे एवं पृष्ट क्रमांक भी डालें । आवेदन पत्र निर्धारित क्रम से ही व्यवस्थित कर (1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, 4. जाति प्रमाण पत्र 5. शैक्षणिक योग्यता 6. अनुभव प्रमाण पत्र 7. अन्य प्रमाण पत्र 8. लिफाफा) पूर्णतः भरे एवं बंद हुये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह WCDC जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ0ग0), पिन कोड 494449 में दिनांक 08/03/2024 को सायं 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से स्वीकार किये जायेगें । विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । इस विज्ञापन के जारी होने के पूर्व प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किये जावेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने की शीघ्रतिशीघ्र निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय उप संचालक कृषि जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी ।

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08-03-2024 है

Q. CG कृषि विभाग भर्ती भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 10,000 – 49 हजार रूपये है

Q. छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती दंतेवाड़ा के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

4 thoughts on “दंतेवाड़ा कृषि विभाग भर्ती 2024 | CG Dantewada WCDC JOB Recruitment 2024”

Leave a Comment