डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है

उद्देश्  – दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की बढ़ती हुई मांग के दृष्टिगत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डेयरी इकाई की स्थापना को प्रोत्साहित करना ।

प्रावधान – इसके तहत दो दुधारू पशुओं की इकाई लागत राशि 1.40 लाख पर सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति प्रवर्ग के हितग्राहियों को 66.6 प्रतिशत की अनुदान अनुमानित है ।

योजनांतर्गत हितग्राही द्वारा इकाई को बैंक ऋण के माध्यम से (बैंक लिंकेज) या स्वयं की पूं से क्रियान्वित किया जा सकेगा ।

उपलब्धि  वर्ष 2021-22 में माह सितंबर 2021 तक अनुदान 394 हितग्राहियों को 1407.90 लाख रूपए आबंटन राशि में से 563.16 लाख का अनुदान प्रदान किया गया है। 

Leave a Comment