head Ctet Hindi Practice Set 2024 | स्टेट हिंदी प्रैक्टिस सेट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ctet Hindi Practice Set 2024 | स्टेट हिंदी प्रैक्टिस सेट

हिंदी के बेस्ट प्रश्न जो एग्जाम में पूछे जाते है CTET Practice Set PDF in Hindi

CTET Hindi Practice Sets

CTET हिंदी Exam MCQs Model Paper : हिंदी मॉडल पेपर

हिंदी Pedagogy)

CTET SPECIAL 2024 CDP TET / KVS/ / UPTET/ DSSSB/ 1st Grade/ 2nd Grade || bal vikas avm shiksha shastra GK CTET #बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ctet tet GK QUIZZ

CTET 2022हिंदी प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लें

CTET हिंदी CDP Practice Set

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

हिंदी प्रश्नोत्तरी नोट्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

CTET Central Teachers Eligibility Test Paper

CTET Hindi Previous Year Paper

प्रश्न – ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) तनय           
(b) सुता
(c) आत्मजा      
(d) दुहिता –
Ans : (a)

प्रश्न – उपन्यास एवं विवेच्य विषयवस्तु की दृष्टि से असंगत युग्म है
(a) वरदान रजवाड़ों की दासियों की समस्याओं पर –
(b) सेवासदन – गणिका समस्या एवं विवाह से सम्बन्धित समस्या पर
(c) प्रेमाश्रम कृषक जीवन की समस्याओं पर
(d) कायाकल्प – साम्प्रदायिक समस्या योगाभ्यास व पुनर्जन्मवाद पर
Ans : (a)


प्रश्न – ‘आचरण की सभ्यता’ के निबन्धकार कौन हैं?
(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) सरदार पूर्ण सिंह
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) बालकृष्ण भट्ट
Ans: (b)


प्रश्न – ‘विरासत’ शब्द का अर्थ है
(a) प्रकृति से प्राप्त
(b) पुरखों से प्राप्त
(c) मित्रों से प्राप्त
(d) मूल्य देकर खरीदा हुआ
Ans: (b)


प्रश्न – ‘निर्बल’ का विलोम शब्द है-
(a) सुदृढ़
(b) सबल
(c) बाहुबली
(d) समुन्नत
Ans : (b)


प्रश्न – हिन्दी का प्रथम मौलिक उपन्यास किसे माना जाता है?
(a) नूतन ब्रह्मचारी
(b) तितली
(c) त्याग-पत्र
(d) परीक्षा गुरु
Ans: (d)


प्रश्न – ‘तद्भव’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?
(a) बनारस
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) जबलपुर
Ans : (c)


प्रश्न – “या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहूँ पुर को तजि डारौं । ” किसकी पंक्ति है ALLGK.IN 118
(a) सूरदास
(b) नंददास
(c) रसखान
(d) मीराबाई
Ans : (c)


प्रश्न – तद्भव शब्द है-
(a) अँधेरा
(b) प्रकाश
(c) रात्रि
(d) चन्द्र
Ans: (a)


प्रश्न – आँख एक नहीं कजरौटा दस-दस – लोकोक्ति का क्या अर्थ है
(a) व्यर्थ आडंबर
(b) आँख मे काजल लगाना
(c) आँख की देखभाल करना
(d) लाइलाज बीमारी
Ans: (a)


प्रश्न – निम्न में से पुल्लिंग शब्द है :
(a) रात
(b) बात
(c) गीत
(d) मात
Ans: (c)

प्रश्न – वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।
(a) पूज्यनीय     
(b) पूजनीय
(c) पुज्यनीय     
(d) पुजनीय
Ans: (b)


प्रश्न – ‘जिसका जन्म पहले हुआ हो, इसके लिए एक शब्द, जो उपयुक्त हो, लिखिए ।
(a) अनुज          
(b) द्विज
(c) अग्रज          
(d) सर्वज्ञ
Ans: (c)


प्रश्न – वर्तनी के अनुसार शब्द का शुद्ध रूप चुनिए ।
(a) पुरुस्कार    
(b) पुरष्कार
(c) पुरुष्कार     
(d) पुरस्कार
Ans : (d)


प्रश्न – ‘सजावट’ शब्द का प्रत्यय बताइए ।
(a) आव
(b) आवट
(c) आहट          
(d) टा
Ans: (b)


प्रश्न – लड़का पेड़ से गिरा । उपरोक्त वाक्य का कारक बताइए ।
(a) सम्प्रदान कारक        
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक        
(d) कारण कारक
Ans : (c)


प्रश्न – ‘चौराहा’ कौन सा समास है?
(a) बहुब्रीहि      
(b) द्वन्द्व
(c) द्विगु
(d) तत्पुरुष
Ans: (c)


प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है? ALLGK.IN 54
(a) सरोज          
(b) अरविन्द
(c) सलिल         
(d) पंकज
Ans: (c)


प्रश्न – ‘जिसकी मति झट सोचने वाली हो’ के लिए एक शब्द होगा
(a) कुशाग्र बुद्धि  
(b) प्रत्युत्पन्नमति
(c) द्रुतगामी      
(d) दूरदर्शी –
Ans: (b)


प्रश्न – ‘निर्गुण’ का सन्धि-विच्छेद होगा
(a) निर + गुण  
(b) नि + गुण
(c) नि: + गुण    
(d) निर + गूण –
Ans: (c)


प्रश्न – निम्नलिखित शब्दों के दिए गए विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(a) कलश         
(b) कलस
(c) कल्स           
(d) कल्श
Ans: (a)


प्रश्न – निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रूप चुनिए ।
(a) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है           
(b) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है
(c) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है           
(d) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है
Ans: (b)


प्रश्न – निम्नलिखित शब्द का सन्धि-विच्छेद क्या होगा? भानूदय
(a) भानु + उदय  
(b) भानू + उदय
(c) भानू + ऊदय 
(d) भानु + ऊदय
Ans: (a)


प्रश्न – निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रूप चुनिए ।
(a) हमारे यहाँ तरूण नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है
(b) हमारे यहाँ तरूण नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है
(c) हमारे यहाँ नवयुवकों की शीक्षा की अच्छा प्रबन्ध है
(d) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है
Ans: (d)


प्रश्न – जो शब्द ‘धन’ का पर्यायवाची नहीं है उसे चुनिए-
(a) द्रव्य
(b) द्रव
(c) सम्पदा        
(d) दौलत
Ans: (b)


प्रश्न – लोगों ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया। उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए-
(a) कर्त्ता कारक 
(b) करण कारक
(c) सम्प्रदान कारक        
(d) कर्म कारक
Ans : (d)
प्रश्न – ‘घुड़सवार’ शब्द निम्न में से क्या है?
(a) रुढ़ शब्द    
(b) योगरूढ़ शब्द
(c) यौगिक शब्द 
(d) निरर्थक शब्द
Ans : (c)
प्रश्न – ‘अजायबघर ‘ है –

(a ) देशी शब्द 
(b) तत्सम शब्द
(c) विदेशी शब्द  
(d) संकर शब्द
Ans : (d)


प्रश्न – ‘आचार’ का विलोम शब्द है-
(a) आनाचार    
(b) अनाचार
(c) अत्याचार    
(d) विचार
Ans : (b )


प्रश्न – ‘दुस्साहस’ शब्द का उपसर्ग चुनिए-
(a) दुस् 
(b) दुर
(c) दु  
(d) स
Ans : (a)


प्रश्न – ‘जगन्नाथ’ किस सन्धि का उदाहरण है?
(a) व्यंजन सन्धि  
(b) विसर्ग सन्धि
(c) दीर्घ स्वर सन्धि           
(d) यण स्वर सन्धि
Ans : (a)


प्रश्न – ‘मोर’ का तत्सम शब्द होगा-
(a) मऊर          
(b) मयूर

(c) मोयूर           
(d) मउर
Ans: (b)


प्रश्न – ‘अभिशाप’ शब्द में उपसर्ग चुनिए-
(a) अति
(b) अधि
(c) आ  
(d) अभि
Ans: (d)


प्रश्न – वर्तनी के अनुसार शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(a) ईर्ष्या            
(b) ईर्षा
(c) इर्षा 
(d) ईरषा
Ans: (a)


प्रश्न – ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द चुनिए-
(a) निशाकर     
(b) निशाचर
(c) तरणि          
(d) कृशानु
Ans: (a)


प्रश्न – ‘महादेव’ का पर्यायवाची शब्द चुनिए-
(a) गरुड़ध्वज
(b ) नारायण
(c) चन्द्रशेखर   
(d) विश्वम्भर
Ans : (c)


प्रश्न – ‘यथाशीघ्र ‘ शब्द का समास बताइए –
(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय

(d ) तत्पुरुष
Ans: (a)


प्रश्न – महात्मा गाँधी में अमूल्य गुण थे। इस वाक्य में ‘अमूल्य’ शब्द है
(a) विशेषण      
(b) संज्ञा
(c) सर्वनाम       
(d) क्रिया
Ans: (a)


प्रश्न – निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?
(a) मैं कल नही जाऊँगा 
(b) यह फूल सुन्दर है
(c) हवा धीरे – धीरे बह रही है        
(d) आज हम स्कूल जाएँगे
Ans: (c)


प्रश्न – “राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया” इसमें भाववाचक संज्ञा है
(a) राम
(b) सुरेश
(c) निर्वाह
(d) मित्रता
Ans: (d)


प्रश्न – ‘मेरा घर इसी शहर में है’ में कौन सा विशेषण है? –
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) परिमाणबोधक विशेषण
Ans : (b)


प्रश्न – पिता ने समझाया कि सदा सत्य बोलना चाहिए। यह वाक्य उदाहरण है
(a) सरल वाक्य का
(b) इच्छावाचक वाक्य का
(c) मिश्र वाक्य का
(d) आज्ञावाचक वाक्य का
Ans : (c)


प्रश्न – ‘कृतज्ञ’ किसका संक्षिप्तीकरण है?
(a) उपकार करने वाला
(b) उपकार कराने वाला
(c) किये हुए उपकार को न मानने वाला
(d) किये हुए उपकार को मानने वाला
Ans : (d)


प्रश्न – शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) शृंगार
(b) श्रृंगार
(c) श्रृगांर
(d) श्रृंगर
Ans: (a)


प्रश्न – ‘कटहरा’ शब्द का तत्सम रूप क्या है?
(a) कटहल
(b) कड़वा
(c) काष्ठगृह
(d) कंटफल
Ans : (c)


प्रश्न – ‘अत्याचार’ शब्द में उपसर्ग है-
(a) आ
(b) अत्
(c) अति
(d) अत्या
Ans: (c)


प्रश्न – निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा अलंकार – बालधी बिसाल बिकराल ज्वाल जाल मानौ, लंकलीलिबै को काल रसना पसारी है
(a) उपमा और रूपक
(b) यचक और श्लेष
(c) उत्प्रेक्षा और अनुप्रास
(d) अनुप्रास और यमक
Ans: (c)


प्रश्न – रसों को उदित और उद्दीप्त करने वाली सामग्री क्या कहलाती है?
(a) विभाव
(b) अनुभाव
(c) स्थायीभाव
(d) संचारीभाव
Ans: (a)


प्रश्न – ‘जहाँ सुमति तहँ संपति नाना, जहाँ कुमति तहँ विपति निदाना’ पद में कौन सा रस है?
(a) करुण

(b ) भयानक
(c) शृंगार
(d) शान्त
Ans : (d)


प्रश्न – शुद्ध वाक्य है-
(a) राम ने एक थैला और दो पुस्तकें खरीदी
(b) राम ने एक थैला और दो पुस्तकें खरीदीं
(c) राम ने एक थैला और दो पुस्तकें खरीदा
(d) राम ने एक थैला और दो पुस्तक खरीदे
Ans: (b)


प्रश्न – ‘ महोत्सव’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है?
(a) महा + उत्सव
(b) महो + उत्सव
(c) महोत् सव
(d) महे + उत्सव
Ans : (a)


प्रश्न – ‘चौमासा’ में समास है-
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष

Ans: (b)

1 thought on “Ctet Hindi Practice Set 2024 | स्टेट हिंदी प्रैक्टिस सेट”

Leave a Comment