Computer Gk Objective Questions With Answers in Hindi

कम्प्यूटर : सामान्य परिचय (Computer : General Introduction)

संपूर्ण Computer GK जनरल नॉलेज BOOK इन हिंदी

कम्प्यूटर क्या है ? What is computer ?

अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है, परन्तु ऐसा है नहीं। यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है। इसकी क्षमता सीमित है। यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ गणना करना है। हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस (Process) करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है। । कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस (Process) करता है।

कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है।

कम्प्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द Elementary words relating to computer

1. डेटा (Data): यह अव्यवस्थित आँकड़ा या तथ्य है। यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है।

साधारणतः डेटा को दो भागों में विभाजित करते हैं

(a) संख्यात्मक डेटा (Numerical Data): इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंकों का प्रयोग होता है; जैसे- कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना, रौल नं०, अंकगणितीय संख्याएँ आदि ।

(b) अल्फान्यूमेरिक डेटा (Alphanumeric Data) : इस तरह के डेटा में अंकों, अक्षरों तथा चिह्नों का प्रयोग किया जाता है; जैसे- पता (Address) आदि।

2. सूचना (Information) : यह अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है। कम्प्यूटर की विशेषताएँ Characteristics of Computer

1. यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात् समय की बचत होती है।

2. यह त्रुटिरहित कार्य करता है।

3. यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है।

4. यह पूर्व निर्धारित निर्देशों (Pre defined instructions) के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में

सक्षम है।

कम्प्यूटर KA परिचय

कम्प्यूटर के उपयोग Uses of Computer

1. शिक्षा (Education) के क्षेत्र में

2. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) में

3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) में

4. बैंक (Bank) में ।

5. चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) में

6. रक्षा (Defence) के क्षेत्र में

7. प्रकाशन (Publication) में

8. व्यापार (Business) में

9. संचार (Communication) में

10. प्रशासन (Administration) में

11. मनोरंजन (Recreation) में

कम्प्यूटर के कार्य Functions of Computer

1.    डेटा संकलन (Data Collection)

2.    डेटा संचयन (Data Storage)

3.    डेटा संसाधन (Data Processing)

4.    डेटा निर्गमन (Data Output)

डेटा प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग । Data Processing & Elctronic data Processing | कम्प्यूटर के निर्माण से पहले निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डेटा का संकलन, संचयन संसाधन और निर्गमन हस्तंचालित विधि (manual method) से होता था, जिसे डेटा प्रोसेसिंग कहते थे। जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी का विकास हुआ इन सभी कार्यों के लिए कम्प्यूटर का उपयोग होने लगा। इसे इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग (E.D.P) कहते हैं।

 डेटा प्रोसेसिंग का मुख्य लक्ष्य अव्यवस्थित डेटा (Raw Data) से व्यवस्थित डेटा (Information) प्राप्त करना है। जिसका उपयोग निर्णय लेने के लिए होता है।

Input – Process -> Output -> Incoming Data -> Outgoing information

कम्प्यूटर सिस्टम Computer System | यह उपकरणों का एक समूह है जो एक साथ मिलकर डेटा प्रोसेस करते हैं। कम्प्यूटर सिस्टम में अनेक इकाइयाँ होती हैं जिनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में होता है बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में इनपुट, प्रौसेसिंग और आउटपुट शामिल होते हैं।

1. इनपुट यूनिट (Input unit) वैसी इकाई जो यूजर (User) से डेटा प्राप्त कर सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को इलेक्ट्रॉनिक पल्स के रूप में प्रवाहित (transmit) करता है। जैसा कि ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine-ATM) में जब हम निकासी (withdraw) के लिए जाते हैं तो हमें पिन नम्बर (Personal Identification Number) डालना होता है। उसके लिए इनपुट इकाई के रूप में कीपैड का उपयोग किया जाता है।

2. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) इसे प्रोसेसर भी कहते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डेटा को इन्फॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है। इसे ‘कम्प्यूटर का ब्रेन’ कहा जाता है। यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है। यह इनपुट यूनिट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है। इसके अग्रलिखित भाग होते हैं

 (a) अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit या ALU): इसका उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है। अंकगणितीय गणना के अन्तर्गत जोड़, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अन्तर्गत तुलनात्मक गणना जैसे, (<> या =), हाँ या ना (Yes या No) इत्यादि आते हैं।

(b) कंट्रोल यूनिट (Control Unit): यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है, तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे; इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, प्रौसेसर इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।

(c) मेमोरी यूनिट (Memory Unit): यह डेटा तथा निर्देशों के संग्रह करने में प्रयुक्त होता है। इसे मुख्यतः दो वर्गों प्राइमरी तथा सेकेंडरी मेमोरी में विभाजित करते हैं। जब कम्प्यूटर कार्यशील रहता है, अर्थात् वर्तमान में उपयोग हो रहे डेटा तथा निर्देश का संग्रह प्राइमरी मेमोरी (रजिस्टर) में होता है। सेकेंडरी मेमोरी का उपयोग बाद (later) में उपयोग होने वाले डेटा तथा निर्देशों को संग्रहीत करने में होता है।

3. आउटपुट यूनिट (Output unit): वैसी इकाई जो सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से डेटा लेकर उसे यूजर को समझने योग्य बनाता है। जैसा कि, जब हम सुपर मार्केट में बिल अदा करते हैं। तो हमें रसीद प्राप्त होता है, जो एक आउटपुट का रूप है। यह आउटपुट उपकरण (output device) प्रिन्टर से प्राप्त होता है।

कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न

1…………. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस

करता है।

a) प्रोसेसर

(b) कंप्यूटर

(c) केस

(d) स्टाइलस

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

2. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा……….इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं।

(a) नंबर

(b) प्रोसेसर

(c) इनपुट

(d) डेटा

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

3. ATM क्या होते हैं ?

(a) बैंकों की शाखाएँ

(b) बैंकों के स्टाफ-युक्त काउंटर

(c) बिना स्टाफ के, नकदी देने

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

4. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

(a) डेटा का संग्रह

(b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली

(c) गणना कार्य करना

(d) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

5. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट

करता है वह निम्नलिखित में कौन है

(a) मदरबोर्ड

(b) कोओर्डिनेशन बोर्ड

(c) कंट्रोल यूनिट

(d) ऐरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

6. डेटाबेस में, ……. फील्ड्स, कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं।

(a) नेक्स्ट

(b) की

(c) अल्फान्यूमैरिक

(d) न्यूमैरिक  

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

7. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को……कहते हैं

(a) आउटपुट

(b) एल्गोरिथ्म

(c) इनपुट

(d) कैलक्युलेशन्स

(e) फ्लोचार्ट

Answer :- c

8. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण ………. द्वारा किया जाता है।

(a) पेरिफरल्स

(b) मेमरी

(c) स्टोरेज

(d) इनपुट-आउटपुट यूनिट

(e) CPU

Answer :- e

9. कम्प्यूटर क्या है ?

(a) इलेक्ट्रॉनिक मशीन

(b) पावर मशीन

(c) मानव मशीन

(d) विद्युत् मशीन

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

10. कम्प्यूटर की विशेषताएँ या कार्य निम्नलिखित में से एक नहीं है

(a) डेटा-संकलन

(b) डेटा संचयन

(c) डेटा संसाधन

(d) डेटा-निर्गमन

(e) डेटा-आकलन

Answer :- e

11. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(a) संख्या को

(b) चिह्न को

(c) दी गई सूचनाओं को

(d) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

12. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है ?

(a) डेटा को

(b) संख्याओं को

(c) चिह्न को

(d) एकत्रित डेटा को

(e) एकत्रित चिह्न को

Answer :- d

13. निम्न में से कौन सी.पी.यू.का भाग है ?

(a) की बोर्ड

(b) प्रिंटर

(c) टेप

(d) ए.एल.यू

(e) इनमें से कोई नही

Answer :- d

14. E.D.P. क्या है ?

(a) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

(b) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल

(c) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर

(d) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

15. कम्प्यूटर में C.P.U. क्या होता है?

(a) कवर प्रोसेसिंग यूनिट

(b) कन्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट

(c) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(d) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

16. A.L.U का पूरा नाम क्या है ?

(a) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic unit)

(b) अरिथमैटिक लार्ज यूनिट (Arithmetic large unit)

(c) अरिथमैटिक्स लाँग यूनिट (Arithmetic long unit)

(d) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

17. CPU निम्नलिखित में से क्या है ?

(a) चिप

(b) बॉक्स

(c) सर्किट

(d) पेरिफेरल

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

18. कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य (Basic operation) है—

(a) tifosos caref (Arithmatic operation)

(b), arranca coref (Logical Operation)

(c) डेटा संग्रहण (Data Storage)

(d) ये सभी

Answer :- d

19, कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है

(a) सीपीयू

(b) मॉनिटर

(c) मोडेम

(d) साफ्टवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

20. वी० डी० यू० एवं की-बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता है ?

(a) प्रिन्टर

(b) माउस

(c) सी०पी०यू०

(d) टर्मिनल

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

21. कम्प्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सिर्फ गणक ही नहीं बल्कि …….: सूचना को संसाधित करने वाला साधन भी है।

(a) गणितीय

(b) अगणितीय

(c) विपणन

(d) a तथा b दोनों

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

22. मानव-मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

(a) मानव-मन

(b) कम्प्यूटर

(c) दोनों में बराबर

(d) कह नहीं सकते

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

23. केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई (CPU) के काम …….हैं।

(a) अंकगणितीय परिकलन

(b) दो राशियों के मानों की तुलना

(c) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा की खोज करना

(d) a तथा b दोनों

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- e

24. मनुष्य की स्मरण शक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती है

(a) सामान्य

(b) उच्च

(c) निम्न

(d) औसत

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

25. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

(a) शुद्ध

(b) मानव

(c) कृत्रिम

(d) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

26. कम्प्यूटर के रचना-शिल्प में कौन-सी विशेषताएँ नहीं पाई जाती हैं ?

(a) सारे अवयव स्वचालित रूप से काम करते हैं।

(b) इसमें निवेश एवं निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का प्रयोग किया जाता है।

(c) यह कम गति एवं अशुद्धता से काम करता है।

(d) स्मृति भंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता है।

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

27. कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य में…………शामिल हैं।

(a) डेटा का संकलन तथा निवेशन

(b) डेटा का संचयन

(c) डेटा संसाधन तथा इन्फॉर्मेशन का निर्गमान या पुनर्निगमन

(d) विपणन

(e) a, b, तथा c तीनों

Answer :- e

28. कम्प्यूटर की क्षमता ………..है

(a) सीमित

(b) असीमित

(c) निम्न

(d) उच्च

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

29. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है ?

(a) निवेश

(b) निर्गम (output)

(c) केन्द्रीय संसाधन एकक (CPU)

(d) बाह्य स्मृति

(e) इंटरनेट

Answer :- e

30. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है

(a) प्रोसेसर

(b) कुंजी पटल

(c) सी० पी० यू०

(d) हार्ड डिस्क

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

31. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है

(a) स्मृति

(b) कुंजी पटल

(c) सी० पी० यू०

(d) हार्ड डिस्क

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

32. C.PU. का विस्तृत रूप है

(a) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट

(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(c) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट

(d) उपर्युक्त तीनों

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

33. कम्प्यूटर

(1) आँकड़ों के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है,

(2) आँकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।

(3) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।

(4) कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है।

नीचे दिये गए कूट में से सही Answer का चयन कीजिए

(a) 1 और 2

(b) 1, 2 और 3

(c) 1, 2 और 4

(d) सभी चारों

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

34. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है

(1) उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की ।

(2) सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की

(3) जनशक्ति के प्रशिक्षण की

(4) एक अत्याधुनिक संरचना की

Answer :- d

35. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है

(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट

(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट

(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

36. कॉम्पेयर (Compare) है

(a) ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य (Arithmatic function)

(b) ए एल यू का लॉजिकल कार्य

(c) ए एल यू का इनपुट-आउटपुट कार्य

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

37. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है

(a) इनपुट  

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेस

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

38. सी पी यू (CPU) का मुख्य घटक है

(a) कंट्रोल यूनिट

(b) मेमोरी

(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

39. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते हैं

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेस

(d) एल्गोरीदम

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

40. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेसर

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

41. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है

(a) लॉजिक यूनिट

(b) कंट्रोल यूनिट

(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

42. सी पी यू के कार्य हैं—

(a) इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना

(b) डेटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना

(c) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

43. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है

(a) मेमोरी द्वारा

(b) पेरिफेरल्स द्वारा

(c) सी पी यू द्वारा

(d) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा।

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

44. कम्प्यूटर के भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है

(a) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट

(b) मेमोरी

(c) सी पी यू (CPU)

(d) कन्ट्रोल

(e) इनमें से सभी

Answer :- a

45. आउटपुट क्या है ?

(a) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले

(b) वह जो यूजर प्रौसेसर को दे

(c) वह जो प्रोसेसर को यूजर से मिले

(4) वह जो प्रोसेसर यूजर को दे

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

46. ……कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है।

(a) डाटा

(b) मेमरी

(c) आउटपुट

(d) इनपुट

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

47. इनफारमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है ?

(a) वाक्य और पैराग्राफ

(b) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर

(c) ग्राफिक शेप और फिगर

(d) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियां

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

48. सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन-सा होता है?

(a) मेमरी रेगुलेशन यूनिट

(b) फ्लो कंट्रोल यूनिट

(c) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

(d) इन्स्ट्रक्शन मेनिपुलेशन यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

49. …….कच्चे तथ्य (रॉ फॅक्टस्) बताता है जबकि …….. से डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है।

(a) सूचना, रिपोर्टिग

(b) डाटा, सूचना

(c) सूचना, बिट्स

(d) रिकार्ड, बाइट्स

(e) बिट्स, बाइट्स

Answer :- b

50. शब्द, आवाज, इमेजिस और ऐसे कार्यों को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टिम यूनिट प्रोसेस करनेवाले प्रारूप में समझ सकते हैं उसे ……… के रूप में जाना जाता है।

(a) डिवाइज ड्राइवर्स

(b) डिवाइज रिडर्स

(c) इनपुट डिवाइजिस

(d) आउटपुट डिवाइजिस

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

51. कंप्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित हैं………

(a) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी

(b) हार्ड डिस्क व फ्लॉपी ड्राइव

(c) प्रमुख मेमोरी और स्टोरेज

(d) ऑपरेटिंग प्रणाली व अॅप्लिकेशन

(e) कंट्रोल यूनिट व एएलयू (ALU)

Answer :- e

52. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे……..भी कहा जाता है।

(a) माइक्रोचिप

(b) मॅक्रोचिप

(c) मॅक्रोप्रोसेसर

(d) कॅलक्युलेटर

(e) सॉफ्टवेयर

Answer :- a

53. प्रमुख मेमोरी ……….के समन्वय से कार्य करती है।

(a) विशेष कार्य कार्ड

(b) आरएएम (RAM)-

(c) सीपीयू (CPU)

(d) इनटेल

(e) ये सभी

Answer :- c

54. सीपीयु (CPU) का प्रमुख कार्य है ……

(a) प्रोग्रॅम अनुदेशों पर अमल करना।

(b) डाटा/जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना

(c) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना

(d) दोनों (a) व (c)

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

55. जब कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट की बात होती है तब इनपुट का संदर्भ है…….।

(a) कोई भी डाटा प्रोसेसिंग जो नये डाटा इनपुट से कंप्यूटर में होता है।

(b) डाटा या जानकारी पुनः प्राप्त करना जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है।

(c) डाटा या जानकारी जिसे कंप्यूटर में एंटर / प्रवेशित किया गया है।

(d) डाटा का प्रेषण जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है।

(e) उपर्युक्त (c) व (d) दोनों

Answer :- e

56. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कंप्यूटर द्वारा किये गये हो, कंप्यूटर पर / में होते

रहते हैं………

(a) प्रणाली बोर्ड

(b) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट

(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(d) मदर बोर्ड

(e) मेमोरी

Answer :- c

57. अर्थेमैटिक आपरेशन…….  

(a) में यह जानने के लिए एक डाटा आइटम का दूसरी डाटा आइटम से मिलान किया

जाता है कि पहली आइटम दूसरी आइटम से बड़ी, बराबर या कम है।

(b) डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक, पूर्वनिर्धारित क्राइटीरिया के अनुसार सॉर्ट करते हैं।

(c) AND, OR तथा NOT जैसे आपरेटरों के साथ कंडीशनों का प्रयोग करते हैं।

(d) में जमा, घटाना, गुणा और भाग होता है।

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

58. इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह………का निरूपण करता है।

(a) मोबाइल डिवाइस

(b) इनफार्मेशन प्रोसेसिंग साइकल

(c) सर्किट बोर्ड

(d) कंप्यूटर सिस्टम

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

59. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

(a) इंप्यूटिंग

(b) प्रोसेसिंग

(c) कंट्रोलिंग

(d) अंडरस्टैंडिंग

(e) आउटपुटिंग

Answer :- d

60. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग ….. में होती है।

(a) मेमरी

(b) RAM

(c) मदरबोर्ड

(d) CPU

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

61. ALU ….. परिचालन सम्पन्न करता है।

(a) लॉगरिम आधारित

(b) ASCII

(c) एल्गरिम आधारित

(d) अर्थमैटिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

62. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है ?

(a) डाटा को स्वीकार करना और प्रोसैस करना

(b) इनपुट को स्वीकार करना

(c) डाटा को प्रोसैस करना

(d) डाटा को स्टोर करना

(e) टैक्स्ट को स्कैन करना

Answer :- e

63. किसी बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना

को ……. कहते हैं ?

(a) आउटपुट

(b) इनपुट

(c) थूपुट

(d) रिपोर्ट

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

64. सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा को प्रोसैस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है …..

(a) इनपुट

(b) कम्प्यूटर

(c) सॉफ्टवेयर

(d) हार्डवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

65. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है ?

(a) इनवाइस बनाता है

(b) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है।

(c) डाटा डिलीट करता है

(d) डाटा को करप्ट करता है।

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

66. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?

(a) ALU

(b) कंट्रोल यूनिट

(c) मेमरी यूनिट

(d) सेकेंडरी स्टोरेज

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

67. प्रोसैसर के तीन मुख्य भाग है ……….

a) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

(b) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

(c) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

(d) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM

(e) RAM, ROM और CD-ROM

Answer :- a

68. निम्न में से कौन-सा इनपुट यूनिट से नहीं जुड़ता है ?

(a) यह बाहरी दुनिया से डाटा स्वीकार करता है ।

(b) यह डाटा को बाइनरी कोड में बदलता है जिसे कम्प्यूटर समझता है।

(c) यह बाइनरी डाटा को मानव द्वारा पढ़े जाने वाले रूप में बदलता है जिसे प्रयोक्ता समझ सकते हैं।

(d) यह आगे प्रोसैसिंग के लिए डाटा को बाइनरी रूप में कम्प्यूटर में भेजता है।

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

69. बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसैसिंग चक्र में ………….. शामिल होते हैं।

(a) इनपुट, प्रोसैसिंग और आउटपुट

(b) सिस्टम्स और एप्लिकेशन

(c) डाटा, सूचना और एप्लेिकशन

(d) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

70. कम्प्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना …….. कहलाता है।

(a) सॉफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) पेरिफेरल

(d) CPU

(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- e

1 thought on “Computer Gk Objective Questions With Answers in Hindi”

Leave a Comment