छतीसगढ राज्य का गठन एवं नामकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Cg GK

छतीसगढ राज्य का गठन GK

19वीं सदी मध्य में छत्तीसगढ़ का क्षेत्र मराठों के अधीन नागपुर राज्य का हिस्सा था, जिसका 1854 में हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के तहत डलहौजी ने अधिग्रहण कर लिया और नागपुर सहित छत्तीसगढ़ का क्षेत्र ब्रिटिश राज्य में शामिल कर लिया गया.

1861 ई. में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ भागों को मिलाकर एक मध्य प्रांत (Central Province) का गठन किया गया जिसकी राजधानी नागपुर बनायी गयी. रायपुर, बिलासपुर को भी इस प्रांत का जिला बनाया गया.

1862 में छत्तीसगढ़ को एक संभाग (Division) का दर्जा दिया गया. जिसके अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर तीन जिले रखे गए. संबलपुर जो पहले बंगाल प्रांत में था 1862 में सेन्ट्रल प्राविन्स में शामिल किया गया. 1905 में बंगाल प्रांत एवं सेन्ट्रल प्राविन्स का पुनर्गठन हुआ. संबलपुर ओडिशा में शामिल किया गया जिससे वर्तमान छत्तीसगढ़ की सीमाएँ सुस्पष्ट हुई. 1918 में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम कल्पना पं. सुन्दरलाल शर्मा ने की थी.

स्वतंत्रता के समय छत्तीसगढ़ क्षेत्र सेन्ट्रल प्राविन्स एवं बरार का भाग था. 1948 में छत्तीसगढ़ क्षेत्र के 14 रियासतों का भी विलय भारत में किया गया. फजल अली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के सुझावों के आधार पर जब राज्यों का पुनर्गठन हुआ तो संपूर्ण छत्तीसगढ़ अंचल 1 नवम्बर 1956 को नवगठित मध्यप्रदेश का हिस्सा बना. 

छत्तीसगढ़ को पृथक् राज्य बनाने की मांग के लिए जनवरी 1956 में राजनांदगाँव में ‘छत्तीसगढ़ महासभा’ का आयोजन किया गया.

1967 में राज्यसभा सदस्य डॉ. खूबचंद बघेल ने इस विचारधारा को जन-आंदोलन का रूप देते हुए ‘छत्तीसगढ़ भ्रातृसंघ’ (छत्तीसगढ़ ब्रदरहुड एसोसिएशन)का गठन किया. उनके बाद प्यारेलाल कंवर, रामाधार कश्यप, चंदूलाल चंद्राकर ने इसआंदोलन को विस्तार दिया.

1998 में संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति ने म.प्र. से पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. तत्पश्चात् म.प्र. विधानसभा में इस हेतु संकल्प पारित किया गया.

25 जुलाई 2000 को देश के गृहमंत्री लालकृष्ण आडवानी ने लोकसभा में मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 (Madhya Pradesh Reorganisation act 2000) प्रस्तुत किया जो 31 जुलाई 2000 को लोकसभा में पारित हुआ. 

9 अगस्त 2000 को यह विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ. जो 25 अगस्त 2000 को राष्ट्रपति के.आर. नारायणन् के हस्ताक्षर से अनुमोदित होकर प्रकाशितहुआ.

  • 1 नवम्बर 2000 को मातृराज्य मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ देशका 26वॉ राज्य बना.
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को बनाया गया तथा बिलासपुर में उच्चन्यायालय की स्थापना हुई.
  • वर्ष 2000 में 3 नए राज्य बनाए गए, प्रथम छत्तीसगढ़ तथा इसके बाद क्रमश:झारखण्ड (27वां राज्य) एवं उत्तराखण्ड (28वां राज्य) का निर्माण हुआ।

वर्ष 1956 में छत्तीसगढ़ महासभा का आयोजन कहां किया गया था ? CGPSC 2012

Correct! Wrong!

छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा स्थान है

Correct! Wrong!

छत्तीसगढ़ किस क्रम का राज्य बना था

Correct! Wrong!

छत्तीसगढ़ राज्य कब अस्तित्व में आया ? CGPSC 2012

Correct! Wrong!

प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था

Correct! Wrong!

मुगल काल में छत्तीसगढ़ के लिए किस शब्द का प्रयोग हुआ था

Correct! Wrong!

स्वतंत्रता से पूर्व छत्तीसगढ़ का क्षेत्र किस राज्य का हिस्सा था

Correct! Wrong!

आप मुझे 11 सांसद दो मैं आपको छत्तीसगढ़ दूंगा यह कथन किसका है

Correct! Wrong!

कितने वर्ष 1983 में पृथक छत्तीसगढ़ पार्टी का गठन किया

Correct! Wrong!

9 जिलों के गठन से पूर्व क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला था

Correct! Wrong!

9 जिलों के गठन से पूर्व क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा जिला था

Correct! Wrong!

छत्तीसगढ़ को सेंट्रल प्रोविंसेस में कब शामिल किया गया था

Correct! Wrong!

वर्ष 1948 में छत्तीसगढ़ क्षेत्र की कितनी रियासतों का विलय भारत में कर लिया गया था

Correct! Wrong!

देसी रियासतों का जब विलीनीकरण हुआ तब छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे

Correct! Wrong!

1896 ई. में किस इतिहासकार ने अपने ग्रंथ विक्रम विलास में रतनपुर को छत्तीसगढ़ की संज्ञा दी

Correct! Wrong!