CG SET Exam Syllabus & Exam Pattern 2023 | छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) सिलेबस 2023
CG SET Syllabus 2023 (छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा) सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023 Paper-1 and 2 & 3
आपको बता दें कि (CG SET Exam) यह परीक्षा पाच 5 साल बाद आयोजित की जा रही है 2023 छत्तीसगढ़ में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके पहले यह एग्जाम साल 2017-18 में हुई थी।
CG SET EXAM 2023 Syllabus | छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2023
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG SET) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय शिक्षण परीक्षा है| जो उम्मीदवार (Assistant Professor) सहायक प्राध्यापक बनना चाहते है शिक्षक Professor के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें अच्छे अंकों के साथ सीजी सेट को सफलतापूर्वक पास करना जरुरी है |
CG Vyapam SET EXAM Syllabus 2023 In Hindi : अध्यापन में अपना कैरियर तलाश रहे तमाम युवा अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) ने राज्य के सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मार्च-अप्रैल में जारी किया जायगा |
कालेजों में सहायक प्राध्यापक बनने के लिए योग्यता देने वाली छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG सेट) इस साल 2023 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है 2023 में ।
छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट सिलेबस 2023 (CG SET Exam Syllabus 2023)
CG SET 2023 Exam: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा
CG SET 2023 छत्तीसगढ़ राज्य में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए एक राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा है। परीक्षा 18 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य विषय टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड और जबकि दूसरा चयनित विषय का होगा। जहां पहला पेपर 100 अंकों की एक घंटे की अवधि का और दूसरा पेपर 150 अंकों का होगा जो कि दो घंटे 2.30 की अवधि का होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
आंसर – इसकी कोई आयु सीमा नहीं है
ans +
ans + 150
free Notes:– Join Telegram Channel Click Here
CG SET OLD Question Paper 2011-2022 Download CLICK HERE
ऐसे में मैं अपने इस लेख के जरिए CG SET Syllabus 2023 In Hindi तथा CG SET Exam Pattern के बारे में विस्तृत रूप से बताऊँगा, ताकि आप इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सकें।
संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल |
परीक्षा का नाम | CG State Eligibility Test |
परीक्षा का स्तर | CG राज्यस्तरीय परीक्षा |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
date | coming soon |
आवेदन करने के लिए | vyapam.cgstate.gov.in |
सीजी सेट सिलेबस 2023
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2023 सिलेबस
Paper I
प्रथम प्रश्न पत्र अनिवार्य है। यह प्रश्न पत्र साधारण प्रकृति का है जिसमे अभ्यर्थी के पठन-पाठन एवं अनुसंधान की प्रवृत्ति को ऑकलन के लिए तथा अभ्यर्थी की तार्किक क्षमता, समझने की योग्यता, विस्तृत एवं विविध सोच, सामान्य जागरूकता आदि के परीक्षण के लिए प्रश्न पूछे जावेंगे । इस प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न होगे; जिसमें से अभ्यर्थी द्वारा सभी 50 प्रश्नों का उत्तर देना अपेक्षित है । प्रत्येक प्रश्न हेतु 02 अंक निर्धारित होगें ।
Paper II-
इस प्रश्न पत्र में अभ्यर्थी द्वारा चयन किये गये विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम ( पूर्व में निर्धारित प्रश्न पत्र II & III हेतु पाठ्यक्रम, दोनों सम्मिलित) पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे लिये 02 अंक निर्धारित है। इस प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम वही होगा जो
सीजी सेट परीक्षा के विषय :-2023
(i) प्रश्न पत्र – I सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है ।
(ii) प्रश्न पत्र – II विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित निम्न 19 विषय / विषय समूहों में आयोजित की जावेगी
CG set subject list
विषय | |
Hindi | Click here 👈 |
english | Click here 👈 |
Geography | Click here 👈 |
Sociology | Click here 👈 |
Political Science | Click here 👈 |
History | Click here 👈 |
Physical Education | Click here 👈 |
Psychology | Click here 👈 |
Sanskrit | Click here 👈 |
Commerce | Click here 👈 |
Economics | Click here 👈 |
Life Sciences | Click here 👈 |
Physical Sciences | Click here 👈 |
Law | Click here 👈 |
Mathematical Sciences | Click here 👈 |
Computer Science & Applications | Click here 👈 |
Chemical Sciences | Click here 👈 |
Library & Information Science | Click here 👈 |
Home Science | Click here 👈 |
CG SET Syllabus PDF
सीजी सेट शैक्षणिक योग्यता 2023
1. पात्रता की शर्ते (शैक्षणिक योग्यता)
सेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) / निःशक्त जन के लिये 50 प्रतिशत) अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा (न्यूनतम प्रतिशत के अंकों को राउण्ड ऑफ नहीं किया जावेगा ) । वे उम्मीदवार भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जो स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की परीक्षा के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो रहे हैं, परंतु उन्हें उक्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा सेट के परिणाम की तिथि से दो वर्ष के अंदर न्यूनतम् निर्धारित प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
नोट :- (i) अंकों में छूट एवं आरक्षण सम्बंधी लाभ केवल छत्तीसगढ़ के लिये अधिसूचित राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमिलेयर) तथा निःशक्तजन के अभ्यर्थियों को देय होगा ।
(ii) किसी भी विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में यू.जी.सी. द्वारा नेट के सम्बंध में जारी मार्गदर्शिका में दिये गये प्रावधान मान्य होगा ।
(iii) वे अभ्यर्थी जिनके द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातकोत्तर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है अथवा विदेशी विश्वविद्यालय / संस्था से डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है, वे स्वयं के हित में यह सुनिश्चत करेंगे कि उनके द्वारा प्राप्त डिग्री / डिप्लोमा/सर्टिफिकेट भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर उपाधि के समतुल्य है।
छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों मे असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं आरक्षित और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पीजी में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
CG SET Exam Pattern 2023
छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –
Cg सेट विज्ञापन 2023
- छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा है।
- यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न कालेज विश्वविद्यालयों मेंं, शिक्षकों के योग्यता टेस्ट के लिए आयोजित की जाती है।
- छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में MCQ (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) पूछे जाते हैं, जिनके चार विकल्प दिए होते है और एक विकल्प सही होता है।
- छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है।
- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आते हैं जो कि 150 अंक (नंबर) के होते है।
- छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में आते हैं।
- छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है/ शारीरिक रूप से विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते है।
- अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ सेट की परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक होते है।
- CG SET Previous Year Question Papers PDF Files CLIK HERE
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
नीचे दी गई सारणी की मदद से आप CG SET Exam Pattern & Syllabus के बारे में और अच्छे से जान पाएंगे
CG SET Syllabus 2023 PDF
👍
tq
Tq sir ji ye note bahut helpfull rahega hm logo ke liye
Iska exam kab tak hoga sir
notification ayga tb pta chalega ji
Kitne no.se pass hote hai obc wale
60% OF 200 MARKS
Thanks
धन्यवाद