छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान | CG Shiksha Gk Question

छत्तीसगढ़ शिक्षा GK 2022 | cg shiksha gk 2022

भारतीय निजी विश्वविद्यालय दुर्ग 

मुख्यालय ग्राम चंद्रपुरी जिला दुर्ग 18 अगस्त 2021 से संचालन भारतीय ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस नए विश्वविद्यालय की स्थापना से दुर्ग संभाग में संचालन विश्वविद्यालयों की संख्या 08 (04 राजकीय एवं 04  निजी हो जाएगी )

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ 

  • क्रियाशील 25 नवंबर 2020 
  • प्रथम कुलपति प्रो ललित प्रकाश पटेरिया 
  • पृथक हुआ अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से

CG शिक्षा Gk 2021

  • छत्तीसगढ़ में पहला लाइवलीहुड कॉलेज कहां प्रारंभ हुआ दंतेवाड़ा 
  • श्री राम संगीत महाविद्यालय कहां है रायपुर
  • भिलाई को और किस नाम से जाना जाता है छत्तीसगढ़ की ज्ञान की राजधानी के नाम
  • छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है रायपुर में
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का उद्घाटन कब हुआ था 1983 में
  • छत्तीसगढ़ में सबसे पुराना सामान्य शिक्षा का विश्वविद्यालय हैं पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर किस राज्य में स्थित है राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां स्थित है किन के नाम पर हैं हिदायतुल्लाह
  • प्रथम महाविद्यालय – छत्तीसगढ़ महाविद्यालय (रायपुर) (13 जुलाई 1938)
  • छग का प्रथम संस्कृत महाविद्यालय –  रायपुर (1955)
  • प्रथम विश्वविद्यालय – इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (IKSV) (राजनांदगांव) (1956)
  • छत्तीसगढ़. के प्रथम सामान्य शिक्षा विश्वविद्यालय – पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (1964)
  • प्रथम निजी विश्वविद्यालय – महर्षि विश्वविद्यालय, मंगला बिलासपुर (2002)
  • प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय – पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (1963)
  • छत्तीसगढ़. का सबसे प्राचीन I.T.I. – कोनी (बिलासपुर 1904)

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Chhattisgarh Gk Objective Question Answer CLICK NOW

  1. वर्ष 1904 में एशिया सहित समस्त छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थापित किया गया था?
    (a) पण्डरिया (कवर्धा)
    (b) कोनी (बिलासपुर)
    (C) कुरुद (धमतरी)
    (d) कटघोरा (कोरबा)
    उत्तर-  (b) कोनी (बिलासपुर)

  2. श्री महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय किस जिले में अवस्थित है?
    (a) रायपुर
    (b) बिलासपुर
    (C) खैरागढ़
    (d) दुर्ग
    उत्तर-  (d) दुर्ग

  3. छत्तीसगढ़ में सबसे पुराना सामान्य शिक्षा का विश्वविद्यालय है।
    (a) पण्डित रविशंकर शुक्ल वि.वि. – रायपुर
    (b) गुरु घासीदास वि.वि. – बिलासपुर
    (c) रावतपुरा सरकार वि.वि. – रायपुर
    (d) इन्दिरा कला एवं संगीत वि.वि. – खैरागढ़
    उत्तर-  (a)

  4. छत्तीसगढ़ का प्रथम इंजीनियरिंग महाविद्यालय जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग महाविद्यालय, रायपुर का स्थापना वर्ष है।
    (a) वर्ष 1961
    (b) वर्ष 1956
    (c) वर्ष 1957
    (d) वर्ष 1973
    उत्तर-  (b) वर्ष 1956

  5. निम्नलिखित में से कौन-सा छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना महाविद्यालय है?
    (a) दुर्गा महाविद्यालय
    (b) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय
    (c) विज्ञान महाविद्यालय
    (d) संस्कृत महाविद्यालय
    उत्तर-  (b) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय

  6. हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?
    (a) वर्ष 2003
    (b) वर्ष 2005
    (C) वर्ष 2008
    (d) वर्ष 2010
    उत्तर-  (a) वर्ष 2003


  7. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसके नाम पर मुक्त विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है?
    (a) इन्दिरा गाँधी
    (b) स्वामी विवेकानन्द
    (c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
    (d) कुशाभाऊ ठाकरे
    उत्तर-  (c) पं. सुन्दरलाल शर्मा

  8. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में किस स्थान में चिकित्सा महाविद्यालय नहीं है?  
    (a) रायपुर
    (b) बिलासपुर
    (C) जगदलपुर
    (d) रायगढ़
    उत्तर-  (d) रायगढ़

  9. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 16 जुलाई, 1926
    (b) 16 अगस्त, 1937
    (C) 16 जुलाई, 1938
    (d) 16 अगस्त, 1938
    उत्तर-  (C) 16 जुलाई, 1938

  10. छत्तीसगढ़ का प्रथम पशु चिकित्सा एवं महाविद्यालय है।
    (a) रायपुर (
    b) बिलासपुर
    (c) गोकुलम-दुर्ग (अंजोरा)
    (d) सरगुजा
    उत्तर-  (c) गोकुलम-दुर्ग (अंजोरा)

  11. शारदा संगीत विद्यालय किस जिले में अवस्थित है?
    (a) रायपुर  
    (b) दुर्ग
    (C) बिलासपुर
    (d) कबीरधाम
    उत्तर-  (d) कबीरधाम

  12. रायपुर में स्थापित आई आई एम देश का कौन-से नम्बर का प्रबन्ध संस्थान है?
    (a) 10वाँ
    (b) 11वाँ
    (C) 12वाँ
    (d) 13वाँ
    उत्तर-  (a) 10वाँ

  13. राज्य का 13वाँ शासकीय विश्वविद्यालय जून, 2012 में प्रारम्भ हुआ है, जिसका नाम है।
    (a) धनी धर्मदास कबीर विश्वविद्यालय – सिमगा
    (b) मिनीमाता महिला विश्वविद्यालय – रायपुर
    (C) बिलासपुर विश्वविद्यालय – बिलासपुर
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (c)

  14. छत्तीसगढ़ राज्य का तकनीकी शिक्षा मुख्यालय कहाँ स्थापित है?
    (a) रायपुर में
    (b) बिलासपुर में
    (c) दुर्ग में
    (d) राजनान्दगाँव में
    उत्तर-  (c) दुर्ग में

  15. छत्तीसगढ़ राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक रखा गया है?
    (a) वर्ष 2015  
    (b) वर्ष 2011
    (c) वर्ष 2020
    (d) वर्ष 2025
    उत्तर-  (c) वर्ष 2020

  16. वाई-फाई सिस्टम से कनेक्ट होने वाली प्रदेश की प्रथम यूनिवर्सिटी है।
    (a) हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
    (b) गुरु घासीदास सेण्ट्रल यूनिवर्सिटी
    (C) विवेकानन्द टेक्निकल यूनिवर्सिटी
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं  
    उत्तर-  (a)

  17. छत्तीसगढ़ में पं. सुन्दरलाल शर्मा ग्रन्थालय नामक लाइब्रेरी किस विश्वविद्यालय में स्थापित है?
    (a) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
    (b) शारदा संगीत महाविद्यालय
    (C) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
    (d) श्री महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा विश्वविद्यालय
    उत्तर-  (c)

  18. छत्तीसगढ़ में स्वतन्त्र शिक्षा विभाग की स्थापना हुई थी
    (a) वर्ष 1901
    (b) वर्ष 1910
    (C) वर्ष 1930
    (d) वर्ष 1943
    उत्तर- (b) वर्ष 1910

  19. छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना किस वर्ष लागू की गई?
    (a) 15 अगस्त, 2008
    (b) 18 अगस्त, 2015
    (c) 15 अगस्त, 2005
    (d) 15 फरवरी, 2007
    उत्तर-  (c) 15 अगस्त, 2005

  20. राज्य में स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल का गठन कब किया गया?
    (a) 26 मार्च, 2012  
    (b) 26 मार्च, 2015
    (c) 26 मार्च, 2016
    (d) 26 मार्च, 2003
    उत्तर-  (d) 26 मार्च, 2003

  21. दिग्विजय महाविद्यालय, राजनान्दगाँव के संस्थापक कौन थे?
    (a) गोपाल सारड़ा
    (b) सत्यदेव दुबे
    (C) किशोरीलाल शुक्ल
    (d) दीपक छबीलाल ठाकुर
    उत्तर-  (C) किशोरीलाल शुक्ल

  22. छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रायपुर का स्थापना वर्ष है।
    (a) वर्ष 2005
    (b) वर्ष 2006
    (c) वर्ष 2007
    (d) वर्ष 2008
    उत्तर-  (d) वर्ष 2008

  23. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज कब खोला गया?
    (a) वर्ष 1998
    (b) वर्ष 2000
    (c) वर्ष 2004
    (d) वर्ष 2001
    उत्तर-  (d) वर्ष 2001

  24. राज्य का प्रथम सामान्य शिक्षा विश्वविद्यालय कौन-सा ?
    (a) इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय
    (b) इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय
    (c) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (c)


  25. छत्तीसगढ़ में निजी क्षेत्र में प्रथम विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया?
    (a) रायगढ़
    (b) रायपुर
    (C) दुर्ग
    (d) राजनान्दगाँव
    उत्तर-  (b) रायपुर

  26. भारत में निजी विश्वविद्यालय को प्राथमिकता देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का कौन-सा स्थान है?
    (a) पहला
    (b) दूसरा
    (C) तीसरा
    (d) चौथा
    उत्तर-  (a) पहला

  27. निम्नलिखित में से किस स्थान पर दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय स्थित है?
    (a) बिलासपुर
    (b) दुर्ग
    (c) रायपुर
    (d) कोरबा
    उत्तर-  (c) रायपुर

  28. छत्तीसगढ़ में रोजगार प्रशिक्षण मुख्यालय कहाँ कार्यरत है?
    (a) रायपुर
    (b) रायगढ़
    (c) बिलासपुर
    (d) दुर्ग
    उत्तर-  (d) दुर्ग

  29. राज्य में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
    (a) अभनपुर
    (b) सिरगिट्टी
    (c) राजिम
    (d) डोंगरगढ़
    उत्तर-  (a) अभनपुर

  30. इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) खैरागढ़
    (b) रायगढ़
    (c) रायपुर
    (d) बिलासपुर
    उत्तर-  (c) रायपुर

  31. इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई?
    (a) वर्ष 1956
    (b) वर्ष 1964
    (b) वर्ष 1983  
    (d) वर्ष 1987
    उत्तर-  (d) वर्ष 1987

  32. छत्तीसगढ़ का पत्रकारिता विश्वविद्यालय है।
    (a) माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय
    (b) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
    (C) इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय
    (d) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय
    उत्तर-  (d)


  33. छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है (imp)
    (a) पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर
    (b) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
    (c) इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
    (d) इन्दिरा गाँधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
    उत्तर-  (d)

  34. इन्दिरा गाँधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई?
    (a) वर्ष 1950
    (b) वर्ष 1954
    (c) वर्ष 1956
    (d) वर्ष 1960
    उत्तर-  (c) वर्ष 1956

  35. भारतखण्डे संगीत महाविद्यालय स्थापित है
    (a) रायपुर
    (b) बिलासपुर
    (c) जगदलपुर
    (d) कवर्धा
    उत्तर-  (b) बिलासपुर

  36. एशिया का एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय है।
    (a) पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर
    (b) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
    (c) इन्दिरा गाँधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (c)

  37. जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज कहाँ स्थित है?
    (a) रायपुर
    (b) भिलाई
    (d) बिलासपुर
    (d) धमतरी
    उत्तर-  (a) रायपुर

  38. छत्तीसगढ़ का खुला विश्वविद्यालय है।
    (a) इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय
    (b) भोज मुक्त विश्वविद्यालय
    (C) सुन्दरलाल शर्मा खुला विश्वविद्यालय
    (d) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय
    उत्तर-  (c)

  39. छत्तीसगढ़ अंचल का प्रथम महाविद्यालय है।
    (a) शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर
    (b) शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, बिलासपुर
    (c) शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, दुर्ग
    (d) संगीत एवं कला महाविद्यालय, खैरागढ़
    उत्तर-  (a)

  40. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक महाविद्यालय किस विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हैं?
    (a) पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
    (b) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
    (c) इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय
    (d) इन्दिरा गाँधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय
    उत्तर-  (a)

  41. छत्तीसगढ़ में प्रथम महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना का श्रेय किसको है? (CGPSC 2013
    (a) पं. रविशंकर शुक्ल
    (b) वामनराव लाखे
    (c) ठा. प्यारेलाल सिंह
    (d) मिनीमाता
    उत्तर-  (c) ठा. प्यारेलाल सिंह

  42. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा हुई?
    (a) छत्तीसगढ़ एजुकेशन सोसायटी
    (b) रायपुर एजुकेशन सोसायटी
    (c) महाकोशल एजुकेशन सोसायटी
    (d) दूधाधारी मठ
    उत्तर-  (a)

  43. जस्टिस हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) खैरागढ़
    (b) रायपुर
    (C) बिलासपुर
    (d) दुर्ग  
    उत्तर-  (b) रायपुर

  44. छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्थित है।
    (a) रायपुर
    (b) बिलासपुर
    (C) रायगढ़
    (d) जगदलपुर
    उत्तर-  (b) बिलासपुर

  45. शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) रायपुर
    (b) रायगढ़
    (c) बिलासपुर
    (d) खैरागढ़
    उत्तर-  (a) रायपुर

  46. मोहसिन-ए-मिल्लत चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्धित है।
    (a) आयुर्वेद
    (b) होम्योपैथी
    (C) प्राकृतिक चिकित्सा
    (d) यूनानी
    उत्तर- (d) यूनानी

  47. राज्य में कहाँ पर एक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रस्तावित है?
    (a) भिलाई
    (b) बिलासपुर
    (C) रायपुर
    (d) रायगढ़
    उत्तर-  (d) रायगढ़

  48. छत्तीसगढ़ में आयुर्वेदिक महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) रायपुर
    (b) रायगढ़
    (C) बिलासपुर
    (d) दुर्ग
    उत्तर-  (a) रायपुर

  49. राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय का नामकरण किस राजनेता के नाम पर किया गया है?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) महात्मा गाँधी
    (C) इन्दिरा गाँधी
    (d) बी आर अम्बेडकर
    उत्तर-  (C) इन्दिरा गाँधी

  50. भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है?
    (a) दुर्ग
    (b) दन्तेवाड़ा
    (C) रायपुर
    (d) जगदलपुर
    उत्तर-  

  51. श्रीराम संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) रायपुर
    (b) कबीरधाम  
    (C) जगदलपुर
    (d) दुर्ग
    उत्तर-  (a) रायपुर

  52. क्लास एवं क्लेप प्रोजेक्ट का उद्देश्य है
    (a) कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करना
    (b) बच्चों को स्कूल से जोड़ना
    (C) बच्चों के लिए भोजन का प्रबन्ध करना
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर-  (a)

  53. सब्बो बर का अर्थ है।
    (a) परिश्रम
    (b) गुणवत्ता
    (C) सब के लिए
    (d) अच्छी शिक्षा
    उत्तर-  (C) सब के लिए

  54. राज्य में शारदा संगीत महाविद्यालय स्थित है।
    (a) महासमुन्द
    (b) रायगढ़
    (c) राजनान्दगाँव
    (d) कबीरधाम (कवर्धा)
    उत्तर-  (d) कबीरधाम (कवर्धा)

  55. छत्तीसगढ़ में पढ़बो पढाबो स्कूल जाबो’ योजना कब से लागू की गई?
    (a) 5 अगस्त, 2002
    (b) 3 जुलाई, 2001
    (c) 10 अक्टूबर, 2003
    (d) 10 नवम्बर, 2005
    उत्तर-  (b) 3 जुलाई, 2001

  56.  रायपुर विश्वविद्यालय में राय की स्थापना की गई
    (a) वर्ष 2003
    (b) वर्ष 2007
    (C) वर्ष 2005
    (d) वर्ष 2006
    उत्तर-  (a) वर्ष 2003

  57. छत्तीसगढ़ को प्रथम बार भारत राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार किस वर्ष मिला था?
    (a) वर्ष 2010
    (b) वर्ष 2013
    (C) वर्ष 2012
    (d) वर्ष 2015
    उत्तर-  (b) वर्ष 2013

  58. छत्तीसगढ़ के किस शैक्षिक योजना को यूनेस्को अवार्ड हेतु नामांकित किया गया था?
    (a) हम होंगे पाँचवीं पास’ योजना
    (b) पढ़बो पढ़ाबो स्कूल जाबो
    (C) शिक्षा गारण्टी योजना
    (d) बुनियादी शिक्षा योजना
    उत्तर-  (a) हम होंगे पाँचवीं पास’ योजना

3 thoughts on “छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान | CG Shiksha Gk Question”

Leave a Comment