CG GOV JOB भर्ती 2020: CG Vyapam Pwd में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्तियों की संख्या 45 है। इच्छुक उम्मीदवार 08/03/2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। CG Vyapam Pwd ऑनलाइन आवेदन 14 फ़रवरी 2020 से शुरू होकर 8 मार्च 2020 तक समाप्त होगी।
C.G. Govt Jobs in Chhattisgarh 2020 CG Vyapam Pwd Recruitment – छत्तीसगढ़ PWD 45 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। 14 फ़रवरी को हाल ही में cg vyapam द्वारा तृतीय श्रेणी कर्मचारी 45 पदों पर भर्ती हेतु CG Vyapam Vacancy नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है।
21 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से लगभग 45 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए अभ्यार्थी को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़े ।
रिक्तियों की कुल संख्या -45 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- सहायक ग्रेड
- स्टेनोग्राफर
- स्टेनोटायपिस्ट
How to Apply आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यार्थी (candidate) उम्मीदवार PWD भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड पर 14 मार्च 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान : वेतन (6000 –20000 /- रुपया प्रतिमाह)
परीक्षा शुल्क :
- अनु. जाति / अनु. जनजाति / विकलांग / के लिए :-200/- रुपय मात्र
- अन्य सभी वर्गों के लिए -250-300 /- रुपय मात्र
Age: आयु सीमा – छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी के लिए आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 14/02/2020 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 08/03/2020
ये भी पढ़ें – CG VYAPAM AND PSC परीक्षा में पूछा गया 1000 वस्तुनिस्ठ प्रश्न
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें click kare।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें…click kare |
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें… click kare |
(छत्तीसगढ़ डाटाएंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 Syllabus)
CG Vyapam Data Entry Operator Sahayak Grade 3 Syllabus 2020
(छत्तीसगढ़ डाटाएंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 Syllabus)
सामान्य अध्ययन एवं योग्यता परीक्षण
भाग-1 सामान्य अध्ययन
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे) 50 अंक
(1) सामान्य अध्ययन :-
- भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
- भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
- भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
- भारत की अर्थव्यवस्था ।
- सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ।
- भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति।
- समसामयिक घटनाएं एवं खेल।
- पर्यावरण ।
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन:-
- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
- छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
- छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
8 छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं
भाग-2 कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे) 30 अंक
- कम्प्यूटर का उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
- कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
- प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
- आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOos, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
- कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी
- इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट स्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी ।
- एंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
৪ मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
- सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
- गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
भाग-3 सामान्य मानसिक योग्यता
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे ) 30 अंक
- इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।
- इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक
- श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संकरियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।
भाग – 4 सामान्य गणित 30 अंक
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे)
इकाई 1 –
- दाशमिक प्रणाली –
- मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफैल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
- संख्याएं-
- पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
- साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
- भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव मिन्न को साधारण मिन्न में बदलना।
- वर्गमूल –
- वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।
इकाई-2
- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य –
- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
- औसत –
- औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
- प्रतिशत
- प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशरन।
- चाल, समय, दूरी –
- चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।
इकाई 3
- सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबधित प्रश्न ।
- लाभ तथा हानि – कय-विकय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
- अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन।
- प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास।
इकाई-4
- रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक़्र रेखाएं कोणों के प्रकार।
- समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
इकाई-5
- समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज
- ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ।
भाग-5 सामान्य हिन्दी 40 अंक
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 40 अंकों के कुल 40 प्रश्न होंगे।
- स्वर, व्यंजन, वर्तनी
- लिंग, वचन, काल
- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
- समास-रचना एवं प्रकार
- संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
- व्याकरणिक अशुद्धियां
- शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
- पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
- * मुहावरे व लोकोक्तियाँ
PART-6 General English 20 Marks
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे ।)
-
- UNIT-I ENGLISH GRAMMAR
- Number, Gender, Ar cles
- Pronoun, Adjec ves, Verb
- Use of some important Conjunc ons
- Use of some Important Preposi ons
- UNIT-2 Transforma on of Sentences-
-
- Ac ve Passive voice
- Direct Indirect Narra on
- UNIT-3 Vocabulary-
- • Synonyms/Antonyms
- One word subs tu on
- Spellings
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पी.एस.सी प्रश्न-पत्र विगत वर्ष (2000 – 2019) तक पढने के लिए क्लीक करे
जॉब GK नालेज, शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए प्रतिदिन ALLGK वेबसाइट देखे चेक करें।
I need urgent job
These are really wonderful ideas in regarding blogging.
You have touched some nice factors here. Any
way keep up wrinting.