छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023 | CG Police Constable Job Recruitment 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

cgpolice.gov.in Recruitment 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विज्ञापन 2023 | CG Police Aarakshak Bharti 2023

आप लोगो को बताना चाहूँगा 2018 में चुनाव समय यह छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती निकली थी उस टाइम 2259 दो हजार से भी ज्यादा लोग को जॉब मिली थी | इस बार 2022 में फिर से चुनाव का समय है फिर से पुलिस भर्ती होने वाली है अपना तैयारी जारी रखे |

आपका कोई प्रश्न है तो निचे कमेन्ट करे

छत्तीसगढ़ पुलिस 2018 Question Paper देखे – click here

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती सिलेबस 2023 – click here

CG Police Bharti 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023 -छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस आरक्षक, अधीक्षक, ड्राइवर, स्टेनोग्राफर ,ट्रैडमेन, नाई, कुक, धोबी, मोची पदों के लिए अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए online apply कर सकते है 3 या 4 माह के अंदर भर्ती चालु हो जायगी | भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

CG Constable Recruitment 2023

मै आपको बताना चाहूँगा पुलिस विभाग द्वारा 1-05-2023 नोटिस को जारी किया गया है जिसमे स्पष्ट बताया गया है की पुलिस विभाग के इन पदों पर भर्ती निकलने वाले है करके यदि आपको भी पुलिस विभाग में जाना पसंद है तो तैयारी शरू कर दे |

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट में प्रावधानित नवगठित जिला मोहला मानपुर चौकी शक्ति सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं मनेंद्रगढ़ की स्थापना हेतु 1100 नवीन पदों की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत

राज्य शासन द्वारा चार नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी, शक्ति, सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु कुल 88 पद प्रति कार्यालय 22 पद एवं रक्षित केंद्र पुलिस लाइन हेतु 650 पद मोहला मानपुर चौकी हेतु 176 पद एवं अन्य तीन कार्यालय हेतु 158 पद्धति कार्यालय इस प्रकार कुल 738 पदों के सृजन की सहमति प्रदान करता है पदों का विवरण निम्न इस प्रकार हैं

cg police upcoming vacancy 2023

CG Police Bharti 2023 Vacancy Details [पदों का विवरण]

पद का नामपदों की संख्या
पुलिस अधीक्षक
अतिरिक्त पुलिस
उप पुलिस अधीक्षक
सहायक विधि अधिकारी
निरीक्षक एम
सूबेदार स्टेनोग्राफर
सहायक उपनिरीक्षक
प्रधान आरक्षक
आरक्षक
स्वीपर
कुल 738 पद
रक्षित निरीक्षक
एम्टी
GD
ट्रैडमेन
कुक
नाई
धोबी
मोची
ड्राइवर

738 पद

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती सिलेबस 2023 – click here

Cg Details
संस्था का नामछत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नामआरक्षक एवं अन्य
पदों की संख्या1100
Experience :-नया भर्ती 
Payment :-5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह
Job Category :-छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती
Apply Mode :-ऑनलाइन
स्थान छत्तीसगढ़
भाषाहिंदी
आवेदन की तारीख मार्च अप्रैल से शुरू 

आयु सीमा: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023

  • आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए, तभी वह सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदक कर सकेगा। ST / SC एवं महिला केटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी से पढ़े। 38 वर्ष तक के लोग apply कर सकते है

शैक्षणिक योग्यता: CG Police Bharti 2023

  • 12वीं / स्नातक पास

शारीरिक अर्हता – CG Police Physical Test 2023 Height for Male (पुरुष ऊंचाई)

सामान्य जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 168 cms अनुसूचित जनजाति वर्ग 158 cms Chest (Male Only): 81 cms (Without Expend) – 76 cms (With Expend) Height for Female (महिला उम्मीदवार ऊंचाई) सामान्य जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 150 cms

शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंको का होंगा |

  • लम्बी कूद – 20 अंक
  • उंची कूद – 20 अंक
  • गोला फेंक – 20 अंक
  • 100 मीटर दौड़ – 20 अंक
  • 800 मीटर दौड़ – 20 अंक

Official Notification pdf

सुचना pdf
NotificationClick here
शासकीय वेबसाइटClick here
Whatsapp ग्रुपClick here
टेलीग्राम ग्रुपClick here
.

आवेदन कैसे करे

अभी आवेदन की तारीख नहीं आई है

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है

आयु सीमा

  • 21 से 35 वर्ष

सैलरी

  • 20,000 से 30,000 तक

स्थान

  • छत्तीसगढ़ के जिला – मोहला मानपुर चौकी शक्ति सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं मनेंद्रगढ़

अधिक जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे – Click here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

13 thoughts on “छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023 | CG Police Constable Job Recruitment 2023”

    • कांस्टेबल ड्राइवर के लिए योग्यता 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए आयु 21 साल से 35 साल और इसके अलावा उसको हैवी व्हीकल ड्राइव करना आना चाहिए. उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment