पौनी पसारी योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana

By
On:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

pauni pasari yojana kya hai

·         योजना की शुरुआत : 02 अक्तूबर 2019 से (गांधी जी की 150 वीं जयंती पर)

·         योजना का प्रमुख उद्देश्य : राज्य के परंपरागत व्यवसायों को बढ़ावा देते हुए बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कराना। 

·         यह योजना राज्य के 166 नगरीय निकायों से प्रारम्भ की गयी थी।

·         वर्तमान में यह सभी 170 नगरीय निकायों में लागू हैं। 

·         योजना के लिए नोडल विभाग : श्रम रोजगार विभाग, छत्तीसगढ़ शासन

·         लाभार्थी : राज्य के बेरोजगार युवा और युवतियाँ ।

·         लक्ष्य : परंपरागत व्यवसाय से जुड़े राज्य के 12 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार देना।

योजना के प्रमुख प्रावधान –

·         आर्थिक सहायता : इसके तहत परंपरागत व्यवसाय को शुरू करने वालों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

·         आर्थिक लक्ष्य : प्रारम्भ में इस योजना के लिए लगभग 73 करोड़ का बजट बनाया गया था। 

·         सरकारी निवेश : वर्ष 2022 में योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा इस 30 करोड़ रुपए का निवेश किया गया।

·         महिला आरक्षण : महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 50% का आरक्षण दिया है।

पौनी पसारी योजना का उद्देश्य क्या है

व्यवसायों को बढ़ावा देते हुए बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कराना। 

पौनी पसारी योजना की शुरुआत कब हुई है

02 अक्तूबर 2019

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment