Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गढ़ कलेवा योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana

gadh kaleva yojana kya hai

·         योजना की घोषणा : वर्ष 2019 में

·         राज्य सरकार द्वारा 2020-21 के वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत सभी जिला मुख्यालय में शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

·         योजना का उद्देश्य : पारंम्परिक व्यंजनों को बढ़ावा देते हुए स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।

·      योजना के लिए नोडल विभाग :  संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन

·         योजना के तहत लाभार्थी : स्वसहायता समूह के एसे सदस्य जो बीपीएल परिवार से हैं। 

·         उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ के पहले गढ़कलेवा स्थल की स्थापना वर्ष 2016 में रायपुर में की गयी थी।

योजना के तहत प्रमुख प्रावधान –   

·         इसके तहत वित्त वर्ष 2020-21 से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का एक विक्रय केन्द्र स्थापिता किया गया।

·         इसके तहत स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षित कर समूह को व्यंजनों की बिक्री के लिए जगह, शेड और अन्य सुविधाएं दी जाती है।

गढ़ कलेवा योजना का उद्देश्य क्या है

व्यंजनों को बढ़ावा देते हुए स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।

गढ़ कलेवा योजना की शुरुआत कब हुई है

घोषणा : वर्ष 2019 में | सरकार द्वारा 2020-21

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

2 thoughts on “गढ़ कलेवा योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana”

Leave a Comment