छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण कैसे करें | CG Rojgar Panjiyan 2024 Online Registration

By: Gautam Markam

On: March 5, 2024

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन 2024 | CG Rojgar Panjiyan Online Registration

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 – छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे करे रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण

इस लेख में, हम आपको step by step Registration के बारे में मार्गदर्शन देंगे कि कैसे ऑनलाइन पंजीकरण करें और नौकरी पाने की संभावनाओं को अधिकतम करें।

छाए आप गाव के हो या शहर के अब छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन करना हुआ और भी आसन अपने मोबाइल से ही करे ऑनलाइन पंजीयन और नवीनीकरण

How to Register Online CG Rojgar Panjiyan Registration

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण करवाने के लिए पहले लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी और रोजगार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने erojgar.cg.gov.in पोर्टल लांच किया है जिसमे आप घर बठे रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण कर सकते है अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

CG E Rojgar Panjiyan Online Appy, Registration

CG रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 : आवेदन कैसे करे

CG Rojgar Panjiyan 2024 : अगर आपको कोई भी नौकरी चाहिए तो आपके लिए रोजगार पंजीयन का होना आवश्यक है अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन पोर्टल पर आप कैसे अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे उसका स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा erojgar.cg.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है अगर आपको किसी नौकरी में आवेदन करना है तो आपके पास रोजगार पंजीयन होना आवश्यक है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास अभी वर्तमान में कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है और आप नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपना रोजगार पंजीयन करवाना होता है अगर आप रोजगार पंजीयन नहीं करवाते है तो आप नौकरी में आवेदन नहीं कर सकते है | आज हम देखेंगे कि हम कैसे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रोजगार पंजीयन कर सकते हैं

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

CG E Rojgar Panjiyan 2024 kaise kare

पोर्टल का नामछत्तीसगढ़ E रोजगार
शुरू किया गयाछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभरोजगारी प्रमाण पत्र
उद्देश्यघर बैठे पंजीयन
किसके लिएनौकरी पाने वाले के लिए
पोर्टल लिंकerojgar.cg.gov.in

दोस्तों यह छत्तीसगढ़ सरकार का एक प्रमुख पोर्टल है जहां पर आपको स्वयं अपने आप को एक बेरोजगार के रूप में रजिस्टर करना होता है जिसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे प्रिंट करके सॉफ्ट कापी को रोजगार कार्यालय में सिल लगवाना होता है जिसे हम रोजगार पंजीयन कहते हैं अगर आप किसी सरकारी योजना या सरकारी नौकरी में आवेदन करना चाहते हैं या आपको कोई भी नौकरी चाहिए तो इसके लिए आपको सबसे पहले रोजगार पंजीयन बनवाना होता है

छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल आवश्यक दस्तावेज

अगर आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल पर अपना रोजगार पंजीयन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी आवश्यकता दस्तावेज चाहिए, जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन पोर्टल पर अपने से ही अपना छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन बना सकते हैं यह दस्तावेज निम्नलिखित है

  • आधार कार्ड
  • GMAIL ID
  • शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट आदि)
  • मोबाइल नंबर (ऑनलाइन पंजीयन हेतु)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले अन्य दस्तावेज
  • अन्य जानकारी

CG रोजगार पंजीयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

सबसे पहले आपको erojgar.cg.gov.in में जाना है फिर आप लॉगिन आईडी पासवर्ड नहीं है तो REGISTER पर क्लिक करें. फिर आपके मोबाइल में एक OTP आयगा , फिर आईडी पासवर्ड डाल के लॉग इन कर लेना है

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Step by step

दिए गये जानकारी भर ले फिर सुरक्षित करे में क्लीक करे फिर आपको अपना रोजगार पंजीयन नंबर मिल जायगा आप और प्रमाण पात्र भी मिल जायगा जिसे आप प्रिंट करके रख ले

नया आदेश जारी – डॉक्युमेंट्स का सत्यापन & रोजगार कार्यालय में जा के करवा ले और सिल लगवाना आवश्यक नहीं है

टिप्पणी-

  • 1. यह रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र कम्प्यूटर जनित है, इसमें हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।
  • 2. रोजगार सेवा पूर्णतया निःशुल्क सेवा है। इस हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • 3. यदि आवेदक के द्वारा दी गई कोई भी जानकारी असत्य पाई जाती है तो उसका पंजीयन निरस्त किया जा सकता है
  • 4. रोजगार कार्यालयों द्वारा नौकरियाँ सृजित नहीं की जाती अपितु नियोक्ताओं द्वारा रोजगार कार्यालयों में अधिसूचित रिक्तियों पर आवेदकों के नाम का सम्प्रेषण रोजगार कार्यालय करता है।
  • 5. आवेदकों के नाम का सम्प्रेषण वांछित योग्यता अनुभव के साथ आवेदक की पंजीयन वरिष्ठता तथा शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप होता है।
  • 6. रोजगार सेवा की सतत् उपलब्धता के लिये आवेदकों का पंजीयन जीवित होना अनिवार्य है अत: आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीयन का नियमानुसार ई-रोजगार सेवा के वेबसाइट में अपने User id एवं Password के माध्यम से लॉग-इन कर नवीनीकरण कर सकते हैं।
  • 7. आवेदक के शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य समस्त प्रमाण-पत्रों को सत्यापन नियुक्ति के समय नियोक्ता द्वारा किया जाना आवश्यक होगा।

CG Rojgar Panjiyan 2024 (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन

यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट करे

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम है मै कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

37 thoughts on “छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण कैसे करें | CG Rojgar Panjiyan 2024 Online Registration”

  1. Sir ji berojgari Bhatta ke liye kaise panjiyan kare… berojgari Bhatta to December se milna band ho gya hai mera abhi 2 saal panjiyan pura ho gya hai aur mujhe form bharna hai berojgari Bhatta ke liye to kya kya Krna padega please bataiye sir,

    Reply
  2. Hello sir… Registration krne pr Subject ka chayan kare aisa bar-bar Error aa rha h or subject ka chayan krne pr v Wahi Error reflect ho rha h…Pls help.

    Reply
  3. जब रोजगार कार्यालय काना ही है तो फिर काहे का ऑनलाइन। सिस्टम ऎसा बनाया जाय शासन के द्वारा की ऑनलाइन ही सब हो जाये।। जैसे आजकल जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र बनता है। डिजिटल साइन सील हो।

    Reply
  4. Mera problem ye hai ki Mera subject add nhi ho Raha hai bar bar subject chune ye aa raha hai ,ye samjh nhi aa raha hai ki aaisa kiu ho raha hai ,Maine MA Hindi literature liya jo show nhi ho Raha hai ,or hindi salect kar raha hu to subject add kare bol rahe hai

    Reply
  5. Seal kisi v jila ke panjiyan karyalay me lgwa skte h kya durg se pdha hu Lakin raipur me rhta hu mko durg wala jana pdega ki raipur wale me ja kr v kra skta hu kya?

    Reply
  6. Mera abi graduation complte huwa hai sir to result add kese krna hi……isme to navinikaran k bs option hai result add krne ka nhi hai

    Reply

Leave a Comment