छत्तीसगढ़ धरसा विकास योजना
06 अक्टूबर 2020
गांवों में खेत के कच्चे रास्तों को पक्का और खेतों में आवागमन को आसान बनाना ।
v शुरुआत : 06 अक्टूबर 2020 (घोषणा)
v घोषणा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में 6 अक्टूबर, स्वामी आत्मानंद जयंती के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी।
v योजना का उद्देश्य : गांवों में खेत-खलिहानों तक पहुंचने के लिए धरसा के कच्चे रास्तों को पक्का और खेतों में आवागमन को आसान बनाना ।
v लाभार्थी : राज्य के सभी ग्रामीण निवासी ।
v नोडल एजेंसी : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग।
v प्रमुख प्रावधान : इस योजना के तहत गांव के कच्चे रास्तों (धरसों) को पक्का किया जाएगा ताकि ग्रामीण एवं मवेशी बरसात सहित सभी मौसम में सुगमता से आवाजाही कर सके। इससे ग्रामीणो को आवागमन और परिवहन में मदत मिलेगी ।
धरसा विकास योजना के लिए अभिसरण के लिए समिति का गठन
- योजना के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन विभागों के सचिवों की समिति गठित की है।
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव तथा लोक निर्माण और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से सचिव को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
- समिति की पहली बैठक 9 अक्टूबर को हुई।