छत्तीसगढ़ में आठवीं पास के लिए रोजगार मेला 162 पदों की भर्ती 2022

Chhattisgarh Rojgar Mela छत्तीसगढ़ में आठवीं पास प्राइवेट जॉब में 162 पदों की भर्ती के लिए रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप

bijapur rojgar mela | cg 8th pass job 2022

निजी  के संचालनो में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अहर्ताधारी आवेदकों को सुचीत किया जाता है , की उक्क्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अहर्ताधारी  आवेदकों का चयन कर कुल 162 पदों पर भर्ती किया जायेगा अतः इच्छुक एवं अहर्ताधारी अभ्यर्थी अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनिकी योग्यता निवास जाती प्रमाण पत्र आधार कार्ड के मूल दस्तावेज छात्रवित्ति एवं  पासपोर्ट साईज फोटो सहित उक्क्त दिवस को आयोजित प्लेश्मेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है.

आवेदन की तिथियां (प्लेसमेंट कैंप दिनांक)

  • 21-12-2022 से 22-12-2022

योग्यता

  • 8वी  पास

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 12000 से 15000 तक

काम करने का स्थान

  • रायपुर एवं हैदराबाद

प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्क्त पदों का विस्तृत विवरण

पदों की संख्या

पद      संख्या      
Driver2
Dog handler10
House keeper 50
Security guard100

Official Notification pdf

Notification pdf
Notification Click here
Whatsapp ग्रुपClick here

आवेदन कैसे करे 

इसके लिए आपको pdf में दिए गए पता में 21दिसम्बर को पहुचना है जयदा जानकारी के लिए Official Notification pdf देखे |

आयोजक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.)

नियोजक

Guardians Security & Facilities Pvt. Ltd. Hyderabad (Telangana) :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापूर (छ.ग.)

स्थान निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों को सूचित किया जाता है, कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 162 पदों पर भर्ती किया जायेगा । मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ में आठवीं पास के लिए रोजगार मेला 162 पदों की भर्ती 2022”

Leave a Comment