CGPSC पशु चिकित्सा भर्ती : सरकारी नौकरी, 182 पद खाली सीधी भर्ती 2021

Chhattisgarhcg CGPSC Recruitment –  छत्तीसगढ़ CGPSC 182 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं । हाल ही में cgpsc द्वारा 182 पदों पर भर्ती हेतु पशु चिकित्सा सहायक सर्जन भर्ती नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। 

CGPSC भर्ती 2020: Chhattisgarhcg PSC  में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्तियों की संख्या 182 है। इच्छुक उम्मीदवार 16/04/2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। CGPSC ऑनलाइन आवेदन  18/3/2020 से शुरू होकर 16/04/2020 तक समाप्त होगी।

21 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से लगभग 182 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए अभ्यार्थी  को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़े ।

रिक्तियों की कुल संख्या -182 पद

  • पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ
  • सेवा श्रेणी -राजपत्रित अधिकारी

Qualification:  How to Apply योग्यता 

शैक्षिक योग्यता : manyata university मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सिविल भारत या किसी मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से  चिकित्सा विज्ञान में स्नातक कोर्स होना चाहिए. विज्ञापन की तारीख से पूर्व पंजीकृत हो

How to Apply आवेदन कैसे करें  

इच्छुक अभ्यार्थी (candidate) उम्मीदवार भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड पर 16 अप्रेल 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 

वेतनमान : वेतन ( 56100 रुपया प्रतिमाह)  

परीक्षा शुल्क :

  • अनु. जाति / अनु. जनजाति / विकलांग / के लिए :-300/- रुपय मात्र
  • अन्य सभी वर्गों के लिए -350-400 /- रुपय मात्र

Age: आयु सीमा –  छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी के लिए आयु 21 साल से 30 साल के बीच  होनी चाहिए. 

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 18/03/2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16/04/2020

ये भी पढ़ें CG VYAPAM AND PSC परीक्षा में पूछा गया 1000 वस्तुनिस्ठ प्रश्न 

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें click kare

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें...click kare |

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें… click kare |

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पी.एस.सी प्रश्न-पत्र विगत वर्ष (2000 – 2019) तक पढने के लिए क्लीक करे 

जॉब GK नालेज, शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए प्रतिदिन ALLGK वेबसाइट देखे चेक करें। 

Leave a Comment