सौ दिन सौ कहानी कार्यक्रम
15 अगस्त 2021 से
स्कूली बच्चों में अंग्रेजी भाषा की समझ विकसित करना।
· कार्यक्रम की शुरूआत : 15 अगस्त 2021 से
· उद्देश्य : स्कूली बच्चों में अंग्रेजी भाषा की समझ विकसित करना।
· छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों में अंग्रेजी भाषा को पढ़ने और समझने की कौशल में वृद्धि करने के लिए सभी मिडिल स्कूलों में 15 अगस्त से सौ दिन सौ कहानियां’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ।
· छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अंग्रेजी भाषा के पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंट्रल आफ इंडियन लैंग्वेजेस ( सीआइआइएल ) CIIL मैसूर द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई पुस्तकें स्कूलों में उपलब्ध कराई गई हैं।
cg सौ दिन सौ कहानी कार्यक्रम योजना