छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना फॉर्म कैसे भरे | Cg Mahtari Vandan Yojana 2024 Online Form Kaise Bhare

Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh Online Apply

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना Online आवेदन कैसे करे 2024

हमारे छत्तीसगढ़ के हजारो लाखो महिलाए हर रोज खेत खलिहानो में काम करने के लिए जाती है व काम की तलाश में एक शहर’ से दुसरे शहर जाते है | तो छत्तीसगढ़ के समस्त महिलाओ के लिए खुशखबरी है, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना लागू किया है जो पुरे छत्तीसगढ़ में लागू है | | छत्तीसगढ़ के महिलाए महतारी वंदना योजना का फॉर्म कसे भरेंगे जानिये कैसे करे? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के तहत, विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में 1,000 रुपये प्रति माह यानि की 1 साल 12,000 रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाएंगे. विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हैं और 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक आयु की हैं, योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगी.

कृपया सूचित होवे की महतारी वंदन योजना का फॉर्म पूरी तैयारी के साथ भरे। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही आवेदिका का आवेदन अपलोड हो पाएगा यह प्रक्रिया ओटीपी आधारित है, सारी जानकारी भरे जाने के पश्चात आपको फार्म सबमिट करते समय ओटीपी आएगा और ओटीपी भरने के बाद ही आपका फार्म जमा होगा ।

अतः सभी अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज स्पष्ट रूप से हो एवं पढ़ने योग्य हो। फार्म जमा होने पर आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी। कृपया पूरी तैयारी के साथ फार्म भरे |

यदि आपके फॉर्म अपूर्ण एवं जमा किए गए दस्तावेज अस्पस्ट होंगे तो आपको सूचित होगा और तथा आपको अपने समस्त दस्तावेज एवं आवेदन की मूल कॉपी हार्ड कॉपी में समीप के आंगनबाड़ी केंद्र अथवा ग्राम पंचायत /वार्ड प्रभारी अथवा बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तत्काल स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा |

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ – apply online

CG Mahtari Vandana Yojana Form Kaise Bhare

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

जरुरी दस्तावेज़ –CG  Mahtari Vandan Yojana 2024 Registration

छत्तीसगढ़ Mahtari Vandan Yojana Online आवेदन कैसे करे 2024

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना Online आवेदन Apply कैसे करे ?

नीचे में दी गई जानकारी आपको नीचे दिए गये विभाग के लिंक से आवेदन करना है

आपके पास एक आवश्यक डॉक्युमेंट्स एवं पात्रता होना चाहिए

  • आवेदिका का नाम
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास – प्रमाण पत्र
  • संपर्क नंबर
  • गाव/वार्ड का पता
  • ब्लाक / तहसील
  • जिला
  • परिवार में विवाहित महिला की संख्या

यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करे Apply Online

Online Application.छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListOnline Apply

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना Online Apply

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना फॉर्म कैसे भरे | Cg Mahtari Vandan Yojana 2024 Online Form Kaise Bhare”

Leave a Comment