Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ GK मॉडल पेपर 2025 | CG GK Model Paper 2025

छत्तीसगढ़ government exam 2025: अधिकतर सरकारी एग्जाम में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो बुक में नहीं रहता इसलिए इस बार छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के टॉप IMP प्रश्न ले के आये है

CG GK Practice Set 2025| छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित प्रश्न उत्तर 2025

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्सJoin Telegram Channel – Click Here

इस बार हम अति महत्वपूर्ण प्रश्न बनाये है जो आज से डेली ALLGK.IN में अपलोड होगा साथ ही टेलीग्राम चैनल में पढने के लिए तैयार रहो | जय छतीसगढ़ |

Hostel Warden ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स

हमसे जुड़े और पाए फ्री apex Bank माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE

टॉपिक वाइस नोट्स फ्री में पाय BY ALLGK.IN

Telegram ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List ज्वइन

निर्देश : – copyright act 1957 मेरे बिना अनुमति के youtuber + वेबसाइट वाला कॉपी करता है तो उसके चैनल को copyright दे सकता हु | ALLGK.in

chhattisgarh gk model paper 2025

Q. छत्तीसगढ़ी में स्वर वर्णों की संख्या है : 

(A) 10 

(B)  11 

(C)  12 

(D)  13 

Q. छत्तीसगढ़ी में ऊष्ण वर्गों की संख्या है : 

(A) 1

(B)  2 

(C)  3 

(D)  4. 

Q. डॉ. नरेन्द्रदेव वर्मा ने छत्तीसगढ़ी को कितने उपभागों में विभाजित किया है : 

(A) 8 

(B)  9 

(C)  10 

(D)  11

Q. छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम अभिलेख माना जाता है: 

(A) बस्तर अभिलेख 

(B)  राजिम अभिलेख 

(C)  जांजगीर अभिलेख 

(D)  दंतेवाड़ा अभिलेख 

Q.  जेठऊनी किस माह मे मनाते है       

(A)  माघ  

(B)   बैसाख  

(C)   फाल्गुन

(D)   कार्तिक  

Q.  हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है

(A) पूर्वी हिन्दी

(B)  पश्चिमी हिन्दी 

(C)  पहाड़ी हिन्दी 

(D)  राजस्थानी हिन्दी

1Q.  निम्न मे कौन-सा पर्व छत्तीसगढ़ से संबंधित है? 

(A)  गोंचा 

(B)   जोज्बील मेला 

(C)   बैशागु 

(D)   बोहाग बिहू  

प्रश्न. बैलाडिला की पहाड़ियों में किस प्रकार की चट्टानों का विस्तार है ? 

(A) आर्कियन 

(C) दक्कन ट्रेप 

(B) धारवाड़ 

(D) विंध्यन

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे कांकेर बेसिन के नाम से भी जाना जाता है ? 

(A) उत्तर – पूर्वी पठार 

(B) दक्षिण का पठार 

(C) कोटरी महानदी का मैदान 

(D) गोदावरी शबरी का मैदान – गौरेला – पेंड्रा – मरवाही

 प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है- 

(A) पेलगागढ़ की चोटी 

(B) धारी डोंगर

(C) गढ़िया पहाड़ी 

(D) दलहा पहाड़ – बस्तर कांकेर जांजगीर चांपा 

प्रश्न. बैलाडिला की पहाड़ियों में किस प्रकार की चट्टानों का विस्तार है ? 

(A) आर्कियन 

(C) दक्कन ट्रेप 

(B) धारवाड़ 

(D) विंध्यन 

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे कांकेर बेसिन के नाम से भी जाना जाता है ? 

(A) उत्तर – पूर्वी पठार 

(B) दक्षिण का पठार 

(C) कोटरी महानदी का मैदान 

(D) गोदावरी शबरी का मैदान 

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है- 

(A) पेलगागढ़ की चोटी 

(B) धारी डोंगर 

(C) गढ़िया पहाड़ी

(D) दलहा पहाड़ – गौरेला – पेंड्रा – मरवाही बस्तर – कांकेर जांजगीर चांपा 

प्रश्न. छत्तीसगढ़ को हर्बल स्टेट का दर्जा कब दिया गया 

(A) 4 सितंबर 2001

(B) 4 जुलाई 2001 

(C) 5 सितंबर 2002 

(D) 16 सितंबर 2004 

Q. भारत का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल कहां बनेगा?

A.   रायपुर

B.   दुर्ग

C.   सरगुजा

D. बस्तर

Q. सरगुजा की जीवन रेखा कहलाती है?

(A)  महानदी

(B)  कन्हार

(C)  घुनघुट्टा

द, रेन्ड

उत्तर- – D

Q. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है

(A) महासमुन्द

ब, दंतेवाड़ा

(C) बस्तर

(D) राजनांदगांव

उत्तर- – D

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे मुख्य खनिज के अंतर्गत वर्गीकृत नहीं किया जाता ? 

(A) मोल्डिंग सेंड 

(C) डोलोमाइट 

(B) टिन अयस्क

(D) बॉक्साइट 

प्रश्न. छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत शामिल परियोजना नहीं है- 

(A) कोल परियोजना 

(C) कोरंडम परियोजना 

(B) लौह अयस्क परियोजना 

(D) चूना पत्थर परियोजना 

प्रश्न. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का गठन कब किया गया ? 

(A) 14 अगस्त 2000 

(B) 15 नवंबर 2000 

(C) 16 सितंबर 2008 

(D) 14 अगस्त 2008 

प्रश्न. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जिलों में कौन एक भू-आवेष्ठित जिला नहीं है- 

(A) रायपुर 

(B) सरगुजा 

(C) दंतेवाड़ा 

(D) बस्तर 

प्रश्न. चिल्फीघाट तथा साकोली श्रेणी के समान पायी जाने वाली सोनाखान संस्तर की चट्टानें किन चट्टानों का भाग है- 

(A) आर्कियन 

(B) धारवाड़ 

(C) गोंड़वाना 

(D) दक्कन ट्रैप 

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ को धान उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान नहीं किया गया ? 

(A) 2010-11 

(C) 2013-14 

(B) 2012-13 

(D) 2014-15 

80. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सुकर प्रजनन प्रक्षेत्र स्थित नहीं है ? 

(A) सकालो 

(C) परचनपाल 

(B) सरोरा 

(D) कुनकरी 

प्रश्न. भिलाई स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से निर्मित किया गया

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) हंगरी

(D) कनाडा 

 Q.  प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे      

(A)  दिल्ली में  

(B)   अजमेर में   

(C)   फतेहपुर सिकरी में   

 (D)   लाहौर में   

8Q. काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्द का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था           

(A)  अमीर खसरो   

(B)   मिर्जा ग़ालिब   

(C)   बहादर शाह जफ़र    

(D)   फैज  

Q.  किस सूफी को ‘महबूब-ए-इलाही’ (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है?   

(A)  शेख निजामुद्दीन औलिया    

(B)   शेख नासिरुद्दीन   

(C)   बाबा फरीद   

(D)   सलीम चिश्ती   

Q. : किस सूफी संत ने कहा था, ‘हनोज दिल्ली दूर अस्त’ (अभी दिल्ली दर हैं?   

(A)  शेख नासिरुद्दीन   

(B)   शेख निजामुद्दीन औलिया    

(C)   सलीम चिश्ती  

(D)   शेख फरीद 

Q. “यह घोड़ा अच्छा है”- इस वाक्य में यह क्या है? 

(A)  संज्ञा 

(B)   सर्वनाम 

(C)   विशेषण 

(D)   सार्वनामिक विशेषण 

Q.  सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएं 

(A)  कोई 

(B)   कौन 

(C)   जो 

(D)   वह

Q.  सातवाहन नरेशों का काष्ठ स्तम्भ लेख बिलासपुर जिले के किस स्थान से प्राप्त हुआ है? 

(A) शिवरीनारायण 

(B)  किरारी 

(C)  मल्हार 

(D)  सीपत 

Q.  राजा तुष्टिकर छत्तीसगढ़ के किस राजवंश से संबंधित हैं? 

(A) मेघवंश

(B)  राजर्षितुल्य वंश 

(C)  पर्वतद्वारक वंश 

(D)  सोमवंश 

Q.  खुदाई में बौद्ध धर्म का विहार ‘स्वास्तिक विहार’ यहाँ मिला है 

(A) सिहावा

(B)  सिरपुर 

(C)  तालागाँव 

(D)  चंपारण्य 

Q.  रामगिरी पहाड़ी में स्थित नाट्य शाला का निर्माण किस कलाकार ने किया था? 

(A) सुतनका 

(B)  देवदीन 

(C)  मृणालदेव 

(D)  अकाल गुरु 

Q. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शैलाश्रय स्थल ‘खैरपुर’ किस जिले में स्थित है? 

(A) राजनांदगाँव 

(B)  रायगढ़ 

(C)  जशपुर 

(D)  कोरिया 

Q.  छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शैलाश्रय स्थल ‘बेनीपाट’ किस जिले में स्थित है?

 (A) राजनांदगाँव 

(B)  रायगढ़ 

(C)  जशपुर 

(D)  कोरिया 

Q. : रायगढ़ जिले के किस प्रागैतिहासिक स्थल पर पाषाण यारी मानव की कब्रगाह मिली है:

 (A) सिंघनपुर

(B)  छोटे पंडरामड़ा 

(C)  टीपाखोल 

(D)  तुम्माण 

Q.  निम्न में कौन सी दक्षिण भारतीय संस्कृति है जिसके अवशेष छत्तीसगढ़ राज्य में प्राप्त हये है?  

(A) महापाषाणीय संस्कृति   

(B)    चालुक्यकालीन संस्कृति

(C)  रंगपुर संस्कृति   

(D)  अहाड़ संस्कृति 

Q. किस वाकाटक नरेश के समय में दक्षिण कोशल पर वाकाटकों का अधिकार पहली बार स्थापित हुआ?               

(A) नरेन्द्रसेन द्वितीय    

(B)  प्रवरसेन द्वितीय    

(C)  प्रवरसेन प्रथम    

(D)  इंद्रसेन प्रथम    

Q.  निम्नलिखित कौन-सा एक ऐतिहासिक साक्ष्य छत्तीसगढ़ के प्राचीन इतिहास का महत्वपूर्ण स्त्रोत है?              

(A) सांची अभिलेख   

(B)  राजिम अभिलेख   

(C)  मंदसौर अभिलेख   

(D)  उदयगिरि अभिलेख   

Q.  किस अभिलेख में उल्लेखित है कि समद्रगुप्त ने दक्षिणापथ अभियान के दौरान कोसल के राजा महेंद्र की पराजित किया था?                

(A) प्रयाग प्रशस्ति   

(B)  गया अभिलेख   

(C)  किरारी काष्ठ अभिलेख   

(D)  नालंदा अभिलेख   

Q. छत्तीसगढ़ के तालागांव में स्थित देवरानी-जेठानी निम्नलिखित में से किस काल का है?      

(A) मौर्य काल   

(B)  सातवाहन काल  

(C)  गुप्त काल 

(D)  छिदक नागवंश    

Q.  रामगढ़ की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?    

(A) सरगुजा  : 

(B)  रायगढ़  

(C)  रायपुर  

(D)  इनमे से कोई नहीं    

Q. छत्तीसगढ़ के कबरा पहाड़ से प्राप्त लाल रंग की छिपकली, घड़ियाल, साँभर के शैलचित्र निम्नलिखित में से किस काल के है?   

(A) पूर्वपाषाण काल    

(B)  मध्यपाषाण काल    

(C)  उत्तर पाषाण काल   

(D)  नवपाषाण काल   

Q.  कुमार गुप्त का रत्नजड़ित मयूर सिक्का कहाँ मिला :    

(A) आरंग  

(B)  दुर्ग 

(C)  रायपुर  

(D)  बस्तर   

Q. : महाभारत कालीन चित्रांगदपुर का वर्तमान नाम है :       

(A) रतनपुर  

(B)    सिरपुर

(C)  खल्लारी 

(D)  शिवरीनारायण  

Q.  रिद्धिपुर ताम्रपत्र किनसे संबंधित है :      

(A) नरेंद्र सेन   

(B)  हरिषेण 

(C)  प्रवरसेन

(D)  पृथ्वीसेन

93. सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना स्थित है- 

(A) बिसेसर 

(C) करकाभाट 

(B) राम्हेपुर 

(D) करता 

प्रश्न. छत्तीसगढ़ में ब्राडगेज रेल सेवा का प्रारंभ कब किया गया ? 

(A) 20 फरवरी 1884 

(B) 27 फरवरी 1888 

(C) 27 नवंबर 1888 

(D) 27 नवंबर 1988 

प्रश्न. विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला ‘सीताबेंगरा स्थित है ? 

(A) चितवाडोंरगी 

(B) रामगढ़ 

(C) सामरीपाट 

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न. अरण्यक गुफा स्थित है ? 

(A) कोसमझोड़ी पहाड़ी

(B) मंगलपुर पहाड़ी 

(C) गुपनसर पहाड़ी 

(D) अरनपुर पहाड़ी 

Q. सरगुजा जिले की जीवन रेखा किस नदी को मानी जाती है।

(A) रेणुका नदी

(B) कन्हर नदी

(C) गोपद नदी

(D) बरनई नदी

उत्तर  – A

Q. कोरबा जिला किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) अरपा

(B) इन्द्रावती

(C) हसदो

(D) केलो

उत्तर  – C

36. खूँटाघाट बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A) खारून नदी

(B) हसदो नदी

(C) खारंग नदी

(D) मनियारी नदी

उत्तर  – C

Q खूँटाघाट बाँध किस किस जिला में स्थित है

A) बिलासपुर

B) रायपुर

C) दुर्ग

D) कोरबा

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्त्वपूर्ण नदी शिवनाथ का उद्गम है

(A) पानाबरस पहाड़ी

(B) नन्दराज चोटी

(C) श्रृंगी पर्वत

(D) गड़िया पहाड़

उत्तर  – A

Q. रायगढ़ किस नदी के किनारे बसा है?

(A) अरपा

(B) लीलाझर

(C) रेहर

(D) केलो

उत्तर  – D

39. रेणुका नदी छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?

(A) कोरबा

(B) कांकेर

(C) बस्तर

(D) सरगुजा

उत्तर  – D

Q. आभनेर नदी, मुस्का नदी और पिपरिया नदी के त्रिवेणी संगम पर कौन-सा नगर बसा है?

(A) दन्तेवाड़ा

(B) खैरागढ़

(C) बागीचा

(D) तखतपुर

उत्तर  – B

Q. कांगेर नदी, मनुगा नदी व बहार नदी मिलकर बस्तर का कौन-सा प्राकृतिक जलप्रपात बनाती हैं, जिसे प्राचीन काल में मूँगा प्रपात के नाम से जाना जाता था?

(A) तीरथगढ़ जलप्रपात

(C) चर्रे-मर्रे जलप्रपात

(B) चित्रकूट जलप्रपात

(D) सातधारा जलप्रपात

उत्तर  – A

प्रश्न. नागर, द्रविड और बेसर शैली का उत्कृष्ट नमूना ‘चिंगीतराई का शिवमंदिर’ किस जिले में स्थित है। 

(A) सुकमा 

(B) बस्तर 

(C) दंतेवाड़ा 

(D) कोंडागांव 

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा जलप्रपात बस्तर जिले में स्थित नहीं है ? 

(A) चित्रकूट 

(B) तीरथगढ़ 

(C) गुप्तेश्वर

(D) मण्डवा

Q. छत्तीसगढ़ की औसत जलवायु क्या है?

(A) आर्द्र

(B) उष्ण

(C) उष्ण आर्द्र

(D) अत्यधिक आर्द्र

उत्तर  – C

Q. लाल-दोमट मिट्टी किस जिले से प्राप्त होती है?

(A) कबीरधाम (कवर्धा)

(B) कोरिया

(C) बस्तर

(D) धमतरी

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मिट्टी कौन-सी पाई जाती है ?

(A) लाल और पीली मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) मटासी मिट्टी

(D) कन्हार मिट्टी

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में गाभर मिट्टी कहाँ पाई जाती है?

(A) रायपुर

(B) कबीरधाम (कवर्धा)

(C) बस्तर

(D) बिलासपुर

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में वन क्षेत्र कितना प्रतिशत है?

(A) 44.21%

(B) 53%

(C) 48%

(D) 33%

उत्तर  – A

Q. अचानकमार वन्य प्राणी अभयारण्य को किस सन् में अभयारण्य घोषित किया गया ?

(A) 1980

(B) 1975

(C) 1960

(D) 1981

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में वनोत्पाद आधारित इकाइयाँ हैं।

(A) 9 हजार

(B) 10 हजार

(C) 11 हजार

(D) इससे अधिक

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य की संख्या कितनी हैं

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं।

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर  – B

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य कोन सा है

(A) तमोर पिंगला

(C) सीता नदी

(B) अचानकमार

(D) पामेड

उत्तर  – A

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य कोण सा है

(A) समरसोत

 (B) गैमरदा

(C) उदन्ती

(D) बादलखोल

उत्तर  – D

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कोन सा है।

(B) इन्द्रावती

(A) कुटरू

(C) कांगेर घाटी

(D) गुरु घासीदास

उत्तर  –D

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिवर्ष औसतन वर्षा होती है।

(A) 67 इन्च

(B) 68 इन्च

(C) 69 इन्च

(D) 70 इन्च

उत्तर  – C

Q. दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोट राष्ट्रीय उद्यान ……….. है।

(B) कांगेर घाटी

(A) कुटरू

(C) इन्द्रावती

(D) संजय

उत्तर  – B

Q. एशिया का प्रथम जीव मण्डल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?

(A) सरगुजा

(B) बस्तर

(C) रायगढ़

(D) रायपुर

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है?

(A) मैत्री बाग

(B) नन्दन वन

(C) कानन वन

(D) शैल गार्डन

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ को किस नाम से देश में सामान्य तौर पर जाना जाता है ?

(A) धान का कटोरा

(C) चन्दूरकक्षी

(B) दरियाई घोड़ा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – A

Q. सवा करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ के किस स्थान रायफल शूटिंग रेन्ज बनाई जा रही है ?

(A) रायगढ़

(B) बिलासपुर

(C) बस्तर

(D) रायपुर

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वाधिक लोकप्रिय श्रमिक नेता हैं

(A) संजय पराते

(C) शंकर गुहा नियोगी

(B) जनक लाल ठाकुर

(D) अन्जोर सिंह

उत्तर  – C

Q. वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्म स्थल है ?

(A) राजिम

(B) चम्पारण्य

(C) आरंग

(D) रतनपुर

उत्तर  – B

Q. कबीरपन्थियों का धर्मनगर कहा है।

(A) गरियाबन्द

(B) दामाखेड़ा

(C) अमरपुर

(D) बगीचा

उत्तर  – B

Q. मिनीमाता का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) त्रिपुरा

(D) असम

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा इस प्रदेश के साथ लगी हुई

(A) मध्य प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

 उत्तर  – B

Q. पर्यटक स्थल मैनपाट किस प्राकृतिक स्थिति पर स्थित है

(A) दण्डकारण्य के पठार

(B) छत्तीसगढ़ के मैदान

(C) सतपुड़ा की श्रेणी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – C

Q. दण्डकारण्य प्रदेश की औसत ऊंचाई कितनी है?

(A) 500 मी

(B) 800 मी

(C) 900 मी

(D) 700 मी

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ की कर्क रेखा….. गुजरती है।

(A) ऊपर से

(B) नीचे से

(C) मध्य से

(D) बाहर से

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में कृषि जोतों की संख्या……. है।

(A) 29.10 लाख

(B) 29.66 लाख

(C) 22.45 लाख

(D) 30.18 लाख

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि पर निर्भर जनसंख्या प्रतिशत

(A) 65%

(C) 85%

(B) 75%

(D) 95%

उत्तर  – C

Q. सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है

(A) राजनांदगाँव

(C) सरगुजा

(B) कबीरधाम

(D) दन्तेवाड़ा

उत्तर  – B

Q. सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है

(A) बीजापुर

(C) कोरिया

(B) महासमुन्द

(D) जशपुर

उत्तर  – A

Q. अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।

(A) जांजगीर-चाँपा

(B) रायपुर

(C) रायगढ़

(D) दुर्ग

उत्तर  – A

Q. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।

(A) जशपुर

(B) बीजापुर

(C) कोरबा

(D) दन्तेवाड़ा

उत्तर  – B

Q. लिंगानुपात की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है

(A) बस्तर

(B) कोण्डागाँव

(C) राजनांदगाँव

(D) दुर्ग

उत्तर  – A

Q. सबसे कम लिंगानुपात वाला जिलो में दूसरा स्थान किसका है

(A) कोरबा

(B) कबीरधाम

(C) कांकेर

(D) कोरबा

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में गाँधीजी का आगमन सर्वप्रथम कब हुआ था?

(A) 1931

(B) 1920

(C) 1921

(D) 1922

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है?

(A) सुरेन्द्र साय

(B) गुण्डाधूर

(C) वीर नारायण सिंह

(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

उत्तर  – C

Q. साक्षरता की दृष्टि से देश में छत्तीसगढ़ का स्थान है।

(A) 21वाँ

(B) 22वाँ

(C) 23वाँ

(D) 27वाँ

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है।

(A) 23.24%

(B) 21.06%

(C) 22.02%

(D) 23.05%

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में हीरे के भण्डार पाए गए हैं?

|Answer: गरियाबंद

Q. भारत की सबसे बड़ी भूमिगत और यंत्रीकृत कोयला खान किस जिले में है?

(A) बिलासपुर

(B) सरगुजा

(C) कोरिया

(D)कोरबा

उत्तर- – D

Q. भारत का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल कहां बनेगा?

A.   रायपुर

B.   दुर्ग

C.   सरगुजा

D. बस्तर

Q. सरगुजा की जीवन रेखा कहलाती है?

(A)  महानदी

(B)  कन्हार

(C)  घुनघुट्टा

द, रेन्ड

उत्तर- – D

Q. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है

(A) महासमुन्द

ब, दंतेवाड़ा

(C) बस्तर

(D) राजनांदगांव

उत्तर-

Q. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या बाहुल्य जिला है

(a) जशपुर

(b) बिलासपुर

(c) दुर्ग

(d) धमतरी

उत्तर  – a

q. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक आदिवासी जनसंख्या बहुल वाला जिला है

(a) रायगढ़

(b) बिलासपुर

(c) सरगुजा

(d) बस्तर

उत्तर  – d

Q. छत्तीसगढ़ की किस जनजाति का नृत्य भयोत्पादक हो

(a) बैगा

(b) कोरबा

(c) कमार

(d) खैरवार

उत्तर  – b

Q. छत्तीसगढ़ की जनजातियों में कौन सामाजिक दृष्टि उच्च स्थान रखता है?

(a) बैगा

(b) भुजिया

(c) कमार

(d) भतरा

उत्तर  – d

Q. किस जनजाति में घोटुल पाया जाता है?

(a) मुरिया

(b) हल्वा

(c) माड़िया

(d) धुरबा

उत्तर  – a

56. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत किस जनजाति में है?

(a) मुरिया

(b) भतरा

(c) हल्बा

(d) कोरबा

उत्तर  – c

Q. भतरा जनजाति का निवास क्षेत्र है

(a) बस्तर जिला..

(b) दन्तेवाड़ा जिला.

(C) धमतरी जिला

(d) कोरिया जिला

उत्तर  – a

Q. बिंझवार का निवास क्षेत्र है

(a) धमतरी जिला

(c) बिलासपुर

(b) कबीरधाम (कवर्धा)

(d) सरगुजा

उत्तर  – c

Q. घुमकोरिया किस जनजाति का युवागृह है?

(a) उराँव

(b) मुरिया

(c) भाटिया

(d) कमार

उत्तर  – a

Q. कमार जनजाति का निवास क्षेत्र है.

(a) रायपुर

(b) बिलासपुर

(c) बस्तर

(d) सरगुजा

उत्तर  – a

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

8 thoughts on “छत्तीसगढ़ GK मॉडल पेपर 2025 | CG GK Model Paper 2025”

  1. Bailadila की पहाड़ी आर्कियन चट्टनो से बनी है ना की Dharvad चट्टनो से

    Reply
  2. छत्तीसगढ़ में गाँधीजी का आगमन सर्वप्रथम कब हुआ था
    Iska sahi answer 1920 hai aap 1922 ko bata rahe ho
    Aap ke portal me dusre page me 1920 ko answer bataya hai
    Correct answer bataye confusion mat karo

    Reply
  3. Apka website bahut achha hai par kai jagah apne answers kahi pe kuch to kahi pe kuch liya huaa hai
    Is par thoda dhyan dijiye Gautam sir please

    Reply

Leave a Comment