छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक कनिष्ठ प्रबंधक सिलेबस 2023 | CG Vyapam Apex Bank Bharti Syllabus 2023

CG सहकारी बैंक सिलेबस ” CG कनिष्ठ प्रबंधक सिलेबस , CG कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (मुख्य लेखापाल / ट्रेजरी विशेषज्ञ), CG उप प्रबंधक सिलेबस एवं CG सहायक प्रबंधक सिलेबस पद पर सीधी भर्ती हेतु

कुल प्रश्न कुल अंक : 100 : 100 समय : 02:00 घंटे

cg apex bank sahkari bank Bharti 2023

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ Apex Bank सिलेबस 2023

CG Vyapam Sahkari Bank Syllabus 2023

बैंक सिलेबसPDF
09 Postdownload

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान – छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान, भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र, साहित्य, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार, अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि, प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज, उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन, | समसामयिक घटनाएं, छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय |

2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान – जनऊला, मुहावरे, छत्तीसगढ़ी व्याकरण हाना एवं लोकोत्तियां इत्यादि ।

भाग – 2

1.सामान्य ज्ञान – भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन, भौतिक, | सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनैतिक व्यवस्था, संविधान एवं राज्य व्यवस्था, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति, समसामयिक घटनाएं एवं खेल, पर्यावरण, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम ।

2. गणित एवं तार्किक योग्यता – प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें, संख्याओं का वर्ग, धन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, धनमूल एवं घातांक नियम, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवतर्त्य, भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया, औसत, चाल, समय, दूरी, बीजगणित – बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाएं, एकचर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण, औसत चाल, समय, दूरी, अनुपात -समानुपात, प्रतिशत, क्रय / विक्रय मूल्य, लाभ / हानि, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण, त्रिभुज, चतुर्भज तथा वृत्त, गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ, संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल, तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय-निर्माण और समस्या निवारण, सामान्य मानसिक योग्यता ।

3. हिन्दी भाषा का ज्ञान – स्वर व्यंजन वर्तनी, लिंग वचनकाल, संज्ञा, सर्वनाम विशेषण, क्रिया विशेषण कारक, समास, रचना एवं प्रकार, संधि – स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि, रस व अलंकार, दोहा, छंद सोरठा, व्याकरणिक अशुद्धियां, शब्द, | अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द मुहावरें व लोकोक्तियां । अंग्रेजी भाषा का ज्ञान Number, Gender, Articles, pronoun, adjectives, verb, adverb use of some important conjunction use of some important preposition active /passive voice direct /indirect narration synonyms / antonyms, one word substitution, spelling, proverb idioms and phrases.

भाग-3 ::

सहकारिता अधिनियम एवं बैंकिंग संबंधी – सहकारिता अधिनियम 1960 एवं नियम 1962 – सहकारी समिति का पंजीयन, प्रदेश में त्रिस्तरीय अल्पकालीन सहकारी साख संरचना, सहकारी समितियों का प्रबंधन, सहकारी समितियों के सदस्य, उनके अधिकार, दायित्व तथा विशेषाधिकार, संपरीक्षा, जॉच, निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण, सोसाइटी का परिसमापन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण । बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 यथा सहकारी समितियों (सहकारी बैंकों) | पर लागू (PART-V), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का गठन एवं संरचना, कार्यशील पूंजी, अंशपूजी एवं देनदारियाँ, संपत्ति एवं लेनदारियाँ, बैलेन्सशीट, लाभ-हानि खाता, गैर निस्पादित परिसंपत्तियाँ निक्षेप बीमा और प्रत्यक्ष गारंटी निगम, बैंकिंग लेन-देन शब्दावली जमा एवं ऋण योजनाएँ, सहकारी बैंकों की अल्पकालीन साख संरचना, केवायसी, एन्टी मनी लांड्रिंग, वित्तीय मानक संकेतकों से संबंधित जानकारियाँ ।

प्रबंधन संबंधी – प्रबंधन अवधारणाओं और प्रक्रिया, संगठनात्मक व्यवहार, मात्रात्मक तरीके, प्रबंधकीय अर्थशास्त्र, प्रबंधकों के लिए लेखांकन, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और प्रबंधन, व्यापार विधान, प्रबंधकीय संचार प्रबंधन विज्ञान, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, उत्पादन प्रबंधन, अनुसंधान पद्धति, व्यापार नैतिकता और भारतीय लोकाचार, संगठनात्मक प्रभावशीलता और परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, प्रबंधन सूचना प्रणाली, सामरिक प्रबंधन, खुदरा प्रबंधन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, निर्णय – निर्माण और समस्या निवारण |

योग महायोग (भाग 1, भाग 2 एवं भाग 3 ) 100 अंक

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक कनिष्ठ प्रबंधक सिलेबस 2023 | CG Vyapam Apex Bank Bharti Syllabus 2023”

Leave a Comment