भारत की राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 10

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम प्रारम्भिक शिक्षा के मूल अधिकार के रूप में होने से संबंधित है ?

 (a) 84वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

 (b) 85वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

(c) 86वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

(d) 87वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

 Ans: (c) 

  1. भारत के संविधान में अब तक कितने संशोधन किए जा चुके हैं?

 (a) 122

 (b) 121

 (c) 120 

(d) 119 

Ans: (a)

  1. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद की कार्यप्रणाली के अन्तर्गत भारतीय संविधान में संशोधन किया जा सकता है ?

 (a) अनुच्छेद 368

 (b) अनुच्छेद 345

 (c) अनुच्छेद 351

 (d) अनुच्छेद 333

 Ans: (a) 

  1. निम्नलिखित में से किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के चार पूर्वोत्तर राज्यों में जनजातिय क्षेत्रों के प्रशासन का विशेष प्रावधान है? 

(a) प्रथम अनुसूची

 (b) दूसरी अनुसूची 

(c) तीसरी अनुसूची 

(d) छठवीं अनुसूची 

Ans: (d) 

  1. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है? 

(a) 42वां संशोधन अधिनियम 

(b) 52वां संशोधन अधिनियम 

(c) 62वां संशोधन अधिनियम

 (d) 32वां संशोधन अधिनियम

 Ans: (b)

  1. निम्नलिखित संशोधनों में से किसे भारत का ‘लघु संविधान’ भी कहा जाता है?

 (a) 7वाँ संशोधन 

(b) 42वाँ संशोधन

 (c) 44वाँ संशोधन

 (d) 74वाँ संशोधन 

Ans: (b)

  1. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है?

 (a) 22 

(b) 16

 (c) 20 

(d) 14

 Ans: (a) 

  1. ‘‘व्यापार संघ’’ भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी ______ सूची में सूचीबद्ध है।

 (a) केंद्रीय

 (b) राज्य 

(c) विश्व 

(d) समवर्ती

 Ans: (d) 

  1. किस अनुच्छेद का उपयोग करके भारत के राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल को घोषित कर सकते हैं?

 (a) अनुच्छेद 32 

(b) अनुच्छेद 349

 (c) अनुच्छेद 360

 (d) अनुच्छेद 365

 Ans: (c)

  1. ‘‘बेटिंग और जुआ’’ भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी ______ सूची में सूचीबद्ध हैं। 

(a) केंद्रीय

 (b) राज्य

 (c) विश्व 

(d) समवर्ती 

Ans: (b)

  1. ‘‘भूमि तथा भवन पर लगने वाला कर’’ भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी _______ सूची में सूचीबद्ध है।

 (a) केंद्रीय 

(b) राज्य 

(c) विश्व 

(d) समवर्ती

 Ans: (b) 

  1. “कृषि आय पर लगने वाला कर” भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी ________ सूची में सूचीबद्ध है।

 (a) केंद्रीय

 (b) राज्य 

(c) वैश्विक

 (d) समवर्ती

 Ans: (b) 

  1. “केंद्रीय अंवेषण और आसूचना ब्यूरो” भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई _________ सूची में सूचीबद्ध है।

 (a) केंद्रीय

 (b) राज्य 

(c) विश्व 

(d) समवर्ती 

Ans: (a) 

  1. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया?

 (a) 28वाँ 

(b) 38वाँ

 (c) 42वाँ

 (d) 48वाँ 

Ans: (c)

  1. _________ संवैधानिक संशोधनों को परित करती है। 

(a) राज्य सभा

 (b) रक्षा मंत्रालय 

(c) प्रधानमंत्री कार्यालय

 (d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

 Ans: (a)

  1. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को संविधान का संशोधन करने की शक्ति देता है? 

(a) अनुच्छेद 352

 (b) अनुच्छेद 356 

(c) अनुच्छेद 360

 (d) अनुच्छेद 368 

Ans: (d) 

  1. किस संवैधानिक संशोधन में संपत्ति का अधि कार मौलिक अधिकार के रूप में खत्म कर दिया गया?

 (a) 42वें 

(b) 43वें 

(c) 44वें 

(d) 45वें

 Ans: (c) 

  1. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह बताता है कि भारत के क्षेत्र के अंतर्गत राज्य, किसी भी व्यक्ति को विधि के समक्षा समानता तथा विधि की समान सुरक्षा का खंडन नहीं करेगा? 

(a) अनुच्छेद 14

 (b) अनुच्छेद 19

 (c) अनुच्छेद 21

 (d) अनुच्छेद 256

 Ans: (a) 

  1. ‘शोषण के खिलाफ अधिकार’ भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में दिए गए हैं? 

(a) अनुच्छेद 14 से 18

 (b) अनुच्छेद 19 से 22 

(c) अनुच्छेद 23 से 24 

(d) अनुच्छेद 25 से 28 

Ans: (c) 

  1. निम्नलिखित में कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है? 

(a) आठवीं अनुसूची : भाषाएँ 

(b) दूसरी अनुसूची : शपथ प्रारूप

 (c) चौथी अनुसूची : राज्य सभा में स्थानों का आबंटन

 (d) दसवीं अनुसूची : दल-बदल संबंधी प्रावधान 

Ans: (b) 

  1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद21Aनिम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

 (a) कानून के समक्ष समानता

 (b) अस्पृश्यता का उन्मूलन 

(c) उपाधियों का उन्मूलन

 (d) शिक्षा का अधिकार

 Ans: (d) 

  1. भारतीय संविधान का 100वाँ संशोधन _____ प्रदान करता है

 (a) जीविका की सुरक्षा और फेरीवालों का विनियमन

 (b) भारत द्वारा क्षेत्रों को प्राप्त करना और बांग्लादेश में कुछ क्षेत्रों का हस्तांतरण करना

 (c) राज्यपालों के पारिश्रमिक, भत्तों और विशेष अधिकारों 

(d) आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन

 Ans: (b)

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है?

 (a) अनुच्छेद 5 

(b) अनुच्छेद 7

 (c) अनुच्छेद 9

 (d) अनुच्छेद 11

 Ans: (d) 

  1. भारतीय संविधान की दूसरी अनुसूची का संबंध इनमें से किससे है?

 (a) राज्य सभा में प्रतिनिधित्व

 (b) भाषा

 (c) शपथ ग्रहण

 (d) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों का वेतन

 Ans: (d)

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जिला योजना समिति का गठन होता है? 

(a) अनुच्छेद 243 ZD

 (b) अनुच्छेद 244 ZD

 (c) अनुच्छेद 242 ZD

 (d) अनुच्छेद 243 ZE

 Ans: (a)

  1. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची भारत की भाषाओं से संबंधित है?

 (a) 7वीं अनुसूची

 (b) 8वीं अनुसूची

 (c) 9वीं अनुसूची

 (d) 10वीं अनुसूची

Ans: (b)

  1. भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिन्दी पाठ को निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया? 

(a) 57-वाँ संशोधन, 1987

 (b) 58-वाँ संशोधन, 1987

 (c) 59-वाँ संशोधन, 1988 

(d) 60-वाँ संशोधन, 1988

 Ans: (b) 

  1. भारत के संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद के तहत सुनिश्चित की गई है?

 (a) अनुच्छेद – 15

 (b) अनुच्छेद – 17

 (c) अनुच्छेद – 19 

(d) अनुच्छेद – 21

 Ans: (c)

  1. भारत के राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को संविधान की किस अनुसूची में सूचीबद्ध किया गया है? 

(a) पहली अनुसूची

 (b) दूसरी अनुसूची

 (c) तीसरी अनुसूची

 (d) चौथी अनुसूची

 Ans: (a)

  1. कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है? 

(a) अनुच्छेद 368

 (b) अनुच्छेद 252 

(c) अनुच्छेद 254

 (d) अनुच्छेद 256 

Ans: (a) 

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया दी हुई है?

 (a) अनुच्छेद-67 

(b) अनुच्छेद-56 

(c) अनुच्छेद-60

 (d) अनुच्छेद-77

 Ans: (a)

  1. डाक मतदान को अन्यथा…..कहा जाता है । 

(a) बहु मतदान

 (b) परोक्षी मतदान

 (c) भारित मतदान (Weighted voting)

 (d) गुप्त मतदान

 Ans: (b) 

  1. सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है ?

 (a) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं । 

(b) वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं ।

 (c) वे विधान-मंडलों द्वारा नियंत्रित हैं ।

 (d) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं । 

Ans: (d)

  1. भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है?

 (a) प्रस्तावना 

(b) मूल अधिकार

 (c) राज्य की नीति संबंधी निदेशक सिद्धान्त

 (d) सातवीं तालिका

 Ans: (c) 

  1. सरकार की स्थिरता………..में आश्वस्त होती है । 

(a) संसदीय शासन 

(b) राष्ट्रपति शासन 

(c) बहुव्यक्ति कार्यपालिका प्रणाली

 (d) प्रत्यक्ष लोकतंत्र 

Ans: (b)

  1. निम्नलिखित में से किस संस्था के रोजगार में सभी नागरिकों के लिए समान अवसर वाला अधिकार लागू नहीं होता है जिसे भारत के संविधान में प्रतिष्ठापित किया गया है ? 

(a) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

 (b) विभागीय उपक्रम 

(c) सहकारी समितियाँ

 (d) स्थानीय निकाय

 Ans: (c)

  1. संविधान की समवर्ती सूची में निम्नलिखित में से कौन-सी मद शामिल है ?

 (a) भारत से बाहर के स्थानों के लिए तीर्थयात्राएँ 

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 

(c) बिजली 

(d) अपंग तथा रोजगार-अयोग्य व्यक्तियों को राहत

 Ans: (d) 

  1. संविधान के निम्नलिखित में किस से संबंधित भाग में मत देने के अधिकार का उल्लेख किया गया है?

 (a) मौलिक अधिकार

 (b) संघीय विधान मंडल

 (c) राज्य विधान मंडल

 (d) निर्वाचन

 Ans: (d)

  1. ‘न्यायिक समीक्षा प्रणाली’का उद्‌गम देश —है

 (a) भारत

 (b) जर्मनी

 (c) रूस

 (d) यू. एस. ए. 

Ans: (d) 

  1. विवाह, तलाक, विरासत आदि जैसे नागरिक मामलों मे संविधान द्वारा विधिक नियम बनाने के लिए अलग से किसको प्राधिकार दिया गया है? 

(a) केन्द्र को, संविधान की संघीय-सूची द्वारा 

(b) राज्यों को, संविधान की राज्य-सूची द्वारा 

(c) केन्द्र एवं राज्यों दोनों को समवर्ती- सूची द्वारा 

(d) धार्मिक प्राधिकारियों को जो वैयक्तिक मामलों से वास्ता रखते हों

 Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से किसके कारण की गई आपातस्थिति की उद्‌घोषणा के दौरान अनुच्छेद 19के विपरीत भी किसी विधि का अधिनियमन किया जा सकता है या कार्यकारी आदेश जारी किया जा सकता है ?

 (a) युद्ध या बाहरी आक्रमण

 (b) आंतरिक सशस्त्र विद्रोह

 (c) सांविधानिक भंग

 (d) वित्तीय संकट

 Ans: (a)

  1. राजतंत्र के बारे में निम्न में से किस ग्रंथ में विवेचन उपलब्ध है ? 

(a) धर्मशास्त्र

 (b) न्यायशास्त्र

 (c) अर्थशास्त्र 

(d) नीतिशास्त्र 

Ans: (c) 

  1. कम से कम कितने कर्मचारी मिलकर एक “श्रमिक संघ” का गठन करके श्रमिक संघ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण करा सकते हैं? 

(a) 7 

(b) 25 

(c) 100

 (d) 50 

Ans: (c) 

  1. राजनीतिक प्रभुसत्ता की संकल्पना का समर्थन किया था

 (a) प्लेटो ने 

(b) जॉन लॉक ने

 (c) रूसो ने 

(d) आस्टिन ने

 Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गई है लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे मौलिक अधिकार बताया है ?

 (a) जीवन का अधिकार 

(b) सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता

 (c) वैयक्तिक स्वतंत्रता का रक्षण

 (d) स्थायी आवास का अधिकार 

Ans: (d) 

  1. प्रभुसत्ता के बहुसिद्धान्त में निम्नलिखित में से किस पर जोर दिया गया है ?

 (a) राज्य 

(b) धर्म 

(c) व्यक्ति

 (d) संघ (एसोशिएशन)

 Ans: (d) 

  1. राज्य सभा के लिए नामित की गई प्रथम महिला फिल्म स्टार थी

 (a) नर्गिस दत्त 

(b) शबाना आजमी

 (c) मधुबाला

 (d) मीना कुमारी 

Ans: (a) 

  1. भारत के संविधान में ‘सामाजिक न्याय’ के उद्देश्य को कहाँ मुखरित किया गया है ?

 (a) अनुच्छेद 14 में

 (b) अनुच्छेद 15 में

 (c) अनुच्छेद 16 में 

(d) प्रस्तावना में 

Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन-सा है जिसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों द्वारा हड़ताल से संबंधित वार्ता-रणनीति आती है ?

 (a) समुदाय (एसोशिएशन) तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार

 (b) कानूनी अधिकार 

(c) सामान्य विधि के रूप में मजदूर संघ का अधिकार

 (d) कोई अधिकार नहीं है

 Ans: (a)

  1. अल्पकालीन अध्यक्ष का क्या कार्य होता है ?

 (a) अध्यक्ष के न होने पर सदन की कार्यवाही का संचालन करना

 (b) अध्यक्ष के चुने जाने की संभावना न होने पर अध्यक्ष के रूप में स्थानापन्न कार्य करना 

(c) सदस्यों को शपथ दिलाना और नियमित अध्यक्ष के चुने जाने तक कार्य संभालना 

(d) यह जाँचना कि सदस्यों के निर्वाचन प्रमाणपत्र ठीक हैं 

Ans: (a) 

  1. राष्ट्रीय चिह्न के नीचे अंकित ‘‘सत्यमेव जयते’’ शब्द किस ऐतिहासिक रचना से लिए गए हैं ? 

(a) भगवद्‌ गीता

 (b) ऋग्वेद

 (c) रामायण

 (d) मुंडक उपनिषद्‌ 

Ans: (d) 

  1. निम्नलिखित में से संविधान का वह उपबन्ध कौन सा है, जिसके आधार पर सरकार नियोक्ताओं को प्रसूति राहत उपलब्ध कराने के लिए बाध्य कर सकती है ?

 (a) अनुच्छेद – 41

 (b) अनुच्छेद – 42

 (c) अनुच्छेद – 43

 (d) अनुच्छेद – 44

 Ans: (b)

  1. शक्ति-विभाजन का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस शासन पद्धति का है ?

 (a) एकात्मक शासन

 (b) संघात्मक शासन

 (c) समाजवादी शासन

 (d) गणतन्त्रात्मक शासन

 Ans: (b) 

  1. ‘शिक्षा’ का विषय

 (a) संघीय सूची में है

 (b) राज्य सूची में है

 (c) समवर्ती सूची में है

 (d) अवशिष्ट विषयों में है

 Ans: (c)

  1. अध्यक्षात्मक सरकार के काम करने का सिद्धान्त है ।

 (a) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का बंटवारा

 (b) शक्तियों का केन्द्रीकरण

 (c) शक्तियों का संतुलन

 (d) शक्तियों का पृथक्करण

 Ans: (d) 

  1. भारतीय राष्ट्रगान की पूरी धुन को बजाने में कितना समय लगता है ?

 (a) 47 सेकंड

 (b) 50 सेकंड

 (c) 52 सेकंड

 (d) 60 सेकंड

 Ans: (c) 

  1. गो वध पर केंद्र सरकार को कानून बनाने का संवैधानिक अधिकार कहाँ निहित है ? 

(a) प्रविष्टि 17, अनुसूची VII में सूची IIIपशुओं पर क्रूरता निवारण

 (b) अनुच्छेद 248के अंतर्गत अवशिष्ट शक्तियाँ 

(c) आपातकालीन शक्तियाँ

 (d) निदेशक सिद्धांतों में अनुच्छेद 48 

Ans: (d) 

  1. हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे कौन-सा आदर्श वाक्य लिखा है ?

 (a) सत्यं, शिवं

 (b) सत्यं, सर्वत्र, सुंदरं

 (c) सत्यमेव जयते

 (d) जय हिन्द 

Ans: (c)

  1. ‘सामाजिक न्याय’ के उद्देश्य का उल्लेख भारतीय संविधान में कहाँ किया गया है ? 

(a) अनुच्छेद 14

 (b) अनुच्छेद 16

 (c) अनुच्छेद 15

 (d) उद्देशिका (प्रस्तावना) 

Ans: (c) 

  1. निम्नलिखित में से किसको भारतीय संविधान में एक अधिकार के रूप में नहीं लिखा गया है ?

 (a) राजनीतिक और सामाजिक अधिकार 

(b) शैक्षिक अधिकार 

(c) आ£थक अधिकार

 (d) धा£मक अधिकार 

Ans: (c) 

  1. ‘एमिकस क्यूरिएइ’ कौन होता है ?

 (a) मुकदमेबाजी में किसी अंतरायक का वकील 

(b) न्यायालय का मित्र

 (c) जनहित में मुकदमा लड़नेवाला 

(d) प्रतिवादी का वकील

 Ans: (b)

  1. हमारे राष्ट्रीय झंडे के मध्य में बने “धर्म चक्र” का रंग क्या है ?

 (a) समुद्री नीला

 (b) काला

 (c) नेवी ब्ल्यू

 (d) हरा 

Ans: (*) 

  1. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में बने अशोक चक्र में डंडों की संख्या कितनी है?

 (a) 16 

(b) 20

 (c) 24

 (d) 32

 Ans: (c)

  1. किस देश में वित्त विधेयक, विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है ?

 (a) आस्ट्रेलिया 

(b) फ्रांस

 (c) जापान 

(d) जर्मनी

 Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में से चतुर्थ वर्ग (फोर्थ इस्टेट) किसे कहा जाता है ? 

(a) न्यायपालिका

 (b) मीडिया

 (c) विधानमंडल 

(d) कार्यपालिका

 Ans: (b) 

  1. निम्नलिखित में से किस देश ने ‘प्रत्यक्ष लोकतंत्र’ लागू किया है? 

(a) रूस 

(b) भारत

 (c) फ्रांस 

(d) स्विट्‌जरलैण्ड 

Ans: (d)

  1. अधिकारी वर्ग करता है

 (a) केवल प्रशासनिक कार्य 

(b) केवल न्यायिक कार्य 

(c) केवल विधायी कार्य 

(d) प्रशासनिक और अर्द्ध-न्यायिक तथा अर्द्ध विधायी कार्य 

Ans: (d) 

  1. निम्नलिखित में से किस देश का अलिखित संविधान है? 

(a) यू.एस.ए. 

(b) यू.के.

 (c) पाकिस्तान 

(d) भारत 

Ans: (b) 

  1. कौन-सी सेवा केंद्रीय सेवा नहीं है? 

(a) भारतीय पुलिस सेवा

 (b) भारतीय विदेश सेवा

 (c) भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा

 (d) भारतीय राजस्व सेवा

 Ans: (a) 

  1. निम्नलिखित कथनों का मूल्यांकन करें: I. समानता की कानूनी व्याख्या मुख्यत: कानून मे समक्ष समानता और कानून की समान सुरक्षा द्वारा प्रभावित होती है । II. कानून के समक्ष समानता का अर्थ है कानून का शासन ।

 (a) I सही है किंतु II गलत है

 (b) II सही है किंतु I गलत है

 (c) दोनों सही हैं 

(d) दोनों गलत हैं 

Ans: (c) 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारतीय संघ और अमेरिकी संघ दोनों में सांझी है ? 

(a) एकल नागरिकता

 (b) दोहरी न्यायपालिका

 (c) संविधान में तीन सूचियाँ

 (d) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय

 Ans: (d)

  1. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया था? 

(a) इंदिरा गांधी सरकार 

(b) मोरारजी देसाई सरकार

 (c) नरसिंहाराव सरकार

 (d) वाजपेयी सरकार 

Ans: (b)

  1. भारतीय राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?

 (a) 1947

 (b) 1951 

(c) 1956

 (d) 1966

 Ans: (c)

  1. ‘एक बार स्पीकर सदा स्पीकर’ की परम्परा अपनाई जाती है– 

(a) यू.के. में 

(b) यू.एस.ए. में

 (c) फ्रांस में 

(d) भारत में 

Ans: (a) 

  1. भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है? 

(a) गुलाब

 (b) कमल 

(c) लिली 

(d) सूर्यमुखी 

Ans: (b) 

  1. भारतीय दण्ड संहिता लागू हुई थी

 (a) 1858 में

 (b) 1860 में 

(c) 1959 में 

(d) 1862 में 

Ans: (d)

  1. इंगलिश मुकुट एक उदाहरण है–

 (a) वास्तविक कार्यपालिका का

 (b) वास्तविक-कल्प कार्यपालिका का

 (c) नाममात्र की कार्यपालिका का

 (d) नामित कार्यपालिका का

 Ans: (d) 

  1. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो। उस मद पर कानून कौन बनाएगा?

 (a) केवल संसद

 (b) केवल राज्य विधानमण्डल 

(c) 1 और 2 दोनों

 (d) न 1 और न ही 2 

Ans: (a) 

  1. निम्नलिखित में से किस देश में संघीय सरकार है?

 (a) चीन

 (b) यू० एस० ए०

 (c) क्यूबा

 (d) बेल्जियम

 Ans: (b) 

  1. ‘लोगों की सहमति’ का अर्थ है :

 (a) कुछ लोगों की सहमति 

(b) सब लोगों की सहमति

 (c) अधिकांश लोगों की सहमति 

(d) लोगों के नेता की सहमति 

Ans: (c) 

  1. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची-I सूची-II

 (A) संसद सदस्य 

(a) निर्वाचन मण्डल द्वारा निर्वाचित

 (B) राष्ट्रपति 

(b) संसद द्वारा निर्वाचित

 (C) उप-राष्ट्रपति

 (c) लोक सभा द्वारा निर्वाचित

 (D) अध्यक्ष (स्पीकर)

 (d) वयस्क मतदान द्वारा निर्वाचित राजव्यवस्था एवं संविधान कूट : 

(A) (B) (C) (D) 

(a) 1 2 3 4 

(b) 2 3 4 1

 (c) 3 4 1 2 

(d) 4 1 2 3 

Ans: (d) 

  1. ‘Caste’ शब्द किस भाषा से लिया गया है? 

(a) पुर्तगाली 

(b) डच 

(c) जर्मन

 (d) अंग्रेजी 

Ans: (a) 

  1. राष्ट्रपति भवन का डिजाइन बनाया था ? 

(a) एडवर्ड स्टोन ने

 (b) ले कार्बूज़े ने

 (c) एडविन लुटियंस ने

 (d) तरुण दत्त ने 

Ans: (c) 

  1. लोकतंत्र के दो रूप कौन-से हैं? 

(a) संसदीय और अध्यक्षात्मक

 (b) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष

 (c) राजतंत्रीय और गणतंत्रीय

 (d) संसदीय और राजा

 Ans: (a) 

  1. “वृहत्तर भारत” निम्नलिखित में से किसका द्योतक है? 

(a) राजनीतिक एकता

 (b) सांस्कृतिक एकता

 (c) धार्मिक एकता

 (d) सामाजिक एकता 

Ans: (b)

  1. निम्नलिखित कथनों का मूल्यांकन कीजिए : 

(a) भारत के राष्ट्रपति पर भारतीय संसद द्वारा महाभियोग चलाया जा सकता है। 

(b) भारत के राष्ट्रपति को भारतीय संसद द्वारा भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के अनुमोदन से ही हटाया जा सकता है।

 (a) a सही है किन्तु b सही नहीं है

 (b) b सही है किन्तु a सही नहीं है

 (c) दोनों सही हैं 

(d) दोनों सही नहीं हैं

 Ans: (a) 

  1. निम्नलिखित किस स्थिति में स्वेच्छाचारी शासन संभव है ?

 (a) एकदलीय राज्य 

(b) द्विदल राज्य 

(c) बहुदल राज्य 

(d) दो और बहुदल राज्य

 Ans: (a)

  1. महत्वपूर्ण विधान पर जनता की राय जानने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है? 

(a) पहल 

(b) वापस बुलाना

 (c) जनमत संग्रह

 (d) इनमें से कोई नहीं

 Ans: (c) 

  1. किसने कहा था, “अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है”?

 (a) प्लैटो 

(b) रूसो

 (c) अरस्तू 

(d) लास्की 

Ans: (c)

  1. किस राज्य के मामले में संसद, संघीय सूची में दिए गए विषयों पर केवल राज्य से परामर्श करके ही विधि-निर्माण कर सकती है।

 (a) असम 

(b) राजस्थान

 (c) जम्मू और कश्मीर 

(d) केरल

 Ans: (c) 

  1. समाज की तुलना में राज्य क्रियाशीलता की परिधि है

 (a) अधिक व्यापक

 (b) संकीर्ण

 (c) बराबर

 (d) दोनों के बीच कोई तुलना नहीं 

Ans: (a)

  1. हमारे राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में स्थित ‘धर्मचक्र’ का रंग क्या है?

 (a) सागरीय नीला

 (b) काला

 (c) नेवी ब्लू

 (d) हरा

 Ans: (c) 

  1. धर्म निरपेक्ष राज्य किसे कहते हैं ?

 (a) जिसका अपना कोई धर्म न हो

 (b) जो नास्तिक हो 

(c) जो धर्म विरोधी हो

 (d) जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखता हो ?

 Ans: (a) 

  1. संविधान की संकल्पना का उद्‌भव सबसे पहले कहां हुआ?

 (a) स्विट्‌जरलैण्ड 

(b) ब्रिटेन 

(c) सं.रा.अमेरिका

 (d) जापान 

Ans: (b) 

  1. निम्नलिखित चुनाव-चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनैतिक दलों के लिए आरक्षित है?

 (a) हाथ

 (b) कमल

 (c) चक्र

 (d) हाथी

 Ans: (d)

  1. किसका सिद्धान्त है कि ‘‘व्यक्ति चाहे बदल जाएँ पर नियम नहीं बदलने चाहिए’’ ?

 (a) निरंकुश राजतंत्र 

(b) संवैधानिक सरकार

 (c) अलिखित संविधान

 (d) गणतंत्र 

Ans: (b) 

  1. प्रथम अधिनियम जिसके अन्तर्गत, अपने अंतर्विवाही समूह का सदस्य न होने वाले व्यक्ति के साथ विवाह की अनुमति प्रदान करने वाला था- 

(a) हिन्दू विवाह वैधता अधिनियम

 (b) अस्पृश्यता उन्मूलन अधिनियम

 (c) विशेष विवाह अधिनियम 

(d) आर्य समाज विवाह वैधता अधिनियम

 Ans: (a) 

  1. सर्वोच्च संप्रभुता किसका अनिवार्य लक्षण है ?

 (a) राज्य 

(b) समाज

 (c) सरकार 

(d) संसद

 Ans: (a) 

  1. शब्द ‘चौथी सत्ता’ का प्रयोग किसके लिए होता है?

 (a) प्रेस और समाचार-पत्र 

(b) संसद 

(c) न्यायपालिका 

(d) कार्यपालिका

 Ans: (a)

  1. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता, जब तक उसकी आयु कम से कम 

(a) 12 वर्ष हो

 (b) 14 वर्ष हो

 (c) 18 वर्ष हो 

(d) 20 वर्ष हो

 Ans: (b) 

Leave a Comment