Indian Geography Mcq for All Exam भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

  1. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) कहाँ स्थित है?

(A) चण्डीगढ़

(B)भावनगर

(C) पुणे

(D)पणजी

उत्तर-  (C)

  1. औद्योगिक अल्कोहल के निर्माण के लिए प्रयुक्त उत्पाद है

(A) खंडसारी

(B) बगासी

(C) शीरा

(D) कागज का गुद्दा (लुगदी)

उत्तर-  (C)

  1. सिन्द्री, झारखण्ड में उत्पादित उर्वरक का नाम है-

(A)यूरिया

(B) आमोनियम फॅास्फेट

(C) कैल्शियम सुपर फॉस्फेट

(D) आमोनियम सल्फेट

उत्तर-  (A)

  1. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं-

(A) एपीकल्चर

(B) हॉर्टीकल्चर

(C) पिस्सीकल्चर

(D) सेरीकल्चर

उत्तर-  (D)

  1. कच्चेमाल की उपलब्धि, किस उद्योग की स्थिति के लिए मुख्य आधार है ?

(A) गन्ना उद्योग

(B) अल्यूमिनियम उद्योग

(C) इलेक्ट्रानिक उद्योग

(D) हाइ-टेक उद्योग

उत्तर-  (A)

  1. पश्चिम बंगाल में रानीगंज किसलिए विख्यात है?

(A)पेट्रोलियम

(B)कोयला

(C)एल्यूमिनियम

(D)यूरेनियम

उत्तर-  (B)

  1. इनमें से, भारत का प्रमुख जलयान-निर्माण केन्द्र कौन-सा है ?

(A) कोचिन

(B) पारादीप

(C) कांडला

(D) तूतीकोरिन

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय वस्त्र उद्योगों में, इनमें से किसका प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) सूत

(B) ऊन

(C) कृत्रिम रेशे

(D) पटसन

उत्तर-  (A)

  1. निम्न राज्यों में से किसमें भारत के कुल रेशमी कपड़े का 50% उत्पादन होता है ?

(A) कर्नाटक

(B) पश्चिम बंगाल

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) असम

उत्तर-  (A)

  1. मध्यप्रदेश के नेपानगर में है-

(A) चीनी मिल

(B) अखबारी कागज का कारखाना

(C) इस्पात संयंत्र

(D) भारी इंजीनियरी संयंत्र

उत्तर-  (B)

  1. भारत में धारीवाल और लुधियाना के नगर किसके लिए सुविख्यात हैं ?

(A) रेशमी वस्त्र

(B) ऊनी वस्त्र

(C) सूती वस्त्र

(D) संश्लिष्ट वस्त्र

उत्तर-  (B)

  1. नारियल जटा उद्योग कहाँ केन्द्रित है ?

(A) केरल

(B)महाराष्ट्र

(C) उड़ीसा

(D)पश्चिम बगांल

उत्तर-  (A)

  1. भारत का सबसे बड़ा सौर शक्ति संयंत्र कहाँ स्थित है?

(A) नागर कॉयल

(B) जैसलमेर

(C) माधापुर

(D) कच्छ का रण

उत्तर-  (*)

  1. भारत में सबसे पुराना तेल-क्षेत्र (ऑयल- फील्ड) निम्नलिखित में से किसमें है ?

(A) हल्दिया

(B) बाम्बे हाई

(C) नेवेली

(D) डिग्बोई

उत्तर-  (D)

  1. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लोहे और इस्पात के उद्योग निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान स्थापित किए गए थे ?

(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(B) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य शहतूत कीटपालन में अग्रणी है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) कर्नाटक

(C) कश्मीर

(D) तमिलनाडु

उत्तर-  (B)

  1. विकास के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों यथा-इलेट्रानिक्स तथा जैवप्रौद्योगिकी, को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A)सनलाइट उद्योग

(B)स्टारस्ट्रक उद्योग

(C)सनशाइन उद्योग

(D)सनराइज उद्योग

उत्तर-  (D)

  1. ‘कोचीन रिफाइनरी’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्रक के अन्तर्गत आती है ?

(A) सार्वजनिक क्षेत्रक

(B) संयुक्त क्षेत्रक

(C) निजी क्षेत्रक

(D) सहकारी क्षेत्रक

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से वह इस्पात संयंत्र कौन-सा है जिसकी स्थापना द्वितीय योजना के दौरान नहीं की गई थी?

(A)बोकारो

(B)भिलाई

(C)दुर्गापुर

(D)राउरकेला

उत्तर-  (A)

  1. SIDO का संबंध किसके विकास से है?

(A) लघु उद्योग

(B) इस्पात उद्योग

(C) साबुन उद्योग

(D) चीनी उद्योग

उत्तर-  (A)

  1. भारत में सबसे पुराना तेल क्षेत्र (आयल फील्ड) कहाँ है ?

(A) हल्दिया

(B) बाम्बे हाई

(C) न्येवेली

(D) डिगबोई

उत्तर-  (D)

  1. विश्व का सबसे बड़ा स्टील निर्माता (एल.एनमित्तल समूह) भारत में स्टील संयंत्र कहाँ स्थापित कर रहा है?

(A) झाररखंड

(B)बिहार

(C) उड़ीसा

(D)छत्तीसगढ़

उत्तर-  (A)

  1. इस समय भारत में सबसे बड़ा तेल शोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा है ?

(A) वड़ोदरा (IOC)

(B) मथुरा (IOC)

(C) विशाखापट्‌नम (HPCL)

(D) मुंबई (BPCL)

उत्तर-  (A)

  1. यूरेनियम के विशाल निक्षेप हाल में पाए गए हैं :

(A) आंध्रप्रदेश में

(B) कर्नाटक में

(C) केरल में

(D) तमिलनाडु में

उत्तर-  (A)

  1. किसे दक्षिण भारत का “मैनचेस्टर” कहा जाता है?

(A) कोयम्बटूर

(B) मदुरै

(C) बेंगलूरु

(D) चेन्नई

उत्तर-  (B)

  1. भारतीय जूट उद्योग के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कौन हैं?

(A) चीन

(B) नेपाल

(C) बंगलादेश

(D) जापान

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित का मिलान करिए :

(A) तिरुचिरापल्ली 1.लोकोमोटिव

(B) विशाखापट्‌टनम 2.टैंक फैक्टरी

(C) आवाड़ी 3.हैवी इलेक्ट्रिकल्स उद्योग

(D) चित्तरंजन 4.जहाज निर्माण कूट :

(A) (B) (C) (D) (A) 1 2 4 3

(B) 4 3 1 2 (C) 3 4 2 1

(D) 2 1 3 4

उत्तर-  (A)

  1. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन और स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्रक के अंतर्गत नहीं है ?

(A) भिलाई

(B) दुर्गापुर

(C) बोकारो

(D) जमशेदपुर

उत्तर-  (D)

  1. रेलवे डिब्बों का निर्माण कहाँ किया जाता है?

(A) जमशेदपुर

(B)चित्तरंजन

(C) पेरम्बूर

(D)वाराणसी

उत्तर-  (C)

  1. इसकी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है

(A) सबसे बड़ी टंग्स्टन खानें

(B) सबसे बड़ी यूरेनियम खानें

(C) सबसे बड़ी कोयला खानें

(D) सबसे बड़ी अभ्रक (माइका) खानें

उत्तर-  (B)

  1. नाभिकीय ऊर्जा पैदा करने के लिए प्रयुक्त केरल तटों पर मोनाजाइट बालू में होता है

(A)प्लैटिनम

(B)कॉपर

(C) यूरेनियम

(D)बॉक्साइट

उत्तर-  (C)

  1. भारत में उर्वरक का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था?

(A) अल्वाए

(B) आसनसोल

(C) रानीपेट

(D) सिंदरी

उत्तर-  (D)

  1. निम्न में कौन, देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?

(A) कोलार

(B)होसपेट

(C) रामगिरि

(D)हट्‌टी

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में कौन, देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?

(A) कोलार

(B)होसपेट

(C) रामगिरि

(D)हट्‌टी

उत्तर-  (B)

  1. देश का पहला अल्प आधारित एकीकृत इस्पात संयंत्र कौन-सा है?

(A) विजयनगर

(B)सेलम

(C) विशाखापट्‌टनम

(D)भदावती

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर उल्लेखनीय औद्योगिक शहर नहीं है?

(A) कानपुर

(B)मुंबई

(C) जमशेदपुर

(D)इलाहाबाद

उत्तर-  (D)

  1. हट्‌टी सोने की खानें किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (A)

  1. भारत में अनेक कोयला क्षेत्र (कोल फील्ड) कहाँ मिलते हैं ?

(A) कावेरी घाटी

(B) कृष्णा घाटी

(C) गंगा घाटी

(D) दामोदर घाटी

उत्तर-  (D)

  1. “मुम्बई हाई” किससे संबंधित है ?

(A) इस्पात

(B) पेट्रोलियम

(C) मकबरा

(D) जूट (पटसन)

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं किया गया है?

(A) लौह-अयस्क-कुद्रेमुख

(B) कोयला-सिंगरेनी

(C) मैंगनीज-कोरापुट

(D) तांबा-खेतरी

उत्तर-  (C)

  1. तलचेर कोयले की खाने यहाँ हैं :

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) ओडिशा

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर-  ©

  1. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है?

(A) कपास

(B) ताँबा

(C) चाय

(D) अभ्रक

उत्तर-  (D)

  1. बिहार में स्थित इस्पात संयत्र है :

(A) IISCO

(B) TISCO

(C) VSP

(D) Dolvi

उत्तर-  (*)

  1. यह राज्य नमक का उत्पादक नहीं है :

(A) राजस्थान

(B) बिहार

(C) गुजरात

(D) तामिलनाडु

उत्तर-  (B)

  1. भारतवर्ष में निम्नलिखित किस उद्योग में पानी की खपत सबसे अधिक होती है?

(A) कागज़ तथा पल्प

(B) थर्मल पॉवर

(C) अभियांत्रिकी

(D) कपड़ा उद्योग

उत्तर-  (B)

  1. नरौरा नाभिकीय शक्ति केन्द्र यहाँ स्थित है :

(A) बिहार

(B) मुंबई

(C) उत्तर प्रदेश

(D) कर्नाटक

उत्तर-  (C)

  1. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कोरापुट में है?

(A) पोत निर्माण

(B) विमान निर्माण

(C) लौह एवं इस्पात

(D) विद्युत लोकोमोटिव

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र पेट्रोलियम का उत्पादक नहीं है ?

(A) डिगबोई, असम

(B) बॉॅम्बे हाई, मुंबई

(C) नर्मदा नदी का डेल्टा

(D) कृष्णा नदी का डेल्टा

उत्तर-  (C)

  1. राजस्थान में ‘परमाणु विद्युत केन्द्र’ कहाँ स्थित है ?

(A) पोखरन

(B) सूरतगढ़

(C) रावतभाटा

(D) चित्तौड़गढ़

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किसे दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता है?

(A) कोच्चि

(B) विशाखापत्तनम

(C) कोयम्बटुर

(D) बेंगलुरु

उत्तर-  (C)

  1. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है?

(A) कैल्शियम

(B) रेडियम

(C) थोरियम

(D) मैंगनीज

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे महत्वपूर्ण अभ्रक-युक्त पेग्माटाइट संपन्न राज्यों में से एक नहीं है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) बिहार

(C) झारखंड

(D) जम्मू तथा कश्मीर

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कोयला-भंडार में सबसे अधिक समृद्ध है ?

(A) ब्रह्मपुत्र घाटी

(B) दामोदर घाटी

(C) महानदी घाटी

(D) गोदावरी घाटी

उत्तर-  (B)

  1. भारत का कौन सा राज्य लौह अयस्क (कच्चे लोहे) का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) झारखंड

(B) आंध्र प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (C)

  1. भारत में किस राज्य में कोयले का सबसे बड़ा भंडार है?

(A) झारखंड

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर-  (A)

  1. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र-शासित अंचल में 1991की जनगणना के अनुसार जनसंख्या का सबसे कम घनत्व है ?

(A) सिक्किम

(B)नगालैंड

(C) मिजोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में कौन सी रिफाइनरी खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित है?

(A) नूनमाटी

(B) बरौनी

(C) विशाखापत्तनम

(D) कलपक्कम

उत्तर-  (A)

  1. 1991की जनगणना के अनुसार दस लाख से अधिक जनंसख्या वाले किस नगर में साक्षरता की दर सबसे अधिक है?

(A) वृहत्तर मुम्बई

(B) दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) कोच्ची

उत्तर-  (D)

  1. भारत के किस राज्य में 1991 और 2001 के बीच की गई जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि हुई है?

(A) उड़ीसा

(B) मध्यप्रदेश

(C) राजस्थान

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर-  (B)

  1. लिंग अनुपात का अभिप्राय निम्नलिखित में से किस संदर्भ में महिला संख्या से होता है ?

(A) पुरुषों के संबंध में प्रति वर्ग किमी

(B) प्रति 1000 पुरुष

(C) पुरुषों के संबंध में प्रति राज्य

(D) किसी क्षेत्र में पुरुषों की संख्या

उत्तर-  (B)

  1. 1991 की जनगणना के अनुसार किस राज्य/संघ क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की आबादी की सर्वोच्च प्रतिशतता है?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) कर्नाटक

उत्तर-  (A)

  1. सन्‌ 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता दर है:

(A) 45.96 प्रतिशत

(B) 56.38 प्रतिशत

(C) 75.85 प्रतिशत

(D) 64.13 प्रतिशत

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन सा है जिसमें इस समय (2001 की जनगणना के अनुसार) साक्षरता दर सबसे कम है ?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

उत्तर-  (D)

  1. 2001की जनगणना के अनुसार भारत में महिला साक्षरता दर है :

(A) 39·29

(B) 54·16

(C) 21·97

(D) 29·76

उत्तर-  (B)

  1. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंग अनुपात दर (महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष) है :

(A) 930

(B) 934

(C) 927

(D) 933

उत्तर-  (D)

  1. 2001की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी में 40 वर्ष से कम आयु के लोगों का प्रतिशत कितना है?

(A) 75

(B) 70

(B) 65

(D) 60

उत्तर-  (A)

  1. 2001की जगगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है ?

(A) 8

(B) 16

(C) 26

(D) 28

उत्तर-  (B)

  1. जनांकिकीय अभिलक्षणें के आधार पर भारत का वर्गीकरण जनसंख्या चक्र के किस चरण में किया गया है?

(A) आरम्भिक विस्तारशील चरण

(B) उच्च स्थिर-चरण

(C) विलम्बित विस्तारशील चरण

(D) ह्वासमान चरण

उत्तर-  (C)

  1. भारत में जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है क्योंकि

(A) जन्मदर और मृत्युदर दोनों ही अधिक बनी हुई है

(B) जन्मदर मृत्युदर की अपेक्षा कम घटी है

(C) मृत्यु दर में कमी आई है किन्तु जन्मदर अधिक बनी हुई है

(D) मृत्युदर जन्मदर की अपेक्षा कम घटी है

उत्तर-  (C)

  1. जनसंख्या में उच्च वृद्धि दर अभिलक्षण है

(A) उच्च जन्म और उच्च मृत्यु दरों का

(B) उच्च जन्म और निम्न मृत्यु दरों का

(C) निम्न जन्म और निम्न मृत्यु दरों का

(D) निम्न जन्म और उच्च मृत्यु दरों का

उत्तर-  (B)

  1. भारत में जनसंख्या की घनता की परिभाषा की जाती है

(A) प्रति वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में

(B) प्रति लाख वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में

(C) प्रति लाख वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में

(D) प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में

उत्तर-  (D)

  1. भारतीय जनसंख्या में (2001 की जनगणना के अनुसार) हर 1000 पुरुषों के लिए महिलाओं की संख्या है

(A) 900

(B) 929

(C) 933

(D) 945

उत्तर-  (C)

  1. भारत की 2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनसंख्या का प्रतिशत है।

(A) 70

(B) 72

(C) 74

(D) 80

उत्तर-  (B)

  1. भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी?

(A) 1921-31

(B) 1911-21

(C) 1941-51

(D) 1931-41

उत्तर-  (B)

  1. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(A) बिहार

(B) छत्तीसगढ़

(C) उड़ीसा

(D) झारखंड

उत्तर-  (A)

  1. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से अधिकतम लिंग अनुपात किसका है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) मेघालय

(D) तमिलनाडु

उत्तर-  (A)

  1. जन्म-दर मापती है एक वर्ष के दौरान जन्मों की संख्या प्रति :

(A) 100 आबादी

(B) 1000 आबादी

(C) 10000 आबादी

(D) 100000 आबादी

उत्तर-  (B)

  1. 2011 की जनगणना होगी:

(A) 13वीं जनगणना

(B) 14वीं जनगणना

(C) 15वीं जनगणना

(D) 16वीं जनगणना

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी विकसित देश की जनसंख्या का अभिलक्षण नहीं है?

(A) निम्न जन्म-दर और निम्न मृत्यु-दर

(B) उच्च जन्म-दर और उच्च मृत्यु-दर

(C) नगरीय जनसंख्या का उच्च अनुपात

(D) जनसंख्या की निम्न वृद्धि दर

उत्तर-  (B)

  1. भारत में आबादी की जनगणना की जाती है हर:

(A) 10 साल बाद

(B) 05 साल बाद

(C) 07 साल बाद

(D) 02 साल बाद

उत्तर-  (A)

  1. 2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?

(A) महाराष्ट्र

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (A)

  1. जुलाई, 2011 में घोषित जनसंख्या के आँकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंग अनुपात में कमी है

(A) पाँच गुणा

(B) चार गुणा

(C) तीन गुणा

(D) दो गुणा

उत्तर-  (B)

  1. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किन राज्यों में स्त्री-पुरुष अनुपात क्रमश: अधिकतम और न्यूनतम है?

(A) केरल और हरियाणा

(B) हिमाचल प्रदेश और पंजाब

(C) मेघालय और बिहार

(D) तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश

उत्तर-  (A)

  1. भारत में न्यूतनम आबादी वाला राज्य है

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) मिजोरम

(D) उत्तराखंड

उत्तर-  (B)

  1. 15 जुलाई, 2011 को घोषित जनगणना के आँकड़ों के अनुसार 13.48 प्रतिशत शहरी आबादी रहती है

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) महाराष्ट्र में

(D) राजस्थान में

उत्तर-  (C)

  1. 2011 की जनगणना के अनंतिम परिणाम के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल लिंग अनुपात सबसे कम है?

(A)हरियाणा

(B)पंजाब

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय जनसंख्या के इतिहास में किस काल-अवधि को ‘आगे की ओर एक बड़ी छलाँग’ कहा जाता है?

(A) 1921 – 1931

(B) 1941 – 1951

(C) 1951 – 1961

(D) 1971 – 1981

उत्तर-  (A)

  1. जनगणना 2011के अनुसार देश में सबसे अधि क घनत्व निम्नलिखित में से किसने दर्ज किया है?

(A)दिल्ली

(B) चंडीगढ़

(C)पुडुचेरी

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (A)

  1. 2011 के अनंतिम जनगणना परिणाम के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व क्या है?

(A) 325

(B) 352

(C) 372

(D) 382

उत्तर-  (D)

  1. 2011 की जनगणना के अनन्तिम परिमाणों के अनुसार भारत में बाल लिंग अनुपात है

(A) 927

(B) 924

(C) 917

(D) 914

उत्तर-  (D)

  1. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान ____ बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।

(A) अरावली पर्वतमाला

(B) विंध्य

(C) सतपुड़ा

(D) निलगिरी

उत्तर-  (D)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना (अनंतिम डाटा) के अनुसार कौन-सा संघ राज्यक्षेत्र बाल-लिंग (स्त्री-पुरुष) अनुपात के निचले स्थान पर है?

(A) दादरा और नागर हवेली

(B) दमन और दीव

(C) चंडीगढ़

(D) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

उत्तर-  (C)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना (अनंतिम डाटा) के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्त्री और पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक अंतराल है?

(A)राजस्थान

(B) केरल

(C)उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेशैं

उत्तर-  (A)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल-लिंग अनुपात सबसे कम है?

(A)हरियाणा

(B) पंजाब

(C)छत्तीसगढ़

(D) बिहार

उत्तर-  (A)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के नतीजों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा समूह साक्षरता के सम्बन्ध में तीन शीर्ष स्थानों पर अधिकार रखता है? (A) केरल, गोवा, पश्चिम बंगाल

(B) चंडीगढ़, गोवा, केरल

(C) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम

(D) मिजोरम, केरल, त्रिपुरा

उत्तर-  (C)

  1. 2011 की जनसंख्या गणना के अनुसार, देश का सर्वाधिक घनी आबादी वाला राज्य है:

(A)मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C)पश्चिम बंगाल

(D) राजस्थान

उत्तर-  (B)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या है:

(A) 940

(B) 934

(C) 933

(D) 972

उत्तर-  (A)

  1. खासी और गारो जातियाँ मुख्यत: कहाँ पाई जाती हैं ?

(A) मेघालय

(B) नागालैंड

(C) मिजोरम

(D) मणिपुर

उत्तर-  (A)

  1. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा?

(A)मणिपुर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C)गोवा

(D) सिक्किम

उत्तर-  (D)

Leave a Comment