Indian Economy Objective Questions and Answers अर्थशास्त्र Gk in Hindi

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी मद अल्पाधिकार (ऑलीगोपोली) की परिभाषा के अनुरूप है ?

(a) सिगरेट उद्योग

(b) नाई की दुकान (बार्बर शॉप)

(c) गैसोलीन स्टेशन

(d) गेहूँ पैदा करने वाले किसान

उत्तर-  (a)

  1. पूर्ण प्रतियोगिता की आवश्यक शर्तों में से एक है—

(a) उत्पादों में विभेदन

(b) किसी एक समय में एक जैसे उत्पादों के लिए विभिन्न प्रकार के मूल्य

(c) विक्रेता अधिक, लेकिन खरीददार कम

(d) किसी एक समय में एक जैसे सामानों के लिए एक समान मूल्य

उत्तर-  (d)

  1. ‘पू£त अपनी माँग स्वयं निर्धारित कर लेती है’— यह उक्ति किसकी है ?

(a) एडम स्मिथ

(b) जे० बी० से॰

(c) मार्शल

(d) रिकार्डो

उत्तर-  (b)

  1. संतुलन-स्तर बिंदु पर, निम्नलिखित में से क्या होता है ?

(a) लाभ

(b) हानि

(c) न हानि न लाभ

(d) आय

उत्तर-  (c)

  1. लाभ-अलाभ स्थिति का उत्पादन वह उत्पादन होता है जिसमें उत्पादक…………

(a) केवल प्रचालन लागत की वसूली कर सकता है ।

(b) कुल लागत की वसूली कर सकता है ।

(c) पिछली हानियों को मिटा सकता है ।

(d) सामान्य लाभ कमा सकता है

उत्तर-  (b)

  1. अज्ञात अप्रचलन का अभिप्राय स्थायी परिसम्पत्तियों के मूल्य की हानि है । निम्नलिखित में से इसका कारण क्या है ?

(a) उत्पादन की तकनीक में परिवर्तन

(b) फैशन में परिवर्तन

(c) माँग में अचानक परिवर्तन

(d) प्राकृतिक आपदाएँ यथा बाढ़, आग आदि उत्तर-  (a)

  1. निम्नलिखित में से किस कारण से सीमांत प्रतिफल वर्धमान प्रतिफल से ह्नासमान प्रतिफल में बदल जाते हैं ?

(a) परिवर्ती कारक के विभिन्न यूनिटों की असमान दक्षता

(b) नियत लागतों में वृद्धि

(c) नियोजित श्रमिकों की असमान दक्षता

(d) जब हम इष्टतम उत्पादन से परे जाते हैं उत्तर-  (a)

  1. “यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें”–का अर्थ है

(a) प्रत्येक वस्तु की उपेक्षा करना

(b) प्रत्येक घटक को शामिल करना

(c) अन्य सभी अपरिव£तत वस्तुएँ

(d) प्रत्येक परिवर्ती वस्तु

उत्तर-  (c)

  1. पूर्ण प्रतियोगिता की एक अनिवार्य शर्त है

(a) एक जैसे उत्पादों की विभिन्न कीमतें

(b) क्रेताओं तथा विक्रेताओं की विशाल संख्या    (c) अधिक संख्या में क्रेता व कम संख्या में विक्रेता

(d) बाजार में केवल एक ही विक्रेता

उत्तर-  (b)

  1. उसी मांग वक्र के साथ संचलन को — कहा जाता है ।

(a) मांग का विस्तार तथा संकुचन

(b) मांग का बढ़ना और घटना

(c) पूर्ति का संकुचन

(d) पूर्ति का बढ़ना

उत्तर-  (a)

  1. यदि किसी उद्योग की विशेषता परिमाणमूलक सुलभ हो, तो

(a) बाजार में प्रवेश की रोक व्यापक नहीं होती है

(b) उत्पादन की दीर्घावधि यूनिट लागत कम हो जाती है क्योंकि फर्म द्वारा उत्पादित मात्रा बढ़ जाती है

(c) बड़े पैमाने के प्रचालन की दक्षता के कारण पूंजीगत आवश्यकता कम होती है

(d) बाजार में प्रवेश की लागत में पर्याप्त वृद्धि होने की संभावना होती है

उत्तर-  (b)

  1. यदि माँग की आय लोच एक से अधिक है तो पण्य (वस्तु) — होगी

(a) आवश्यकता

(b) विलासिता

(c) घटिया वस्तु (माल)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-  (b)

  1. यदि मांग में परिवर्तन के कारण मांग-वक्र दायीं ओर पहली वाली कीमत पर पहुँच जाए तो मांग की गई मात्रा

(a) कम हो जाएगी

(b) बढ़ जाएगी

(c) वही रहेगी

(d) संकुचित हो जाएगी

उत्तर-  (b)

  1. यदि एक घटिया वस्तु की कीमत गिर जाती है, तो उसकी माँग

(a) बढ़ जाती है

(b) गिर जाती है

(c) वही बनी रहती है

(d) उपर्युक्त में से कोई भी हो सकती है

उत्तर-  (b)

  1. यदि क्रेता एक हो और विक्रेता अनेक तो उस स्थिति को क्या कहा जाता है?

(a) एकाधिकार

(b) एकक्रेताधिकार

(c) अल्पाधिकार

(d) द्विक्रेताधिकार

उत्तर-  (b)

  1. संतुलन में पूर्णत: प्रतिस्पर्धी फर्म निम्नलिखित में से किसको समीकृत करेगी ?

(a) सीमांत सामाजिक हित लाभ से सीमांत सामाजिक लागत को

(b) बाजार मांग से बाजार आपूर्ति को

(c) सीमांत लागत से सीमांत लाभ को

(d) सीमांत लागत से राजस्व को

उत्तर-  (c)

  1. बायें से दायें नीचे की ओर सीमांत उपयोगिता वक्र ढाल निम्नलिखित में से क्या दर्शाते हैं ?

(a) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच सीधा संबंध

(b) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के सतत्‌ संबंध

(c) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच प्रतिलोम संबंध

(d) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच आनुपातिक संबंध

उत्तर-  (c)

  1. उद्यम योग्यता श्रम की एक विशेष किस्म है (a) जिसे उच्च मजदूरी (वेतन) पर फर्मों को किराये पर दिया जाता है

(b) जो उत्पादन प्रक्रिया की व्यवस्था करती है (c) जो ब्याज कमाने के लिए नए पूँजीगत माल का उत्पादन करती है

(d) जो सतत्‌ नवाचार द्वारा होने वाले नुकसान से बचाती है

उत्तर-  (b)

  1. संतुलन एक ऐसी स्थिति है जिसमें

(a) कभी परिवर्तन नहीं हो सकता

(b) तभी परिवर्तन हो सकता है जब किसी बाहरी कारक में परिवर्तन होता है

(c) तभी परिवर्तन हो सकता है जब किसी आंतरिक कारक में परिवर्तन होता है

(d) तभी परिवर्तन हो सकता है जब सरकारी नीतियों में परिवर्तन होता है

उत्तर-  (c)

  1. किसी वस्तु की माँग मुख्यत: किस पर निर्भर करती है ?

(a) खरीदने की इच्छा

(b) खरीदने की शक्ति

(c) कर-नीति

(d) विज्ञापन

उत्तर-  (b)

  1. अंतरण आय या विकल्प लागत को अन्यथा क्या कहा जाता है ?

(a) परिवर्ती लागत

(b) निहित लागत

(c) व्यक्त लागत

(d) विकल्प (अपॉरचूनिटी) लागत

उत्तर-  (d)

  1. संतुलन कीमत का अर्थ है–

(a) माँग और पूर्ति द्वारा निर्धारित कीमत

(b) लागत और लाभ द्वारा निर्धारित कीमत

(c) उत्पादन की लागत द्वारा निर्धारित कीमत (d) लाभ को अधिकतम करने के लिए निर्धारित कीमत

उत्तर-  (a)

  1. कीमतों में परिवर्तन के कारण अपने व्यवसाय या परिसम्पत्तियों की रक्षा करने के लिए किसी क्रेता या विक्रेता द्वारा की गई कार्यवाही को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(a) प्रतिरक्षा

(b) सट्‌टा

(c) अंतर-पणन

(d) बंधक (रेहन)

उत्तर-  (a)

  1. किसी व्यापार में कच्ची सामग्री, घटकों , चालू काम और तैयार माल को संयुक्त रूप से माना जाता है ?

(a) पूँजी स्टॉक

(b)माल सूची (इन्वेंट्री)

(c) निवेश

(d)निवल संपत्ति (नेट वर्थ)

उत्तर-  (b)

  1. जब सीमांत उपयोगिता शून्य हो, तब कुल उपयोगिता

(a) न्यूनतम होती है

(b) बढ़ती है

(c) अधिकतम होती है

(d) घटती है

उत्तर-  (c)

  1. उत्पादन के जिन कारकों को फर्म न किराये पर लेती है और न हीे खरीदती है, उन पर नियत की गई लागत को कहते हैं—

(a) सामाजिक लागत

(b) अवसर लागत

(c) आर्थिक लागत

(d) आरोपित लागत

उत्तर-  (a)

  1. ‘उपभोक्ता प्रभुत्व’ का अर्थ है

(a) उपभोक्ता अपनी आय को अपनी इच्छानुसार व्यय करने के लिए स्वतंत्र हैं

(b) उपभोक्ताओं के पास अर्थव्यवस्था का प्रबंध करने की शक्ति है

(c) उपभोक्ताओं का व्यय संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है

(d) उपभोक्ता वस्तुएँ सरकारी नियंत्रण से मुक्त है

उत्तर-  (c)

  1. यदि x माल की कीमत कम हो जाती है और y की माँग भी कम हो जाती है, तो–

(a) x और y प्रतिस्थानी हैं

(b) x और y पूरक हैं

(c) x, y से श्रेष्ठ (बढ़िया) है

(d) y, x से श्रेष्ठ (बढ़िया) है

उत्तर-  (a)

  1. ‘संतुलन-स्तर बिंदु’ वह है जहाँ

(a) सीमांत आय सीमांत लागत के बराबर हो   (b) औसत आय औसत लागत के बराबर हो

(c) कुल आय कुल लागत के बराबर हो

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर-  (b)

  1. मांग के नियम में, कथन “अन्य बातें स्थिर रहती है” का अर्थ है–

(a) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन न हो

(b) अन्य वस्तुओं के दाम में परिवर्तन न हो

(c) उपभोक्ता की रुचि में परिवर्तन न हो

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-  (d)

  1. एकाधिकारी प्रतियोगिता की एक अनिवार्य शर्त है :

(a) अनेक क्रेता लेकिन एक विक्रेता

(b) कीमत विभेद

(c) उत्पाद विभेदीकरण

(d) समांगी उत्पाद

उत्तर-  (c)

  1. अर्थशास्त्र में उत्पादन का अर्थ है –

(a) विनिर्माण

(b) बनाना

(c) उपयोगिता सर्जन

(d) काश्तकारी

उत्तर-  (c)

  1. कोई फर्म साम्यावस्था में होती है, जब इसकी

(a) सीमान्त लागत सीमान्त आय के बराबर हो   (b) कुल लागत न्यूनतम हो

(c) कुल आय अधिकतम हो

(d) औसत आय तथा सीमान्त आय बराबर हों उत्तर-  (a)

  1. “मुक्त उद्यम पद्धति के अंतर्गत उपभोक्ता ही तय करते हैं कि किन पदार्थों तथा सेवाओं का उत्पादन किया जाएगा और किस मात्रा में,” इस संकल्पना को कहते हैं –

(a) उपभोक्ता संरक्षण

(b) उपभोक्ता का निर्णय

(c) उपभोक्ता का अधिमान

(d) उपभोक्ता प्रभुत्व

उत्तर-  (d)

  1. आधुनिक विचारधारा के अनुसार ह्रास मान प्रतिफल नियम लागू होता है-

(a) कृषि पर

(b) उद्योग पर

(c) खनन पर

(d) उत्पादन के सभी क्षेत्रों पर

उत्तर-  (d)

  1. यदि चाय का दाम कम हो जाए, तो कॉफी की मांग –

(a) बढ़ेगी

(b) घटेगी

(c) उतनी ही रहेगी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b)

  1. समुद्री जल, स्वच्छ वायु आदि को अर्थशास्त्र में माना जाता है –

(a) गिफन वस्तुएं

(b) घटिया वस्तुएं

(c) नैसर्गिक (Free) वस्तुएं

(d) सामान्य वस्तुएं

उत्तर-  (c)

  1. मूल लागत किसके बराबर होती है?

(a) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग

(b) परिवर्ती लागत में नियत लागत का योग

(c) परिवर्ती लागत मात्र

(d) नियम लागत मात्र

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से कौन;सी मद श्रम आपूर्ति का निर्धारण नहीं करती है?

(a) जनसंख्या का आकार एवं आयु संरचन

(b) कार्य का स्वरूप

(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता

(d) कार्य-फुरसत (अवकाश) अनुपात

उत्तर-  (d)

  1. एन्जेल का नियम किसके बीच सम्बन्ध बताता है ?

(a) किसी वस्तु की माँग की मात्रा और कीमत  (b) स्थानापान्न वस्तुओं की माँग की मात्रा की कीमत

(c) माँग की मात्रा और उपभोक्ताओं की रुचि (d) माँग की मात्रा और उपभोक्ताओ की आय उत्तर-  (d)

  1. जो खर्चा कर दिया गया हो और वसूल न हो सके, उसे कहते हैं

(a) परिवर्ती लागत

(b) विकल्प लागत

(c) निमग्न लागत

(d) प्रचालनिक लागत

उत्तर-  (c)

  1. जो वस्तुएं दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें कहते हैं

(a) विलास वस्तुएँ

(b) महंगी वस्तुएँ

(c) पूँजीगत वस्तुएँ

(d) आर्थिक वस्तुएँ

उत्तर-  (a)

  1. गिफन वस्तुओं के लिए माँग वक्र होती है (a) ऊपर की ओर चढ़ती हुई

(b) नीचे की ओर गिरती हुई

(c) मात्रा अक्ष के समानांतर

(d) दाम अक्ष के समानांतर

उत्तर-  (a)

  1. ‘परिमाणमूलक सुलाभ’ का अर्थ है:

(a) उत्पादन की इकाई लागत में कमी

(b) वितरण की इकाई लागत में कमी

(c) उत्पादन की कुल लागत में कमी

(d) वितरण की कुल लागत में कमी

उत्तर-  (a)

  1. एकाधिकारी प्रतियोगिता का सिद्धांत विकसित किया गया है :

(a) ई. एच. चैंबरलिन द्वारा

(b) पी.ए. सैमुअल्सन द्वारा

(c) जे. रॉबिन्सन द्वारा

(d) ए. मार्शल द्वारा

उत्तर-  (a)

  1. कृषि उत्पादों की आपूर्ति प्राय :

(a) लोचदार होती है

(b) बेलोच होती है

(c) पूर्ण लोचदार होती है

(d) पूर्ण बेलोच होती है

उत्तर-  (b)

  1. जब पूर्ण उत्पाद वर्तमान दर से बढ़ता है, तो:  (a) सीमान्त उत्पाद शून्य होता है

(b) सीमान्त उत्पाद में वृद्धि होती है

(c) सीमान्त उत्पाद में गिरावट आती है

(d) सीमान्त उत्पाद स्थिर रहता है

उत्तर-  (b)

  1. जब उत्पादन की औसत लागत (AC) घटती है तब उत्पादन की सीमांत लागत

(a) बढ़ रही होती है।

(b) घट रही होती है।

(c) औसत लागत से अधिक होती है।

(d) औसत लागत से कम होती है।

उत्तर-  (d)

  1. किसी केमिस्ट की दुकान में काम कर रहा रेफ्रिजरेटर एक उदाहरण है

(a) मुक्त वस्तु का

(b) अंतिम वस्तु का

(c) उत्पादक की वस्तु का

(d) उपभोक्ता की वस्तु का

उत्तर-  (b)

  1. किसी वस्तु की माँगी गई मात्रा का विस्तार या संकुचन निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन का परिणाम होता है?

(a) उस वस्तु की इकाई कीमत

(b) उपभोक्ता की आय

(c) उपभोक्ता की रुचि

(d) प्रदेश की जलवायु

उत्तर-  (a)

  1. उत्पादन फलन अभिव्यक्त करता है :

(a) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक सम्बन्ध

(b) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच वित्तीय सम्बन्ध

(c) वित्त और प्रौद्योगिकी के बीच सम्बन्ध

(d) उत्पादन के कारकों के बीच सम्बन्ध

उत्तर-  (a)

  1. माँग का नियम अभिव्यक्त करता है

(a) किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उसकी माँग पर प्रभाव

(b) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसकी कीमत पर प्रभाव

(c) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसके स्थानापन्न की आपूर्ति पर प्रभाव

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर-  (a)

  1. पेट्रोल और कार के बीच माँग की प्रतिलोच है:

(a) अपरिमित

(b) धनात्मक

(c) शून्य

(d) ऋणात्मक

उत्तर-  (d)

  1. प्रकटित अधिमान सिद्धांत (रिवील्ड प्रिफरेंस थ्योरी) प्रस्तुत किया गया था ?

(a) ऐडम स्मिथ द्वारा

(b) मार्शल द्वारा

(c) पी.ए. सैमुएल्सन द्वारा

(d) जे.एस. मिल द्वारा

उत्तर-  (c)

  1. अपवादी माँग वक्र वह होती है जो

(a) ऊपर की ओर दाएँ जाए

(b) नीचे की ओर दाएँ जाए

(c) क्षैतिज जाए

(d) ऊर्ध्वाधर जाए

उत्तर-  (c)

  1. यदि दो वस्तुएं पूरक हों तो उनकी क्रॉस कीमत प्रत्यास्थता होती है

(a) शून्य

(b) धनात्मक

(c) ऋणात्मक

(d) काल्पनिक संख्या

उत्तर-  (c)

  1. अर्थशास्त्र में ‘यूटिलिटी’ और ‘यूजफुलनेस’ शब्दों का

(a) एक ही अर्थ है

(b)भिन्न अर्थ है

(c) उल्टा अर्थ है

(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-  (b)

  1. अल्पावधि में भूमि के भिन्न किसी अन्य उपादान द्वारा अर्जित अधिशेष को कहते हैं

(a) आर्थिक लगान (अधिशेष)

(b) निवल लगान (अधिशेष)

(c) आभासी लगान (अधिशेष)

(d) अधि सामान्य लगान (अधिशेष)

उत्तर-  (c)

  1. किसी वस्तु के उत्पादन की अवसर लागत होती है

(a) वह लागत जो कोई भिन्न तकनीक अपनाने पर फर्म उठा सकती थी

(b) वह लागत जो उत्पादन की किसी भिन्न विधि के अंतर्गत फर्म उठा सकती थी

(c) उठाई गई वास्तविक लागत

(d) त्यागा गया अगला सर्वोत्तम वैकल्पिक उत्पादन

उत्तर-  (d)

  1. कीमत सिद्धांत को यह भी कहा जाता है–   (a) समष्टि अर्थशास्त्र

(b) विकास अर्थशास्त्र

(c) लोक अर्थशास्त्र

(d) व्यष्टि अर्थशास्त्र

उत्तर-  (d)

  1. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है?

(a) पूर्ण प्रतिस्पर्धा

(b) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा

(c) द्वि-अधिकार

(d) अल्पाधिकार

उत्तर-  (b)

  1. जब किसी वस्तु की कीमत गिरती है तो हम आशा कर सकते हैं :

(a) उसकी पूर्ति बढ़ने की

(b) उसकी माँग घटने की

(c) उसकी माँग स्थिर रहने की

(d) उसकी माँग बढ़ने की

उत्तर-  (d)

  1. जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है ?

(a) कीमत

(b) लाभ

(c) उत्पादक का अधिशेष

(d) उपभोक्ता का अधिशेष

उत्तर-  (c)

  1. ‘माँग का नियम’ का आशय है कि जब किसी वस्तु की माँग अधिक होती है, तब

(a) उस वस्तु की कीमत घटती है

(b) उस वस्तु की कीमत उतनी ही रहती है

(c) उस वस्तु की कीमत बढ़ती है

(d) उस वस्तु की माँगी गई मात्रा घटती है

उत्तर-  (c)

  1. अल्पाधिकार की सबसे प्रमुख विशेषता है (a) फर्मों की संख्या

(b) परस्पर-निर्भरता

(c) कीमत पर नगण्य प्रभाव

(d) कीमत नेतृत्व

उत्तर-  (a)

  1. मांग वक्र प्रदर्शित करता है कि कीमत और मांग की मात्रा में-

(a) केवल प्रत्यक्ष संबंध है

(b) प्रत्यक्ष रूप से आनुपातिक संबंध है तथा प्रत्यक्ष रूप से संबंधित भी है।

(c) व्युत्त्क्रमानुपाती संबंध है और प्रतिलोम संबंध भी है।

(d) केवल प्रतिलोम संबंध है

उत्तर-  (c)

  1. यदि पेप्सी की कीमत कोक तथा 7-अप की कीमत की तुलना में घट जाए तो-

(a) कोक की मांग कम हो जाएगी

(b) 7-अप की मांग कम हो जाएगी

(c) कोक तथा 7-अप की मांग बढ़ जाएगी

(d) कोक तथा 7-अप की मांग घट जाएगी उत्तर-  (d)

  1. नियत लागत को इस नाम से जाना जाता है-

(a) विशिष्ट लागत

(b) प्रत्यक्ष लागत

(c) मूल लागत

(d) ऊपरी लागत

उत्तर-  (d)

  1. ज्यों-ज्यों उत्पादन में वृद्धि होती है औसत नियम लागत-

(a) बढ़ती है

(b) कम होती है

(c) स्थिर रहती है

(d) पहले बढती है फिर घटती है

उत्तर-  (b)

  1. दीर्घावधि वाली साम्यावस्था में कोई प्रतियोगी फर्म क्या अर्जित करती है?  (a)अधि-सामान्य लाभ

(b)अन्य फर्मो के बराबर लाभ

(c)सामान्य लाभ

(d)कोई लाभ नहीं

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित पदार्थों में से किसका मूल्य घट जाने पर भी उसकीे मांग में वृद्धि नहीं होगी? (a)टेलीविजन

(b)रेफ्रिजरेटर

(c)नमक

(d)मांस

उत्तर-  (c)

  1. जब किसी वस्तु X की स्थानापत्र की कीमत उतरती है, तब X की मांग-

(a) चढ़ती है

(b) उतरती है

(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है

(d) उपर्युक्त में से कोई भी एक

उत्तर-  (b)

  1. उत्पादन प्रकार्य के साथ किसका संबंध हैं?  (a)लागत व निर्गत का

(b)लागत व आगत का

(c)मजदूरी व लाभ का

(d)आगत व निर्गत का

उत्तर-  (b)

  1. एक 45° का पूर्ति वक्र प्रदर्शित करता है– (a) पूर्ण लोचदार पूर्ति

(b) इकाई लोचदार पूर्ति

(c) इकाई लोचदार पूर्ति से कम

(d) पूर्ण बेलोच पूर्ति

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्धी लागत का उदाहरण नहीं है?

(a) भूमि का लगान

(b) बीमा प्रभार

(c) मशीनों पर ब्याज

(d) उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल

उत्तर-  (d)

  1. अर्थशास्त्र में “बाजार” से क्या अभिप्राय है?  (a) कोई केन्द्रीय स्थान

(b) प्रतियोगिता की उपस्थिति

(c) माल-भंडारण का स्थान

(d) दुकानें तथा सुपर बाजार

उत्तर-  (b)

  1. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ? (a) जे. एम. कीन्स

(b) माल्थस

(c) रिकार्डों

(d) एडम स्मिथ

उत्तर-  (d)

  1. पारिभाषिक शब्द उपयोगिता से अभिप्राय है ।

(a) किसी पण्य का उपयोगी होना

(b) किसी पण्य द्वारा प्रदत्त संतुष्टि

(c) किसी पण्य द्वारा सेवा में लाए जाने की क्षमता

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-  (c)

  1. माँग अधिक लोचदार तब कही जाती है जब   (a) कीमत की मामूली परिवर्तन से माँग में विशाल परिवर्तन हो जाता है

(b) कीमत में मामूली परिवर्तन से माँग में मामूली परिवर्तन हो जाता है

(c) कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में कम परिवर्तन होता है

(d) कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में कोई परिवर्तन नहीं होता है

उत्तर-  (d)

  1. यदि किसी पण्य की माँग में परिवर्तन की दर उस पण्य की कीमत की तुलना में अधिक तीव्र हो, तो वह माँग कैसी होगी ?

(a) पूर्ण बेलोचदार

(b) लोचदार

(c) पूर्ण-लोचदार

(d) बेलोचदार

उत्तर-  (b)

  1. किसी उत्पाद के लिए बाजार के आकार का संदर्भ किससे होता है ?

(a) दिए गए क्षेत्र में लोगों की संख्या

(b) उत्पादक जिस भौगोलिक क्षेत्र के लिए व्यवस्था करते हैं

(c) किसी उत्पाद की सम्भावित बिक्री की मात्रा   (d) उत्पाद के सम्भाव्य क्रेताओं की संख्या

उत्तर-  (b)

  1. उत्पाद विभेदन निम्नलिखित में से किसका सर्वाधिक महत्वपूर्ण लक्षण है ?

(a) शुद्ध प्रतियोगिता

(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(c) एकाधिकार

(d) अल्पाधिकार

उत्तर-  (b)

  1. इनमें से कौन-सी बंधी (नियत) लागत नहीं है ?

(a) भूमि का किराया

(b) नगरपालिका के कर

(c) कर्मचारियों को वेतन भुगतान

(d) बीमे की अदायगी

उत्तर-  (c)

  1. बिक्री लागत से अभिप्राय है :

(a) किसी उत्पाद की बिक्री लागत

(b) परिवहन पर आई लागत

(c) विज्ञापन की लागत

(d) उत्पादन कारकों पर आई लागत

उत्तर-  (c)

  1. उस स्थ्fित को क्या कहते हैं जिसमें बहुत-सी फर्मे एक जैसे माल का उत्पादन करती हैं ?

(a) पूर्ण प्रतियोगिता

(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(c) विशुद्ध प्रतियोगिता

(d) अल्पाधिकार

उत्तर-  (a)

  1. जोखिम-अंकन का तात्पर्य है

(a) न्यून प्राक्कलन

(b) कटान-बिक्री

(c)कारोबार समेटना

(d)जोखिम का बीमा कराने का कार्य

उत्तर-  (d)

  1. उपभोक्ता किसी वस्तु की जितनी कीमत देने की तैयार है उस कीमत तथा उसके द्वारा वस्तुत: दी गई कीमत के बीच के अन्तर को कहा जाता है (a) उपभोक्ता अधिशेष

(b)उत्पादक अधिशेष

(c) भूस्वामी अधिशेष

(d)श्रमिक का अधिशेष

उत्तर-  (a)

  1. उस अवस्था में उत्पादन की मात्रा का निर्धारण कर लेना समझदारी का काम है जब उद्योग चल रहा हो

(a) वर्धमान प्रतिफल की अवस्था में

(b) स्थिर प्रतिफल की अवस्था में

(c) ह्रासमान प्रतिफल की अवस्था में

(d) ऋणात्मक (नेगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में

उत्तर-  (b)

  1. पूर्ण प्रतियोगिता में

(a) सीमांत आय औसत आय से कम होती है

(b) औसत आय सीमांत आय से कम होती है

(c) औसत आय सीमांत आय के बराबर होती है

(d) औसत आय सीमांत आय के अधिक होती है

उत्तर-  (c)

  1. कुल नियत लागत वक्र होता है

(a) ऊर्ध्वाधर

(b) समस्तरीय

(c) सकारात्मक रूप से ढलवाँ

(d) नकारात्मक रूप से ढलवाँ

उत्तर-  (b)

  1. उपभोग फलन का अभिप्राय है

(a) आय और नौकरी के बीच संबंध

(b) बचत और निवेश के बीच संबंध

(c) निर्गत और आगत के बीच संबंध

(d) आय और उपभोग के बीच संबंध

उत्तर-  (d)

  1. एकाधिकार का अर्थ होता है

(a) एकल क्रेता

(b)अनेक विक्रेता

(c) एकल विक्रेता

(d)अनेक क्रेता

उत्तर-  (c)

  1. आर्थिक लगान उस स्थिति में नहीं बढ़ता है जब किसी घटक (उत्पादन) यूनिट की पूर्ति होती है

(a) पूर्णत: लोचहीन

(b) पूर्णत: लोचदार

(c) आपेक्षिक रूप से लोचदार

(d) आपेक्षिक रूप से लोचहीन

उत्तर-  (b)

  1. सीमान्त लागत का अभिप्राय है

(a) उत्पादन का एक यूनिट उत्पादित करने की लागत

(b) उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत

(c) कुल उत्पादन को उत्पादित करने की लागत (d) उत्पादन के एक प्रदत्त स्तर को उत्पादित करने की लागत

उत्तर-  (b)

  1. विनियमित बाजारों का लक्ष्य निम्नलिखित में से किस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए विपणन संरचना का विकास करना होता है?

(a) उत्पादक और उपभोक्ता के बीच कीमत विस्तार को बढ़ाना

(b) उत्पादक और उपभोक्ता के बीच कीमत विस्तार को कम करना

(c) व्यापारियों के अप्रकार्यात्मक पड़ता में वृद्धि करना

(d) आढ़तियों के अप्रकार्यात्मक पड़ता को अधिक से अधिक करना

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित में से बिक्री लागत क्या होती है?

(a) बाजार के लिए पण्यों के परिवहन पर उठाई गई लागत

(b) उत्पाद की बिक्री संवर्धन पर उठाई गई लागत

(c) बिक्री कार्मिकों के कमीशन और वेतन पर उठाई गई लागत

(d) विज्ञापन पर उठाई गई लागत

उत्तर-  (d)

  1. पूर्ण लागत कीमत निर्धारण के अधीन निम्नलिखित में से किसके द्वारा कीमत निर्धारित की जाती है?

(a) औसत लागत में पड़ता जोड़कर

(b) सीमान्त लागत तथा सीमान्त राजस्व की तुलना करके

(c) सीमान्त लागत में सामान्य लाभ जोड़कर (d) उत्पादन की कुल लागत द्वारा

उत्तर-  (a)

  1. जब किसी वस्तु की मांग वक्र एक्स अक्ष के समांतर हो, तब उस वस्तु की मांग लोच होती है– (a) शून्य

(b) इकाई

(c) इकाई से अधिक

(d) पूर्ण

उत्तर-  (d)

  1. माँग पैदा करने के लिए जरूरत है–

(a) उत्पादन की

(b) दाम की

(c) आय की

(d) आयात की

उत्तर-  (a)

  1. वस्तु के मूल्य में अधिक परिवर्तन होने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं होता। इसे कौन सी मांग कहा जाएगा ?

(a) लोचदार

(b) बेलोचदार

(c) पूर्णत: बेलोचदार

(d) अत्यधिक लोचदार

उत्तर-  (b)

Leave a Comment