प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी prachin bharat ka itihas in hindi

  1. भगवान बुद्ध ने प्राण कहाँ त्यागे ?

(A) राजगीर

(B) बोधगया

(C) सारनाथ

(D) कुशीनगर

उत्तर-  (D)

  1. अजंता की चित्रकारी निम्नलिखित में से किससे प्रेरित है ?

(A) दयालु बुद्ध

(B) राधाकृष्ण लीला

(C) जैन तीर्थंकर

(D) महाभारत युद्ध

उत्तर-  (A)

  1. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?

(A) अत्रेय

(B) मैत्रेय

(C) नागार्जुन

(D) कल्कि

उत्तर-  (B)

  1. तमिल भाषा के ‘शिलप्पदिकारम’ और “मणिमेखलई” नामक गौरव ग्रन्थ किससे सम्बन्धित है?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) हिन्दू धर्म

(D) ईसाई धर्म

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा मठ बौद्ध धर्म से सम्बन्धित है ?

(A) डाखमा

(B) चैत्य

(C) खंक्वा (KhAngAh)

(D) अगेरी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन संस्वृQत का प्रथम व्याकरण विद्‌ था?

(A) कल्हण

(B) मैत्रेयी

(C) कालिदास

(D) पाणिनी

उत्तर-  (D)

  1. बुद्ध का निर्वाण स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) कपिलवस्तु

(B) कुशीनगर

(C) सारनाथ

(D) साँची

उत्तर-  (B)

  1. नालंदा विश्वविद्यालय विद्या का एक महान केन्द्र था, विशेषत:

(A) बौद्ध धर्म में

(B) जैन धर्म में

(C) वैष्णव धर्म में

(D) तंत्र में

उत्तर-  (A)

  1. मानव के दु:खों के अंत के लिए ‘अष्टांगिक मार्ग’ पथ का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) महावीर

(B) गौतम बुद्ध

(C) आदि शंकराचार्य

(D) कबीर

उत्तर-  (B)

  1. गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे?

(A) शिबी

(B) शाक्य

(C) सौरसेन

(D) शबरा

उत्तर-  (B)

  1. बौद्ध धर्म में ‘बुल’ का सम्बन्ध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है ?

(A) जन्म

(B) महाभिनिष्क्रमणा

(C) प्रबोध

(D) महापरिनिर्वाण

उत्तर-  (A)

  1. बौद्धधर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा। ये वर्ग थे

(A) वणिक एवं पुरोहित

(B) साहूकार एवं दास

(C) योद्धा एवं व्यापारी

(D) स्त्रियां एवं शूद्र

उत्तर-  (D)

  1. बुद्ध किस वंश से संबंधित थे?

(A)ज्ञातृक

(B) मौर्य

(C)शाक्य

(D) कुरु

उत्तर-  (C)

  1. ‘बुद्ध’ का अर्थ है

(A) ज्ञान प्राप्त

(B) धर्म प्रचारक

(C) प्रतिभाशाली

(D) शक्तिशाली

उत्तर-  (A)

  1. बुद्ध को प्रबोध कहाँ प्राप्त हुआ था?

(A) सारनाथ

(B) बोध गया

(C) कपिलवस्तु

(D) राजगृह

उत्तर-  (B)

  1. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?

(A) विष्णु गुप्त

(B) उप गुप्त

(C) ब्रह्म गुप्त

(D) बृहद्रथ

उत्तर-  (B)

  1. बुद्ध के उपदेश किस भाषा में हैं?

(A) हिन्दी

(B) उर्दू

(C) पाली

(D) हिब्रू

उत्तर-  (C)

  1. निम्न में से कौन-सा एक भारत में लिखित सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है?

(A) दिव्य वंदना

(B) दोहाकोसा

(C) वज्रचेदिका

(D) वामसाथपाकसिनी

उत्तर-  (D)

  1. गौतम बुद्ध का जन्मस्थान था-

(A) कुशीनगर

(B) सारनाथ

(C) बोध गया

(D) लुम्बिनी

उत्तर-  (D)

  1. प्रारंभिक बौद्ध धर्म-ग्रंथों की रचना किसमें की गई थी?

(A) प्राकृत पाठ

(B) पाली भाषा में

(C) संस्वृQत पाठ

(D) चित्रलेखीय पाठ

उत्तर-  (B)

  1. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश ………..के डियर पार्क में दिया।

(A) मगध

(B) सारनाथ

(C) सांची

(D) लुम्बिनी

उत्तर-  (B)

  1. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्म-सन्देश कहां पर दिया था?

(A) राजगृह

(B) पाटलीपुत्र

(C) गया

(D) सारनाथ

उत्तर-  (D)

  1. ‘आजीवक संप्रदाय’ एक संप्रदाय था :

(A) बुद्ध का समसामयिक

(B) बौद्धों से अलग हुई एक शाखा

(C) चार्वाक द्वारा स्थापित संप्रदाय

(D) शंकराचार्य द्वारा स्थापित संप्रदाय

उत्तर-  (A)

  1. बौद्ध धर्म निम्न में से किन मतों पर विश्वास करता है?

(A) दुनिया दुखों से भरी है।

(B) लोगों को दुख उनकी इच्छाओं के कारण होते हैं।

(C) यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए, तो निर्वाण मिल जाएगा।

(D) ईश्वर और आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करना चाहिए।

(A) (A), (B), (C) तथा (D) (B) (B) तथा (C)

(C) (A),

(B) तथा (C) (D) (B), (C) तथा (D)

उत्तर-  (C)

  1. एलेक्जेंडर (सिकन्दर) और पोरस ने लड़ाई लड़ी थी।

(A) झेलम

(B) रावी

(C) पानीपत में

(D) तराइन में

उत्तर-  (A)

  1. सिकन्दर महान का शिक्षक कौन था?

(A) डेरियस

(B) साइरस

(C) सुकरात

(D) अरस्तू

उत्तर-  (D)

  1. उन स्तंभदार भवनों को क्या कहते हैं जिनमें बौद्ध भिक्षु पूजा करते हैं?

(A) स्तूप

(B) चैत्य

(C) विहार

(D) मठ

उत्तर-  (B)

  1. सिकंदर की मृत्यु के बाद उसके साम्राज्य का पूर्वी भाग किसके अधीन चला गया?

(A) सेल्यूकस निकेटर

(B) मिनांडर

(C) रुद्रदमन

(D) कनिष्क

उत्तर-  (A)

  1. जैन साहित्य को क्या कहते हैं?

(A) त्रिपिटक

(B) वेद

(C) आर्यसूत्र

(D) अंग

उत्तर-  (D)

  1. “इच्छा सब कष्टों का कारण है”, इसका प्रचार करने वाला धर्म कौन-सा है?

(A) बुद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) सिख धर्म

(D) हिंदू धर्म

उत्तर-  (A)

  1. बुद्ध के जन्म और उसके पूर्व जन्म की कहानियाँ किसमें संकलित हैं?

(A) त्रिपिटक

(B) त्रिरत्न

(C) पंचतंत्र की कहानियाँ

(D) जातक कथाएँ

उत्तर-  (D)

  1. निम्न में कौन-सा शासक, बुद्ध का समकालीन था?

(A) उदयन

(B) बिंबिसार

(C) अजातशत्रु

(D) महापद्म नंद

उत्तर-  (B)

  1. बुद्ध के प्रथम प्रवचन को कहा जाता है :

(A) ब्रह्मजलसुत्त

(B) धम्मचक्कपबत्तनसुत्त

(C) कच्छयनागोत्तासुत्त

(D) महापरिनिर्वाणसुत्त

उत्तर-  (B)

  1. प्रथम बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई?

(A) वैशाली

(B) कश्मीर

(C) राजगृह

(D) पाटलिपुत्र

उत्तर-  (C)

  1. मिलिंदपन्हो क्या हैं ?

(A) बौद्ध स्थल

(B) बौद्ध का एक नाम

(C) कला का बौद्ध

(D) बौद्ध ग्रंथ

उत्तर-  (D)

  1. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं (A) तिरत्न (B) त्रिवर्ग (C) त्रिसर्ग (D) त्रिमूर्ति उत्तर- (A) 137. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?

(A) भद्रबाहु

(B) स्थूलभद्र

(C) चार्वाक

(D) जमाली

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रदाय बौद्ध धर्म का नहीं है?

(A) महायान

(B) हीनयान

(C) दिगंबर

(D) थेरवाद

उत्तर-  (C)

  1. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे?

(A) नागार्जुन

(B) आनंद

(C) असंग

(D) पद्‌मसंभव

उत्तर-  (D)

  1. वर्धमान महावीर और किस नाम से विख्यात्‌ है?

(A) जेना

(B) महान शिक्षक

(C) महान प्रचारक

(D) जैन

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय इतिहास के निम्नलिखित युगों में से किसके दौरान क्षत्रिय एक विशिष्ट पहचान रखते थे?

(A) बुद्ध के युग में

(B)मौर्य काल में

(C) पश्च-मौर्य काल में

(D)गुप्त काल में

उत्तर-  (A)

  1. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है?

(A) बौद्धमठ

(B) अशोक मौर्या का “रूमिनदेई स्तंभ”

(C) मूर्ति

(D) पीपल वृक्ष

उत्तर-  (B)

  1. जैन तथा बौद्ध धर्म के समय कितने आश्रमों को मान्यता प्राप्त हुई थी?

(A) 6

(B) 4

(C) 8

(D) 2

उत्तर-  (B)

  1. ‘न्यायसूत्र’ किसने लिखी?

(A) व्यास

(B) गौतम

(C) कपिल

(D) चरक

उत्तर-  (B)

  1. भारत में जैनधर्म का संस्थापक कौन है ?

(A) गौतम

(B) महावीर

(C) चंद्रगुप्त

(D) अशोक

उत्तर-  (B)

  1. छठी शताब्दी ई. पू., कौन-सा काल कहलाता था ?

(A) विवेचन (तर्क)

(B) बौद्धिक जागृति

(C) राजनीतिक असन्तोष

(D) धार्मिक उत्तेजना

उत्तर-  (D)

  1. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया ?

(A) कौशल

(B) मगध

(C) चंपा

(D) अवंती

उत्तर-  (B)

  1. बौध धर्म में “त्रि-रत्न” क्या इंगित करता है?

(A) विनय पिटक, सुत पिटक, अभिधम्म पिटक

(B) सारनाथ, लुंबिनी, बोध गया

(C) प्रेम, करुणा, दया

(D) सत्य, अहिंसा, दयालुता

उत्तर-  (*)

  1. उस गणतंत्र का नाम बताइए जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व जातियों का राज्यसंघ था।

(A) गांधार

(B) वज्जी

(C) कौशल

(D) अवंती

उत्तर-  (B)

  1. किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) ऐम्बी

(C) घनानंद

(D) पोरस

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किस मुद्रा में गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था?

(A) अभय मुद्रा

(B) ध्यान मुद्रा

(C) धर्मचक्र मुद्रा

(D) भूमिस्पर्शी मुद्रा

उत्तर-  (C)

  1. जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रन्थों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

(A) प्रबंध

(B) अंग

(C) निबन्ध

(D) चरित

उत्तर-  (B)

  1. ‘कैवल्य’ कौन-से धर्म से सम्बन्धित है ? (A) बौद्ध (B) जैन (C) हिन्दू (D) सिक्ख उत्तर- (B) 154. ‘त्रिपिटक’ धर्म ग्रन्थ का संबंध किस धर्म से है ?

(A) हिन्दु

(B) जैन

(C) पारसी

(D) बौद्ध

उत्तर-  (D)

  1. सोलह महाजनपदों में से किसकी राजधानी तक्षशिला थी?

(A) कोशल

(B) कुरु

(C) वज्जि

(D) गांधार

उत्तर-  (D)

  1. कौन सा बौद्ध ग्रंथ 16 महाजनपदों का उल्लेख करता है?

(A) दीघ निकाय

(B) सुत्त पिटक

(C) अंगुत्तर निकाय

(D) विनय पिटक

उत्तर-  (C)

  1. बौद्ध धर्म महायान और हीनयान में किस शासक के शासन काल के दौरान विभाजित हुआ था?

(A) कनिष्क

(B) चंद्रगुप्त द्वितीय

(C) अशोक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (A)

  1. ‘स्तूप’ शब्द गौतम बुद्ध के जीवन की निम्नलिखित किस घटना से संबंधित है?

(A) मृत्यु

(B) प्रथम उपदेश

(C) जन्म

(D) गृह-त्याग

उत्तर-  (A)

  1. जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे?

(A) महावीर स्वामी

(B) अजितनाथ

(C) ऋषभदेव

(D) पार्श्वनाथ

उत्तर-  (C)

  1. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं?

(A) कपिल

(B) अक्षपाद गौतम

(C) कणाद

(D) पतंजलि

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है? (A) मौर्य (B) गुप्त (C) कुषाण (D) कण्व उत्तर- (A) 162. बौर्द्ध धर्म के अधिकांश ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए थे? (A) संस्कृत (B) मागधी (C) प्राकृत (D) पालि उत्तर- (D)
  2. अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद्‌ कहाँ बुलाई थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) मगध

(C) कलिंग

(D) सारनाथ

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवनाम प्रियादर्शी’ भी था ?

(A) मौर्य राजा अशोक

(B) मौर्य राजा चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) गौतम बुद्ध

(D) भगवान महावीर

उत्तर-  (A)

  1. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया ?

(A) तीसरी बौद्ध परिषद्‌

(B) कलिंग युद्ध

(C) उसका बौद्ध धर्म को अपनाना

(D) सीलोन को उसका मिशनरी भेजना

उत्तर-  (B)

  1. अशोक के अधीन मौर्य राजतंत्र का सबसे सही वर्णन निम्नलिखित में से कौन-सा होगा ?

(A) प्रबुद्ध स्वेच्छाचारी शासन

(B) केन्द्रीकृत एकाधिपत्य

(C) प्राच्य स्वेच्छाचारी शासन

(D) निर्देशित लोकतंत्र

उत्तर-  (A)

  1. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था

(A) कौटिल्य

(B) सेल्यूकस निकेटर

(C) मैगस्थनीज

(D) जस्टिन

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर सारनाथ स्तंभ पर उत्कीर्ण नहीं है?

(A) ककुद वाला साँड

(B) हिरण

(C) हाथी

(D) घोड़ा

उत्तर-  (B)

  1. सेल्यूकस निकेटर पराजित किया गया था

(A) अशोक द्वारा

(B) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा

(C) बिन्दुसार द्वारा

(D) बृहद्रथ द्वारा

उत्तर-  (B)

  1. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी?

(A) धनानंद

(B) कौटिल्य

(C) बिम्बिसार

(D) पुष्यमित्र

उत्तर-  (B)

  1. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरूपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है? (A) अर्ध-मागधी (B) शूरसेनी

(C) मागधी

(D) अडि्‌गा

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन मौर्य वंश का अंग नहीं था?

(A)अजातशत्रु

(B) बिन्दुसार

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा तृतीय बौद्ध परिषद्‌ को संरक्षण प्रदान किया गया था ?

(A) कनिष्क

(B) अशोक

(C) महाकश्यप उपालि

(D) सबाकरनी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

(A) ह्वेनसांग

(B) मेगास्थनीज

(C) आई-त्सिंग

(D) फाह्यान

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था?

(A)चंदालिका

(B)चारुलता

(C)गौतमी

(D)करुवाकी

उत्तर-  (D)

  1. तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित था?

(A) सिंधु तथा झेलम

(B) झेलम तथा रावी

(C) व्यास तथा सिंधु

(D) सतलज तथा सिंधु

उत्तर-  (A)

  1. युनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

(C) अशोक

(D) बिंदुसार

उत्तर-  (A)

  1. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य निम्नलिखित में से किस विद्या-केन्द्र से सम्बन्धित था ?

(A) तक्षशिला

(B) नालन्दा

(C) विक्रमशिला

(D) वैशाली

उत्तर-  (A)

  1. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध शासक कौन था जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?

(A) समुद्रगुप्त

(B) बिन्दुसार

(C) चंद्रगुप्त

(D) अशोक

उत्तर-  (C)

  1. कलिंग युद्ध किस वर्ष में हुआ था?

(A) 261 BC

(B) 263 BC

(C) 232 BC

(D) 240 BC

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारम्भ किसने किया?

(A)शकों

(B)पार्थियनों

(C)यूनानीयों

(D)कुषाणों

उत्तर-  (C)

  1. शिलालेखों में किस राजा को देवानाम्पिया पियदस्सी (देवताओं का प्रिय) कहा गया है?

(A) अशोक

(B) हर्ष

(C) बिंदुसार

(D) चंद्रगुप्त मौर्य

उत्तर-  (A)

  1. कहा जाता है कि सेंट थॉमस ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए भारत आए थे। वे किसके शासनकाल के दौरान आए थे ?

(A) चेरा

(B) पार्थियन

(C) पंड्‌या

(D) चोला

उत्तर-  (B)

  1. ‘जूनागढ़ शिलालेख’ का संबंध किससे है ?

(A)रुद्रदामन

(B)बिंबिसार

(C)चंद्रगुप्त द्वितीय

(D)गौतमीपुत्र शतकर्णी

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल के दौरान प्रसिद्ध अजन्ता गुफाओं में उत्कीर्णन का काम सबसे पहले शुरू किया गया था ?

(A) कादम्ब

(B) सातवाहन

(C) राष्ट्रकूट

(D) मराठा

उत्तर-  (B)

  1. सातवाहन अपने सिक्के मुख्यत: किस धातु से बनाते थे?

(A) लेड

(B) सिल्वर

(C) गोल्ड

(D) कॉपर

उत्तर-  (A)

  1. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ चलाने वाले शासक कौन थे?

(A) मौर्य

(B) भारतीय यूनानी

(C) गुप्त

(D) कुषाण

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किसने भारत पर सबसे पहले चढ़ाई की ?

(A)जारजेक्स

(B)अलेक्जेंडर

(C)डेरियस-1

(D)सेल्युकस

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय और यूनानी कला के अभिलक्षणों को समन्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम है ?

(A)शिखर

(B)वर्ण

(C)नगन

(D)गांधार कला

उत्तर-  (D)

  1. मौर्य वंश के बाद निम्नलिखित में से किसने मगध पर शासन किया?

(A)हर्यंक वंश

(B)शिशुनाग वंश

(C)शुंग वंश

(D)नंद वंश

उत्तर-  (C)

  1. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया ?

(A)कनिष्क

(B)अशोक

(C)हर्ष

(D)फाह्यान

उत्तर-  (A)

  1. यूनानी-रोमन कला को कहाँ स्थान प्राप्त हुआ?

(A) ऐलोरा

(B)गांधार

(C) कलिंग

(D)बौद्धकला

उत्तर-  (B)

  1. ई. सन्‌ 78 से प्रारम्भ होने वाले शक संवत्‌ का संस्थापक कौन था ?

(A) कनिष्क

(B) अशोक

(C) चंद्रगुप्त

(D) विक्रमादित्य

उत्तर-  (A)

  1. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत्‌, किसने प्रारम्भ किया था?

(A) कनिष्क

(B) विक्रमादित्य

(C) समुद्रगुप्त

(D) अशोक

उत्तर-  (A)

  1. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था ?

(A)धर्म

(B)कला

(C)साहित्य

(D)वास्तुकला

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे ?

(A)कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष

(B)नागार्जुन, अश्वघोष, वसुमित्र

(C)अश्वघोष, कालिदास, बाणभट्ट

(D)कालिदास, कंबन, वसुमित्र

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से पहली बार किसने बिहार के बोध गया में महाबोधि मंदिर का निर्माण करवाया था?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B)अशोक

(C) कनिष्क

(D)हर्षवर्धन

उत्तर-  (B)

  1. ‘चरक’ किसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक था ?

(A) हर्ष

(B) चंद्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) कनिष्क

उत्तर-  (D)

  1. पांड्‌य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

(A) कांची

(B)मदुरै

(C) कावेरी पट्‌टनम

(D)तिरुची

उत्तर-  (B)

  1. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है?

(A) विक्रम काल

(B) कली काल

(C) शक काल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-  (C)

Leave a Comment