Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Vishrampuri Kondagaon ITI Guest Lecturer Vacancy 2024

छतीसगढ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विश्रामपुरी, जिला-कोण्डागांव भर्ती 2024

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार औ. प्र. संस्था विश्रामपुरी, जिला-कोण्डागांव, नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-

पदों का विवरण

  1. वर्कशॉप कैल्कुलेशन एंड साइंस / इंजीनियरिंग ड्राइंग – 2 पद
  2. इंग्लिस लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल – 1 पद
  3. फिटर – 1 पद

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

आवेदन तिथि

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22/07/2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 10/08/2024

शैक्षणिक योग्यताएँ

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो । 2. अभ्यार्थी ड्राफ्ट्मेन मेकेनिकल में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण. 3. अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए. टी.आई. /सी.टी.आई. / एन.व्ही.टी.आई. / आर. व्ही.टी.आई. / टी.ओ. टी. उत्तीर्ण है उन्हे प्राथमीकता दी जावेगी ।

बाकी अन्य पदों के लिए – 11 वी पास और अनुभव वालो को मान्यता दी जायगी

आवेदन कैसे करे

  • आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय नोडल अधिकारी / प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विश्रामपुरी, जिला – कोण्डागांव (छ.ग.) 494347 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 10 / 08 / 2024 को सायं 5:00 बजे तक है।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://kondagaon.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते है ।

विज्ञापनदेखे
टेलीग्राम ग्रुपदेखे

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Leave a Comment