सूरजपुर जिला में खनिज संस्थान विभाग में सहायक ग्रेड 03 लेखापाल एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

खनिज विभाग जिला सूरजपुर में लेखपाल, सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों में भर्ती। surajpur khanij vibhag me sahayak grade 3 vacancy 2024

छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर (छ0ग0 ) के आदेश अनुसार जिला खनिज संस्थान न्यास (DMFT) अंतर्गत जिला कार्यालय सूरजपुर में 01 पद लेखापाल (संविदा), 02 पद सहायक ग्रेड – 03 (संविदा) एवं 01 पद भृत्य (संविदा) पदों हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन सूरजपुर, जिला- सूरजपुर में दिनांक 13:02:2024 से दिनांक 05:03:2024 तक कार्यालयीन समय पर केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित योग्याता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। व्यक्तिगत् रूप से या विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा ।

जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला- सूरजपुर में भर्ती (विज्ञापन) जारी करने हेतु रिक्त पदों का विवरण

पद का नाम रिक्त पद
लेखापाल2 पद
सहायक ग्रेड – 031 पद
भृत्य1 पद
total4 post

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम:

ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05/03/2024

आयु सीमा

  • अभ्यार्थीयों की आयु सीमा की गणना दिनांक 01.01.2024 से की जायेगी l

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 5/8/10/12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

वेतनमान:

20,200/- रूपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया:

योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्कार(जो भी लागू हो )विज्ञापन के आधार पर आयोजन किया जाएगा l 

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क:

  • फ्री है

आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10वीं का अंकसूची 
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो 
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन प्रेषित करने का पता – सबसे पहले दिए गये आवेदन फॉर्म को भर कर = कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला भवन सूरजपुर (छ.ग.) पिन कोड 497229 में पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।

आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 25 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें। आवेदक का आवेदन दिनांक 05/03/ 2024 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notificationpdf
NotificationClick Here
फॉर्म -1 (712 KB) 
फॉर्म – 2 (835 KB) 
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

प्राप्त आवेदनों के संबंध में गठित समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा ।

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाइट www.cgstate.gov.in अथवा www.cgwcd.gov.in पर देखी जा सकती है।

2 thoughts on “सूरजपुर जिला में खनिज संस्थान विभाग में सहायक ग्रेड 03 लेखापाल एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2024”

Leave a Comment