head सुकमा महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना समन्वयक के पदों भर्ती 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुकमा महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना समन्वयक के पदों भर्ती 2024

छत्तीसगढ़ सुकमा महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना समन्वयक और जिला समन्वयक के पदों पर भर्ती 2024 | CG Sukma JOB Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ सुकमा महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती 2024: समन्वयक के पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ सुकमा महिला एवं बाल विकास विभाग वेकेंसी 2024

आकांशी जिला अंतर्गत ई सी सी ई गतिविधियों के सुचारु संचालन हेतु व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं के लिए विज्ञापन प्रकाशन सूचना बाबत

फ्री जॉब न्यूज़ – Join Telegram Channel Click Here

जिले अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में ईसीसीई गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर एवं परियोजना स्तर पर रिपोटिंग / मानिटरिंग एवं दैनिक कार्यो के निवर्हन के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति एक वर्ष तक के लिए किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) की नीचे उल्लेखित कार्यों/पदीय कर्तव्यों के वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी । निर्वहन के लिए

अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 01.04.2024 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 46 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे ।

सुकमा समन्वयक भर्ती हेतु निम्नानुसार जानकारी –

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास शाखा सुकमा
पद का नामसचिव
पदों की संख्या6
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि01.04.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://sukma.gov.in/notice

sukma mahila bal vikas vibhag vacancy 2024

सुकमा महिला एवं बाल विकास विभाग रिक्रूटमेंट 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी Sukma WCDC की आधिकारिक वेबसाइट Sukma .gov.in/en/notice_category/recruitment से pdf अधयन करके नौकरी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ सुकमा भर्ती जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

यह डाकुमेंट आपके पास होना चाहिये

  • स्नातक पास
  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 13-03-2024
  • अंतिम तिथि : 01-04-2024

आयु सीमा

  • 21 से 45 वर्ष

सैलरी

वेतन (Salary) + 15,000 रूपये प्रतिमाह

स्थान

पदों की संख्या

जिला समन्वयक1
परियोजना समन्वयक5
कुल06

Sukma mahila bal vikas vibhag Recruitment 2024 Official Notification pdf

Notificationpdf
NotificationClick here
Whatsapp ग्रुपClick here

योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए

आवेदन कैसे करे 

आवेदन पत्र भेजने का पता :- अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 01.04.2024 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 46 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे ।

1.आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र photocopy संलग्न करें।

2. जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( 10वी+12वी+ स्नातक ), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है

  • आप Notifications देखे फॉर्म ऑफ़ लाइन फॉर्म भरे 01-04-2024 तक
  • सीधे आवेदन-पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया – इसके लिए exam देना होगा जो 100 नंबर का होगा

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. परियोजना समन्वयक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है

Q. परियोजना समन्वयक भर्ती भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 15,000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ परियोजना समन्वयक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ परियोजना समन्वयक भर्ती सुकमा के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 21 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Leave a Comment