सिख धर्म MCQ GK Question in Hindi

सिख धर्म से पूछे जाने वाले प्रश्न | History GK Question Answers

सिख धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए सिख धर्म से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न ले के आया हु ये सभी आने वाले सभी एक्साम्स जैसे ( UPSC,PSC, State level exams) के लिए महत्वपूर्ण है एक बार अध्यन जरुरु करे

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

सिख धर्म GK Quiz with Answers

17. ‘खालसा’ की स्थापना किसने की थी ?

(A)  गुरु गोविंद सिंह

(B) गुरु रामदास

(C)  गुरु नानक

(D) अर्जुन देव

18. गुरु नानक का जन्म स्थान कौन – सा था ?

(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 13.11.2005)

 (A)  गुरदासपुर

(B)  लाहौर

(C) अमृतसर

(D) तलवंडी

(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट ) 10.12.2006) (BSSC प्रथम इंटर स्तरीय – 29.01.2017) (आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 17.11.2013) को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था ?

19. किस सिख गुरु ने स्वयं

 (A)  गुरु गोबिंद सिंह

 (B) गुरु तेग बहादुर

(C) गुरु हरगोविंद

(D) गुरु अर्जन देव

 (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I 19.06.2011 )

20. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी ?

 (A)  गुरु अंगद देव ने

(B) गुरु अमरदास ने

 ( C) गुरु रामदास ने

(D) गुरु अर्जुन देव ने

 (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 12.05.2002)

 21. सिखों के अंतिम गुरु निम्न में से कौन थे ?

(A)  गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु तेग बहादुर

 (C) गुरु गोविंद सिंह

(D) गुरु अंगद देव

 (SSC डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एलडीसी 27.11.2010)

 22. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(A)  1599

(B) 1707

(C) 1699

(D) 1657

 (SSC मल्टी टास्किंग (नन-टेक्निकल) स्टॉफ – 20.02.2011 )

23. अकाल तख्त का निर्माण किया था

 (A)  गुरु रामदास ने

(B) गुरु हरगोविंद ने

(C) गुरु तेग बहादुर ने

(D) गुरु नानक ने

(SSC (10+2) स्तर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं LDC 11.12.2011)

24. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी ?

(A)  गुरु अमर दास

 (B) गुरु अर्जन देव

(C) गुरु राम दास

(D) गुरु हर गोविन्द

 (SSC CGL Tier-I, 02.09.2016)

25. निम्नलिखित में से कौन सिक्ख गुरु हर किशन के उत्तराधिकारी थे ?

(A)  गुरु अंगद देव

( B) गुरु हरगोबिन्द

(C) गुरु तेग बहादुर

(D) गुरु अमर दास

 (SSC CGL Tier-I, 10.08.2017) OMH- तथा जाट

 26. गुरु गोविन्द सिंह की शिक्षा कहाँ हुई और उन्होंने फारसी कहाँ सीखी थी?

 (A)  लाहौर

(B)  पटना

(C) अमृतसर

(D) आनंदपुर साहिब

 (SSC JE (Civil) 23.01.2018)

 27. सिख धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है ?

(A)  भगवद् गीता

(B) गुरमुखी

(C) बाणी

(D) गुरु ग्रंथ साहब

 (SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC 16.11.2014)

 28. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है ?

(A)  गुरु अंगद

(C) गुरु रामदास

(B) गुरु अर्जन

(4) गुरु हरगोबिन्द (SSC CGL Tier-I, 19.10.2014)

29. को अमृतसर में स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे (स्वर्ण मंदिर) के सुनहरे सौंदर्यीकरण के लिए जाना जाता है।

(A)  महा सिंह

(B)  दलीप सिंह

(C) रणजीत सिंह

 (D) चरत सिंह (SSC CGL Tier-I, 12.06.2019)

30. सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म हुआ था-

(A)  अमृतसर में

(B) पटना में

(C) दिल्ली में

(4) कोलकाता में (BSSC सचिवालय सहायक 18.12.2011 )

31. किस सिख गुरु ने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ ‘ आदि ग्रंथ’ को संकलित किया?

(A)  गुरु हरिगोबिंद

(B) गुरु अर्जन देव

(C) गुरु अमर दास

(D) गुरु राम दास (SSC CHSL (10+2) Tier-I 08.07.2019)

32. गुरु गोबिन्द सिंह की शिक्षा कहाँ हुई और उन्होंने पर्शियन कहाँ सीखी ?

(A) लाहौर

(B)  पटना

(C) अमृतसर

(D) अम्बाला

 (BSSC प्रथम इंटर स्तरीय – 29.01.2017)

 33. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुमुखी लिपि की शुरुआत की?

(A)  गुरु अंगद देव

(B) गुरु अर्जुन देव

(C)  गुरु नानक

(D) गुरु गोविन्द सिंह (CSBC बिहार दारोगा 12.03.2018)

34. किसने सिखों में एकता लायी एवं पंजाब में राज्य स्थापित किया -95 था?

(A)  गुरु नानक

 ( 3 ) गुरु गोविन्द सिंह

(C) रणजीत सिंह

(D) तेग बहादुर

 (आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर 06.04.1997) (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 02.11.2014) 

 35. किस सिख नेता की इस्लाम धर्म न ग्रहण करने के कारण औरंगजेब ने हत्या करवा दी ?

(A)  हरगोविन्द

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) अर्जुन देव

(D) तेग बहादुर

( आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 18.06.2006)

 36. गुरु गोविन्द सिंह थे –

 (CGPSC PT-2005)

(A)  सिखों के 10वें और अंतिम गुरु

(B) सिखों की आंतरिक काउंसिल खालसा, के संस्थापक ( 1699 में )

( C ) दशम ग्रंथ के रचयिता

(D) सभी सही है

 ( आरआरबी जूनियर क्लर्क- 15.03.2009)

 37. मुगल साम्राज्य के पतन के समय जाटों ने किनके नेतृत्व में एक राजनीतिक शक्ति के रूप में स्वयं को संगठित किया ?

(A)  राजाराम

(B) बदनसिंह

(C) चूड़ामन

(D) सूरजमल

 ( आरआरबी जूनियर क्लर्क 15.03.2009)

38. सिक्खों के दस गुरुओं में से पाँचवें गुरु कौन थे?

 (A)  गुरु अंगद

(B) गुरु अर्जन देव

(C) गुरु रामदास

(D) गुरु हरगोबिंद

 (SSC CGL Tier-I (CBE) 07.06.2019)

39. किस सिख गुरु ने सिखों को खालसा में रूपान्तरित किया ?

(A)  गुरु तेगबहादुर

(B)  गुरु अंगद

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) गुरु हर गोविन्द

 (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 08.12.2013) ( MPPSC PT-2014)

40. पंजाबी भाषा लिखने के लिए, किस सिख गुरु ने गुरुमुखी लिपि को विकसित किया ?

(A)  गुरु अंगद

(B)  गुरु राम दास ने

(C) गुरु अमर दास

 (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 09.11.2014)

41 अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नाम से विख्यात विश्व प्रसिद्ध हरमंदिर साहिब का निर्माण कराया।

(A)   गुरु अंगद देव

(B) गुरु अमरदास

(C) गुरु अंगद देव

(D) गुरु अर्जुन

 42. दसवें सिख गुरु कौन थे ?

 (A)  गुरु तेग बहादुर

(B) गुरु अर्जन देव

( C ) गुरु श्री हर राय

(D) गुरु राम दास

(SSC CGL Tier-I (CBE) 07.06.2019)

(D) गुरु गोविंद सिंह (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 09.11.2014)

43. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी

 (A)  पटियाला

(B)  लाहौर

(C) अमृतसर

(D) कपूरथला

 (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014) (UPPSC PT-1995) 

 44. किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी:

(A)  गुरु हरगोविन्द ने

(B)  गुरु अर्जुनदेव ने

(C) गुरु गोविन्द सिंह ने

(4) गुरु तेगबहादुर ने

 (UPPSC PT – 2003)

45. कौन ‘खालसा’ को युद्धकारी पहचान वाला सिख समुदाय बनाया ?

 (A)  गुरु तेग बहादुर

(B) गुरु अमरदास

(C) गुरु हर गोविंद

(D) गुरु गोविंद सिंह

(आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 30.11.2014)

46. अमृतसर शहर किनके द्वारा स्थापित किया गया था ?

 (A)  गुरु गोविंद सिंह

(B)  गुरु रामदास

(C) गुरु अमरदास

(D) गुरु अर्जुन देव

 (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 30.11.2014)

47. सिखों के प्रथम दस गुरुओं में से एक सिक्ख धर्म के संस्थापक हैं।

 (A)  गुरु नानक

(B)  विष्णुवर्द्धन

(C) सिद्धार्थ

(D) जय सिंह

(UPPSC PT-1996) 

 (DSSSB फायर ऑपरेटर – 31.08.2014)

 48. गुरुनानक की धर्म संकल्पना थी- 

 (A)  तीव्र व्यावहारिक

(B) (A) और दोनों (B)

(C) नीतिपरक

(D) केवल आध्यात्मिक

(DSSSB PGT-30.11.2014)

49 . को अमृतसर में स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे (स्वर्ण मंदिर) के सुनहरे सौंदर्यीकरण के लिए जाना जाता है।

(A)  महा सिंह

(B) दलीप सिंह

(C) रणजीत सिंह

( 4 ) चरत सिंह

 (SSC CGL Tier-I (CBE) 12.06.2019)

50. निम्नलिखित में से किस संगीतज्ञ ने राजा मान सिंह तोमर और गुजरात के बहादुरशाह के राजदरबार में सेवा दी ?

 (A)  बैजू बावरा

(B)  लाल कलावंत

© तानसेन

(D) रंग खाँ कलावंत

 (UPSC CAPFs असिस्टेट कमांडेंट 18.08.2019)

51. उस सिख गुरु का नाम बताइए जिन्होंने पंजाबी भाषा लिखने के लिए गुरुमुखी लिपि विकसित की थी ?

 (A)  गुरु हरगोबिंद

(B) गुरु अंगद

(C) गुरु तेग बहादुर

(D) गुरु रामदास

(SSC CAPFs SI दिल्ली पुलिस SI व CISF ASI परीक्षा, 12.12.2019)

 52. रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे- 96

(A)  सुकेर चकिया

(B) अहलूवालिया

(C) संधावालिया

(D) रामगढ़िया

 (UPPSC PT-1997)

1. ‘पृथ्वीराजरासो’ को निम्नलिखित में से किसने लिखा था ?

(A)  भवभूति

(B)  चन्द बरदाई

(C) जयदेव

(D) वाणभट्ट राज‍

(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 12.05.2002)

 2. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था ?

(A)  पृथ्वीराज तृतीय

(B)  जयचन्द्र

(C) बघेल भीम

(D) कुमारपाल

 (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.03.2008)

3. पृथ्वीराज चौहान की राजधानी कहां थी ?

(A)  अजमेर

(B) उज्जैन

4. मीराबाई समकालीन थी।

(A)  तुलसीदास के

(B)  गुरुनानक के

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

 (आरआरबी टीसी, सीसी, जूनि क्लर्क, जूनि काउंटस क्लर्क 16.09.2007)(C) चैतन्य महाप्रभु के(D) रामकृष्ण परमहंस के (UPPSC PT-1995)

5. ‘ आमेर का किला किसने बनावाया था ?

(A)  अकबर

(B) राजा मान सिंह

 (C) उदय सिंह II

( D) महाराणा प्रताप

 (SSC CAPFs ASI एवं पुलिस SI, CISF ASI 05.07.2017)

 6. चितौड़ का ‘विजय स्तम्भ’ किसने बनवाया था ?

(A)  राणा प्रताप

(B)  राणा सांगा

(C) राणा कुम्भा

(D) बप्पा रावल

(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 04.07.1999) (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 24.02.2002) (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 27.07.2008)

7. राजपूत राज्य मेवाड़ की राजधानी कहाँ थी ?

(A)  अजमेर

(B) जौधपुर

(C) चित्तौड़

(D) जैसलमेर

 (आरआरबी गुड्स गार्ड 02.07.2006) OMH- पूत, सिख तथा जाट

8. अजमेर के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने किया था ?

(A)  राजा मान सिंह

(B) राजा जय सिंह

(C)  आना जी

(D) अजयपाल चौहाण

 ( मेट्रो रेल 02.12.2012)

9. चित्तौड का अमूल्य स्तंभ ( किर्ति स्तंभ) किसने बनवाया ?

(A)  राणा कुम्भ

(B)  राणा मालदेव

(C) राणा संग

(D) इनमें से कोई नही

 (DSSSB PGT-30.11.2014)

10. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?

(A)  अमर सिंह

(B)  हाकिम खान

(C) मान सिंह

 (D ) शक्ति सिंह

 (BPSC PT-15.03.2015)

 11. मेवाड़ के राजघराने से संबंधित प्रसिद्ध भक्ति सन्त था / थी

 (A)  चैतन्य

(C) शाहजहाँ ने 

(C) महाराजा जयसिंह ने 

(D)  मीराबाई

12. जंतर-मंतर का निर्माण किया था ?

(A)  अकबर ने

(B) शिवाजी ने

(C) आंडाल

(D) रमाबाई

(FCI असिस्टेंट ग्रेड-III- 05.02.2012)(38वीं BPSC PT – 1992)

13. कौन – सा स्मारक गुलाबी रंग का है ?

(A)  ताजमहल

(B) मोती महल

(C) हवा महल

(D) मुमताज महल

(SSC CPO SI & ASI पुलिस 05.06.2016)

14. राजा सवाई जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला कहाँ स्थापित की गई थी ?

(A)  जयपुर में

(B)  अयोध्या में

(C) उज्जैन में

(D) दिल्ली में

 (BSSC आशुलिपिक-सह-टंकक ( स्टेनोग्राफर) 27.08.2006) (UPPSC PT-1991)

15. निम्नलिखित राजाओं में से किसने ओडिशा में कोणार्क मंदिर बनवाया था?

 (A)  भानु देव

(B) नरसिंह देव प्रथम

(C) अनंतवर्मन चोडगंगादेव

(D) अनंग भीम देव

 (SSC CHSL (10+2) Tier-I 05.07.2019)

16. जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने कहाँ स्थित वेधशाला का निर्माण नहीं कराया था ?

 (A)  वाराणसी

(B)  उज्जैन

(C) इलाहाबाद

(D) मथुरा

(SSC CAPFs (CPO) SI & ASI एवं पुलिस – 20.03.2016)

Leave a Comment