head रामायण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Ramayan General Knowledge
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रामायण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Ramayan General Knowledge

रामायण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PART : 10 | ramayana questions and answers in hindi

ramayan question and answer

  1. किस ऋषि ने सीताजी की शुद्धता का दावा किया था?

(A) वाल्मीकि

(B) विश्वामित्र

(C) भरद्वाज

(D) परशुराम

Answer:- . (A) वाल्मीकि

  1. रावण-बंधुओं में सबसे छोटा कौन था?

(A) रावण

(B) विभीषण

(C) कुंभकर्ण

(D) कोई नहीं

Answer:- . (B) विभीषण

  1. श्रीराम सहित सभी भाइयों में सबसे छोटा कौन था?

(A) राम

(B) लक्ष्मण

(C) शत्रुघ्न

(D) भरत

Answer:- . (C) शत्रुघ्न

  1. श्रीराम के दरबार में किसने रामायण का गान किया था?

(A) लव-कुश

(B) नारद

(C) वाल्मीकि

(D) जाबालि

Answer:- . (A) लव-कुश

  1. राजा दशरथ की रानी कैकेयी किस वर्ण की थीं?

(A) क्षत्रिय

(B) ब्राह्मण

(C) वैश्य

(D) शूद्र

Answer:- . (A) क्षत्रिय

  1. रामायण का प्रमुख नायक कौन है?

(A) दशरथ

(B) जनक

(C) श्रीराम

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (C) श्रीराम

  1. पंचवटी में प्रवेश करते समय श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के साथ और कौन था?

(A) हनुमान

(B) जटायु

(C) सुग्रीव

(D) जांबवान्

Answer:- . (B) जटायु

  1. कुबेर को पुष्पक विमान किसने दिया था?

(A) इंद्र

(B) शिव

(C) सूर्य

(D) ब्रह्मा

Answer:- . (D) ब्रह्मा

  1. शूरसेन जनपद किसने बसाया था?

(A) शत्रुघ्न

(B) भरत

(C) श्रीराम

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (A) शत्रुघ्न

  1. गंगा पार करने पर सीताजी केवट को उतराई के रूप में कौन सी वस्तु दे रही थीं जिसे केवट ने लेने से मना कर दिया था?

(A) मुद्रिका

(B) वस्त्र

(C) धन

(D) स्वर्ण-मुद्रा

Answer:- . (A) मुद्रिका

  1. ‘बरवै रामायण’ की रचना किसने की थी?

(A) वाल्मीकि

(B) विश्वामित्र

(C) वसिष्ठ

(D) तुलसीदास

Answer:- . (D) तुलसीदास

  1. हहा और हूहू कौन थे?

(A) राक्षस

(B) वानर

(C) गंधर्व

(D) यक्ष

Answer:- . (C) गंधर्व

  1. अनल, अनिल, हर और संपाति—ये किसके मंत्री थे?

(A) सुग्रीव

(B) जनक

(C) विभीषण

(D) भरत

Answer:- . (C) विभीषण

  1. ‘सर्वतापन’ किसका नाम है?

(A) इंद्र

(B) सूर्य

(C) वायु

(D) वरुण

Answer:- . (B) सूर्य

  1. हनुमानजी को समुद्र-लंघन के लिए किसने उत्साहित किया था?

(A) सुग्रीव

(B) अंगद

(C) नल

(D) जांबवान्

Answer:- . (D) जांबवान्

  1. लंका पर आक्रमण हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय वानरों द्वारा पत्थरों पर कौन सा शब्द अंकित किया गया था?

(A) राम

(B) सीता

(C) तारणहार

(D) हे प्रभु

Answer:- . (A) राम

  1. अशोक वाटिका में हनुमान ने किंकर नामक जिन राक्षसों को मारा था उन्हें किसने भेजा था?

(A) कुंभकर्ण

(B) कुबेर

(C) रावण

(D) मेघनाद

Answer:- . (C) रावण

  1. लंगूर जाति के काले मुँहवाले वानरों का यूथपति कौन था?

(A) मैंद

(B) गवाक्ष

(C) कुमुद

(D) सुषेण

Answer:- . (B) गवाक्ष

  1. वानरों की उत्पत्ति किनसे हुई थी?

(A) देवताओं और गंधर्वों

(B) ब्रह्मा

(C) इंद्र

(D) सूर्य

Answer:- . (A) देवताओं और गंधर्वों

  1. राजा दशरथ की पुत्री का विवाह किससे हुआ था?

(A) ऋष्यशृंग

(B) वसिष्ठ

(C) गय

(D) रोमपाद

Answer:- . (A) ऋष्यशृंग

  1. सीता-हरण के समय असली सीता के स्थान पर माया से नकली सीता की सृष्टि किसने की थी?

(A) इंद्र

(B) ब्रह्मा

(C) अग्नि

(D) वरुण

Answer:- . (C) अग्नि

  1. शुक और सारण लंका में किस पद पर थे?

(A) सारथि

(B) गुप्तचर प्रमुख

(C) सेनापति

(D) अमात्य

Answer:- . (D) अमात्य

  1. महोदर राक्षस रावण का क्या लगता था?

(A) भाई

(B) चाचा

(C) दादा

(D) मामा

Answer:- . (A) भाई

  1. जब सूर्य को पकड़ने के लिए हनुमान उछले थे उस समय कौन सा ग्रह सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहता था?

(A) केतु

(B) शनि

(C) राहु

(D) बुध

Answer:- . (C) राहु

  1. वह कौन ऋषि थे जिन्होंने रामायण की अधिकांश घटनाओं का पूर्व दर्शन कर लिया था?

(A) विश्वामित्र

(B) वाल्मीकि

(C) जमदग्नि

(D) कश्यप

Answer:- . (B) वाल्मीकि

  1. विजयादशमी का पर्व किस मास की किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) आश्विन शुक्ल दशमी

(B) आश्विन कृष्ण दशमी

(C) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

(D) चैत्र शुक्ल दशमी

Answer:- . (A) आश्विन शुक्ल दशमी

  1. श्रीराम ने सेतुबंध रामेश्वरम् की स्थापना किस मास की किस तिथि को की थी?

(A) वैशाख शुक्ल द्वादशी

(B) ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी

(C) आषाढ़ कृष्ण अष्टमी

(D) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

Answer:- . (D) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

  1. शत्रुघ्न का जन्म किस नक्षत्र में हुआ था?

(A) आश्लेषा

(B) रेवती

(C) स्वाति

(D) मृगशिरा

Answer:- . (A) आश्लेषा

  1. ‘काशीनाथ’ किस देवता को कहा जाता है?

(A) ब्रह्मा

(B) शिव

(C) शनि

(D) सूर्य

Answer:- . (B) शिव

  1. राजा दशरथ की मृत्यु का समाचार भरत को किसने दिया था?

(A) कौशल्या

(B) सुमित्रा

(C) कैकेयी

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (C) कैकेयी

  1. राजा दशरथ की मृत्यु के पश्चात्—किसी भी राजकुमार के उपस्थित न रहने के कारण—उनके शव को किस तरल पदार्थ में डुबोकर रखा गया था?

(A) तेल

(B) घी

(C) गंगाजल

(D) गोदुग्ध

Answer:- . (A) तेल

  1. विश्वामित्र को ‘महर्षि’ की उपाधि से किस देवता ने विभूषित किया था?

(A) इंद्र

(B) विष्णु

(C) ब्रह्मा

(D) नारद

Answer:- . (C) ब्रह्मा

  1. लवणासुर का वध करने के लिए श्रीराम ने किसे भेजा था?

(A) लक्ष्मण

(B) भरत

(C) हनुमान

(D) शत्रुघ्न

Answer:- . (D) शत्रुघ्न

  1. शुक्राचार्य का समस्त शिल्प-वैभव प्राप्त करने के लिए मयासुर ने किसकी तपस्या की थी?

(A) ब्रह्मा

(B) शिव

(C) इंद्र

(D) विष्णु

Answer:- . (A) ब्रह्मा

  1. रावण के किस अंग में अमृत था?

(A) नाभि

(B) आँख

(C) कान

(D) नाक

Answer:- . (A) नाभि

  1. ऋक्षराज (ऋक्षराट्) वानर का जन्म ब्रह्मा के किस अंग से हुआ था?

(A) मुँह

(B) हाथ

(C) आँख

(D) कान

Answer:- . (C) आँख

  1. किसने वामन-रूप धारण कर राजा बलि से तीन पग भूमि दान में माँगी थी?

(A) इंद्र

(B) विष्णु

(C) शिव

(D) ब्रह्मा

Answer:- . (B) विष्णु

  1. श्रीराम से सुग्रीव का परिचय किसने कराया था?

(A) हनुमान

(B) नल

(C) नील

(D) जांबवान्

Answer:- . (A) हनुमान

  1. बर्बर जाति के लोग महर्षि वसिष्ठ की गाय के किस अंग से उत्पन्न हुए थे?

(A) मुँह

(B) पेट

(C) थन

(D) कान

Answer:- . (C) थन

  1. श्रीराम को ब्रह्मा का यह संदेश किसने सुनाया था कि उनकी (राम की) जीवन-अवधि अब समाप्त हो चुकी है, अतः स्वर्गलोक चले आएँ?

(A) इंद्र

(B) वायु

(C) सूर्य

(D) काल

Answer:- . (D) काल

  1. सुतीक्ष्ण मुनि किसके शिष्य थे?

(A) धौम्य

(B) याज्ञवल्क्य

(C) अगस्त्य

(D) जमदग्नि

Answer:- . (C) अगस्त्य

  1. किस ऋषि ने श्रीराम को स्व-अर्जित ब्रह्मलोक एवं स्वर्गलोक देने चाहे थे, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था?

(A) जमदग्नि

(B) शरभंग

(C) धौम्य

(D) ऋचीक

Answer:- . (B) शरभंग

  1. लंका के राजा पद पर विभीषण का राज्याभिषेक किसने किया था?

(A) श्रीराम

(B) सुग्रीव

(C) माल्यवान्

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (D) लक्ष्मण

  1. जटायु (गृद्ध) का दाह-संस्कार किसने किया था?

(A) संपाति

(B) श्रीराम

(C) लक्ष्मण

(D) हनुमान

Answer:- . (B) श्रीराम

  1. वनवास काल में सीताजी को दिव्य हार, वस्त्राभूषण और अंगराग किसने प्रदान किए थे?

(A) अरुंधती

(B) शूर्पणखा

(C) अनसूया

(D) अंजनी

Answer:- . (C) अनसूया

  1. सीता स्वयंवर में जिस धनुष का प्रयोग किया गया था, वह राजा जनक को किसने दिया था?

(A) ब्रह्मा

(B) वरुण

(C) शिव

(D) इंद्र

Answer:- . (B) वरुण

  1. दंडक वन में श्रीराम, सीता व लक्ष्मण पर किस राक्षस ने आक्रमण किया था?

(A) विराध

(B) प्रहस्त

(C) प्रघस

(D) कबंध

Answer:- . (A) विराध 

  1. ऋषियों के उस समुदाय को क्या कहते हैं, जो कहा जाता है कि ब्रह्मा के नख से उत्पन्न हुआ है?

(A) वालखिल्य

(B) सलिलाहार

(C) उन्मज्जक

(D) वैखानस

Answer:- . (D) वैखानस

  1. महर्षियों के उस समुदाय को क्या कहते हैं, जो कहा जाता है कि ब्रह्माजी के रोम से प्रकट हुआ है?

(A) सजप

(B) वालखिल्य

(C) वायुभक्ष

(D) पंचाग्निसेवी

Answer:- . (B) वालखिल्य

  1. मुनियों के उस समुदाय को क्या कहा जाता है, जो पत्तों का आहार करता है?

(A) वैखानस

(B) उन्मज्जक

(C) पत्राहार

(D) सलिलाहार

Answer:- . (C) पत्राहार

  1. कंठ तक पानी में डूबकर तपस्या करनेवाले ऋषियों को क्या कहा जाता है?

(A) वैखानस

(B) वालखिल्य

(C) उन्मज्जक

(D) वायुभक्ष

Answer:- . (C) उन्मज्जक

  1. ऋषियों के उस समुदाय को क्या कहा जाता है, जो केवल जल पीकर ही रहता है?

(A) सलिलाहार

(B) सजप

(C) पंचाग्निसेवी

(D) उन्मज्जक

Answer:- . (A) सलिलाहार

  1. वायु पीकर जीवन-निर्वाह करनेवाले ऋषियों के समुदाय को क्या कहा जाता है?

(A) सुपार्श्व

(B) वैखानस

(C) सजप

(D) वायुभक्ष

Answer:- . (D) वायुभक्ष

  1. निरंतर जप करनेवाले ऋषियों के समुदाय को क्या कहा जाता है?

(A) वालखिल्य

(B) उन्मज्जक

(C) सजप

(D) सुपार्श्व

Answer:- . (C) सजप

  1. गरमी के मौसम में ऊपर से सूर्य का तथा चारों ओर से अग्नि का ताप सहन करनेवाले ऋषियों के समुदाय को क्या कहा जाता है?

(A) उन्मज्जक

(B) पंचाग्निसेवी

(C) वायुभक्ष

(D) वैखानस

Answer:- . (B) पंचाग्निसेवी

  1. संपाति को सीता-हरण की जानकारी किसने दी थी?

(A) सुपार्श्व

(B) जटायु

(C) अंगद

(D) हनुमान

Answer:- . (A) सुपार्श्व

  1. राजा दशरथ के दाह-संस्कार के समय उनके परिवार की कौन स्त्रा् उपस्थित नहीं थी?

(A) कौशल्या

(B) सीता

(C) कैकेयी

(D) सुमित्रा

Answer:- . (B) सीता

  1. जब लक्ष्मण किष्किंधापुरी जाकर सुग्रीव पर क्रोधित हो रहे थे, उस समय सुग्रीव ने उन्हें शांत करने के लिए किसे भेजा था?

(A) रूमा

(B) नील

(C) तारा

(D) जांबवान्

Answer:- . (C) तारा

  1. राजा निमि किसके पूर्वज हैं?

(A) दशरथ

(B) जनक

(C) रावण

(D) युधाजित्

Answer:- . (B) जनक

  1. नाभाग किसके पूर्वज हैं?

(A) रावण

(B) युधाजित्

(C) दशरथ

(D) जनक

Answer:- . (C) दशरथ

  1. दशरथ की कौन सी रानी रुष्ट होकर कोपभवन में चली गई थी?

(A) कौशल्या

(B) सुमित्रा

(C) कैकेयी

(D) कोई नहीं

Answer:- . (C) कैकेयी

  1. श्रीराम, सीता व लक्ष्मण के वन-गमन के पश्चात् उनका संदेश दशरथ को किसने सुनाया था?

(A) निषादराज गुह

(B) भरत

(C) जनक

(D) सुमंत्र

Answer:- . (D) सुमंत्र

  1. लंका पहुँचने पर हनुमानजी ने रावण को सर्वप्रथम किस स्थिति में देखा था?

(A) नृत्य करते हुए

(B) सोते हुए

(C) गाते हुए

(D) घूमते हुए

Answer:- . (B) सोते हुए

  1. हनुमानजी ने लंका पहुँचकर सीताजी को कैसे पहचाना था?

(A) मुखाकृति से

(B) केशों से

(C) आभूषणों से

(D) पादुका से

Answer:- . (C) आभूषणों से

  1. मरीचि, अत्रि, अंगिरा, पुलस्त्य, पुलह और क्रतु—ये कौन हैं?

(A) मरुत्

(B) प्रजापति

(C) आदित्य

(D) देवता

Answer:- . (B) प्रजापति

  1. चित्रकूट पहुँचकर श्रीराम आदि ने किस ऋषि के दर्शन किए थे?

(A) वाल्मीकि

(B) भरद्वाज

(C) अगस्त्य

(D) अत्रि

Answer:- . (A) वाल्मीकि

  1. वनवास के लिए जाते समय लक्ष्मण को किसने उपदेश दिया था?

(A) दशरथ

(B) कौशल्या

(C) सुमंत्र

(D) सुमित्रा

Answer:- . (D) सुमित्रा

  1. राजा दशरथ का वह कौन मंत्री था जो अर्थशास्त्र का ज्ञाता था?

(A) जयंत

(B) विजय

(C) सुमंत्र

(D) अकोप

Answer:- . (C) सुमंत्र

  1. वसिष्ठ के अतिरिक्त अन्य कौन ऋषि थे, जो राजा दशरथ के ऋत्विज् (पुरोहित) थे?

(A) गौतम

(B) वामदेव

(C) मार्कंडेय

(D) जाबालि

Answer:- . (B) वामदेव

  1. राजा दशरथ की मुख्य पटरानी कौन थीं?

(A) कैकेयी

(B) सुमित्रा

(C) कौशल्या

(D) तीनों

Answer:- . (C) कौशल्या

  1. राक्षसों के निर्दलन के लिए शिवजी की सलाह से देवतागण किसके पास गए थे?

(A) ब्रह्मा

(B) इंद्र

(C) सूर्य

(D) विष्णु

Answer:- . (D) विष्णु

  1. मूर्च्छित लक्ष्मण के लिए विशल्यकरणी, सावर्ण्यकरणी, संजीवकरणी और संधानी नामक महौषधियाँ कौन लाया था?

(A) हनुमान

(B) अंगद

(C) सुग्रीव

(D) जांबवान्

Answer:- . (A) हनुमान

  1. लकड़ी के उन पुलों को क्या कहा जाता था, जिन्हें जब आवश्यकता होती (शत्रु के आक्रमण के समय) तब यंत्रों की सहायता से गिरा दिया जाता था?

(A) काष्ठसेतु

(B) काष्ठबंध

(C) संक्रम

(D) सेतुबंध

Answer:- . (C) संक्रम

  1. तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था?

(A) धूम्र वर्ण

(B) नील वर्ण

(C) पीत वर्ण

(D) रक्त वर्ण

Answer:- . (D) रक्त वर्ण

  1. वानरों का हाथियों से किस कारण वैर था?

(A) हाथी का रूप धारण करके आए शंबसादन राक्षस को वानरराज केसरी द्वारा मार डालने के कारण

(B) वानरों द्वारा हाथियों के जंगल को आग लगा देने के कारण

(C) इंद्र के हाथी ऐरावत द्वारा वानरों को मारने के कारण

(D) वानरराज सुग्रीव द्वारा ऐरावत को पराजित कर देने के कारण

Answer:- . (A) हाथी का रूप धारण करके आए शंबसादन राक्षस को वानरराज केसरी द्वारा मार डालने के कारण

  1. दूषण किसका सेनापति था?

(A) रावण

(B) सहस्रार्जुन

(C) खर

(D) बालि

Answer:- . (C) खर

  1. वनवास से अयोध्या वापस आते हुए श्रीराम ने किसे अपना दूत बनाकर भरत के पास भेजा था?

(A) लक्ष्मण

(B) जांबवान्

(C) विभीषण

(D) हनुमान

Answer:- . (D) हनुमान

  1. संपाति को जटायु की हत्या का समाचार किसने सुनाया था?

(A) जांबवान्

(B) सुषेण

(C) अंगद

(D) द्विविद

Answer:- . (C) अंगद

  1. राजा जनक की ओर से श्रीराम के विवाह का निमंत्रण लेकर राजा दशरथ के पास कौन गया था?

(A) वसिष्ठ

(B) शतानंद

(C) परशुराम

(D) विश्वामित्र

Answer:- . (B) शतानंद

  1. लंका पर आक्रमण के हेतु सेतुबंध बाँधने के अवसर पर शिवलिंग की स्थापना किसने की थी?

(A) श्रीराम

(B) विभीषण

(C) जनक

(D) हनुमान

Answer:- . (A) श्रीराम

  1. रावण के साथ युद्ध में विजय-प्राप्ति के लिए श्रीराम को ‘आदित्यहृदय’ का पाठ करने को किस ऋषि ने कहा था?

(A) याज्ञवल्क्य

(B) अगस्त्य

(C) वाल्मीकि

(D) अत्रि

Answer:- . (B) अगस्त्य

  1. चार शालाओं से युक्त गृह को, जिसकी प्रत्येक दिशा में एक-एक करके चार द्वार हों, उसे क्या कहते हैं?

(A) नंद्यावर्त

(B) वर्धमान्

(C) सर्वतोभद्र

(D) स्वस्तिक

Answer:- . (C) सर्वतोभद्र

  1. जिस गृह में तीन ही द्वार हों, पश्चिम दिशा की ओर द्वार न हो, उसे क्या कहा जाता है?

(A) स्वस्तिक

(B) नंद्यावर्त

(C) वर्धमान्

(D) सर्वतोभद्र

Answer:- . (B) नंद्यावर्त

  1. जिस गृह में दक्षिण के सिवाय अन्य तीन दिशाओं में द्वार हों, उसे क्या कहते हैं?

(A) वर्धमान्

(B) स्वस्तिक

(C) नंद्यावर्त

(D) सर्वतोभद्र

Answer:- . (A) वर्धमान्

  1. जिस गृह में केवल पूर्व दिशा की ओर द्वार हो, अन्य तीन दिशाओं में न हो, उसे क्या कहा जाता है?

(A) सर्वतोभद्र

(B) वर्धमान्

(C) नंद्यावर्त

(D) स्वस्तिक

Answer:- . (D) स्वस्तिक

  1. साँप के फनों में दिखाई देनेवाली नील रेखा को क्या कहते हैं?

(A) स्वस्तिक

(B) शिरो रेखा

(C) नील रेखा

(D) फण रेखा

Answer:- . (A) स्वस्तिक

  1. वह चौकी, जिसपर पासा बिछाया या खेला जाय, क्या कहलाती है?

(A) द्यूत चौकी

(B) द्यूत पट्ट

(C) द्यूत फलक

(D) द्यूत आसन

Answer:- . (C) द्यूत फलक

  1. रौद्र, सार्प, मैत्र, पैत्र, वासव, आप्य, वैश्व, ब्राह्म, प्राज, ईश, ऐंद्र, ऐंद्राग्न, नैऋत, वारुणार्यमण, भगी—ये क्या हैं?

(A) प्रजापति

(B) महर्षि

(C) मरुत्

(D) मुहूर्त

Answer:- . (D) मुहूर्त

  1. अंतःपुर के अध्यक्ष को क्या कहा जाता था?

(A) अंतर्वेशिक

(B) अंतराध्यक्ष

(C) अंतःपाल

(D) अंतःरक्षक

Answer:- . (A) अंतर्वेशिक

  1. पहरेदारों को काम बतानेवाले अधिकारी को क्या कहा जाता था?

(A) प्रहरी प्रमुख

(B) प्रदेष्टा

(C) प्रहरी नायक

(D) द्वार अध्यक्ष

Answer:- . (B) प्रदेष्टा

  1. आवह, प्रवह, संवह, उद्वह, विवह, परिवह और परावह—ये कौन हैं?

(A) प्रजापति

(B) गंधर्व

(C) मरुत्

(D) यक्ष

Answer:- . (C) मरुत्

  1. चतुरंगिणी सेना किसे कहा जाता था?

(A) जिसके रथों में चार घोड़े जुते हों

(B) जिसका ध्वज चार रंगों का हो

(C) जो चार अंगों—हाथी, घोड़े, रथ व पैदल—वाली हो

(D) जो चारों दिशाओं में विजय प्राप्त कर चुकी हो

Answer:- . (C) जो चार अंगों—हाथी, घोड़े, रथ व पैदल—वाली हो

  1. बत्तीस सेर की माप को क्या कहा जाता था?

(A) वितान

(B) व्याम

(C) द्रोण

(D) वायुत्

Answer:- . (C) द्रोण

  1. दोनों भुजाओं को दोनों ओर फैलाने पर एक हाथ की उँगलियों के सिरे से दूसरे हाथ की उँगलियों के सिरे तक जितनी दूरी होती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) व्याम

(B) वायुत्

(C) वितान

(D) द्रोण

Answer:- . (A) व्याम

  1. प्राण-त्याग के लिए किए जानेवाले अनशन को क्या कहते हैं?

(A) निर्जल अनशन

(B) आमरण अनशन

(C) प्राणोत्सर्ग कर्म

(D) प्रायोपवेशन

Answer:- . (D) प्रायोपवेशन

  1. महिरावण (अद्भुत रामायण के अनुसार) रावण का कौन लगता था?

(A) पुत्र

(B) भाई

(C) पिता

(D) मामा

Answer:- . (A) पुत्र

  1. श्रीराम के अश्वमेध यज्ञ में सीताजी के स्थान पर उनकी जिस प्रतिमा को श्रीराम की पत्नी-रूप में बैठाया गया था, वह किस धातु की थी?

(A) स्वर्ण

(B) लौह

(C) ताम्र

(D) कांस्य

Answer:- . (A) स्वर्ण

  1. गंधर्वराज शैलूष विभीषण का क्या लगता था?

(A) मामा

(B) पिता

(C) श्वसुर

(D) साला

Answer:- . (C) श्वसुर

  1. भरत-शत्रुघ्न के श्वसुर कौन थे?

(A) सीरध्वज

(B) शतध्वज

(C) मकरध्वज

(D) कुशध्वज

Answer:- . (D) कुशध्वज

  1. मुक्त, अमुक्त, मुक्तामुक्त तथा मंत्रमुक्त—ये चारों भेद किस वेद के हैं?

(A) सामवेद

(B) धनुर्वेद

(C) आयुर्वेद

(D) ऋग्वेद

Answer:- . (B) धनुर्वेद

(C) लव-कुश

(D) नल-नील

Answer:- . (C) लव-कुश

 

  1. इनमें वानरराज कौन था?

(A) सुग्रीव

(B) हनुमान

(C) नल

(D) मैंद Answer:- . (A) सुग्रीव

 

  1. इनमें गृद्धराज कौन था?

(A) जटायु

(B) हनुमान

(C) द्विविद

(D) गुह

Answer:- . (A) जटायु

 

  1. इनमें निषादराज कौन था?

(A) गय

(B) सुमंत्र

(C) गुह

(D) संपाति

Answer:- . (C) गुह

 

  1. इनमें से कौन थी, जो गंधर्वराज शैलूष की पुत्री थी?

 

(A) ताड़का

(B) लंकिनी

(C) प्रघसा

(D) सरमा

Answer:- . (D) सरमा 14  विविध

 

  1. ‘रामायण’ के रचयिता कौन थे?

(A) विश्वामित्र

(B) वाल्मीकि

(C) वसिष्ठ (D) परशुराम

Answer:- . (B) वाल्मीकि

 

  1. वाल्मीकीय रामायण किस भाषा में रचित है?

(A) अवधी

(B) संस्कृत

(C) भोजपुरी

(D) ब्रज

Answer:- . (B) संस्कृत

 

  1. श्रीराम, सीता व लक्ष्मण को वनवास के लिए अयोध्या की सीमा तक छोड़ने कौन गया था?

(A) दशरथ

(B) भरत

(C) सुमंत्र

(D) गुह

Answer:- . (C) सुमंत्र

 

  1. हनुमान के लंका जाते समय सीताजी के लिए श्रीराम ने कौन सी वस्तु अपनी पहचान के रूप में दी थी?

(A) भुजबंध

(B) पुष्प

(C) खड़ाऊँ

(D) मुद्रिका (अँगूठी)

Answer:- . (D) मुद्रिका (अँगूठी)

 

  1. किसके यह बताने पर कि रावण की नाभि में अमृत है, श्रीराम रावण को मार सके थे?

(A) हनुमान

(B) सुषेण

(C) विभीषण

(D) कुंभकर्ण

Answer:- . (C) विभीषण

 

  1. संजीवनी बूटी लाते समय हनुमानजी को मार्ग में ही किसने बाण से प्रहार कर गिरा दिया था?

(A) शत्रुघ्न

(B) मेघनाद

(C) भरत

(D) रावण Answer:- . (C) भरत

 

 

  1. सीता-हरण के पश्चात् जब श्रीराम-लक्ष्मण सीता को खोज रहे थे तब उन्हें मार्ग में सीताजी के रूप में कौन मिला था?

(A) सती

(B) अनसूया (C) अरुंधती

(D) शूर्पणखा

Answer:- . (A) सती

 

  1. वह कौन ऋषि थे जिन्होंने श्रीराम को वन-गमन से विमुख करने की चेष्टा की थी?

(A) वसिष्ठ

(B) अत्रि

(C) भरद्वाज

(D) जाबालि

Answer:- . (D) जाबालि

 

  1. नाक-कान काटे जाने के बाद शूर्पणखा सबसे पहले अपने किस भाई के पास गई थी?

(A) रावण

(B) विभीषण (C) कुंभकर्ण

(D) खर

Answer:- . (D) खर

 

  1. श्रीराम और सीता ने वनवास के लिए प्रस्थान करते समय अपने सब बहुमूल्य वस्त्राभूषण किसे दान कर दिए थे?

(A) उपयाज

(B) याज

(C) सुयज्ञ

(D) आरुणि

Answer:- . (C) सुयज्ञ

 

  1. श्रीराम जिस रथ पर सवार हो रावण से युद्ध कर रहे थे, वह किसने भेजा था?

(A) वायु

(B) शिव

(C) इंद्र

(D) ब्रह्मा

Answer:- . (C) इंद्र

 

  1. रावण से युद्ध करते समय श्रीराम के रथ का सारथ्य कौन कर रहा था?

(A) भरत

(B) अंगद

(C) मातलि

(D) विभीषण

Answer:- . (C) मातलि 8

 

  1. रावण का अंतिम संस्कार किसने किया था?

(A) खर

(B) विभीषण

(C) दूषण

(D) कुंभकर्ण

Answer:- . (B) विभीषण

 

  1. श्रीराम के वनवास से लौटकर आने की सूचना भरत को किसने दी थी?

(A) अंगद

(B) हनुमान

(C) नल (D) विनत

Answer:- . (B) हनुमान

 

  1. ब्रह्मा से वर माँगते समय कुंभकर्ण की जिह्वा पर कौन देवी आकर विराजमान हो गई थीं?

(A) दुर्गा

(B) सरस्वती

(C) लक्ष्मी (D) पार्वती

Answer:- . (B) सरस्वती

 

  1. लंका जाने हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय श्रीराम ने किस देवता की आराधना की थी?

(A) विष्णु

(B) ब्रह्मा

(C) शिव

(D) वरुण

Answer:- . (C) शिव

 

  1. जिस दिन श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी उस दिन कौन सी तिथि थी?

(A) नवमी

(B) दशमी

(C) एकादशी

(D) द्वादशी Answer:- . (B) दशमी

 

  1. राजा दशरथ की रानियों में ज्येष्ठ कौन थीं?

(A) कैकेयी

(B) सुमित्रा

(C) कौशल्या

(D) कोई नहीं

Answer:- . (C) कौशल्या

 

  1. जब रावण सीताजी का हरण कर ले जा रहा था तो उस समय रास्ते में उसका प्रतिरोध किस वीर ने किया था?

(A) जटायु

(B) संपाति

(C) हनुमान

(D) अंगद

Answer:- . (A) जटायु

 

  1. रावण का वह कौन सा भाई था जो श्रीराम की शरण में आ गया था?

(A) कुंभकर्ण (B) त्रिशिरा

(C) विभीषण

(D) खर

Answer:- . (C) विभीषण

 

  1. लंका को किसने जलाया था?

(A) हनुमान

(B) अंगद

(C) सुग्रीव

(D) जांबवान्

Answer:- . (A) हनुमान 826. राक्षसों से यज्ञ की रक्षा हेतु राजा दशरथ से श्रीराम-लक्ष्मण को कौन ऋषि माँगकर ले गए थे?

(A) विश्वामित्र

(B) वसिष्ठ

(C) गालव

(D) याज्ञवल्क्य

Answer:- . (A) विश्वामित्र

 

  1. अयोध्या का कुलगुरु कौन था?

(A) परशुराम

(B) विश्वामित्र (C) वसिष्ठ

(D) याज्ञवल्क्य

Answer:- . (C) वसिष्ठ

 

  1. सीता स्वयंवर की क्या शर्त थी?

(A) शिव-धनुष उठाना

(B) शिव-धनुष भंग करना

(C) सीताजी को पराजित करना

(D) जनक को पराजित करना

Answer:- . (A) शिव-धनुष उठाना

 

  1. लंका जाकर सीताजी का पता किसने लगाया था?

(A) हनुमान

(B) अंगद

(C) सुग्रीव (D) जटायु

Answer:- . (A) हनुमान

 

  1. अयोध्या में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न को शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा किसने दी थी?

(A) विश्वामित्र

(B) वसिष्ठ

(C) परशुराम

(D) वाल्मीकि

Answer:- . (A) विश्वामित्र

 

  1. दशरथ इनमें से किस वंश के थे?

(A) यदु वंश

(B) कुरु वंश

(C) पूरु वंश

(D) रघुवंश

Answer:- . (D) रघुवंश

 

  1. श्रीराम का जन्म किस तिथि को हुआ था?

(A) सप्तमी (B) अष्टमी

 

(C) नवमी (D) दशमी

Answer:- . (C) नवमी

 

  1. श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न में अपने क्रोधी स्वभाव के लिए कौन जाना जाता है?

(A) शत्रुघ्न

(B) लक्ष्मण

(C) राम

(D) भरत Answer:- . (B) लक्ष्मण

 

  1. सीता स्वयंवर हेतु जो धनुष प्रयोग किया गया था वह किसका था?

(A) परशुराम

(B) शिव

(C) जनक

(D) विष्णु

Answer:- . (B) शिव

 

  1. वह कौन ऋषि थे जो सीता स्वयंवर में श्रीराम व लक्ष्मण पर क्रोधित हुए थे? (A) विश्वामित्र

(B) वसिष्ठ

(C) वाल्मीकि

(D) परशुराम

Answer:- . (D) परशुराम

  1. लव-कुश के गुरु कौन थे?

(A) वाल्मीकि

(B) विश्वामित्र

(C) कण्व

(D) वसिष्ठ

Answer:- . (A) वाल्मीकि

 

  1. अशोक वाटिका में सीताजी ने हनुमानजी को कौन सी वस्तु निशानी के रूप में दी थी?

(A) चूड़ामणि

(B) मुद्रिका

(C) पुष्प

(D) स्वर्ण-मुद्रा

Answer:- . (A) चूड़ामणि

 

  1. महर्षि वाल्मीकि किस वंश में उत्पन्न हुए थे?

(A) इक्ष्वाकु

(B) भृगु

(C) चंद्र

(D) भरद्वाज

Answer:- . (B) भृगु

  1. त्रिजटा राक्षसी विभीषण की क्या लगती थी?

(A) बुआ

(B) नानी

(C) चाची

(D) बहन

Answer:- . (D) बहन

  1. लंका का निर्माण किसने किया था?

(A) विश्वकर्मा

(B) रावण

(C) कुबेर

(D) सुमाली

Answer:- .(A) विश्वकर्मा

  1. श्रीराम को वन से वापस अयोध्या लाने के लिए इनमें से कौन नहीं गया था?

(A) जनक

(B) सुमंत्र

(C) भरत

(D) दशरथ

Answer:- . (D) दशरथ

  1. भरत ने अयोध्या के सिंहासन पर श्रीराम की कौन सी वस्तु रखकर उनके वापस आने तक राज्य चलाया था?

(A) मुद्रिका

(B) पीतांबर

(C) राजमुकुट

(D) खड़ाऊँ

Answer:- . (D) खड़ाऊँ

  1. सीताजी का पता लगाने हेतु लंका जाते समय हनुमानजी का स्वागत किस पर्वत ने किया था?

(A) सुमेरु

(B) मैनाक

(C) मंदराचल

(D) किष्किंधा

Answer:- . (B) मैनाक

  1. दशरथ की तीनों रानियों ने गर्भ-धारण हेतु किस वस्तु का सेवन किया था?

(A) जंबु फल

(B) कदली फल

(C) चरु

(D) नारिकेल

Answer:- . (C) चरु

  1. श्रीराम-लक्ष्मण को बला और अतिबला विद्या का ज्ञान किसने कराया था?

(A) नारद

(B) विश्वामित्र

(C) वसिष्ठ

(D) भरद्वाज

Answer:- . (B) विश्वामित्र

  1. शुनःशेप की रक्षा किसने की थी?

(A) वाल्मीकि

¼ख) अंबरीष

(C) विश्वामित्र

(D) त्रिशंकु

Answer:- . (C) विश्वामित्र

  1. सिद्धार्थ अयोध्या में किस पद पर थे?

(A) मंत्री

(B) महामात्य

(C) गुप्तचर प्रमुख

(D) सेना प्रमुख

Answer:- . (A) मंत्री

  1. राजा दशरथ का सारथि कौन था?

(A) अधिरथ

(B) सुमंत्र

(C) शार्दूल

(D) संजय

Answer:- . (B) सुमंत्र

  1. सीताजी का हरण करने रावण किस वेश में आया था?

(A) देव वेश

(B) राक्षस वेश

(C) साधु वेश

(D) वानर वेश

Answer:- . (C) साधु वेश

  1. राजा दशरथ की वह कौन रानी थी जो उनके साथ युद्धों में भाग लेती थी?

(A) कैकेयी

(B) कौशल्या

(C) सुमित्रा

(D) कोई नहीं

Answer:- . (A) कैकेयी

  1. कुशनाभ की पुत्रियाँ किसके कोप से कुब्जा हो गई थीं?

(A) इंद्र

(B) चंद्रमा

(C) वायु

(D) सूर्य

Answer:- . (C) वायु

  1. वनवास में श्रीराम आदि के शृंगवेरपुर पहुँचने पर किसने उनका स्वागत किया था?

(A) गय

(B) गुह

(C) प्राप्तिज्ञ

(D) सुग्रीव

Answer:- . (B) गुह

  1. श्रीराम लक्ष्मण व सीता सहित वनवास के लिए किस वेश में गए थे?

(A) साधु वेश

(B) वनवासी वेश

(C) राजसी वेश

(D) तपस्वी वेश

Answer:- . (D) तपस्वी वेश

  1. रामायण में किष्किंधाकांड के बाद कौन सा कांड आता है?

(A) अरण्यकांड

(B) लंकाकांड

(C) सुंदरकांड

(D) अयोध्याकांड

Answer:- . (C) सुंदरकांड

  1. वह कौन राक्षस था जिसने रावण को सीता-हरण की सलाह दी थी?

(A) मारीच

(B) अकंपन

(C) दूषण

(D) सुबाहु

Answer:- . (B) अकंपन

  1. श्रीराम व सीता के साथ और कौन वन गया था?

(A) शत्रुघ्न

(B) लक्ष्मण

(C) भरत

(D) दशरथ

Answer:- . (B) लक्ष्मण

  1. संपाति (गृद्ध) के पंख कैसे जल गए थे?

(A) सूर्य की प्रखर किरणों से

(B) आग लगने से

(C) रावण द्वारा काट दिए जाने से

(D) ऋषियों के शाप से

Answer:- . (A) सूर्य की प्रखर किरणों से

  1. प्रहस्त कौन था?

(A) रावण का गुप्तचर

(B) श्रीराम का एक मंत्री

(C) दशरथ का गुप्तचर

(D) रावण का एक सेनापति

Answer:- . (D) रावण का एक सेनापति

  1. महोदर, प्रहस्त, धूम्राक्ष, मारीच, शुक व सारण—ये सब लंका में किस पद पर थे?

(A) अमात्य

(B) सारथि

(C) गुप्तचर

(D) सेनापति

Answer:- . (A) अमात्य

  1. लंका जाने हेतु समुद्र पर बनाए गए पुल को किसने तैयार किया था?

(A) नल

(B) अंगद

(C) हनुमान

(D) जांबवान्

Answer:- . (A) नल

  1. ऋषि भरद्वाज के गुरु कौन महर्षि थे?

(A) परशुराम

(B) वेदव्यास

(C) वाल्मीकि

(D) याज्ञवल्क्य

Answer:- . (C) वाल्मीकि

  1. हनुमानजी के बल और पराक्रम की परीक्षा हेतु देवताओं ने किसे राक्षसी के रूप में उनके मार्ग-विरोध (लंका जाते समय) के लिए भेजा था?

(A) एकजटा

(B) प्रघसा

(C) सुरसा

(D) त्रिजटा

Answer:- . (C) सुरसा

  1. वह कौन राक्षस था जिसने माया से श्रीराम का कटा हुआ शीश दिखाकर सीताजी को विचलित करने का प्रयास किया था?

(A) विद्युज्जिह्व

(B) निकुंभ

(C) सुबाहु

(D) प्रहस्त

Answer:- . (A) विद्युज्जिह्व

 

  1. सीता स्वयंवर में जाते समय श्रीराम-लक्ष्मण के साथ कौन ऋषि थे?

(A) परशुराम

(B) च्यवन

(C) विश्वामित्र

(D) वसिष्ठ

Answer:- . (C) विश्वामित्र

  1. ‘रामरक्षास्तोत्र’ की रचना किसने की थी?

(A) विश्वामित्र

(B) वसिष्ठ

(C) जाबालि

(D) अत्रि

Answer:- . (A) विश्वामित्र

  1. तारकासुर एवं देवताओं के युद्ध में देवताओं का सेनापति कौन था?

(A) कार्त्तिकेय

(B) जयंत

(C) इंद्र

(D) विष्णु

Answer:- . (A) कार्त्तिकेय

  1. देवताओं का चिकित्सक कौन था?

(A) कुबेर

(B) धन्वंतरि

(C) सुश्रुत

(D) अश्विनीकुमार

Answer:- . (D) अश्विनीकुमार

  1. पुष्पक विमान का निर्माण किसने किया था?

(A) कुबेर

(B) मय

(C) लक्ष्मण

(D) विश्वकर्मा

Answer:- . (D) विश्वकर्मा

  1. रावण का शरीर किस वर्ण का था?

(A) नील

(B) गौर

(C) रक्त

(D) कृष्ण

Answer:- . (D) कृष्ण

  1. श्रीराम के शरीर का वर्ण कैसा था?

(A) नील

(B) रक्त

(C) गौर

(D) पीत

Answer:- . (A) नील

  1. लक्ष्मण का शरीर किस वर्ण का था?

(A) पीत

(B) नील

(C) गौर

(D) रक्त

Answer:- . (C) गौर

  1. भरत का शरीर किस वर्ण का था?

(A) रक्त

(B) गौर

(C) नील

(D) पीत

Answer:- . (C) नील

  1. श्रीराम की आज्ञा से सीता को वन में छोड़ने कौन गया था?

(A) लक्ष्मण

(B) शत्रुघ्न

(C) हनुमान

(D) भरत

Answer:- . (A) लक्ष्मण

  1. देवताओं के गुरु कौन थे?

(A) ब्रह्मा

(B) बृहस्पति

(C) इंद्र

(D) विश्वामित्र

Answer:- . (B) बृहस्पति

  1. राक्षसों का गुरु कौन था?

(A) विश्वामित्र

(B) वसिष्ठ

(C) शुक्राचार्य

(D) परशुराम

Answer:- . (C) शुक्राचार्य

  1. रावण और मांधाता के बीच शांति स्थापित कराने में किस महर्षि ने मध्यस्थता की थी?

(A) जाबालि

(B) परशुराम

(C) गालव

(D) वसिष्ठ

Answer:- . (C) गालव

  1. गाधि का जन्म किस यज्ञ के करने से हुआ था?

(A) राजसूय

(B) वैष्णव

(C) अश्वमेध

(D) पुत्रेष्टि

Answer:- . (D) पुत्रेष्टि

  1. मेघनाद द्वारा प्रयुक्त नागपाश से बँध जाने पर श्रीराम-लक्ष्मण को किसने मुक्त कराया था?

(A) गरुड

(B) हनुमान

(C) अंगद

(D) इंद्र

Answer:- . (A) गरुड

  1. विष्णु ने वामन रूप में किसके गर्भ से जन्म लिया था?

(A) कद्रु

(B) अदिति

(C) विनता

(D) शर्मिष्ठा

Answer:- . (B) अदिति

  1. राम आदि चारों भाइयों में द्वितीय कौन था?

(A) भरत

(B) लक्ष्मण

(C) शत्रुघ्न

(D) कोई नहीं

Answer:- . (A) भरत

  1. म्लेच्छों की उत्पत्ति कहाँ से हुई थी?

(A) ब्रह्मा के नेत्रों से

(B) शिव की जटाओं से

(C) विष्णु के अँगूठे से

(D) कामधेनु के रोमकूपों से

Answer:- . (D) कामधेनु के रोमकूपों से

  1. हनुमानजी को प्रथम बार रावण के समक्ष कौन ले गया था?

(A) मेघनाद

(B) विभीषण

(C) अक्षकुमार

(D) कुंभकर्ण

Answer:- . (A) मेघनाद

  1. ऋक्षबिल (गुफा) में हनुमान-अंगद आदि की भेंट किससे हुई थी?

(A) सुरसा

(B) लंकिनी

(C) स्वयंप्रभा

(D) अहल्या

Answer:- . (C) स्वयंप्रभा

  1. वनवास काल में शृंगवेरपुर के पास श्रीराम के चरण किसने धोए थे?

(A) शबरी

(B) अहल्या

(C) केवट

(D) सती

Answer:- . (C) केवट

  1. गायत्री मंत्र में किस देवता की आराधना है?

(A) सूर्य

(B) वरुण

(C) अग्नि

(D) यम

Answer:- . (A) सूर्य

  1. पंचवटी में सीताजी की कुटिया के आगे लक्ष्मणरेखा किसने खींची थी?

(A) श्रीराम

(B) भरत

(C) हनुमान

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (D) लक्ष्मण

  1. वह कौन ऋषि थे, जिन्होंने ‘मरा-मरा’ का जाप कर तपस्या की थी?

(A) याज्ञवल्क्य

(B) दुर्वासा

(C) वाल्मीकि

(D) भरद्वाज

Answer:- . (C) वाल्मीकि

  1. लोकपालों के हाथियों को क्या कहा जाता है?

(A) विरूपाक्ष

(B) दिग्गज

(C) कुवलयापीड

(D) शत्रुंजय

Answer:- . (B) दिग्गज

  1. दशरथ ने किस राजा को अपनी पुत्री पोष्य पुत्रिका के रूप में दी थी?

(A) जनक

(B) गय

(C) रोमपाद

(D) वसुदान

Answer:- . (C) रोमपाद

  1. जब श्रीराम ने स्वर्ण-मृग को बाण मारकर गिरा दिया था उस समय उसके मुख से विलाप के स्वर में क्या निकला था?

(A) हे राम!

(B) हा लक्ष्मण!

(C) हे भगवान्!

(D) बचाओ!

Answer:- . (B) हा लक्ष्मण!

 

  1. भरत का वह कौन मंत्री था, जो श्रीराम के वनवास से वापस अयोध्या लौटने पर उनके स्वागतार्थ गया था?

(A) वसुद्भव

(B) शतानंद

(C) अर्थसाधक

(D) सौजन्य

Answer:- . (C) अर्थसाधक

  1. महर्षि वाल्मीकि को रामकथा किसने सुनाई थी?

(A) विष्णु

(B) नारद

(C) ब्रह्मा

(D) शिव

Answer:- . (B) नारद

  1. ‘रभस’ नामक यौद्धिक विधि श्रीराम ने किससे सीखी थी?

(A) अत्रि

(B) याज्ञवल्क्य

(C) वसिष्ठ

(D) विश्वामित्र

Answer:- . (D) विश्वामित्र

 

  1. प्राजापत्य पुरुष द्वारा प्रदत्त चरु का कितना भाग दशरथ ने कौशल्या को दिया था?

(A) दो-तिहाई

(B) आधा

(C) एक-तिहाई

(D) तीन-चौथाई

Answer:- . (B) आधा

  1. प्राजापत्य पुरुष द्वारा प्रदत्त चरु का कितना भाग दशरथ ने कैकेयी को दिया था?

(A) एक-तिहाई

(B) चौथाई

(C) आधा

(D) आठवाँ

Answer:- . (B) चौथाई

  1. प्राजापत्य पुरुष द्वारा प्रदत्त चरु का कितना भाग सुमित्रा को मिला था?

(A) आधा

(B) एक-तिहाई

(C) आठवाँ

(D) चौथाई

Answer:- . (D) चौथाई

  1. काकभुशुंडि पूर्वजन्म में क्या थे?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शूद्र

Answer:- . (A) ब्राह्मण

  1. श्रीराम के वनवास काल की कथा रामायण के किस कांड के अंतर्गत है?

(A) Answer:- कांड

(B) अरण्यकांड

(C) किष्किंधाकांड

(D) बालकांड

Answer:- . (B) अरण्यकांड

  1. ताड़का (राक्षसी) राक्षसी होने से पूर्व क्या थी?

(A) गंधर्वी

(B) यक्षिणी

(C) दानवी

(D) देवी

Answer:- . (B) यक्षिणी

  1. ‘सनाभ’ किस पर्वत का एक नाम है?

(A) महेंद्र

(B) कैलास

(C) मैनाक

(D) किष्किंधा

Answer:- . (C) मैनाक

  1. किस ऋषि ने सीताजी की शुद्धता का दावा किया था?

(A) वाल्मीकि

(B) विश्वामित्र

(C) भरद्वाज

(D) परशुराम

Answer:- . (A) वाल्मीकि

  1. रावण-बंधुओं में सबसे छोटा कौन था?

(A) रावण

(B) विभीषण

(C) कुंभकर्ण

(D) कोई नहीं

Answer:- . (B) विभीषण

  1. श्रीराम सहित सभी भाइयों में सबसे छोटा कौन था?

(A) राम

(B) लक्ष्मण

(C) शत्रुघ्न

(D) भरत

Answer:- . (C) शत्रुघ्न

  1. श्रीराम के दरबार में किसने रामायण का गान किया था?

(A) लव-कुश

(B) नारद

(C) वाल्मीकि

(D) जाबालि

Answer:- . (A) लव-कुश

  1. राजा दशरथ की रानी कैकेयी किस वर्ण की थीं?

(A) क्षत्रिय

(B) ब्राह्मण

(C) वैश्य

(D) शूद्र

Answer:- . (A) क्षत्रिय

  1. रामायण का प्रमुख नायक कौन है?

(A) दशरथ

(B) जनक

(C) श्रीराम

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (C) श्रीराम

  1. पंचवटी में प्रवेश करते समय श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के साथ और कौन था?

(A) हनुमान

(B) जटायु

(C) सुग्रीव

(D) जांबवान्

Answer:- . (B) जटायु

  1. कुबेर को पुष्पक विमान किसने दिया था?

(A) इंद्र

(B) शिव

(C) सूर्य

(D) ब्रह्मा

Answer:- . (D) ब्रह्मा

  1. शूरसेन जनपद किसने बसाया था?

(A) शत्रुघ्न

(B) भरत

(C) श्रीराम

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (A) शत्रुघ्न

  1. गंगा पार करने पर सीताजी केवट को उतराई के रूप में कौन सी वस्तु दे रही थीं जिसे केवट ने लेने से मना कर दिया था?

(A) मुद्रिका

(B) वस्त्र

(C) धन

(D) स्वर्ण-मुद्रा

Answer:- . (A) मुद्रिका

  1. ‘बरवै रामायण’ की रचना किसने की थी?

(A) वाल्मीकि

(B) विश्वामित्र

(C) वसिष्ठ

(D) तुलसीदास

Answer:- . (D) तुलसीदास

 

  1. हहा और हूहू कौन थे?

(A) राक्षस

(B) वानर

(C) गंधर्व

(D) यक्ष

Answer:- . (C) गंधर्व

  1. अनल, अनिल, हर और संपाति—ये किसके मंत्री थे?

(A) सुग्रीव

(B) जनक

(C) विभीषण

(D) भरत

Answer:- . (C) विभीषण

  1. ‘सर्वतापन’ किसका नाम है?

(A) इंद्र

(B) सूर्य

(C) वायु

(D) वरुण

Answer:- . (B) सूर्य

  1. हनुमानजी को समुद्र-लंघन के लिए किसने उत्साहित किया था?

(A) सुग्रीव

(B) अंगद

(C) नल

(D) जांबवान्

Answer:- . (D) जांबवान्

  1. लंका पर आक्रमण हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय वानरों द्वारा पत्थरों पर कौन सा शब्द अंकित किया गया था?

(A) राम

(B) सीता

(C) तारणहार

(D) हे प्रभु

Answer:- . (A) राम

  1. अशोक वाटिका में हनुमान ने किंकर नामक जिन राक्षसों को मारा था उन्हें किसने भेजा था?

(A) कुंभकर्ण

(B) कुबेर

(C) रावण

(D) मेघनाद

Answer:- . (C) रावण

  1. लंगूर जाति के काले मुँहवाले वानरों का यूथपति कौन था?

(A) मैंद

(B) गवाक्ष

(C) कुमुद

(D) सुषेण

Answer:- . (B) गवाक्ष

  1. वानरों की उत्पत्ति किनसे हुई थी?

(A) देवताओं और गंधर्वों

(B) ब्रह्मा

(C) इंद्र

(D) सूर्य

Answer:- . (A) देवताओं और गंधर्वों

  1. राजा दशरथ की पुत्री का विवाह किससे हुआ था?

(A) ऋष्यशृंग

(B) वसिष्ठ

(C) गय

(D) रोमपाद

Answer:- . (A) ऋष्यशृंग

  1. सीता-हरण के समय असली सीता के स्थान पर माया से नकली सीता की सृष्टि किसने की थी?

(A) इंद्र

(B) ब्रह्मा

(C) अग्नि

(D) वरुण

Answer:- . (C) अग्नि

  1. शुक और सारण लंका में किस पद पर थे?

(A) सारथि

(B) गुप्तचर प्रमुख

(C) सेनापति

(D) अमात्य

Answer:- . (D) अमात्य

  1. महोदर राक्षस रावण का क्या लगता था?

(A) भाई

(B) चाचा

(C) दादा

(D) मामा

Answer:- . (A) भाई

  1. जब सूर्य को पकड़ने के लिए हनुमान उछले थे उस समय कौन सा ग्रह सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहता था?

(A) केतु

(B) शनि

(C) राहु

(D) बुध

Answer:- . (C) राहु

  1. वह कौन ऋषि थे जिन्होंने रामायण की अधिकांश घटनाओं का पूर्व दर्शन कर लिया था?

(A) विश्वामित्र

(B) वाल्मीकि

(C) जमदग्नि

(D) कश्यप

Answer:- . (B) वाल्मीकि

  1. विजयादशमी का पर्व किस मास की किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) आश्विन शुक्ल दशमी

(B) आश्विन कृष्ण दशमी

(C) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

(D) चैत्र शुक्ल दशमी

Answer:- . (A) आश्विन शुक्ल दशमी

  1. श्रीराम ने सेतुबंध रामेश्वरम् की स्थापना किस मास की किस तिथि को की थी?

(A) वैशाख शुक्ल द्वादशी

(B) ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी

(C) आषाढ़ कृष्ण अष्टमी

(D) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

Answer:- . (D) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

  1. शत्रुघ्न का जन्म किस नक्षत्र में हुआ था?

(A) आश्लेषा

(B) रेवती

(C) स्वाति

(D) मृगशिरा

Answer:- . (A) आश्लेषा

  1. ‘काशीनाथ’ किस देवता को कहा जाता है?

(A) ब्रह्मा

(B) शिव

(C) शनि

(D) सूर्य

Answer:- . (B) शिव

  1. राजा दशरथ की मृत्यु का समाचार भरत को किसने दिया था?

(A) कौशल्या

(B) सुमित्रा

(C) कैकेयी

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (C) कैकेयी

  1. राजा दशरथ की मृत्यु के पश्चात्—किसी भी राजकुमार के उपस्थित न रहने के कारण—उनके शव को किस तरल पदार्थ में डुबोकर रखा गया था?

(A) तेल

(B) घी

(C) गंगाजल

(D) गोदुग्ध

Answer:- . (A) तेल

  1. विश्वामित्र को ‘महर्षि’ की उपाधि से किस देवता ने विभूषित किया था?

(A) इंद्र

(B) विष्णु

(C) ब्रह्मा

(D) नारद

Answer:- . (C) ब्रह्मा

  1. लवणासुर का वध करने के लिए श्रीराम ने किसे भेजा था?

(A) लक्ष्मण

(B) भरत

(C) हनुमान

(D) शत्रुघ्न

Answer:- . (D) शत्रुघ्न

  1. शुक्राचार्य का समस्त शिल्प-वैभव प्राप्त करने के लिए मयासुर ने किसकी तपस्या की थी?

(A) ब्रह्मा

(B) शिव

(C) इंद्र

(D) विष्णु

Answer:- . (A) ब्रह्मा

  1. रावण के किस अंग में अमृत था?

(A) नाभि

(B) आँख

(C) कान

(D) नाक

Answer:- . (A) नाभि

  1. ऋक्षराज (ऋक्षराट्) वानर का जन्म ब्रह्मा के किस अंग से हुआ था?

(A) मुँह

(B) हाथ

(C) आँख

(D) कान

Answer:- . (C) आँख

  1. किसने वामन-रूप धारण कर राजा बलि से तीन पग भूमि दान में माँगी थी?

(A) इंद्र

(B) विष्णु

(C) शिव

(D) ब्रह्मा

Answer:- . (B) विष्णु

  1. श्रीराम से सुग्रीव का परिचय किसने कराया था?

(A) हनुमान

(B) नल

(C) नील

(D) जांबवान्

Answer:- . (A) हनुमान

  1. बर्बर जाति के लोग महर्षि वसिष्ठ की गाय के किस अंग से उत्पन्न हुए थे?

(A) मुँह

(B) पेट

(C) थन

(D) कान

Answer:- . (C) थन

  1. श्रीराम को ब्रह्मा का यह संदेश किसने सुनाया था कि उनकी (राम की) जीवन-अवधि अब समाप्त हो चुकी है, अतः स्वर्गलोक चले आएँ?

(A) इंद्र

(B) वायु

(C) सूर्य

(D) काल

Answer:- . (D) काल

  1. सुतीक्ष्ण मुनि किसके शिष्य थे?

(A) धौम्य

(B) याज्ञवल्क्य

(C) अगस्त्य

(D) जमदग्नि

Answer:- . (C) अगस्त्य

 

  1. किस ऋषि ने श्रीराम को स्व-अर्जित ब्रह्मलोक एवं स्वर्गलोक देने चाहे थे, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था?

(A) जमदग्नि

(B) शरभंग

(C) धौम्य

(D) ऋचीक

Answer:- . (B) शरभंग

  1. लंका के राजा पद पर विभीषण का राज्याभिषेक किसने किया था?

(A) श्रीराम

(B) सुग्रीव

(C) माल्यवान्

(D) लक्ष्मण

Answer:- . (D) लक्ष्मण

  1. जटायु (गृद्ध) का दाह-संस्कार किसने किया था?

(A) संपाति

(B) श्रीराम

(C) लक्ष्मण

(D) हनुमान

Answer:- . (B) श्रीराम

 

  1. वनवास काल में सीताजी को दिव्य हार, वस्त्राभूषण और अंगराग किसने प्रदान किए थे?

(A) अरुंधती

(B) शूर्पणखा

(C) अनसूया

(D) अंजनी

Answer:- . (C) अनसूया

  1. सीता स्वयंवर में जिस धनुष का प्रयोग किया गया था, वह राजा जनक को किसने दिया था?

(A) ब्रह्मा

(B) वरुण

(C) शिव

(D) इंद्र

Answer:- . (B) वरुण

  1. दंडक वन में श्रीराम, सीता व लक्ष्मण पर किस राक्षस ने आक्रमण किया था?

(A) विराध

(B) प्रहस्त

(C) प्रघस

(D) कबंध

Answer:- . (A) विराध 

  1. ऋषियों के उस समुदाय को क्या कहते हैं, जो कहा जाता है कि ब्रह्मा के नख से उत्पन्न हुआ है?

(A) वालखिल्य

(B) सलिलाहार

(C) उन्मज्जक

(D) वैखानस

Answer:- . (D) वैखानस

  1. महर्षियों के उस समुदाय को क्या कहते हैं, जो कहा जाता है कि ब्रह्माजी के रोम से प्रकट हुआ है?

(A) सजप

(B) वालखिल्य

(C) वायुभक्ष

(D) पंचाग्निसेवी

Answer:- . (B) वालखिल्य

  1. मुनियों के उस समुदाय को क्या कहा जाता है, जो पत्तों का आहार करता है?

(A) वैखानस

(B) उन्मज्जक

(C) पत्राहार

(D) सलिलाहार

Answer:- . (C) पत्राहार

  1. कंठ तक पानी में डूबकर तपस्या करनेवाले ऋषियों को क्या कहा जाता है?

(A) वैखानस

(B) वालखिल्य

(C) उन्मज्जक

(D) वायुभक्ष

Answer:- . (C) उन्मज्जक

  1. ऋषियों के उस समुदाय को क्या कहा जाता है, जो केवल जल पीकर ही रहता है?

(A) सलिलाहार

(B) सजप

(C) पंचाग्निसेवी

(D) उन्मज्जक

Answer:- . (A) सलिलाहार

  1. वायु पीकर जीवन-निर्वाह करनेवाले ऋषियों के समुदाय को क्या कहा जाता है?

(A) सुपार्श्व

(B) वैखानस

(C) सजप

(D) वायुभक्ष

Answer:- . (D) वायुभक्ष

  1. निरंतर जप करनेवाले ऋषियों के समुदाय को क्या कहा जाता है?

(A) वालखिल्य

(B) उन्मज्जक

(C) सजप

(D) सुपार्श्व

Answer:- . (C) सजप

  1. गरमी के मौसम में ऊपर से सूर्य का तथा चारों ओर से अग्नि का ताप सहन करनेवाले ऋषियों के समुदाय को क्या कहा जाता है?

(A) उन्मज्जक

(B) पंचाग्निसेवी

(C) वायुभक्ष

(D) वैखानस

Answer:- . (B) पंचाग्निसेवी

  1. संपाति को सीता-हरण की जानकारी किसने दी थी?

(A) सुपार्श्व

(B) जटायु

(C) अंगद

(D) हनुमान

Answer:- . (A) सुपार्श्व

 

  1. राजा दशरथ के दाह-संस्कार के समय उनके परिवार की कौन स्त्रा् उपस्थित नहीं थी?

(A) कौशल्या

(B) सीता

(C) कैकेयी

(D) सुमित्रा

Answer:- . (B) सीता

  1. जब लक्ष्मण किष्किंधापुरी जाकर सुग्रीव पर क्रोधित हो रहे थे, उस समय सुग्रीव ने उन्हें शांत करने के लिए किसे भेजा था?

(A) रूमा

(B) नील

(C) तारा

(D) जांबवान्

Answer:- . (C) तारा

  1. राजा निमि किसके पूर्वज हैं?

(A) दशरथ

(B) जनक

(C) रावण

(D) युधाजित्

Answer:- . (B) जनक

  1. नाभाग किसके पूर्वज हैं?

(A) रावण

(B) युधाजित्

(C) दशरथ

(D) जनक

Answer:- . (C) दशरथ

  1. दशरथ की कौन सी रानी रुष्ट होकर कोपभवन में चली गई थी?

(A) कौशल्या

(B) सुमित्रा

(C) कैकेयी

(D) कोई नहीं

Answer:- . (C) कैकेयी

 

  1. श्रीराम, सीता व लक्ष्मण के वन-गमन के पश्चात् उनका संदेश दशरथ को किसने सुनाया था?

(A) निषादराज गुह

(B) भरत

(C) जनक

(D) सुमंत्र

Answer:- . (D) सुमंत्र

 

  1. लंका पहुँचने पर हनुमानजी ने रावण को सर्वप्रथम किस स्थिति में देखा था?

(A) नृत्य करते हुए

(B) सोते हुए

(C) गाते हुए

(D) घूमते हुए

Answer:- . (B) सोते हुए

  1. हनुमानजी ने लंका पहुँचकर सीताजी को कैसे पहचाना था?

(A) मुखाकृति से

(B) केशों से

(C) आभूषणों से

(D) पादुका से

Answer:- . (C) आभूषणों से

  1. मरीचि, अत्रि, अंगिरा, पुलस्त्य, पुलह और क्रतु—ये कौन हैं?

(A) मरुत्

(B) प्रजापति

(C) आदित्य

(D) देवता

Answer:- . (B) प्रजापति

  1. चित्रकूट पहुँचकर श्रीराम आदि ने किस ऋषि के दर्शन किए थे?

(A) वाल्मीकि

(B) भरद्वाज

(C) अगस्त्य

(D) अत्रि

Answer:- . (A) वाल्मीकि

 

  1. वनवास के लिए जाते समय लक्ष्मण को किसने उपदेश दिया था?

(A) दशरथ

(B) कौशल्या

(C) सुमंत्र

(D) सुमित्रा

Answer:- . (D) सुमित्रा

  1. राजा दशरथ का वह कौन मंत्री था जो अर्थशास्त्र का ज्ञाता था?

(A) जयंत

(B) विजय

(C) सुमंत्र

(D) अकोप

Answer:- . (C) सुमंत्र

  1. वसिष्ठ के अतिरिक्त अन्य कौन ऋषि थे, जो राजा दशरथ के ऋत्विज् (पुरोहित) थे?

(A) गौतम

(B) वामदेव

(C) मार्कंडेय

(D) जाबालि

Answer:- . (B) वामदेव

  1. राजा दशरथ की मुख्य पटरानी कौन थीं?

(A) कैकेयी

(B) सुमित्रा

(C) कौशल्या

(D) तीनों

Answer:- . (C) कौशल्या

  1. राक्षसों के निर्दलन के लिए शिवजी की सलाह से देवतागण किसके पास गए थे?

(A) ब्रह्मा

(B) इंद्र

(C) सूर्य

(D) विष्णु

Answer:- . (D) विष्णु

  1. मूर्च्छित लक्ष्मण के लिए विशल्यकरणी, सावर्ण्यकरणी, संजीवकरणी और संधानी नामक महौषधियाँ कौन लाया था?

(A) हनुमान

(B) अंगद

(C) सुग्रीव

(D) जांबवान्

Answer:- . (A) हनुमान

 

  1. लकड़ी के उन पुलों को क्या कहा जाता था, जिन्हें जब आवश्यकता होती (शत्रु के आक्रमण के समय) तब यंत्रों की सहायता से गिरा दिया जाता था?

(A) काष्ठसेतु

(B) काष्ठबंध

(C) संक्रम

(D) सेतुबंध

Answer:- . (C) संक्रम

  1. तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था?

(A) धूम्र वर्ण

(B) नील वर्ण

(C) पीत वर्ण

(D) रक्त वर्ण

Answer:- . (D) रक्त वर्ण

  1. वानरों का हाथियों से किस कारण वैर था?

(A) हाथी का रूप धारण करके आए शंबसादन राक्षस को वानरराज केसरी द्वारा मार डालने के कारण

(B) वानरों द्वारा हाथियों के जंगल को आग लगा देने के कारण

(C) इंद्र के हाथी ऐरावत द्वारा वानरों को मारने के कारण

(D) वानरराज सुग्रीव द्वारा ऐरावत को पराजित कर देने के कारण

Answer:- . (A) हाथी का रूप धारण करके आए शंबसादन राक्षस को वानरराज केसरी द्वारा मार डालने के कारण

  1. दूषण किसका सेनापति था?

(A) रावण

(B) सहस्रार्जुन

(C) खर

(D) बालि

Answer:- . (C) खर

  1. वनवास से अयोध्या वापस आते हुए श्रीराम ने किसे अपना दूत बनाकर भरत के पास भेजा था?

(A) लक्ष्मण

(B) जांबवान्

(C) विभीषण

(D) हनुमान

Answer:- . (D) हनुमान

  1. संपाति को जटायु की हत्या का समाचार किसने सुनाया था?

(A) जांबवान्

(B) सुषेण

(C) अंगद

(D) द्विविद

Answer:- . (C) अंगद

 

  1. राजा जनक की ओर से श्रीराम के विवाह का निमंत्रण लेकर राजा दशरथ के पास कौन गया था?

(A) वसिष्ठ

(B) शतानंद

(C) परशुराम

(D) विश्वामित्र

Answer:- . (B) शतानंद

  1. लंका पर आक्रमण के हेतु सेतुबंध बाँधने के अवसर पर शिवलिंग की स्थापना किसने की थी?

(A) श्रीराम

(B) विभीषण

(C) जनक

(D) हनुमान

Answer:- . (A) श्रीराम

  1. रावण के साथ युद्ध में विजय-प्राप्ति के लिए श्रीराम को ‘आदित्यहृदय’ का पाठ करने को किस ऋषि ने कहा था?

(A) याज्ञवल्क्य

(B) अगस्त्य

(C) वाल्मीकि

(D) अत्रि

Answer:- . (B) अगस्त्य

 

  1. चार शालाओं से युक्त गृह को, जिसकी प्रत्येक दिशा में एक-एक करके चार द्वार हों, उसे क्या कहते हैं?

(A) नंद्यावर्त

(B) वर्धमान्

(C) सर्वतोभद्र

(D) स्वस्तिक

Answer:- . (C) सर्वतोभद्र

  1. जिस गृह में तीन ही द्वार हों, पश्चिम दिशा की ओर द्वार न हो, उसे क्या कहा जाता है?

(A) स्वस्तिक

(B) नंद्यावर्त

(C) वर्धमान्

(D) सर्वतोभद्र

Answer:- . (B) नंद्यावर्त

  1. जिस गृह में दक्षिण के सिवाय अन्य तीन दिशाओं में द्वार हों, उसे क्या कहते हैं?

(A) वर्धमान्

(B) स्वस्तिक

(C) नंद्यावर्त

(D) सर्वतोभद्र

Answer:- . (A) वर्धमान्

  1. जिस गृह में केवल पूर्व दिशा की ओर द्वार हो, अन्य तीन दिशाओं में न हो, उसे क्या कहा जाता है?

(A) सर्वतोभद्र

(B) वर्धमान्

(C) नंद्यावर्त

(D) स्वस्तिक

Answer:- . (D) स्वस्तिक

  1. साँप के फनों में दिखाई देनेवाली नील रेखा को क्या कहते हैं?

(A) स्वस्तिक

(B) शिरो रेखा

(C) नील रेखा

(D) फण रेखा

Answer:- . (A) स्वस्तिक

  1. वह चौकी, जिसपर पासा बिछाया या खेला जाय, क्या कहलाती है?

(A) द्यूत चौकी

(B) द्यूत पट्ट

(C) द्यूत फलक

(D) द्यूत आसन

Answer:- . (C) द्यूत फलक

  1. रौद्र, सार्प, मैत्र, पैत्र, वासव, आप्य, वैश्व, ब्राह्म, प्राज, ईश, ऐंद्र, ऐंद्राग्न, नैऋत, वारुणार्यमण, भगी—ये क्या हैं?

(A) प्रजापति

(B) महर्षि

(C) मरुत्

(D) मुहूर्त

Answer:- . (D) मुहूर्त

  1. अंतःपुर के अध्यक्ष को क्या कहा जाता था?

(A) अंतर्वेशिक

(B) अंतराध्यक्ष

(C) अंतःपाल

(D) अंतःरक्षक

Answer:- . (A) अंतर्वेशिक

  1. पहरेदारों को काम बतानेवाले अधिकारी को क्या कहा जाता था?

(A) प्रहरी प्रमुख

(B) प्रदेष्टा

(C) प्रहरी नायक

(D) द्वार अध्यक्ष

Answer:- . (B) प्रदेष्टा

 

  1. आवह, प्रवह, संवह, उद्वह, विवह, परिवह और परावह—ये कौन हैं?

(A) प्रजापति

(B) गंधर्व

(C) मरुत्

(D) यक्ष

Answer:- . (C) मरुत्

  1. चतुरंगिणी सेना किसे कहा जाता था?

(A) जिसके रथों में चार घोड़े जुते हों

(B) जिसका ध्वज चार रंगों का हो

(C) जो चार अंगों—हाथी, घोड़े, रथ व पैदल—वाली हो

(D) जो चारों दिशाओं में विजय प्राप्त कर चुकी हो

Answer:- . (C) 

  1. बत्तीस सेर की माप को क्या कहा जाता था?

(A) वितान

(B) व्याम

(C) द्रोण

(D) वायुत्

Answer:- . (C) द्रोण

 

  1. दोनों भुजाओं को दोनों ओर फैलाने पर एक हाथ की उँगलियों के सिरे से दूसरे हाथ की उँगलियों के सिरे तक जितनी दूरी होती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) व्याम

(B) वायुत्

(C) वितान

(D) द्रोण

Answer:- . (A) व्याम

  1. प्राण-त्याग के लिए किए जानेवाले अनशन को क्या कहते हैं?

(A) निर्जल अनशन

(B) आमरण अनशन

(C) प्राणोत्सर्ग कर्म

(D) प्रायोपवेशन

Answer:- . (D) प्रायोपवेशन

  1. महिरावण (अद्भुत रामायण के अनुसार) रावण का कौन लगता था?

(A) पुत्र

(B) भाई

(C) पिता

(D) मामा

Answer:- . (A) पुत्र

 

  1. श्रीराम के अश्वमेध यज्ञ में सीताजी के स्थान पर उनकी जिस प्रतिमा को श्रीराम की पत्नी-रूप में बैठाया गया था, वह किस धातु की थी?

(A) स्वर्ण

(B) लौह

(C) ताम्र

(D) कांस्य

Answer:- . (A) स्वर्ण

  1. गंधर्वराज शैलूष विभीषण का क्या लगता था?

(A) मामा

(B) पिता

(C) श्वसुर

(D) साला

Answer:- . (C) श्वसुर

  1. भरत-शत्रुघ्न के श्वसुर कौन थे?

(A) सीरध्वज

(B) शतध्वज

(C) मकरध्वज

(D) कुशध्वज

Answer:- . (D) कुशध्वज

 

  1. मुक्त, अमुक्त, मुक्तामुक्त तथा मंत्रमुक्त—ये चारों भेद किस वेद के हैं?

(A) सामवेद

(B) धनुर्वेद

(C) आयुर्वेद

(D) ऋग्वेद

Answer:- . (B) धनुर्वेद

1 thought on “रामायण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Ramayan General Knowledge”

Leave a Comment