Raipur Science College Guest Lecture Vacancy 2025

By
On:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Raipur Science College Guest Lecture Vacancy 2025 शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) में प्राध्यापक / सहायक के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदको से अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Raipur Science College Guest Lecture Bharti 2025 SHORT Notification

संस्था का नामकार्यालय प्राचार्य, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर
पद का नाम एवं पद की संख्याअतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण
स्थानरायपुर
आवेदन मोडस्वयं / प्रतिनिधि भेजकर / डाक द्वारा
आवेदन की अंतिम तिथि27/01/2025

Raipur Science College Guest Lecture Vacancy 2025

पदों का विवरण

भूगर्भ शास्त्र2 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग संबंधी विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अतंर्गत अतिथि शिक्ष सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए बिन्दु 1 के समान न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र/छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम से संवाद कर पाठ्य-विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा। इस हेतु आवेदक अभ्यर्थियों की व्यवस्था राज्य स्तरीय गठित समिति के द्वारा सक्षमता एवं दक्षता के आधार पर निर्धारित की जायेगी।
  • आयु सीमा अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक।

आवेदन कैसे करें

  • आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन दिनांक 27.01.2024 सायं 05 बजे तक पता प्राचार्य, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) पिन 492010 में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करे) प्रस्तुत कर सकते है। इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन में जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नही है।

Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनयहाँ देखे
विभागीय वेबसाइटwww.gnscr.ac.in

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment