चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024

By
On:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर हेतु शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के द्वारा विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के 55, सीनियर रेसीडेंट के 10 एवं जूनियर रेसीडेंट के 04 कुल 69 पदों पर तथा डॉ. भी. अं. स्मृति चिकित्सालय रायपुर के द्वारा चिकित्सालय एसो0 बल्ड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 01, जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 11, केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 01, मेडिकल ऑफिसर के 01 पदों पर आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा से भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 01-08-2024 को वाक्-इन-इण्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इन्टरव्यू बोर्ड रूम, अधिष्ठाता कक्ष में आयोजित किया गया है। रिक्त पदों का विवरण महाविद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा।

आवेदक निर्धारित तिथि को कार्यालयीन अवधि में अपने आवेदन साक्षात्कार स्थल पर अनिवार्य रूप से जमा करे। जिसमें पात्रतानुसार उम्मीदवार अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों एवं उसकी छायाप्रति मय पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त नियुक्ति छ.ग.चिकित्सा शिक्षा (राजपत्रित) संविदा सेवा भर्ती नियम 2012 की अधिसूचना के तहत् होगी ।

  • विभागों की रिक्त पदों की उपलब्धता के अनुसार आवेदन की जॉच कर वॉक-इन-इन्टरव्यू लिये जायेंगे ।
  • उक्त पदों में आरक्षण नियम का पालन शासन के निर्देशानुसार करते हुये नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी ।

टीप:-

  • 1. रिक्त पदों की जानकारी संस्था के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया जावेगा ।
  • 2. रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
  • 3. वाक् इन इन्टरव्यू के आवेदन फार्म जमा करने का समय कार्यालीयन अवधि में दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
  • 4. समयावधि समाप्त होने पश्चात् आवेदन फार्म जमा नही लिया जावेगा ।
  • 5. रिक्त पदों की विज्ञापन की सूची कॉलेज की वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है ।

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment