head नारायणपुर एएनएम नर्स के पदों की भर्ती 2024 | Narayanpur ANM Nurse Bharti 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नारायणपुर एएनएम नर्स के पदों की भर्ती 2024 | Narayanpur ANM Nurse Bharti 2024

नारायणपुर एएनएम में भर्ती 2024 || नारायणपुर एएनएम में नर्स के पदों पर भर्ती 2024 विज्ञापन ऑफलाइन Apply Now

Narayanpur ANM Nurse Recruitment 2024 – Date, Apply Offline

Narayanpur ANM Bharti 2024 नारायणपुर एएनएम नर्स भर्ती

CG Narayanpur Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ नारायणपुर एएनएम द्वारा नर्स भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.narayanpur-gov-in से official notification download कर सकते हैं. इस cg नारायणपुर जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

Narayanpur ANM Nurse Bharti 2024 : Offline Apply Now for Staff Nurse भर्ती 2024

Narayanpur ANM Nurse Vacancy 2024 job Requirement 2024

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel – Click Here

छत्तीसगढ़ नारायणपुर एएनएम में भर्ती | Narayanpur ANM Nurse Bharti 2024

कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए | यदि नहीं है तो बनवा लोदिन का समय है आपके पास

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

Narayanpur ANM Nurse Vacancy 2024

नारायणपुर: नारायणपुर एएनएम के अंतर्गत नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये नारायणपुर एएनएम ने official notification जारी किया है भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जावेगी । स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ नारायणपुर एएनएम द्वारा ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है ।

नारायणपुर एएनएम vacancy 2024

CG Narayanpur ANM Nurse Job Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुश खबरी है नारायणपुर एएनएम ने 06 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने वाला है।

Narayanpur ANM Nurse Bharti 2024 Notification

संस्था का नामआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग नारायणपुर (छ.ग.)
पद का नाम नर्स
पदों की संख्या06
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
ऑफिसियल वेबसाइटwww.narayanpur-gov-in

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्टाफ नर्स06
कुल06

शैक्षणिक योग्यता

पदयोग्यता


नर्स
नर्सिंग बोर्ड से ए.एन.एम. प्रशिक्षित/ परीक्षा उत्तीर्ण तथा छ.ग. नर्सिंग काउंसिल से पंजीयन होना
अनिवार्य है।

आयु सीमा

आयु सीमा18 से 40 वर्ष
ST/SC को आयु में 5 वर्ष छुट दी गई है

सैलरी

सैलरी 15,000 रुपये

आवेदन की तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि16-08-2024
आवेदन की अंतिम तिथि18-09-2024

छत्तीसगढ़ नारायणपुर एएनएम भर्ती 2024 Application Fees

अनारक्षित वर्गफ्री
आरक्षित वर्गफ्री
ST/SC/PWDफ्री
विभागीय विज्ञापन लिंक pdf Download
आवेदन लिंकOnline Apply Now
विभागीय वेबसाइट www.narayanpur-gov-in
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel – Click Here

इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈

आवेदन कैसे करे

अभ्यर्थी का आवेदन पत्र दिनांक 31.08.2024 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास नारायणपुर को प्राप्त हो जाना चाहिए।जन्मतिथि के प्रमाण हेतु 10वीं की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिले के वेबसाईट www.naravanpur-gov-in से विस्तृत विज्ञापन देखी जा सकती है।

चयन प्रक्रिया – अनुभव एवं योग्यता के आधार पर

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment