एम.पी.पी.एस.सी ऑनलाइन 2000 EXAM
यदि आप 2000 में MPPSC एगजाम देते तो कितना Question हल कर पाते |
मै आपके लिए बनाया हु EXAM जैसा अनुभव आपके मोबाइल पर दीजिये Online टेस्ट
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए CLICK HERE
1. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है?
(a) सारनाथ
(b) सांची
(C) गया
(d) अजन्ता
2. 'अभिज्ञानशाकुन्तलम्' किसने लिखा है?
(a) बाणभट्ट
(b) वेदव्यास
(c) कालिदास
(d) भवभूति
3. भारत का आखिरी मुगल बादशाह कौन था?
(a) औरंगजेब
(b) बहादुरशाह जफर
(C) शाह आलम
(d) शाहजहां
4. खालसा पंथ' कितने वर्ष पहले प्रारम्भ हुआ?
(a) 150
(b) 300
(c) 200
(d) 400
5. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?
(a) 1857
(b) 1799
(c) 1793
(d) 1769
6. आजादी की पहली लड़ाई (1857) में किसने भाग नहीं लिया?
(a) तात्या टोपे
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) बहादुरशाह जफर
(d) भगत सिंह
7. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) रामप्रसाद बिस्मिल
(C) शहादत खान
(d) माखनलाल चतुर्वेदी
8. किसने कहा था “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा''?
(a) महात्मा गांधी
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) भगत सिंह
9. 'भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरू हुआ?
(a) सन् 1947 में
(b) सन् 1942 में
(c) सन् 1935 में
(d) सन् 1929 में
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(a) सरोजनी नायडू
(b) विजयलक्ष्मी पण्डित
(c) एनी बेसेण्ट
(d) इन्दिरा गांधी
11. ‘हिन्द स्वराज' किसने लिखा है?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) विनोबा भावे
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) महात्मा गांधी
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहां है?
(a) कलकत्ता में
(b) पुणे में
(C) जबलपुर में
(d) अहमदाबाद में
13. भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
14. जीवन प्रत्याशा में अग्रणी देश कौन है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
15. भारतीय संविधान प्रारूप समिति (Drafting Committee) का अध्यक्ष कौन था?
(a) महात्मा गांधी
(b) के.एम. मुंशी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
16. मन्त्रिपरिषद् का सदस्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता
(a) एक वर्ष
(b) छः माह
तीन वर्ष
(d) तीन माह
17. वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है, जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता?
(a) हत्या
(b) चोरी
(c) आत्महत्या
(d) बलात्कार
18. किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
(a) मार्च-अप्रैल
(b) जून-जुलाई
(c) अक्टूबर-नवम्बर
(d) जनवरी-फरवरी
(a) एक लोकनृत्य
(b) एक नदी घाटी का नाम
(C) एक जनजाति
(d) खेती की पद्धति
20. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य कौनसा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
21. टाइगर राज्य किसे घोषित किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
22. भारत के किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र वन आच्छादित है?
(a) असम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
23. निम्नलिखित में से कौनसी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
(a) गंगा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) यमुना
24. निम्नलिखित में भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौनसी है?
(a) टोडा
(b) गोंड
(c) भील
(d) गारो
25. विद्युत् बल्ब के अन्दर कौनसी गैस होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) वायु
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(b) डायनमो
(C) सौर सेल्स
(d) बैटरी
27. वायुमण्डलीय दबाव को मापने में किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) बैरोमीटर
(C) मैनोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
28. कौनसी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती हैं?
(a) प्रकाश
(b) ऊष्मा
(c) ध्वनि
(d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
29. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्सटीन
30. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
(a) ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है
(b) ऊर्जा का सृजन हो सकता है, विनाश
नहीं
(c) ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता, परन्तु विनाश हो सकता है।
(d) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
31. पानी का शुद्धतम रूप क्या है?
(a) नल का पानी
(b) समुद्री जल
(c) वर्षा का जल
(d) आसवित जल
32. स्टील में कितना कार्बन होता है?
(a) 0.1-2%
(b) 7-10%
(c) 10-15%
(d) 0
33. निम्नलिखित में से कौनसा लक्षण हृदयाघात से सम्बन्धित नहीं है?
(a) सीने में दर्द
(b) पसीना एवं जी मिचलाना
(C) बांह में दर्द एवं झंझनाहट
(d) टांगों में दर्द
34. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(c) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(d) सल्फर डाई-ऑक्साइड
35. सार्वभौमिक रक्तदाता (Universal blood donor) का रक्त समूह क्या है?
36. एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है?
(a) 86
(b) 98
(c) 72
(d) 64
37. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
38. कम्प्यूटर में उपयोग होने वाली आई.सी. चिप्स किससे बनी होती है?
(a) सिलिकॉन
(b) तांबा
(c) स्टील
(d) प्लास्टिक
39. किसी वस्तु को 120 रुपए में बेचने पर 25% लाभ होता है, यदि उस वस्तु को 128 रुपए में बेचा जाए तो कितने प्रतिशत लाभ होगा?
(a) 33.33%
(b) 43%
(c) 18%
(d) 13%
40. दो संख्याओं का योग 40 तथा उनमें अन्तर 4 है। उन संख्याओं का अनुपात क्या है?
(a) 36 : 4
(b) 18 : 2
(c) 20 : 18
(d) 11 : 9
41. यदि 36 वस्तुओं का क्रय मूल्य 48 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो तो हानि का प्रतिशत ज्ञात कीजिए
(a) 25%
(b) 180%
(c) 20%
(d) 15%
42. उस मकान का मूल्य बताइए जिसको खरीदने में दलाल को 5% की दर से 15,000 दलाली दी गई
(a) रु 75,000
(b) रु 3,00,000
(c) रु 1,90,000
(d) रु 1,50,000
45. किसी क्षेत्र की जनसंख्या 10 वर्ष में 15% बढ़ जाती है, यदि वर्ष 1991 में जनसंख्या 10,000 हो, तो वर्ष 2001 में कितनी होगी?
(a) 15,000
(b) 25,000
(c) 11,500
(d) 11 200
46. मध्य प्रदेश में खेसारी दाल (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इस का कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है
(a) दृष्टि
(b) श्रवण क्षमता
(c) रक्त
(d) निचले अंगों का संचालन
47. मध्य प्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करती है?
(a) बस्तर
(b) बैतूल
(c) मण्डल
(d) झाबुआ
48. मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहां है?
(a) भोपाल में
(b) इन्दौर में
(C) ग्वालियर में
(d) जबलपुर में
49. सन् 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में प्रति हजार पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की संख्या 931 थी। भारत का अनुपात क्या था?
(a) 942
(b) 927
(c) 920
(d) 930
50. हिण्डोला महल कहां है?
(a) ओरछा में
(b) माण्डु में
(C) ग्वालियर में
d) चन्देरी में
51. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय बैंक नोट प्रेस कहां स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) देवास
(c) ग्वालियर
d) नेपानगर
52. मध्य प्रदेश का पहला समाचार-पत्र 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था, यह था
(a) नवभारत
(b) अखबार ग्वालियर
(c) मालवा अखबार
(d) नई दुनिया
53. जनगणना 1991 ई. के अनुसार मध्य प्रदेश में लगभग कितने गांव हैं?
(a) 76 हजार
(b) 92 हजार
(c) 54 हजार
(d) 63 हजार
54. चम्बल नदी का उद्गम कहां से होता है?
(a) भिण्ड
(b) रतलाम
(c) महू
(d) उज्जैन
55. किन जिलों का समूह मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहन) का उत्पादन करता है?
(a) भिण्ड, मुरैना
(b) होशंगाबाद, सतना
(c) खरगौन, खण्डवा
(d) सीहोर, भोपाल
56. किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?
(a) मन्दसौर, रायगढ़, शिवपुरी
(b) टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर
(C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
(d) रीवा, शहडोल, सतना
57. मध्य प्रदेश में जिला सरकार के अधिकार किसको दिए गए हैं?
(a) जिला पंचायत
(b) जिला योजना समिति
(c) नगरपालिका निगम
(d) बी. लिंगदोह
58. बोरिस येल्तसिन किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) उत्तरी कोरिया
(b) चेकोस्लोवाकिया
(c) जर्मनी
(d) रूस
59. मनुष्य ने जब चन्द्रमा पर कदम रखा था, उस समय किसने कहा था, “एक आदमी के लिए यह छोटा कदम है, परन्तु मानवता के लिए एक बड़ी छलांग'' है।
a) इन्दिरा गांधी
b) हरगोविन्द खुराना
C) रिचर्ड एम. निक्सन
d) नील आर्मस्ट्रांग
60. निम्नलिखित में से कौन भारत के चुनाव आयोग का सदस्य नहीं है?
(a) डॉ. एम.एस. गिल
(b) एन.बी. लोहानी
(c) टी.एस. कृष्णामूर्ति
(d) बी. लिंगदोह
61. दिसम्बर 1999 में भारत के जिस विमान का अपहरण किया गया, वह इस हवाई अड्डे पर नहीं उतरा?
(a) अमृतसर
(b) लखनऊ
(c) कंधार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के मुख्य योगदान का सम्बन्ध है
(a) शास्त्रीय संगीत से
(b) प्रक्षेपास्त्र से
(C) गणित से
(d) आधुनिक चित्रकारी से
63. क्रिकेट में बीसवीं सदी का आखिरी विश्व कप किसने जीता?
(a) पाकिस्तान
b), भारत
c) इंग्लैण्ड
d) आस्ट्रेलिया
(a) पेस भूपति
(b) वुडफोर्ड वुडब्रिज (वुडीज)
c) मार्क वॉ स्टीव वॉ
(d) कॉनेलगालब्रेथ
65. पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता की ट्रॉफी है
(a) डेविस कप
b) डूरण्ड कप
C) थॉमस कप
d) उबेर कप
66. गुरु हनुमान किस खेल से सम्बन्धित रहे थे?
(a) हॉकी
(b) कुश्ती
(c) फुटबॉल
(d) कबड्डी
68. अंग्रेजी उपन्यास 'द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' किसने लिखा है?
(a) शोभा डे
(b) आर.के. नारायण
c) मुल्कराज आनन्द
d) अरुन्धती रॉय
69. जरा याद करो कुर्बानी' गाने के रचयिता कौन हैं?
(a) जावेद अख्तर
(b) प्रदीप
(c) बांकिम चन्द्र चटर्जी
(d) रघुपति सहाय ‘फिराक'
70. महाभारत सीरियल के निर्माता कौन थे?
(a) श्याम बेलेगल
b) बी.आर. चोपड़ा
(c) रामानन्द सागर
d) मणिरत्नम
71. ‘मृगनयनी' उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) वृंदावन लाल वर्मा
(b) आचार्य चतुरसेन
(c) अमृतलाल नागर
(d) भगवती चरण वर्मा
72. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस वर्ष में कब मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 24 अक्टूबर
(c) 10 दिसम्बर
(d) 1 मई
73. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?
(a) दिल्ली में
(b) भोपाल में
(C) लखनऊ में
(d) कलकत्ता में
(a) गीतकार
(b) नर्तक
(c) चित्रकार
(d) सामाजिक कार्यकर्ता
75. बीजक (Bijak) के रचयिता कौन हैं?
(a) सूरदास
(b) कबीर
(c) रविदास
(d) पीपाजी
Nice sir
yes are you prepaired by mppsc old solved paper
अच्छा लगा और भी ऐसे ही प्रश्न पत्र मिलते रहे
yes
Thanks sir/mam no bhi count kvaiye taki last mei hm dekh sake kitna sahi hai kitna Galt
Hai
hello
Nice
tq
ओर लाए ऐसे Q..
Result bataye
ji
ha ji
Hiii
bolo ji