मुंगेली महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 | Mahila Bal Vikas Vibhag Mungeli Recruitment 2024

मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु एकमुश्त संविदा मासिक वेतन में स्वीकृत पदों में नियुक्ति हेतु विज्ञापन Mahila Bal Vikas Vibhag Mungeli JOB 2024

मुंगेली जिले के महिला बाल विकास विभाग में तृतीय चतुर्थ श्रेणी भर्ती

मुंगेली महिला एवं बाल विकास विभाग Recruitment 2024 भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति”  की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 06 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 22 फरवरी 2024 तक राज्य स्तरीय हब  की भर्ती हेतु उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आवेदन 4 फरवरी 2024 से चालु हो गया है, यदि आप इस भर्ती में इंटरेस्ट है तो आवेदन कर सकते है

जाब न्यूज़ ग्रुप Join Telegram Channel Click Here

इन समस्त पदों पर प्रथम बार में संविदा/एकमुश्त वेतन पर अधिकतम 02 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन, नियुक्त किया जाएगा तथा तद्‌पश्चात्‌ कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा, सेवा अवधि प्रत्येक बार 01 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर नियुक्ति स्वमेय समाप्त मानी जाएगी | इस पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 22/02/2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | आवेदन का प्रारूप और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट  www.mungeli.gov.in  पर उपलब्ध हैं |

mungeli Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment 2024

राज्य स्तरीय हब के संचलान हेतु भर्ती 2024  से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

Mungeli Mahila Bal Vikas Vibhag भर्ती 2024

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर महिला एवं बल विकास शाखा  जिला मुंगेली छ.ग .
पद का नामजिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ
पदों की संख्या 06
कैटेगरी संविदा
आवेदन मोड ऑफलाइन
नौकरी स्थानmungeli (छ.ग.)

Mungeli Mahila Bal Vikas Vibhag 2024 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयक,1  
जेन्डर विशेषज्ञ,1
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ,1
कार्यालय सहायक ,1
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
मल्टी टास्क स्टाफ1
कुल6 पद

आयु सीमा

जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ,  के पदों अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | किन्तु छूट कि आयु सीमा अधिकतम 50 वर्ष से अधिक नही होगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |

कार्यालय सहायक , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ के पदों अभियार्थी की आयु 1 फरवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | किन्तु छूट कि आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से अधिक नही होगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |

सैलरी कितना है

विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान निम्नानुसार हैं – जिला मिशन समन्वयक को 31450, जेन्डर विशेषज्ञ, को 20780  वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ को 20900 , कार्यालय सहायक को 20420, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को 14200  एवं मल्टी टास्क स्टाफ को  11720प्रतिमाह निर्धारित एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन प्रदान किया गया हैं | इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी

शैक्षणिक योग्यता क्या है

 जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ के भिन्न भिन्न पदों के लिए विभाग द्वारा भिन्न भिन्न शैक्षणिक योग्यता और अनुभव मांगी गयी हैं अतः अभियार्थी विभाग द्वारा जारी पीडीऍफ़ का अवलोकन करे अथवा विभाग कि वैबसाइट का अवलोकन करे |

आवेदन की अंतिम  तिथि

अभियार्थी 22 फरवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग mungeli जिला mungeli छ.ग . pin 495334 पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं | किसी भी अन्य माद्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा |

निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 22.02.2024 कार्यालयीन समय सायं 05:30 बजे तक कलेक्टर कम्पोजिंट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 256 कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मुंगेली (छ.ग.) में निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त होने पर ही मान्य किया जावेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किया जावेगा।

Application Fees फ्री है

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट   www.mungeli.gov.in  का अवलोकन करते रहे |

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
Notification देखें
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – 22 फरवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग mungeli छ.ग . में अनिवार्य रूप से पंजीकृत डाक 495334 अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं |

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

2 thoughts on “मुंगेली महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 | Mahila Bal Vikas Vibhag Mungeli Recruitment 2024”

Leave a Comment