राष्ट्रीय इकबाल सम्मान MP Iqbal Samman GK IN HINDI

By
Last updated:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय इकबाल सम्मान

राष्ट्रीय इकबाल सम्मान साहित्य और कलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता और सृजनात्मकता को सम्मानित करने की अपनी परम्परा के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 1986-87 में, उर्दू साहित्य में रचनात्मक लेखन के लिए इक़बाल सम्मान स्थापित किया है। इस सम्मान में एक लाख रुपये की राशि के साथ प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। पुरस्कार उर्दू के सुप्रसिद्ध कवि अल्लामा इकबाल के नाम पर स्थापित किया गया है जिन्होंने बीसवीं शताब्दी के प्रारंभिक चार दशकों में उर्दू कविता को नये आयाम दिये। देश के अधिकतम भागों के साथ-साथ विदेश में भी अल्लामा इक़बाल को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। 

राष्ट्रीय इकबाल सम्मान 

  1. श्री अली सरदार जाफरी 1986-87 
  2. सुश्री कुर्रतुल एन. हैदर 1987-88 
  3. श्री अख़्तर उल ईमान 1988-89 
  4. सुश्री इस्मत चुगताई 1989-90 
  5. श्री आनंद नारायण मुल्ला 1990-91
  6. श्री मजरूह सुल्तानपुरी 1991-92
  7. श्री मोइन एहसन जज़्बी 1992-93 
  8. श्री उपेन्द्र नाथ अश्क 1995-96 
  9. श्री हयात उल्ला अंसारी 1996-97 
  10. श्री अख़्तर सईद खाँ 1997-98 
  11. श्री इब्राहीम यूसुफ 1998-99 
  12. श्री जोगिन्दर पाल 1999-00 
  13. श्री आले अहमद सुरूर 2000-01
  14. प्रो. मुहम्मद हसन 2001-02
  15. प्रो. जगन्नाथ आज़ाद 2002-03 
  16. श्री जनाब रिफ़अत सरोश 2003-04 
  17. श्री शहरयार 2004-05 
  18. काज़ी अब्दुल सत्तार 2005-06 
  19. श्रीशीनकाफ़ निज़ाम 2006-07 
  20. श्री इक़बाल मज़ीद 2007-08

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment