head जिला कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग 113 पदों की वेकेंसी | सीधी भर्ती NO EXAM
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिला कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग 113 पदों की वेकेंसी | सीधी भर्ती NO EXAM

छत्तीसगढ़ जिला कोंडागांव द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 113 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी गार्ड, जैसे कई पदों पर भर्ती निकली है |

kondagaon health department jobs vacancy in chhattisgarh

जिला कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग 113 पदों की वेकेंसी

जिला कोण्डागांव के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आर. ओ. पी. वर्ष 2022-23 में स्वीकृत व रिक्त पदों को कलेक्टर दर से रखे जाने हेतु पद विवरण निम्नानुसार है:- Pharmacist (RBSK), Staff Nurse, Lab Technician, ANM, Data Entry Operator, Primary Account cum Data Assistant, OT Technician (LaQsya FRUS), Lab Assistant, VBD Technical Supervisor (Block Supervisor – VBD), Security Guard, Community Health Officer पद पर Walk In Interview किये जाने हेतु विज्ञापित किये गये है। रिक्त पद वेतनमान, आवश्यक योग्यता, नियम एवं शर्तें तथा चयन प्रक्रिया की समय सारणी कार्यालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोण्डागांव (छ.ग) के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट चिकित्सा मुख्य www.kondagaon.gov.in पर उपलब्ध है ।

आवेदक जिस पद हेतु आर्हता रखते है, साक्षात्कार के दिन संबंधित दस्तावेज के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोण्डागांव (छ.ग.) समय सारणी अनुसार प्रातः 9.00 बजे से निर्धारित शुल्क, मूल दस्तावेजों एवं उसकी छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते है ।

CMHO Kondagoan Recruitment 2023

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Kondagoan जॉब Recruitment 2023

kondagaon job Bharti 2023 : स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव 113 पदों के लिए कलेक्नेटर ने अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार कोंडागांव हेल्थ विभाग भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस हेल्थ विभाग में नौकरियां 2023 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए आवेदन कर सकते है.

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10+12 अंकसूची
  • स्नातक अंकसूची
  • स्नातकोत्तर अंकसूची
  • BSC नर्सिंग

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 02-05-2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 13-05-2023 को है

आयु सीमा

  • 18 से 50 वर्ष

सैलरी

  • 30,000 से 38,100 तक

स्थान

  • कोंडागांव

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद      संख्या      
सिक्यूरिटी गार्ड1
MLT1
स्टाफ नर्स14
ANM1
प्राइमरी अकाउंट कम डाटा असिस्टेंट1
DEO1
फार्मासिस्ट3
लैब असिस्टेंट2
OT तकनीशियन1
VBD Technical Supervisor1
Community Health Officer87
total113

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

NOTICEpdf
Notification Click here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

योग्यता

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक डिग्री

आवेदन कैसे करे 

इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे – आवेदन फॉर्म pdf में दिया गया है

अभ्यार्थी अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए दिनांक 13/05/2023 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/ के माध्यम से भेज सकते है। पता Notification pdf में दिया गया है 

चयन प्रक्रिया –

जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी |

ये भी पढ़े –

  1. जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 click here
  2. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 click here
  3. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
  4. कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती click here
  5. दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती click here
  6. सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam click here
  7. कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
  8. जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. जिला कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13-05-2023 तक है

Q. जिला कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 30.000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

kondagaon vacancy 2023 | kondagaon bharti 2023 notification

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

8 thoughts on “जिला कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग 113 पदों की वेकेंसी | सीधी भर्ती NO EXAM”

  1. सिक्योरिटी गार्ड का अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिला है
    मैं रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड का ड्यूटी किया हु
    वो रामकृष्ण हास्पिटल में
    कोई वेकैंसी होगा तो लिंक सेंड कर देना गार्ड का

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment