कोंडागांव वेकेंसी 2023 | Kondagaon Court JOB Recruitment 2023

District Court Kondagaon Recruitment 2023 : जिला कोंडागांव न्यायालय में वेकेंसी, अभी आवेदन करें पैरालिगल वालिन्टियर, जैसे अनेक पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

Kondagaon Court Recruitment 2023 (eCourts) Notification

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोंडागांव में JOB रिक्रूटमेंट 2023 : पैरालिगल वालिन्टियर के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला न्यायालय कोंडागांव की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/kondagaon से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

Kondagaon eCourt Recruitment 2023

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg Surguja Court Recruitment 2023

पद      संख्या      
पैरालिगल वालिन्टियर
total31

शैक्षणिक योग्यता

12 वीं उत्तीर्ण हो ।

  1. कम्प्यूटर सिस्टम का अच्छा ज्ञान हो ।
  2. इंटरनेट एवं एनड्रॉयड मोबाईल की उत्तम ज्ञान हो ।
  3. कम्प्यूटर ग्राफिक्स, पीपीटी, माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ज्ञान हो ।

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
Notification Click here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

सैलरी कितना होगा

500 day – montly 15000

उम्र सीमा क्या है

18-40 age

महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 17/03/2023
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 05/04/2023

आवेदन कैसे करे 

Notification pdf से पता देख सकते है डाक पोस्ट द्वारा आवेदन करना है

निर्देश

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा। आवेदन के साथ जन्मतिथि की सत्यता के संबंध में जन्म प्रमाण पत्र 12 परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। दिनांक 05/04/2023 की शाम 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

चयन प्रक्रिया –

  • 50 अंक की कौशल परीक्षा होगी

योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. Kondagaon eCourt भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/04/2023  है

Q. Kondagaon eCourt भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 15.000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ Kondagaon eCourt भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q.में भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है