head ITI Kondagaon Keshkal Driver Vacancy 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITI Kondagaon Keshkal Driver Vacancy 2024

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज केशकाल में ड्राइवर कम मैकेनिक (Driver Cum Mechanic) के रिक्त पदों पर निकली भर्ती 2024

ITI Keshkal Driver Cum Mechanic vacancy 2024

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में ड्राइवर कम मैकेनिक के रिक्त पदों पर मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer ) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला – कोण्डागॉव छ०ग० 494331 में आवेदन जमा / प्रेषित कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.08.2024 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है

iti keshkal Driver vacancy 2024

संस्था का नामऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, केशकाल कोंडागाव (छ.ग.)
पद का नाम Driver Cum Mechanic
पदों की संख्या01
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि12.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://kondagaon.gov.in/
Rajeev Gandhi Govt Pg College Ambikapur Lecturer Vacancy 2024-25

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

आवेदन तिथि

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22/07/2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 10/08/2024

वांछित शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता

1. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण के साथ किसी मान्यताप्राप्त | विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण ।

(ग) आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र जैसे राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधी/इंजीनियरिंग में पत्रोपाधी आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति मे जिस प्रमाण पत्र अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार कि जाएगी।

आवेदन कैसे करे – आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 12.08.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला – कोण्डागॉव छ0ग0 – 494331 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर / आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।

अधिक जानकारी के लिए kondagaon.gov.in पर विजित है ।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://kondagaon.GOV.in/ पर अवलोकन कर सकते है ।

विज्ञापनदेखे

Leave a Comment