Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में व्याख्याता भर्ती 2024

govt naveen college thelkadih khairagarh Guest Lecturer Requirements 2024 dist.- rajnandgaon (c.g.)

//अतिथि व्याख्याता अध्यापन हेतु विज्ञापन //

कार्यालय – प्राचार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह, जिला – खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.)

शासकीय नवीन महाविद्यालय, ठेलकाडीह, जिला केसीजी (छ.ग.) में विषय अंग्रेजी एवं राजनीति विज्ञान में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षक सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 24.07.2024 को सांय 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

पदों का विस्तृत विवरण

अंग्रेजी 01
राजनीति विज्ञान01

शैक्षणिक योग्यता

  • अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करेंछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List
click here
Telegram Channel Join

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

2 thoughts on “शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में व्याख्याता भर्ती 2024”

  1. Good afternoon sir
    I am MA in English literature.
    I have more than 15 years experience in privet English Medium Schools . My Teaching subject is English. I have 2 years D.El.Ed Diploma Course also.
    So, Can I apply for professor in College??

    Reply

Leave a Comment