head गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2024 | 12th Pass जल्द करें Apply | Gariyaband WCDC JOB Recruitment 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2024 | 12th Pass जल्द करें Apply | Gariyaband WCDC JOB Recruitment 2024

गरियाबंद कृषि विभाग में माईक्रोवॉटरशेड सचिव भर्ती 2024 | CG Gariyaband WCDC JOB Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ गरियाबंद कृषि विभाग भर्ती 2024: सचिव के पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

WDC-PMKSY Gariyaband Vacancy : कृषि कार्यालय विभाग गरियाबंद में निकली सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती जिला गरियाबंद जिला में वेकेंसी

छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर के पत्र क्र. 662 दिनांक 29.09.2022 के द्वारा WDC-PMKSY-2.0 अंतर्गत वर्ष 2021-22 में गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/01 देवभोग में 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/02 गरियाबंद हेतु 07 माइक्रोवाटरशेड में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर एकमुश्त रू.5000.00 मासिक मानदेय पर भर्ती हेतु वर्गवार एवं जलग्रहण समितिवार बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 19.03.2024 कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

माइक्रोवाटरशेड समितिवार सचिव भर्ती हेतु पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है:-

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष , जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र WCDC गरियाबंद
पद का नामसचिव
पदों की संख्या16
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि20.03.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://gariaband.gov.in/notice

cg agriculture vacancy 2024| CG Agriculter job Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती जिला गरियाबंद में वेकेंसी

कृषि विभाग भर्ती जिला गरियाबंद रिक्रूटमेंट 2024के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी Gariyaband WCDC की आधिकारिक वेबसाइट Gariyaband .gov.in/en/notice_category/recruitment से pdf अधयन करके नौकरी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ गरियाबंद कृषि विभाग भर्ती जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

सीजी लेखापाल, सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, कृषि रिक्रूटमेंट 2024

  • कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक।
  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 22-02-2024
  • अंतिम तिथि : 20-03-2024

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

वेतन (Salary) + 27,000

स्थान

gariyaband maicrowatersed sachiv vacancy 2024 पदों की संख्या

Krishi Vibhag Gariyaband Recruitment 2024

Official Notification pdf

Notificationpdf
NotificationClick here
Whatsapp ग्रुपClick here

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वी पास होना चाहिए

आवेदन कैसे करे 

आवेदन पत्र भेजने का पता :- कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला जिला गरियाबंद के पते पर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक से ही प्रेषित किये जावें।

1.आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र photocopy संलग्न करें।

2. जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है

  • आप Notifications देखे फॉर्म ऑफ़ लाइन फॉर्म भरे 19-03-2024 तक
  • सीधे आवेदन-पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया –

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है

Q. CG कृषि विभाग भर्ती भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 27,000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती गरियाबंद के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

8 thoughts on “गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2024 | 12th Pass जल्द करें Apply | Gariyaband WCDC JOB Recruitment 2024”

Leave a Comment