Forest Vacancy 2022 छत्तीसगढ़: वन विभाग में निकली विभिन्न पदों पर पर बंपर भर्ती

CG Forest Department Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग (CG) ने सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidate निर्धारित प्रारूप के अनुसार 15 जुलाई  2022 तक या उससे पहले इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.

कृपया ध्यान दें (1) सहायक वन संरक्षक के लिए योग्यता अभ्यर्थी को निम्नलिखित विषयों अर्थात – भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान में से कम से कम एक विषय में  हायर सेकेंडरी परीक्षा या समकक्ष उतीर्ण होंना चाहिये 

(2) वनक्षेत्रपाल के लिए योग्यता  –  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित विषयों अर्थात कृषि, वनस्पति शास्त्र, कम्प्यूटर अनुप्रयोग/ विज्ञान, वानिकी, भू विज्ञान, बागवानी, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, पशु विज्ञान, प्राणी शास्त्र में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक या समकक्ष अथवा  अभियांत्रिकी तकनिकी की किसी भी शाखा विषय में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जून 2020 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तारीख 15 जुलाई  2020 रखी गई है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. 

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई  2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से  सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए  अधिसूचना पीडीएफ की जांच करने की सलाह दी जाती है.

आफिसियल पीडीऍफ़  Download Pdf  

सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल भर्ती से सम्बंधित जानकारी 

CG Vacancy Details  पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है….

आयो का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC ACF
पद का नामसहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल
पद संख्या178 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
सैलरी38,100 / 56,100- रूपये प्रतिमाह
केटेगरीसरकारी नौकरी 
आयु सीमा21 से 40
परीक्षा शुल्क : 300 – 400
योग्यता स्नातक
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
exam date20 september 2020
नौकरी करने का स्थानछत्तीसगढ़ 
ऑनलाइन आवेदन की तारीख 11 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 अक्टूबर 202
Notification PDF डाउनलोड करे Download Pdf   आफिसियल पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइटpsc.cg.gov.in
Online Apply Job

अपने दोस्तों को जल्दी हो सके WhatsApp और Facebook शेयर करे. ताकि जरूरत मंदों को को रोजगार मिल सके | धन्यवाद

इस भर्ती से सम्बन्धित आपका जो भी प्रश्न है  निचे कमेन्ट करे

Leave a Comment