बाफना बायोटेक में मार्केटिंग और सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर निकली भर्ती

By
On:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

धमतरी रोजगार समाचार :- छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। भारत की तेजी से बढ़ती हुई फार्मास्यूटिकल्स फॉर्मूलेशन में काम करने वाली कंपनी बाफना बायोटेक में निकली भर्ती। बाफना बायोटेक ने अपने कंपनी में कंपनी मार्केटिंग और सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करने के लिए युवाओं के चयन के लिए भर्ती निकली है।

बाफना बायोटेक:कंपनी मार्केटिंग और सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद हेतु चयन प्रकिया

भारत की तेजी से बढ़ती हुई कंपनी बाफना बायोटेक में कंपनी मार्केटिंग और सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद हेतु भर्ती निकली है। इस पद के लिए उम्मीद्वारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।

बाफना बायोटेक:कंपनी मार्केटिंग और सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद हेतु आवेदन कैसे करे।

बाफना बायोटेक ने कंपनी मार्केटिंग और सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू आयोजित है। इसके लिए कोई भी इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 11 अगस्त 2024 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एनएच-30, गांव लिमतरा, जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ में उपस्थित में होकर इसमें भाग ले सकता है।

बाफना बायोटेक कंपनी क्या करती है ?

बाफना बायोटेक भारत की तेजी से बढ़ती हुई फार्मास्यूटिकल्स फॉर्मूलेशन में काम करने वाली कंपनी है। जो सन् 2009 से इस क्षेत्र में काम करते आ रही है। कंपनी को इस काम के लिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं जैसे कि सीडेस्को, फॉस्कोस, आयुष, नैबीएल, डब्ल्यूएचओ जैसे संस्थाओं मान्यता प्राप्त है।

बाफना बायोटेक कंपनी में ऐसे करे संपर्क

अगर आप बाफना बायोटेक कंपनी में संपर्क करना चाहते है।और आगे की प्रकिया को जानना चाहते है तो इन नंबरों से उनसे संपर्क कर सकते है।

संपर्क नंबर: 9926979516, 8871784285, 9340584285, 8989405858

विभागीय pdf – click here

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment