head CTET Paper 2 Social Science Questions 2024 in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CTET Paper 2 Social Science Questions 2024 in Hindi

CTET Social Science Paper 2 gk questions with answers | CTET ONLINE EXAM में पूछे गए सामाजिक विज्ञान

CTET Paper 2 SST | CTET SST Paper 2 | CTET Paper 2 Social Science | CTET Social Science | CTET 2023

ctet सामाजिक विज्ञान | ctet SST question paper

CTET SST SPECIAL 2024 CDP TET / KVS/ / UPTET/ DSSSB/ 1st Grade/ 2nd Grade || bal vikas avm shiksha shastra GK CTET #बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ctet tet GK QUIZZ

CTET 2022 बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लें

CTET सामाजिक विज्ञान Practice Set

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CDP सामाजिक विज्ञान gk अक्सर TET पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना किसने की ?
(a) मोहम्मद गजनवी
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) शेरशाह सूरी
Ans: (c)


प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) हर्षवर्द्धन
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) समुद्रगुप्त
Ans: (d)


प्रश्न – ‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) वैदिक धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) शैव धर्म
Ans: (b)


प्रश्न – ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था –
(a) श्रीगुप्त

(b ) घटोत्कच
(c) चन्दगुप्त पथम
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Ans : (c)


प्रश्न – हुमायूँनामा किसने लिखा ?
(a) अबुल फजल
(b) बदायूँनी
(c) गुलबदन बेगम
(d) हुमायूँ
Ans : (c)


प्रश्न – भारत में परमाणु शक्ति का केन्द्र कौन – सा है ?
(a) डिगबोई
(b) चन्द्रपुर
(c) रानीगंज
(d) कलपक्कम
Ans: (d)


प्रश्न – पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य अधिकतम दूरी की स्थिति को किस नाम से जानते है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) विषुव
(d) संचालन
Ans : (b)


प्रश्न – निम्नलिखित तिथियों में से किस पर ग्रीष्म अयनान्त होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 21 मार्च

(c ) 23 सितम्बर
(d) 21 जून
Ans : (d)


प्रश्न – निम्नलिखित पर्वत प्रकारो मे से कौन भ्रंशन द्वारा उत्पन्न होता है ?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) गुम्बदाकार पर्वत
(d) अवरोधी पर्वत
Ans: (d)


प्रश्न – निम्नलिखित देशों मे से किसमे मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका मे
(b) फिलीपीन्स मे
(c) चीली मे
(d) जापान मे
Ans: (b)


प्रश्न – निम्नलिखित युग्मो मे से कौन सही सुमेलित नही है ? –
(a) एश्चुअरी नदी
(b) लटकती घाटी – हिमानी
(c) नूनाटक भूमिगत जल
(d) यारडंग
Ans : (c)
प्रश्न – बिजली चमक एवं मेघ गर्जन विशेषताएँ है
(a) क्षोभमण्डल की
(b) समतापमण्डल की
(c) मध्यमण्डल की
(d) आयनमण्डल की
Ans: (a)
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन- सी शीत महासागरीय धारा है?
(a) ब्राजील धारा
(b) क्यूरोशियो धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) गल्फ स्ट्रीम
Ans: (c)


प्रश्न – ‘सूचना का अधिकार’ अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) जुलाई, 2007
(b) जून, 2006
(c) मार्च, 2005
(d) जून, 2005
Ans : (d)


प्रश्न – भारत मे दल विहिन लोकतन्त्र का प्रस्ताव सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम. एन. राय
(c) महत्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
Ans : (a)


प्रश्न – संविधान मे मूल कर्त्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा पर शामिल किया गया ?
(a) कर्ण सिंह समिति
(b) कृपलानी समिति
(c) स्वर्ण सिंह समिति
(d) अशोक मेहता समिति
Ans: (c)


प्रश्न – वित्त आयोग के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 270
(c) अनुच्छेद 380
(d) अनुच्छेद 180
Ans: (a)


प्रश्न – संवैधानिक प्रश्नों की सुनवाई निम्न में से कितने न्यायाधीश करते हैं?
(a) 5
(b) 10
(c) 7
(d) 9
Ans : (a)


प्रश्न – लोक अदालत द्वारा पहली बार मुकदमों की सुनवाई कब की गई?
(a) 6 अक्टूबर, 1985
(b) 4 अप्रैल, 1977
(c ) 26 जनवरी, 1950
(d) 23 सितम्बर, 2013
Ans: (a)


प्रश्न – संविधान सभा किसके अन्तर्गत स्थापित की गई थी ?
(a) क्रिप्स मिशन
(b) कैबिनेट मिशन
(c) वैवेल प्लान
(d) नेहरू रिपोर्ट

Ans: (b)


प्रश्न – दक्षेस के किस देश में संविधान निर्मात्री सभा का हाल में चुनाव हुआ?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मलदीव
(d) भूटान
Ans : (b)


प्रश्न – पं. शारंगदेव द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है
(a) संगीत सुधारकर
(b) संगीत दिवाकर
(c) संगीतशार्ध
(d) संगीत रत्नाकर
Ans: (d)


प्रश्न – भारत में सांगीतिक विकास के क्रम में किस काल को स्वर्णयुग कहा जाता है?
(a) मध्य काल
(b) प्राचीन काल
(c) ब्रिटिश काल
(d) आधुनिक काल
Ans : (a)


प्रश्न – क्रमिक पुस्तक मालिका किसने लिखी है?
(a) पं. विना भातखण्डे
(b) पं. ना ल गुणे
(c) पं. वि दि पलुष्कर
(d) पं. दि कैंकणी
Ans: (a)


प्रश्न – इनमें एक सन्धि प्रकाश राग है-
(a) जौनपुरी
(b) भैरवी
(c) बिहाग

 (d ) वृन्दावनी सारंग
Ans: (b)


प्रश्न – इनमें एक संगीतमय माना जाता है-
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Ans : (b)


प्रश्न – ‘अल्फांसो’ एक प्रचलित किस्म है-
(a) नाशपाती की
(b) केला की
(c) आम की
(d) सेब की
Ans: (c)


प्रश्न – पहाड़ी क्षेत्रों में बाग लगाने की कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
(a) षट्भुजाकार विधि
(b) आयताकार विधि
(c) कण्टूर विधि
(d) पूरक विधि
Ans: (c)


प्रश्न – जेली बनाने के लिए अति आवश्यक है
(a) साइट्रिक एसिड
(b) फल का गूदा

(c) नमक
(d) पेक्टिन
Ans: (d)


प्रश्न – आम की कौन-सी किस्म बहुभ्रूणीय है ?
(a) अल्फांसो
(b) नीलम
(c) चन्द्रकली
(d) दसहरी
Ans: (c)


प्रश्न – ‘गार्डेन रेक’ का उपयोग किया जाता है
(a) कृन्तन हेतु
(b) पौध प्रसारण हेतु
(c) खरपतवार एकत्रीकरण हेतु
(d) काट-छाँट हेतु
Ans: (c)


प्रश्न – अचल सन्धि पाई जाती है
(a) कोहनी में
(b) कपाल में
(c) कलाई में
(d) घुटने में
Ans : (b)


प्रश्न – जल का रासायनिक सूत्र है-
(a) H2O2
(b) H2O
(c) HO2
(d) 2HO
Ans: (b)


प्रश्न – रक्त की शुद्धि किस अंग में होती है?
(a) गुर्दा
(b) हृदय
(c) अमाशय
(d) फेफड़े
Ans : (a)


प्रश्न – लार ग्रन्थियों द्वारा कौन-सा पाचक रस दावित होता है?
(a) टायलिन
(b) रेनिन
(c) एमाइलेज
(d) पेप्सिन
Ans: (a)


प्रश्न – किस प्रकार के वध में अरारोट का कलफ लगाया जाता है?
(a) ऊनी
(b) सूती
(c) रेशमी
(d) कृत्रिम तन्तु
Ans : (b)


प्रश्न – निम्न में किस प्रकार का मृदा जल पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है।
(a) गुरुत्वीय जल
(b) केशिका जल
(c) आर्द्रताग्राही जल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


प्रश्न – दूध में सर्वाधिक वसा (प्रतिशत) उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है।
(a) जाफराबादी
(b) मुर्रा
(c) मेहसाना
(d) भदावरी
Ans : (d)


प्रश्न – गुल्ली-डण्डा (फैलेरिस माइनर) किस फसल का प्रमुख खरपतवार है?
(a) मटर
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) गेहूँ
Ans : (d)


प्रश्न – भण्डारण के समय बीज में नमी प्रतिशत होना चाहिए-
(a) 8-10
(b) 20-25
(c) 30-35
(d) 40-45
Ans : (a)


प्रश्न – निम्न में कौन भू-क्षरण का कारक नहीं है?
(a) जल
(b) वायु
(c) ढाल के विपरीत जुताई
(d) तृण रहित खेती –
Ans : (c)


प्रश्न – इन्द्रधनुष में नीले रंग के बाद कौन – सा रंग आता है?
(a) लाल रंग
(b) बैंगनी रंग
(c) हरा रंग
(d) गहरा नीला रंग
Ans : (c)


प्रश्न – ‘ रस्किन’ के अनुसार कला क्या है?
(a) कला जीवन है
(b) कला सौन्दर्य है
(c) कला अभिव्यक्ति है
(d) कला अनुकृति है
Ans : (a)
प्रश्न – राज्य ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) कानपुर
Ans : (b )


प्रश्न – ‘बाज’ पक्षी नामक चित्र का चित्रण किस मुगल शासक के काल में हुआ था ।
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायूँ
(d) जहाँगीर
Ans : (d)


प्रश्न – प्राथमिक रंग कितने होते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) एक
Ans: (b)


प्रश्न – पेनाल्टी स्ट्रोक किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) वॉलीबॉल
Ans : (a)


प्रश्न – टेक ऑफ बोर्ड किस स्पर्द्धा से सम्बन्धित है?
(a) ऊँची कूद
(b) लम्बी कूद
(c) जैवलिन
(d) शॉट पुट

Ans : (b)


प्रश्न – बोनस लाइन (Bonus Line) किस खेल से सम्बन्धित है ।
(a) खो-खो
(b) कबड्डी
(c) बैडमिण्टन
(d) वॉलीबॉल
Ans : (b )
प्रश्न – फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है-
(a) 13
(b) 11
(c) 7
(d) 9
Ans : (b)


प्रश्न – लॉबी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) कबड्डी
(b) खो – खो
(c) बैडमिण्टन
(d) वॉलीबाल
Ans : (b)


प्रश्न – सामाजिक अध्ययन शिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में निम्नलिखित भावना का विकास करना हैं-
(a) राष्ट्रीयता की भावना का
(b) प्रान्तीयता की भावना का
(c) स्थान विशेष की भावना का
(d) जातीयता की भावना का
Ans: (a)


प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा विषय है, जो सामाजिक अध्ययन को विषय वस्तु प्रदान नहीं करता है?
(a) नागरिकशाधं
(b) इतिहास
(c) भूगोल
(d) रसायनशार्धं
Ans : (d)
प्रश्न – “ सामाजिक अध्ययन लोगों तथा सामाजिक एवं भौतिक वातावरण के प्रति उनकी पारस्परिक क्रिया से सम्बन्धित है । “
(a) एम पी मुफात
(b) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्
(c) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(d) आर सी एडविन
Ans: (d)


प्रश्न – सामाजिक अध्ययन के अन्तर्गत भूगोल शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयोगी सहायक शिक्षण सामग्री है।
(a) मानचित्र

(b ) समय रेखाचित्र
(c) फ्लैश कार्ड
(d) बैरोमीटर
Ans: (a)


प्रश्न – ” इतिहास हमारे सम्पूर्ण भूतकाल का वैज्ञानिक अध्ययन तथा लेखा जोखा है । ” कथन किसका है?
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) रेपसन
(c) प्रो. घाटे
(d) जोन्स
Ans : (c)

प्रश्न – खजुराहों मन्दिरों को निर्मित कराया-
(a) होल्कर       
(b) पल्लव
(c) बुन्देला        
(d) चन्देल

Ans : (d)

148 कनिष्क का दरबारी चिकित्सक था –
(a) नागसेन       
(b) सुश्रुत
(c) चरक           
(d) अश्वघोष

Ans : (c)

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था ?
(a) ताजमहल                   
(b) दिल्ली का लाल किला
(c) दिल्ली का जामा मस्जिद
(d) बुलन्द दरवाजा
Ans: (d)


प्रश्न – गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन कब शुरु किया?
(a) 1920 में                      
(b) 1930 में
(c) 1940 में                      
(d) 1941 में
Ans: (a)

1 thought on “CTET Paper 2 Social Science Questions 2024 in Hindi”

Leave a Comment