head CG Stenographer Steno Typist Syllabus 2023 PDF Download
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Stenographer Steno Typist Syllabus 2023 PDF Download

छत्तीसगढ़ स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट सिलेबस

CG Vyapam SGST AGDO Syllabus

        CG Data Entry Operator Question Paper Pdf Download Click here

CG Vyapam stenographer Syllabus Pdf download Click Here

CG Vyapam stenographer Question Paper Pdf Download Click Here

cg data entry operator syllabus pdf download CLICK HERE

सामान्य अध्ययन एवं योग्यता परीक्षण

भाग-1  सामान्य अध्ययन

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे) 50 अंक

(1) सामान्य अध्ययन :-

  1. भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
  2. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
  3. भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  4. भारत की अर्थव्यवस्था ।
  5. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ।
  6. भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति।
  7. समसामयिक घटनाएं एवं खेल।
  8. पर्यावरण ।

(2.) छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन:-

  1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
  3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
  5. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
  6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  7. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

भाग-2 कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे) 30 अंक

  1. कम्प्यूटर का उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
  2. कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
  3. प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
  4. आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOos, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
  5. कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी
  6. इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट स्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी ।
  7. एंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
  8. मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
  1. सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
  2. गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।

भाग-3 सामान्य मानसिक योग्यता

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे ) 30 अंक

इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।

इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक

श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संकरियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।

भाग – 4 सामान्य गणित 30 अंक

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे)

इकाई 1 –

  • दाशमिक प्रणाली –
  • मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफैल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
  • संख्याएं-
  • पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
  • भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव मिन्न को साधारण मिन्न में बदलना।
  • वर्गमूल –
  • वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।

इकाई-2

  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य –
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
  • औसत –
  • औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • प्रतिशत
  • प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशरन।
  • चाल, समय, दूरी –
  • चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।

इकाई 3

  • सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबधित प्रश्न ।
  • लाभ तथा हानि – कय-विकय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन।
  • प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास।

इकाई-4

  • रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक़्र रेखाएं कोणों के प्रकार।
  • समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।

इकाई-5

  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज
  • ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ।

भाग-5 सामान्य हिन्दी 40 अंक

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 40 अंकों के कुल 40 प्रश्न होंगे।

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • * मुहावरे व लोकोक्तियाँ

PART-6 General English 20 Marks

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे ।)

  • UNIT-I ENGLISH GRAMMAR
  • Number, Gender, Ar cles
  • Pronoun, Adjec ves, Verb
  • Use of some important Conjunc ons
  • Use of some Important Preposi ons
  • UNIT-2 Transforma on of Sentences-
  • Ac ve Passive voice
  • Direct Indirect Narra on
  • UNIT-3 Vocabulary-
  • • Synonyms/Antonyms
  • One word subs tu on
  • Spellings

द्वितीय प्रश्न पत्र

स्टेनोग्राफी (हिन्दी)

(इस प्रश्न पत्र में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे) 50 अंक

1. आशुलिपि का उददेश्य एवं महत्व- आशुलिपि का परिचय, परिभाषा, गंजन माला के आकार प्रकार, व्यंजन माता की रेखाएं एवं दिशाएं।

स्वर विधान – दीर्घ स्वर एवं लघु स्वर, व्यंजन रेखाओं पर स्वरों का प्रयोग, द्विस्वर एवं त्रिस्वरों के चिन्ह एवं उनके अनुनासिक्य का प्रयोग

2. त वर्ग के दाएं बाएं अक्षरों का प्रयोग, स और म, न का प्रयोग, व्यंजन य, र, व, ल, के वैकल्पिक रूप का प्रयोग तथा ह और श के वैकल्पिक रूप का का प्रयोग ।

3. हुक का प्रयोग – व्यंजन रेखाओं के प्रारंभ में छोटे हुक एवं व्यंजन रेखाओं के अंत में छोटे हुक का प्रयोग । शन एवं पण का प्रयोग, स्त, स्ट, ष्ट का चाप, म्प या म्ब का प्रयोग व, क्य, ख्व, ग्व का प्रयोग । वृत स. श/प तथा ज के प्रयोग-वृत के साथ व्यंजन ल एवं ह का प्रयोग । बड़े वृत का प्रयोग प्रारंभिक – आरंभिक वृत स्व. माध्यमिक एवं अंतिम बड़े वृत का प्रयोग ।

5. संक्षिप्त रूप – शब्द चिन्ह एवं शब्दाक्षर एवं बहुवचनों का प्रयोग । अर्द्धकरण का सिद्धांत-हल्के एवं गहरे व्यंजनों का अर्द्धकरण, दो रेखाओं एवं हुकों याली रेखाओं का अर्बकरण, कुछ मोटे रेखाओं का अर्द्धकरण ।

7. द्विगुणन का सिद्धांत -व्यंजन रेखाओं को दुगुना करना, द्विगुणन निषेध एवं रेखाओं के स्थान, वाक्यांशों में द्विगुणन सिद्धांत ।

8. कुछ विशेष नियम – प्रत्यक्ष शब्द और उनके संकेत, उपसर्ग शब्द और उनके संकेत, पदनाम वाक्यांश, संधि, क्रिया, विशिष्ट संक्षिप्ताक्षर, जुट शब्द, कटे व्यंजन के बने शब्द ।

अथवा

स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी)

(इस प्रश्न पत्र में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे) 50 अंक

1. Meaning, Importance & Object of Stenography, Definition of Consonants, Classes of consonants, Joining of strokes, Definition of Vosvels, Tpes of Vowels, Vowels Places, Stroke position of vowel indication, Omission of vowels, Writing of outlines.

2. Grammalogues, The Consonants R/H, Diphthongs.

3. CIRCLE S/Z, STROKES S/Z, LOOPS. Halving & Double principles,

4. HOOKS (R&FIV)- Use of initial hooks to straight strokes and curves, Used of right lef hooks medially, Alternative forms of Fr, Vr etc, Intervening vowels, Their forms &uses, Circles or loop proceeding initial hooks-Initially & medially, N and F/V hook, Compound Consonants.

5. Definition, Prifix words used in shorthand, Definition Suffix used in shorthand, List of Suffixes/Prefisxes in short

tions-Definition & generali Special contractions, st of spl Contractions.

6. Cuutting of strokes by other strokes, Representing official 5 Colloquaial phrases, Representing figures and round verbs, Monitory unit and their representation in shorthand.

7. Phraseography

नोट: स्टेनोग्राफर (हिन्दी) व स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) की लिखित परीक्षा पृथक-पृथक होगी, जिसकी सूचना पृथक से व्यापम के वेबसाइट पर दी जायेगी।

Leave a Comment