छत्तीसगढ़ व्यापम सहायक ग्रेड 3 सीधी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी

By
On:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh Vyapam Assistant Grade-3 Bharti 2024

छग व्यापम सहायक ग्रेड 3 भर्ती विज्ञापन | Cg Assistant Grad 3 Recruitment 2024

सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन :: छत्तीसगढ़ राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर के निम्नांकित पद पर छत्तीसगढ़ राज्य के मूल / स्थानीय निवासी अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर के वेबसाईट (http://vyapam.cgstate.gov.in) पर आमंत्रित किये जाते है-

वेतनमान ( छ.ग. शासन द्वारा _लागू सातवा वेतनमान ) वेतन लेवल 7 = 19500-62000

cg vyapam sahayak grade 3 Bharti 2024 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नाकुल संख्या
सहायक ग्रेड-0307

टीप- 1. विज्ञापित पदों का विस्तृत विज्ञापन, ऑनलाईन आवेदन, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अर्हताएँ, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यकम समय एवं परीक्षा केन्द्र, पदों पर आरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट (http://vyapam.cgstate.gov.in) पर पृथक से उपलब्ध कराया जावेगा ।

2. रिक्त पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन / बदलाव किया जा सकता है ।

3. उपरोक्त रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ एवं चयन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल.पी. (सी) कमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी ।

4. लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर द्वारा आयोजित टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही उक्त भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन करने हेतु पात्र होंगे ।

5. ऑनलाईन आवेदन एवं लिखित परीक्षा की तिथि के संबंध में छ.ग. व्यापम द्वारा पृथक से सूचना जारी किया जावेगा।

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ व्यापम सहायक ग्रेड 3 सीधी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment