head CG Police Bharti 2024, 5967 पदों पर छतीसगढ़ पुलिस की भर्ती, अंतिम तिथि 6 मार्च 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Police Bharti 2024, 5967 पदों पर छतीसगढ़ पुलिस की भर्ती, अंतिम तिथि 6 मार्च 2024

cg police bharti 2024 new update : छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आज से करे आवेदन 5,967 पदों के लिए Notification जारी 10वीं पास कर सकते है आवेदन

CG Police Constable Bharti 2024 Apply Online

CG Police Bharti 2024 | छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विज्ञापन 2024 | CG Police Aarakshak Bharti 2024 CG Police gov in 2024

CG Police Constable Recruitment 2024 5967 Post

CG Police Bharti 2024 Apply Online | छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 -छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस आरक्षक, अधीक्षक, ड्राइवर, ,ट्रैडमेन, नाई, कुक, धोबी, मोची, इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए अधिसूचना जारी हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए online apply कर सकते है 01.01.2024 से आवेदन कर सकते है | cg पुलिस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

CG Police Bharti 2024 Pdf Download

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर दिनांक 01.01.2024 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 01.01.2024- ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – (प्रात: 10.00 बजे से) 15.02.2024 रात्रि 11:59 बजे तक)

घर बैठे छत्तीसगढ़ पुलिस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो ज्वाइन करे हमारा व्हाट्सएप ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick Here

CG Police Aarakshak Bharti 2024

आयु सीमा: छत्तीसगढ़ पुलिस Constable भर्ती 2024 Age Limit

आयु सीमा

आयु सीमा18 – 28 वर्ष
  • आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए, तभी वह सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदक कर सकेगा। ST / SC एवं महिला केटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी से पढ़े। किन्तु छूट कि आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष से अधिक नही होगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं | आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

CG Police Constable Bharti शैक्षणिक योग्यता

10वीं पास (सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता)
  • 10+12 प्रणाली के अनर्तगत 10वीं पास एसटी के लिए 8वीं पास और नक्सली क्षेत्रों के लिए 5वीं पास माँगा गया है।

आवेदन शुल्क कितना है / Application Fees

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग रू. 200
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रू. 125

आवेदन की तिथियां क्या है ? | CG police Vacancy 2024 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि1 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि6 मार्च 2024
परीक्षा केंद्र सभी जिलो में

सैलरी कितना है

पद का नाम सैलरी
CG police19,500 से 30,000 तक

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

Chhattisgarh Police Constable Vacancy 2024 2024 Notification Details

संस्था का नामछत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नाम आरक्षक एवं अन्य
पदों की संख्या5,967 पद
Payment :-25000- रुपया प्रतिमाह
कैटेगरीसरकारी नौकरी
Apply Mode :-ऑनलाइन
स्थान छत्तीसगढ़
आवेदन करने की अंतिम तिथि6 मार्च 2024
वेबसाईटhttps://cgpolice.gov.in/en/recruitments

CG Police Constable Bharti 2024 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
आरक्षक जीडी
चालाक
मोची
टेलर
कुक
धोबी
नाई
इलेक्ट्रीशियन
स्वीपर
ट्रेडमेन
कुल 5967

जिलो में पदों की संख्या

जिला पदों की सख्या
रायपुर559
भाटापारा98
धमतरी108
गरियाबंद186
महासमुंद92
पीटीएस, माना, रायपुर20
रेल रायपुर181
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमीचंदखुरी, रायपुर22
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर48
दुर्ग332
बालोद128
बेमेतरा110
राजनांदगांव160
कबीरधाम120
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी228
खैरागढ़-छुईखदान82
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव20
बिलासपुर168
मुंगेली139
रायगढ़124
जांजगीर-चांपा28
सक्ती101
कोरबा177
गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही42
सारंगढ़ – बिलाईगढ़116
जशपुर106
सरगुजा79
कोरिया37
बलरामपुर – रामानुजगंज259
सूरजपुर144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर106
पीटीएस, मैनपाट39
बस्तर365
कोण्डागांव104
कांकेर133
दंतेवाड़ा73
नारायणपुर477
सुकमा139
बीजापुर390
कुल योग5967 पद

CG police Constable Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती सिलेबस 2024 – click here

शारीरिक अर्हता – CG Police Physical Test 2024 Height for Male (पुरुष ऊंचाई)

सामान्य जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 168 cms अनुसूचित जनजाति वर्ग 158 cms Chest (Male Only): 81 cms (Without Expend) – 76 cms (With Expend) Height for Female (महिला उम्मीदवार ऊंचाई) सामान्य जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 158 cms

शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंको का होंगा |

  • लम्बी कूद – 20 अंक
  • उंची कूद – 20 अंक
  • गोला फेंक – 20 अंक
  • 100 मीटर दौड़ – 20 अंक
  • 800 मीटर दौड़ – 20 अंक

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👇👇👇👇👇

सुचना pdf
NotificationClick here
शासकीय वेबसाइटhttps://cgpolice.gov.in
व्हाट्सएप ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick Here
टेलीग्राम ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListCgnewVacancy👈
.

आवेदन कैसे करें

https://cgpolice.gov.in/en/recruitments से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया गया है | वह से भी आप आवेदन कर सकते है

यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करे / Apply Online Form

https://phq.cgstate.gov.in/Online/Application/Registration.aspx

Constable.छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListApply Now
CAF.छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListApply Now

चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों से संपादित की जावेगी ।

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. ट्रेड टेस्ट (ड्राइवर/ट्रेड पदों के लिए)
  5. लिखित परीक्षा
  6. चिकित्सा परीक्षण
  1. आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ) – 100 अंक एवं लिखित परीक्षा ( सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित ) 100 अंक होंगी।
  2. आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिये दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।
  3. राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता एवं एन.सी.सी. -‘सी’ प्रमाण पत्र धारी / एस.एस.(राष्ट्रीय सेवा योजना ) का प्रमाण पत्र हेतु 05-05 अंक ( अधिकतम 10 अंक) बोनस के रूप में देय होंगे।

नोट- बोनस अंक संबंधित प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी द्वारा आवश्यक रूप से धारित होना चाहिए ।

कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए | यदि नहीं है तो बनवा लो दिन का समय है आपके पास

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची
  • कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2024 तक है

Q. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है ?

ANS – 10 वी पास

Q. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 का सैलरी कितना है?

Ans – 19,500 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 21 से 28 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है 10वी पास होना चाहिए

Q. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब चालु है?

ANS -1 जनवरी 2024 से

CG Police Constable Vacancy 2024

छग Sarkari Naukri भर्ती 2024-: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट

45 thoughts on “CG Police Bharti 2024, 5967 पदों पर छतीसगढ़ पुलिस की भर्ती, अंतिम तिथि 6 मार्च 2024”

Leave a Comment